AAJ KA RASHIFAL 24 July 2024 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali

 ।। श्री गणेशाय नमः ।।

24 जुलाई बुधवार



पंडित सुरेश श्रीमाली 

पंचांग 

आज सुबह 07:30 तक तृतीया तिथि फिर चतुर्थी तिथि रहेगी। आज शाम 06:15 तक शतभिषा नक्षत्र फिर पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, सौभाग्य  योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ , सिंह, वृश्चिक, कुम्भ  राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा कुंभ राशि में रहेंगे वहीं चन्द्रमा-शनि का विष दोष रहेगा। वही आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज एक समय है। शाम 5.15 से 6.15 बजे तक लाभ का चौघड़िया रहेगा। वही दोपहर 12:00 से 01:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।


मेष राशि

चन्द्रमा 11th  हाउस में रहेंगे जिससे बड़े भाई से खुशखबरी मिलेगी।

सौभाग्य योग के बनने से Workspace पर आपके बेहतरीन Managements के कारण आपको अपने कार्यों में सफलता मिलेगी जिसमे मुख्य आपका Managements बेहतर रूप से नजर आएगा।

लगातार मिल रही सफलता के कारण व्यापारियों में आपसी प्रतिस्पर्धा की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जितना हो सके खुद को प्रतिस्पर्धा की भावना से दूर रखें।

Businessman को Quality Maintain पर ज्यादा Focus करना है, खासतौर से उन लोगों को जो खाने पीने का काम करते हैं।

समय की स्थिति को देखते हुए आपके पुराने व्यावसायिक सम्बन्ध पुनः अच्छी स्थिति में आएंगे।

Students अपनी Books, Notes एवं अन्य सामग्री बहुत संभालकर रखें, इसके खोने की आशंका है।

अभिभावक बच्चों के स्वभाव पर ध्यान दें, कहीं ऐसा तो नहीं की उनकी झूठ बोलने की आदत पड गई हो।

आपको अपने से छोटे व्यक्ति के साथ नरमीयत से पेश आना है, आपके पास जो भी ज्ञान है। उसे उनके साथ साझा करें।

Thyroid की समस्या है उनको सचेत रहना होगा, और इसे Control करने के लिए नियमित तौर पर दवा लेना होगा।


वृषभ राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे राजनीति में किसी से बहस हो सकती है।

 Workspace पर Office के काम को पूरा करने के लिए मेहनत के साथ ही Time Management भी करना चाहिए।

Employed Person को योग्य लोगों की संगत में रहना है, इससे आपकी Perfomance में सुधार तो होगा ही, साथ में आप और भी अच्छी आदतें सीख सकेंगे। सौभाग्य योग के बनने से Businessman के हाथ कोई बड़ा टेंडर लग सकता है। कारोबारी दक्षता के बल पर लाभ कमा सकेंगे, साथ ही Customer से अच्छा व्यवहार करें। | Competitive and General Students स्वयं को ईर्ष्या भाव से बचाने का प्रयास करना होगा, दूसरों की उन्नति देखकर मन में ईष्या भाव का आना, आपके लिए कदापि उचित नहीं हैं , आपके Relationship की शुरुआत अच्छी रहेगी लेकिन आपको जल्दबाजी न दिखाने की सलाह दी जाती है।

अपनी समझ और हसमुख स्वभाव से मैरिड Life में प्रसन्नता और प्रफुल्लता बनाए रखें। खानपान के साथ किसी तरह की लापरवाही न करें क्योंकि खानपान में पोषक तत्वों की कमी से होने वाले आप बिमारी की चपेट में आ सकते हैं।


मिथुन राशि

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे सोशियल लेवल पर पहचान बढ़ेगी।

Workspace पर काम को पूरा करने के लिए मेहनत का नहीं बल्कि बुद्धि का प्रयोग करना होगा।

Employed Person को सहयोगात्मक व्यवहार रखना होगा, New Co-Workers आता है। तो आगे बढकर उसकी मदद करें।

सौभाग्य योग के बनने से Interest Businessman ब्याज पर जो पैसा देते हैं उन्हें लाभ मिलने के आसार दिख रहे हैं।

Partnership में Business है तो Partner के साथ विचार विमर्श करने के बाद ही Decision लेना हैं | 

प्रेम प्रसंग में रहने वाले युवाओं को प्रेमिका को मनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है, काफी प्रयासों के बाद वह आपको माफ करेगी।

आपको अब Career को लेकर गंभीरता दिखानी होगी समय बडा अनमोल है और इस समय आपको सिर्फ कार्य पर Focus करना है।

