AAJ KA RASHIFAL 5 Jan .2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali,

 


।। श्री गणेशाय नमः ।।

5 जनवरी रविवार


पंडित सुरेश श्रीमाली

पंचांग -

आज रात्रि 08:15 तक षष्ठी तिथि फिर सप्तमी तिथि रहेगी। आज रात्रि पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र फिर उत्तराभाद्रपद नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले आनन्दादि योग, सुनफा योग, वरियान योग, सर्वार्थसिद्धि योग का साथ मिलेगा। राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा दोपहर 02:35 के बाद मीन राशि में रहेंगे वहीं दोपहर 02:35 तक चन्द्रमा-शनि का विष दोष रहेगा। वही आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 10.15 से 12.15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया एवं दोपहर 02:00 से 03:00 बजे तक शुभ का चौघडिया रहेगा। वहीं दोपहर 04:30 से 06:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।


मेष राशि

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे इनकम को बढ़ाने के लिए प्लानिंग करें।

सर्वार्थसिद्धि वरियान योग के बनने से Clients ratio में इजाफा होने से Ancestral Business में आपके द्वारा किया गया बदलाव से बिजनेस नई ऊंचाई को छुएगा।

Handicraft and Import- Export Businessman की आय अच्छी रहेगी।

Festival Season पर Competition में जीत की होड Employed Person का ध्यान काम से भटका सकती है।

वर्कस्पेस पर Multi Tasking Skill के चलते आपकी Salary Increase हो सकती है। 

Employed Person का मन प्रसन्न रहने वाला है, शक्ति एवं स्फूर्ति कार्यों को पूर्ण करने में मदद करेंगी।

फैमिली में आ रही problems को आप अपनी smartness से easily solve कर लेंगे ।

Sunday पर Love and married life में Happy moment आएंगे।

सेहत को लेकर बनाए गए Diet plan को follow करेंगे।

आपके काम का अच्छा प्रदर्शन लोगों को आकर्षित करेगा।

Competitive exam a general exam में सफलता आपके कदम चूमेगी। 

Politicians के लिए नए Contact बनाए रखना फायदेमंद साबित होंगे।


वृषभ राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे पिता के आदर्शो पर चलें।

Business से प्राप्त Profit को आप अन्य किसी और Field में Expand करने की Planning बना रहे है, तो 14 जनवरी के बाद करना लाभकारी रहेगा।

Meditation और yoga से आप अपने health में सुधार लाने के प्रयास में सफल होंगे। 

Salary packages अच्छा मिलने से नौकरीपेशा का job change करने का मानस बन सकता है।

Employed Person को Officially Work को तेजी से करने का अभ्यास करना फायदेमंद साबित होगा, वहीं दूसरी ओर बेहतर प्रदर्शन से Boss भी प्रसन्न रहेंगे।

फैमिली में बड़े-बुजुगों की Health पहले के मुकाबले बेहतर होगी साथ ही भाई की उन्नति का समय चल रहा है, उन्हें सपोर्ट करें उनकी ओर से शुभ सूचना मिल सकती है।

Love and life partner से आपको कोई Costly Gift मिल सकता है। 

Competitive Student online test में अच्छा perform करेंगे।

ऐसे युवा जो वाहन खरीदने का विचार बना रहे हैं, वह इस दिशा में प्रयास बढाते नजर आ सकते हैं।

Sunday पर Personal Traveling की Planning बन सकती है।


मिथुन राशि

चन्द्रमा 9th  हाउस में रहेगा जिससे धार्मिक कार्यों में सफलता मिलेगी। 

सर्वार्थसिद्धि, वरियान योग के बनने से Digital Place पर नए-नए clients से contact होगा और आपके Business की Growth बढेगी।

Businessman को अति महत्वाकांक्षा होने से बचना है, साथ ही छोटे-बड़े सभी तरह के कार्यों को करने के लिए मन बनाना चाहिए।

Employed and unemployed को Online Interview में Hard Work से ही सफलता प्राप्त होगी।

