AAJ KA RASHIFAL | 8 February 2024 Thursday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali

 

।। श्री गणेशाय नमः ।।

8 फरवरी गुरुवार

*पंडित सुरेश श्रीमाली*

पंचांग -

आज सुबह 11:18 तक त्रयोदशी तिथि फिर चतुर्दशी तिथि रहेगी। आज पुरे दिन उतराषाढा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, सिद्धि योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा सुबह 10:04 के बाद मकर राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 07:00 से 08:00 बजे तक शुभ का चौघडिया एंव शाम 05:00 से 06:00 बजे तक शुभ का चौघडिया रहेगा। वहीं दोपहर 01:30 से 03:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।

 

मेष राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे व्रकोहोलिक रहेगे ।

बुधादित्य, पराक्रम, सिद्धि योग के बनने से Businessman के लिए दिन बेहद शुभ है लंबे समय से प्रयासरत Businessman के बड़े Clients से संपर्क स्थापित हो सकते हैं।

बिजनस में आपके कई दिनों से अटके कुछ खास काम पूरे होंगे। धंधे में अचानक से आगे बढ़ सकते है। नई डील हो सकती है। पुराना कर्जा आप चुका देंगे।

वर्कप्लेस पर ऑफिशियल यात्रा पर भी आपको बाहर जाना पड़ सकता है। एम्प्लाइज कार्यस्थल पर सीनियर्स हो या जुनियर्स की बातचीत पर बोलने के बजाए सुनने पर ज्यादा ध्यान दें।

दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में मधुरता लाने के लिए आप कहीं पिकनिक स्पॉट पर जाने की प्लानिंग बना सकते है।

स्टूडेंट्स अध्ययन में किसी टॉपिक्स को करने की एक निश्चित समय सीमा तय करके ही अध्ययन करें।

तली-भुनी चीजों से परहेज रखें आपके सेहत के लिए फायदेमंद रहेगा ।

 

वृषभ राशि

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे सोशियल लाईफ रहेगी अच्छी ।

Businessman व्यावसायिक मामलों का कुशलतापूर्वक समाधान करने में सफल रहेंगे। साथ ही अगर आप कुछ नया कार्य करना चाहते है, तो सुबह 7.00 से 8.00 शुभ, शाम 5.00 से 6:00 बजे के मध्य करना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा । सांझेदारी के बिजनस में आप मीटिंग में अपने मन की और फायदे की बात कहने में आप जरा भी संकोच नहीं करेंगे।

ऑफिस में आपके अच्छे प्रभाव से कोई बड़ा काम आपके फेवर में हो सकता है। कुछ लोग आपसे प्रभावित हो जाएंगे। एम्प्लाइज अपनी पेंशन व अन्य बिमा पॉलिसी के बारे में विचार-विमर्श करेंगे।

जीवनसाथी और रिलेटिव की सलाह आपके लिए अच्छी रहेगी।

प्रतियोगी परीक्षार्थी कठीन टॉपिक्स थोड़ी गहनता से अध्ययन करें। आपको उससे फायदा हो सकता है।

पुराने रोग खत्म हो सकते हैं। सेहत के लिए दिन अच्छा रहेगा।

 

मिथुन राशि

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे जठिल मामलो में समस्याए आऐगी।

बिजनस में कुछ रूकावटों से परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

Industrial Businessman को Staff और Supply Chain की समस्या से कुछ तनाव हो सकता है।

वर्कप्लेस पर अचानक से कार्य का लोड बढ़ने से आपकी परेशानियों भी बढ़ेगी। एम्प्लाइज सीनियर्स के व्यवहार को लेकर इरिटेड हो जाएंगे।

दाम्पत्य जीवन और संबंधों में आपकी किसी बात को लेकर खटास आ सकती है। स्टूडेंट्स अध्ययन में आ रहीं कन्फ्यूजन के बारे में टिचर से सलाह ले सकते है।

New Generation में जो बहुत सीधे है उन्हें अब अपने अंदर चतुराई का गुण लाना होगा जिससे अब कोई उनकी अच्छाई का फायदा न उठा सके।

कोई पुरानी बिमारी से परेशान रहेंगे। कुल्हों का दर्द परेशान कर सकता है।

 

कर्क राशि

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे जीवनसाथी से अनबन हो सकती है।

बिजनस में किसी भी प्रकार की स्थायी संपत्ति खरीदने में जल्दबाजी न करें। नए बिजनस की शुरुआत भी न करें तो ही अच्छा है।

कार्यस्थल पर कामकाज की रुकावटें बढ़ भी सकती हैं। विरोधी इसी ताक में बैठे हुए रहेंगे। बॉस से आपकी कानाफुसी भी कर सकते है। कोई सरकारी फाईल के खो जाने से एम्प्लाइज के कामकाज निपटाने में समस्या या रुकावट आ सकती है।

दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में किसी दूसरे की वजह से रिस्तों में दरार आ सकती है। कॉमर्स वाले स्टूडेंट्स को एक्स्ट्रा मेहनत करनी पड़ेगी।