Family के प्रति Responsibility को पूरा करने में Life Partner का सहयोग प्राप्त होगा। उनके साथ और सहयोग से आप कई काम को पूरा करने में सफल होंगे।

सेहत के मामले में शारीरिक और मानसिक रूप से खुद को फिट रखना होगा, इसके लिए आप Gym, Walk और व्यायाम का सहारा ले सकते हैं।


कर्क राशि

चन्द्रमा 8th  हाउस में रहेंगे जिससे जटिल मामलों में समस्या आएगी।

Workspace पर Target Based Work करते हैं, उन्हें Phone के माध्यम से ही अपने Network को Active रखने का प्रयास करना होगा।

Employed Person Office में विनम्र व्यवहार बनाएं रखें. Senior के साथ अनबन होने की आशंका है।

Business Related कोई भी फैसला लेने में जल्दबाजी न करें, अनुभवी या बड़े-बुजुगों से बिना विचार विमर्श किए फैसला लेना नुकसानदायक हो सकता है।

Businessman बीच-बीच में सुरक्षा संबंधी व्यवस्था चेक करते रहें, क्योंकि चोरी या सामान गायब होने की आशका है।

Students का जिन Subject के Study में कठिनाई लग रही है, उसे सरल बनाने के लिए अपने गुरु या किसी बड़े की मदद ले सकते हैं। ज्ञान से बडा कोई दान नहीं, और गुरु से बड़ा कोई दानी नहीं।"

आपको अन्य सभी कामों के साथ Skin Care भी करनी चाहिए।

विषदोष के बनने से मैरिड  Life में वैचारिक मतभेद होने की आशंका है जिससे तनाव की स्थितिया बनेगी।

Parents समान किसी भी व्यक्ति से मतभेद न होने पाए इस बात का खास ध्यान रखना है। नसों में खिचाव के कारण दर्द की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।



सिंह राशि

चन्द्रमा  7th हाउस में रहेंगे जिससे बिजनस पार्टनर के साथ मिटिंग से लाभ होगा। 

सौभाग्य योग के बनने से Workspace पर आपकी बेहतर कार्यशैली को देखते हुए आपको किसी New Project पर कार्य करने का मौका मिल सकता है। Businessman को अपने कार्यों को Complete करने के लिए अपने Network को Active रखना होगा।

Sports Person को मन और बुद्धि का ठीक तालमेल रखना चाहिए, ऐसा करना आपको सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करेगा।

घर की जरुरतमुद्र वस्तुओं की खरीदारी List बनाकर ही करें अनावश्यक रूप से खरीदारी करना आर्थिक नुकसान पहुंचा सकता है।

Family Member के साथ जो भी मनमुटाव हो गए थे, उन्हें भूलकर आगे बढ़े और फिर से एक नए जीवन की शुरुआत करें।

Students का पढाई  को लेकर Competition बढ़ सकता है, आपको सफलता के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।

आपको ज्ञानार्जन का प्रयास करना होगा, Online कोर्स  या फिर मन पसंदीदा Article व विषयों को समझ सकते हैं।

सेहत के मामले में मन को शांत रखने के लिए आपको Meditation. योग, ध्यान इत्यादि में समय व्यतीत करना चाहिए।


कन्या राशि

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेंगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा।

Workspace पर Ladies Co-Workers से तालमेल बनाकर चलें, उनके साथ बहस करने से बचें।

Business को लेकर अति आत्मविश्वास करना ठीक नहीं है, इसलिए रोज की तरह अपने प्रयासों और मेहनत को जारी रखिए।

Employed Person को यदि Boss की कोई बात बुरी लगी है तो उसे मन में ही न रखें. Boss से बात करें और गलतफहमी दूर करने का प्रयास करें।

Artist, Sports Person and Students के मनोवांछित कार्य पूरे हो सकते हैं, जिसके चलते मन में सकारात्मक विचारों की अधिकता रहेगी।

मुड सही होने से और सभी लोगों का साथ मिलने पर Family के साथ बाहर Diner पर जाने का Plan बना सकते हैं।

Life Partner को नाराजगी का मौका न दें, खास तौर पर यदि आपकी मैरिज  Anniversary है तो इस दिन शिकवा शिकायत छोड़कर प्यार भरे पल बिताने का प्रयास करें।

आप Day Starting सूर्यदेव को अर्घ्य देकर करें, इससे वह सारा दिन अपने भीतर सकारात्मक ऊर्जा का संचार महसूस करेंगे।