Sunday के दिन फैमिली के साथ दूर के Relative के यहां जाने की Planning बन सकती है।

Love and married life में आप partner को खुश करने में कामयाब होंगे।

सेहत को लेकर आप Alert रहें।

आपको अनावश्यक खर्चा पर लगाम लगानी है समय की मांग है कि आप इस समय Saving करें।

Student नए project को पूरा करने में जी जान से लग जाएंगे।

सुख सुविधाओं की वस्तुओं को खरीदने के लिए यदि लोन लेने का विचार बना रहे हैं, तो आपको ऐसा करने से रुकना है।

सामाजिक स्तर पर किसी कार्य के लिए आ रही money problem दूर होने से आपके चेहरे पर खुशी आएगी।


कर्क राशि

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा करते समय सावधानी बरते।

विषदोष के बनने से Business की कोई बड़ी deal आपके अधुरे पेपर वर्क और आलस्य के कारण किसी और को मिल सकती है।

Business Related प्रचार-प्रसार की ओर भी ध्यान देना चाहिए। 

वर्कस्पेस पर आपके कार्यों की सराहना न होने से आप दुखी होंगे।

Employed Person को शोधपरक कार्यों को पूर्ण करने में थोडा विलम्ब हो सकता है। 

फैमिली में पैसों को लेकर किसी प्रकार का विवाद हो सकता है। 

Love and life Partner आपकी बात को अनसुना करेंगे। आपको किसी जिस कला में रुचि है, उस ओर ध्यान देना चाहिए। 

सेहत के मामले में बदलते मौसम का ध्यान रखें।

Competitive and General Student exam में असफल हो सकते है। असफलता एक चुनौती है. इसे स्वीकार करों क्या कमी रह गई. देखों और सुधार करो।" दूसरों के भरोसे के कारण Politicians की कोई रणनीति Fail हो सकती है।


सिंह राशि

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेंगे जिससे बिजनस पार्टनरशिप में लाभ होगा।

Business में आपके द्वारा किए गए प्रयासों से Wealth में इजाफा होगा।

Businessman को सामाजिक स्तर पर नेटवर्क को मजबूत करना है, क्योंकि Business को Growth Network के माध्यम से ही मिल सकेगी।

वर्कस्पेस पर transfer की संभावना बन सकती है।

Employed Person पर मानसिक रूप से अधिक भार रहेगा लेकिन आपको एक बात का ध्यान रखना होगा कि परमात्मा ने आपको औरो से अधिक जिम्मेदारियां लेने के लिए बनाया है।

Family में सभी के साथ आपकी bonding शानदार होने से relation strong होंगे। 

Love and life partner के साथ किसी नए कार्य की Starting हो सकती है।

Health Problem से थोडी राहत महसूस होगी।

स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट, और स्पॉट्स पर्सन अपनी जीवनशैली में changes लाकर अच्छा Result प्राप्त कर सकते हैं। "समय के साथ हालात बदल जाते है, इसलिए बदलाव में स्वय को बदल लेना ही बुद्धिमानी है।"

ससुराल पक्ष से अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है या निमंत्रण भी मिल सकता है। 

Disease को लेकर travelling avoid करें।


कन्या राशि

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेंगे जिससे ज्ञात व अज्ञात शत्रुओं से छुटकारा मिलेगा।

सर्वार्थसिद्धि, वरियान योग के बनने से Business में बिगडे काम बनने से आपका Business नई रफ्तार पकड़ेगा।

Promotion and salary को लेकर आप manager and boss से discus करने के लिए तैयारी कर सकते है।

Employed Person को Workplace पर Professional Attitude रखना होगा. जिससे आपकी प्रभावशाली छवि तैयार हो।

Sunday के दिन फैमिली के साथ बिताया गया टाइम आपके मन को सुकून देगा। 

Love and मैरिड  Life में कुछ नया करने की प्लानिंग बना सकते है। 

Health में सुधार आपकी चिंता में कमी लाएगा।

ऊर्जावान महसूस करेंगे, जिसके चलते वो ताजगी व प्रसन्नता का अनुभव करेंगे। 

Student को नए project में Teacher के मार्गदर्शन से सफलता मिलेगी। 

Friends के साथ Travel की Planning बन सकती है।


तुला राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे संतान सुख मिलेगा।

Main Business के साथ-साथ आप नये Business की प्लानिंग  कर रहे है. तो मलमास के बाद करना बेहतर रहेगा।