New Generation प्रेम का गहराई से अनुभव करेंगे, जिसके बाद से वह अपने Partner के प्रति पूर्ण समर्पित नजर आएंगे ।

बदलते मौसम के कारण बीमारियों से आपकी परेशानियां बढ़ सकती है।

यदि आपका वजन तेजी से बढ़ रहा है तो इसे Control करें वरना आप तमाम रोगों से परेशान हो सकते हैं।

 

सिंह राशि

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे शत्रुओ की शत्रुता से छुटकारा मिलेगा।

बिजनस में नए सौदे होंगे लेकिन सौदे करते समय थोड़ा सर्तक अवश्य रहें।

व्यावसायिक जिम्मेदारियों का बोझ अकेले उठाने की बजाय इसे Workers and Business Partner के साथ भी साझा करें

वर्कस्पेस पर आपके सोचे कार्य पूरे होंगे। एम्प्लाइज की राजनैतिक कार्य को लेकर ड्यूटी लिस्ट में नाम नहीं आने से एक अजिब सी खुशी के अहसास के साथ कुछ अन्य परेशानियों का सामना भी करना पड़ेगा।

पारिवारिक कार्य के लिए लोन लेना पड़ सकता है। प्रेमी के साथ दिन बिताने का समय मिल सकता है।

स्टूडेंट्स को एक्स्ट्रा मेहनत करनी पड़ सकती है। Students को नई शुरुआत करने के लिए अतीत को भुलाना होगा, अतीत का दामन पकड़ कर वह कभी भी आगे नहीं बढ़ सकेंगे। "छोड़ो कल की बातें कल की बातें पुरानी, नए दौर में लिखेंगे हम नई कहानी हम हिन्दुस्तानी ।"

कोई पुरानी बिमारी आपकी जी का झंझाल बन सकती है।

 

कन्या राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे स्टूडेंट्स में पढाई में रूकावट आऐगी।

बुधादित्य, पराक्रम, सिद्धि योग के बनने से Office में बेहतर प्रदर्शन की कोशिश करें क्योंकि बेहतर प्रदर्शन Seniors की नजर में आपकी अच्छी तस्वीर प्रस्तुत करेगा। बिजनस बढ़ाने के कुछ अच्छे मौके हाथ लगेंगे जिनमें आपको सफलता भी मिलेगी। कार्यस्थल पर नए फ्रेंडस बनेंगे। सीनियर्स के साथ मिटिंग हो सकती है।

Employed Person ने कुछ विशेष कार्यों से दूरी बना ली थी. आपकी उन कार्यों में Involvement देखने को मिलेगी।

जीवनसाथी और रिलेटिव से संबंध सुधारने की कोशिश में आप सफल रहेंगे। दिन आपके व्यवहार पर निर्भर करेगा।

New Generation को धर्म-अध्यात्म पर थोड़ा ध्यान बढ़ाने की जरूरत है. इस समय हर तरह के ज्ञानार्जन पर Focus करें।

स्टूडेंट्स को सफलता प्राप्ति के लिए अधिक मेहनत करनी होगी।

हल्का फिवर होने से आप परेशान रहेंगे।

 

तुला राशि

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेगे।

बिजनस में कुछ ऐसी परिस्थितियों के चलते आपकों कर्जा लेना पड़ सकता है।

खुदरा Businessman को Customer के साथ Relation और बेहतर बनाने की जरूरत है. Customer की बढ़ती संख्या पर ही आपके Business की उन्नति निर्भर है।

वर्कप्लेस पर पुराने मामलों के कारण समस्या खड़ी होगी, व्यावहारिक और संतुलित रहने की कोशिश करें।

Employed Person को लेटलतीफी की आदत में सुधार लाना होगा, कार्यों को लेकर ढिलाई दिखाने से आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है।

वर्तमान समय में Luxury Life Style के कारण लिया गया कर्ज आपको भविष्य में दिक्कत दे सकता है।

दाम्पत्य जीवन और संबंधों में संभल कर रहे। आपके साथ कुछ गलत हो सकता है।

स्पोर्टस पर्सन टुर्नामेंट की प्रिपरेशन में लगे रहेंगे।

श्वास संबंधित समस्या हो सकती है। डस्ट व एलर्जी वाले स्थानों से दूरी बनाएं रखें।

 

वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे दोस्त से मदद मिलेगी।

बुधादित्य, पराक्रम, सिद्धि योग के बनने से दिन Businessman के Favor में हैं, कोई बड़ा Order मिलने से Businessman को लाभ मिल सकता है।

Business में Life Partner का Support मिलने से Business को Growth मिलेगी, साथ ही मेहनत भी कुछ कम होगी।

वर्कस्पेस पर विवादों को निपटाने में सफल होंगे। एम्प्लाइज की सीनियर्स के साथ बाहर की यात्रा हो सकती है।

परिवार व संबंधों के कुछ मामले सुलझाने आपके लिए आवश्यक होंगे। कुछ में आप सफल भी रहेंगे।