Diabetes Patient खान-पान व अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखें. Sugar न बढे इस बात का पूरा ध्यान रखें।


तुला राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेंगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ।

Workspace पर Office की ओर से दिए गए Projects को Timely Complete करने के लिए Team की मदद लेनी चाहिए।

Employed Person में Managements कला बखूबी देखने को मिलेगी जिसे Boss नोटिस करके Office का Management आपको सौंप सकते हैं।

Business में मिल रही सफलता से Business और आपका दोनों का ही नाम प्रसिद्ध होगा, जिससे मन प्रसन्नचित रहेगा। साथ ही अगर आप किसी कार्य की स्टाटिंग करना चाहते है, तो सुबह 7 से 9.00 और शाम 5.15 से 6.15 के मध्य करना आपको लिए बेहद फलदाय साबित होगा।

Businessman को एक बात का विशेष रूप से ध्यान रखना होगा यदि Employed Person Leave मांगे तो इकार भूल से भी न करें।

आपका मन यदि किसी एक काम को करने में स्थिर नहीं हो रहा है तो उन्हें अपने मन के घोड़े पर लगाम लगाना होगा।

घर परिवार में वृद्धि कोई मदद के लिए आता है तो उसकी मदद जरूर करें उसे निराश न लोटने दें।

कब्ज की दिक्कत के साथ साथ मुंह के छालों से परेशान हो सकते हैं।


वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 4th  हाउस में रहेगें जिससे माँ से मनमुटाव हो सकता है।

Workspace पर आप अपने Work Related Important Data को संभाल कर रखें। 

Employed Person को Workplace पर चालाक व्यक्तियों से सतर्क रहना होगा, क्योंकि वह लोग बातों में फसाकर अपने काम बनाने का प्रयास कर सकते हैं | 

समय अनुकूल न होने पर Businessman के कुछ काम होत होते रुकने की संभावना है, लेकिन धैर्य रखकर इनके विकल्प तलाशने की कोशिश करनी होगी।

विषदोष के बनने से Businessman काम करते वक्त Data Secure करते चले क्योंकि Important Data and Content का नुकसान हो सकता है।

आप पर भरोसा करके यदि कोई नये कार्य की Responsibility सौंपी जाए, तो उस पूरा करने और लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने का आपको पूरा प्रयास करना होगा।

Personal Life में 3rd Person हस्तक्षेप कर गलतफहमी उत्पन्न करने का प्रयास कर सकता है, इस ओर पहले से सचेत रहें।

घर के छोटे बच्चों का विशेष ध्यान दें खेलते समय उन्हें चोट लगने की आशंका है, इसलिए खेल के दौरान उनके आस-पास ही रहने की कोशिश करें।

सेहत के मामले में Joint Pain की समस्या रहेगी इसलिए वही पहले बताई जा चुकी बातों को Follow करें।


धनु राशि

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेंगें जिससे साहस में होगी वृद्धि ।

Workspace पर दिन आपके लिए बहुत अच्छा नहीं है सामान्य तरीके से दिन व्यतीत करना ही आपके लिए लाभकारी रहेगा।

Employed Person का Promotion Due चल रहा है उन्हें Pending Work की List को छोटा करने का प्रयास करना होगा, अन्यथा Promotion की तारीख और आगे बढ़ सकती है।

Particular किसी खास Products की बिक्री में गिरावट आने के कारण Businessman को घाटे का सामना करना पड़ सकता है।

Businessman New Customers के साथ पुराने Customers से संपर्क को Active सुख ज्यादा लाभ में आकर पुराने Customers से संबंध खराब न करें।

परिवार में लोगों के बीच रहने के बावजूद युवा अकेलापन महसूस कर सकते हैं, मन हल्का करने के लिए दोस्तों से बात कर सकते हैं।

Politician को चुनाव के रिजल्ट के बाद उनकी मेहतन को देखते हुए नई जिम्मेदारी दी जा सकती है, जिसमें सफल होने के लिए वो अपनी जी-जान से जूट जाएंगे।

आप ने अभी तक जो भी सीखा है उसे मौका मिलने पर Apply कर देना चाहिए. अपने हुनर का जलवा बिखेरने का कोई भी अवसर हाथ से जाने न दें।

भाई-बहन के साथ तालमेल अच्छा रहेगा, समय-समय पर उनका मार्गदर्शन भी करना पड सकता है।


मकर राशि

चन्द्रमा 2nd  हाउस में रहेंगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेंगे।