Businessman के लिए दिन आर्थिक दृष्टि से लाभदायक रहेगा. सोचे गए मुनाफे से ज्यादा लाभ होने की संभावना है।

वर्कस्प्रेस पर employee of the award की Race में आपका नाम सबसे आगे रहेगा।

Employed Person काम करने के तरीके में होने वाले बदलाव के लिए खुद को पहले से तैयार रखें, क्योंकि Boss अचानक से कार्यों में कुछ Changes ला सकते हैं।

फैमिली में चल रह problem का the and होगा, Family के साथ Sunday पर कही बाहर घुमने जा सकते हैं।

Love and life partner के साथ traveling की planning बन सकती है। 

Sunday के दिन Family के साथ होने से Students के mind से stress कम होगा जिससे उनका concentration level बढेगा। "एकाग्रता ही सफलता की शक्ति है।" 

Social Level पर आपके किसी कार्य को लेकर आपको सम्मानित किया जा सकता है। 

आप अनुशासनबद्ध रहते हुए. व्यक्तित्व को निखारने का प्रयास करें गरिमामयी छवि का लोगों पर गहरा असर पड़ेगा।

सेहत के मामले में दिन आपके Favor में रहेगा।



वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 4h हाउस में रहेंगे जिससे भूमि-भवन के मामलों में रूकावट आएगी।

Business में team and employs की laziness के कारण loss हाथ लगेगा।

Businessman इधर-उधर की बातों पर ध्यान दिया तो कार्य में हानि उठानी पड़ सकती हैं | 

वर्कस्पेस पर विरोधियों के द्वारा आपकी Negative image बनाई जा सकती है। 

Employed Person Workplace पर असमंजस की स्थिति में रह सकते हैं इसलिए दिमाग को हर स्थिति में ठंडा रखने का प्रयास करें।

विषदोष के बनने से फैमिली में Misunderstanding होने से आपके Relation बिगड सकते हैं, Family Member के साथ यदि मतभेद हैं तो उन्हें जल्द से जल्द कोशिश करें, वरना समस्याए बड़ी हो सकती है।

Love and life Partner के साथ वाद-विवाद हो सकता है। 

Health में गिरावट हो सकती है, खान-पान का ध्यान रखें।

Defense exam की तैयारी कर रहे Students physical and mental prepare न होने के कारण उन्हें निराशा हाथ लगेंगी। आशा जीवन है निराशा मृत्यु, आशा खुशी है। निराश दुख है. आशा प्रगति है निराशा पतन है. आशा प्रेम है निराश घृणा. आशा होने से इंसान संघर्ष करता है, निराश होते ही थक कर बैठ जाता है।" 

Politicians के द्वारा दिए गए बिगडे उनके और Party के लिए Problem Create  कर सकती है।



धनु राशि

चन्द्रना 3rd हाउस में रहेगें जिससे रिशतेदारों से मदद मिलेगी।

Business में अपनाई गई marketing Technique आपके बिजनस को ऊंचाईयों पर ले जाएगी। 

Technique का सदुपयोग एक वरदान है, और इसका दुरूपयोग एक अभिशाप है।"

Employed and Partner का भी Business को उन्नति की ओर ले जाने में पूर्ण सहयोग मिलेगा।

वर्कस्प्रेस पर Promotion की संभावना बन सकती है।

Employed Person की काम में प्रबंधन क्षमता अच्छे प्रदर्शन लेकर आए।

फैमिली में सभी आपके कार्य में हाथ बढ़ाएग, पारिवारिक वातावरण को प्रसन्नता में बनाएं रखने के लिए हंसी मजाक करें, पुराने किस्से याद कर माहाल को आनंदित बनाए।

Love and life partner के साथ बेहतर time spend करेंगे।

Politician का energy level high रहेगा जिससे वो आम जन के मध्य अपनी Party की नींव मजबूत करेंगे।

आपका जितना Network बढेगा उतना ही आपको लाभ मिलने की संभावनाएं बढ़ जाएगी। 

स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट और स्पॉट्स पर्सन के द्वारा किए गए प्रयासों से उन्हें सफलता मिलेगी। 

Professional traveling की Planning बन सकती है।


मकर राशि

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेंगे जिससे पैसो की लेनदेन में सावधानी बरते। 