स्टूडेंट्स को अध्ययन में सफलता पाने के लिए एकाग्रता पर ध्यान देना होगा।

New Generation जिन्हें अपना हितैषी समझते हैं वह भरोसे में लेकर नुकसान पहुंचा सकते हैं इसलिए ऐसे छद्म हितैषियों से सावधान रहें ।

सेहत को लेकर सचेत रहे । लापरवाही महंगी पड़ सकती है।

 

धनु राशि

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे सत्कर्म का आशीर्वाद मिलेगा।

Businessman को Business में कुछ अच्छे लाभ मिल सकते हैं, साथ ही आर्थिक पक्ष में लिए गए निर्णय सही साबित होंगे, इनसे आपको आगे चलकर बड़ा लाभ होने वाला है।

Businessman को Management के साथ-साथ स्वच्छता पर ध्यान देने की जरूरत है, अस्वच्छता दिखने पर Customer द्वारा Complaint की जा सकती है।

वर्कप्लेस पर अपने मन की बाते किसी के साथ शेयर कर सकते है। एम्प्लाइज को कार्य में सफलता मिलेगी।

फैमिली और संबंधों के लिए आपको साथ में समय स्पेंड करने का ज्यादा से ज्यादा वक्त मिलेगा।

स्टूडेंट्स अध्ययन में आ रही समस्या के लिए पेरेंट्स से डिस्कस करेंगे।

Busy Schedule के चलते खानपान में लापरवाही मत करें, अन्यथा कमजोरी के चलते आपके कार्य बाधित हो सकते हैं।

 

मकर राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे बढेगा आत्म-विश्वास ।

बुधादित्य, पराक्रम, सिद्धि योग के बनने से Businessman को लाभ होगा हो सकता हैं उन्हें Import Export का कोई बड़ा Order मिल सकता है ।

बिजनस में निवेश से संबंधित कोई प्रस्ताव है, तो उस पर सावधानी से विचार करें।

ऑफिस में आ रही दिक्कतों के कारण कामकाज की गति थोड़ी धीमी रहेगी। किसी कार्य को लेकर सीनियर्स से बहस हो सकती है।

Employed Person का Salary Increment के लिए धैर्य का परिचय देना होगा, तब तक आपको सौंपा गया काम ईमानदारी और लगन से करें ।

दाम्पत्य जीवन और संबंधों को अच्छा बनाए रखने के लिए खुद के व्यवहार पर कंट्रोल करना होगा।

स्टूडेंट्स कम्पीटिटिव एग्जाम को लेकर तनाव में रहेंगे।

स्किन और हड्डी से जुड़ी परेशानियां आ सकती है।

 

कुंभ राशि

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे कानूनी दावपेंचो को सिखे ।

बिजनस में लिए गए ऑर्डर समय से पूरे न होने में समस्या खड़ी हो सकती है। सांझेदार से भी सहयोग नहीं मिल पाएगा।

Businessman जितना हो सके कर्ज लेने से बचें, बहुत आवश्यकता होने पर ही किसी से उधारी की बात करें अन्यथा नहीं।

वर्कप्लेस पर किसी कार्य को लेकर आप कुछ ज्यादा जिद्दी हो सकते हैं। कहीं- कहीं आप संकोची भी हो जाएंगे। एम्प्लाइज कार्यस्थल पर किसी से कोई बड़ा वादा न करें।

दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में जो भी बोले सोच-समझकर बोलें। सही शब्दों का इस्तेमाल नहीं करेंगे तो आपकी परेशानी बढ़ सकती है।

New Generation खुद को कमजोर और असहाय न समझें, जीवन में इस तरह के उतार-चढ़ाव अक्सर आते रहते हैं।

स्पॉट्स पर्सन की प्रेक्टिस को लेकर किसी फ्रेंड्स से अनबन हो सकती है। शांति से काम लें। सेहत को लेकर लापरवाही आपके लिए महंगी साबित हो सकती है। नियमित चैकअप करवाते रहें ।

 

मीन राशि

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे इनकम में वृद्धि होगी ।

बुधादित्य, पराक्रम, सिद्धि योग के बनने से Businessman अच्छा मुनाफा कमा सकेंगे ।

व्यापारिक योजनाओं के लिए वर्तमान समय उपयुक्त है, इसलिए Businessman को बड़े निवेशकों और सलाहकारों से राय मशवरा करना चाहिए।

वर्कप्लेस पर दूसरों से मदद बेधड़क मिलेगी। अपनी क्षमता दिखाने का मौका न चूकें। Employed Person के Promotion की राह देख रहे लोगों को Officially Work को जिम्मेदारी और लगन के साथ करना होगा, तभी इच्छा जल्दी फलित होगी । परिवार, प्रेमी और संतान को लेकर आप कुछ ज्यादा ही पजेसिव हो सकते हैं।

New Generation and Students के लिए दिन सामान्य रहेगा।

स्टूडेंट्स डिप्रेसन से बाहर निकलने में लगे रहेंगे। Sports Person फालतू की बातों से खुद को दूर रखने का प्रयास करें वरना बेवजह ही उनका Mind अपने गोल से Divert हो सकता है।

माइग्रेन की समस्या परेशान कर सकती है।

 

-समाप्त-

 

Comments