सौभाग्य योग के बनने से New Job के लिए Apply कर सकते हैं, जिसमे आपका Selection होने की पूरी संभावना है।

Employed Person को अच्छे Proposal के साथ आपको मानसिक चिंताओं से मुक्ति मिलेगी।

Business Loan को वक्त रहते चुकाने का प्रयत्न करें अन्यथा Market में आपकी छवि धूमिल हो सकती है।

जिन Businessman का कार्य Goverment की ओर से अटका हुआ है, तो इस समय इसे पूरा करने के लिए जोर लगा देना चाहिए।

Coach Sports Person की हरकतों पर गौर करेंगे। बुरे लोगों की संगति के कारण नशे की लत लग सकती हैं।

Family में विवाद की स्थितियां उत्पन्न हो सकती है, लेकिन आपको इससे बचने की कोशिश करनी है।

Life Partner के साथ किसी बात पर बहस न हो, इस बात का खास ध्यान रखें अन्यथा राई का पहाड़ बनने में समय नहीं लगेगा।

आप द्वारा व्यवहार में बदलाव के प्रयास सफल होंगे, जिसकी घर से लेकर बाहर के लोग भी प्रशंसा करते हुए नजर आएंगे।

स्वास्थ्य की दृष्टि से कफ प्रधान रोगियों को स्वास्थ्य का विशेष ध्यान देना होगा. इसके साथ ही गर्म मौसम में ज्यादा ठंडी खाने पीने की चीजों से परहेज करें।


कुम्भ  राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे बढेगा आत्म-सम्मान ।

Workspace पर आप अपना Work Timely Complete करने की कोशिश करें। नौकरी में जितनी अधिक मेहनत करेंगे, Promotion उतनी ही जल्दी होगा।

समय आपके पक्ष में होने से Employed Person के Senior- Junior, Boss and Co- Workers आपके Favor में रहेंगे, उनका आशीर्वाद आपको लाभ दिलाएगा।।

Businessman कोई नया सौदा करते समय सजग रहें. क्योंकि आर्थिक रूप से चोट लगने की आशंका है।

Ancestral Businessman को बड़ों के Experience को अपनाते हुए Business को बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए।

Students का मन अकारण ही इधर-उधर भागेगा, जिस कारण उनका Study में मन कुछ कम लगेगा. मन विचलन की स्थिति में मां के साथ समय व्यतीत करते हुए बातचीत करें। । इससे मन शांत होगा और विचलन भी कम रहेगा। "इस दुनिया में बिना किसी स्वार्थ से प्यार सिर्फ मां ही कर सकती है।"

धार्मिक कार्यक्रमों का न्योता मिले तो परिवार के साथ अवश्य ही शामिल होना चाहिए, साथ ही आगे बढकर काम भी कराने चाहिए।

आप Personality Development के लिए यह समय बिल्कुल उपयुक्त है. यदि आप चाहें तो कोई कोर्स  Join कर सकते हैं।

स्वास्थ्य सामान्य है, आगे भी सही रहे, इसके लिए आपको नियमित रूप से व्यायाम एवं प्राणायाम करते रहना होगा।


मीन राशि

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे नए विदेशी सम्पर्क से हानि होगी। 

Workspace पर आपका काम Senior And Boss को पसंद न आने पर वह कार्य को सुधारने की बात कर सकते हैं, जिस कारण आपको किया हुआ काम दोबारा भी करना पड सकता है।

विषदोष के बनने से Employed Person को ऐसे कामों से बचना चाहिए, जिससे पद प्रतिष्ठा पर आंच आए।

Businessman के लिए वर्तमान परिस्थिति अनुकूल नहीं है इसलिए इस विषम परिस्थिति में। शांति के साथ Business करते रहना चाहिए।

Businessman को Customer की पसंद नापसंद को ध्यान में रखते हुए माल को Stock करने की कोशिश करनी होगी तभी आपके Customer की संख्या में वृद्धि होगी। Competitive Students लक्ष्य निर्धारित करके Study करें तभी वह Career की सही दिशा चुन सकेंगे।

घर में साफ सफाई बनाए रखें. Friends And Relative कभी भी Surprise देने के लिए घर आ सकते हैं।

आप बोलचाल की भाषा को छोडकर अधिकांश बातें लिखित रूप से करें, ऐसा करना उन्हें भविष्य की मुश्किलों से बचाने में मदद करेगा।

वजन यदि तेजी से बढ़ रहा है तो उसे कम करने पर ध्यान देना होगा, अन्यथा बढ़ता वजन कई रोगों की वजह बन सकता है।


Comments