Business में Investment करने की प्लानिंग करते है तो सोच-समझकर ही करें जो आपके भविष्य में फायदा पहुंचाएं।

Businessman के लिए लाभ और खर्च का भी Combination बना हुआ है, इसलिए सोच समझकर ही कोई कदम उठाए ।

सर्वार्थसिद्धि, वरियान योग के बनने से Unemployed person के job के लिए किए गए प्रयास में सफलता मिलेगी।

Employed Person से Office के सभी लोग Impress होते नजर आ रहें हैं, आपके कार्य को देखकर लोग आप पर अत्यधिक भरोसा करेंगे। 

फैमिली के साथ खुशी के पल जी व्यतित करेंगे।

Sunday पर Love and married life में romance व रोमांच का तडका लगेगा। 

Health के मामले में आप स्वयं को energetic महसूस करेंगे।

आपके लिए दिन मनोबल मजबूत होता नजर आएगा. आत्मशक्ति बढ़ने से सभी कार्यों को करने में सफल होंगे।

स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट और स्पॉट्स पर्सन के अथक प्रयासों की वजह से उनके हाथ कुछ prize लग सकते है | 

संतान सभी की उम्मीदों पर खरा उतरेगी उसकी सफलता पर आप एक Surprise Party दें. जिससे उसकी खुशियों में चार चांद लग जाए।

Travel करते समय सतर्क रहें।



कुम्भ राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे आत्म-सम्मान व आत्म-साहस बढ़ेगा।

Business में समय आपके Favor में रहेगा जिससे आप अपने बिजनस की पहचान बनाने में सफलता हासिल करेंगे।

वर्कस्पेस पर Communication skill में सुधार आपको आगे ले जाएगा।

Family में किसी के द्वारा की गई गलती को भुलकर Relation को बेहतर बनाने की ओर आगे बढ़ेंगे | 

Love and life partner की सेहत में सुधार आएगा।

Busy schedule में से कुछ समय निकाल कर आप अपनी Health को दें।

Student bad activity में पड़ने की बजाए अपनी study पर concentrate करें। अन्यथा आप किसी बड़ी Problem में फंस सकते है। "जवानी अध्ययन का समय है. इसे धूल समझ कर न उडाये।"

घर और ऑफिस सभी जगह प्रेम और सौहार्दपूर्ण वातावरण बना कर रखना सही रहेगा. जिससे आपका व्यक्तिगत जीवन भी सुचारू रूप से चल सके।

Politicians की Party Meeting को लेकर Traveling हो सकती है।



मीन राशि

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे लिगल कोमपलिकेशन हो सकता है रहे सावधान ।

Workspace पर कार को निपटाने के लिए काम को जल्दी जल्दी करना होगा, लेकिन याद रखें काम जल्दी करने के चक्कर में गलती की तनिक भी गुंजाइश न रहें।

विषदोष के बनने से Employed Person को Office में काम करते समय होने वाली गलतियों पर भी निगाह रखनी चाहिए अन्यथा आपको गलतियों का खामियाजा भुगतना

जो व्यापारी Order लेकर माल Supply का काम करते हैं. Supply समय पर न कर पाने के कारण वह तनाव में रह सकते हैं।

Businessman यदि कोई Deal पक्की करने जा रहे है, तो पूरी जानकारी के बाद ही हस्ताक्षर करें क्योंकि नुकसान हो सकता है।

आप सिर्फ अपने काम से काम रखें, दूसरों के वाद-विवादों से खुद को दूर रखें वरना प्रशासन के कोप का भाजन बनना पड़ सकता है।

Working Woman कार्य को लेकर व्यस्त दिखेगी लेकिन एक निगाह बच्चों पर भी रखनी चाहिए, उनके स्वास्थ्य को लेकर सजग रहें।

जिन Competitive Students की परीक्षा नजदीक है उन्हें अब Revision Start कर देना चाहिए, लिख लिख कर याद करना आपके लिए उचित रहेगा।

Pregnant Ladies खानपान को लेकर सतर्क रहें साथ ही Doctor से Routine Check-up कराती रहें क्योंकि Suddenly Health में गिरावट की आशंका है।


Comments