1 March 2023 आज का राशिफल और भविष्यवाणी | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
01 मार्च 2023 का
राशिफल
पंडित सुरेश श्रीमाली
पंचाग :-
आज पुरे दिन दशमी तिथि रहेगी। आज सुबह 09:51 तक मृगशिरा नक्षत्र फिर आद्र्रा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, प्रीति योग, सर्वार्थसिद्धि योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग व वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा मिथुन राशि में रहेगे। आज का शुभ समय दो है। सुबह 07:00 से 09:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एवं शाम 5:15 से 6:15 बजे तक लाभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 12:00 से 01:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
- चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे छोटी बहन से मिलेगी खुशखबरी।
- बुधादित्य, सर्वार्थसिद्धि, प्रीति, सुनफा और वासी योग के बनने से Workspace पर आपको Senior And Boss Team को Lead करने का अवसर प्रदान कर सकते हैं। Team Work के साथ कार्य में सरलता एवं सहजता का अनुभव होगा।
- Business में बड़े लाभ की लालसा में छोटे मुनाफे को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए, उन्हें छोटे-मुनाफे हाथ लगने की संभावना भी है।
- New Generation Parents की बातों और सलाह का पालन करें, अपनी ओर से उन्हें प्रसन्न रखने की कोशिश करें।
- पिता के स्वास्थ्य में गिरावट को देखकर चिंतित हो सकते हैं, लेकिन परेशानी वाली कोई बात नहीं है।
- यदि आपका स्वास्थ्य पिछले कुछ समय से बिगड़ा हुआ था तो उसमें सुधार होने की पूरी संभावना है।
- चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे धन-निवेश से होगा लाभ।
- Workspace पर आपके ज्ञान और अनुभवों का प्रयोग आपके Career Growth में मदद करेगा, आपको बेहतर Result प्राप्त होंगे।
- Stabilized Business में कुछ नया करने का Plan बना रहें है उनको इस ओर Planning start कर देनी चाहिए। भविष्य की Planning में वर्तमान को खतरे में न डाले। शुभ समय है सुबह 7:00 से 9:00 और शाम 5:15 से 6:15 बजे के मध्य करना आपके लिए बेहतर रहेगा।
- जो आपके सामने है उस का आनंद लेते है अपनों के साथ समय व्यतीत करें। अपने और घरवालों के सहयोग से घर का वातावरण प्रफुल्लित रखें, शाम को घर जाते वक्त सदस्यों के लिए कुछ खाने पीने का सामान लेकर जाए।
- बीमारी को छोटा समझ कर लापरवाही न करें। बीमारी को विकराल रूप लेने में देर नहीं लगती है। अच्छा होगा कि बीमारी का तत्काल इलाज ही कराएं।
- चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन रहेगा शांत।
- बुधादित्य, सर्वार्थसिद्धि, प्रीति, सुनफा और वासी योग के बनने से Workspace पर Skills में सुधार के लिए कोई Course Join कर रखा है, तो उसके परिणामस्वरूप आप अपनी Communication Skills से सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित करनें में सफल होंगे।
- Import-Export Businessman को मुनाफा मिलने की संभावना है, इसलिए अपने प्रयासों और मेहनत को जारी रखिए।
- Competitive Students को मदद की जरूरत पर Friends का Support प्राप्त होगा, साथ ही उनसे मिलने पर आपकी पुरानी यादें ताजा हो सकती है।
- Job के सिलसिले से बाहर जाने वाले है, तो ज्यादा से ज्यादा समय घरवालों के साथ बिताने की कोशिश करें। उनके साथ बिताया समय याद रखने वाला होगा।
- घर का बना हुआ हल्का फुल्का भोजन करने की कोशिश करें और बाहर के खाने से परहेज करना ही पेट के लिए लाभदायक होगा।
- चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे बढेगा खर्च रहे सावधान।
- Workspace पर Back Biting And Politics की अधिकता के चलते सहकर्मियों से वाद-विवाद हो सकता है।
- घर के किसी Member के Business से जुड़ने के कारण और हिस्सेदारी की बात होने पर आपको Business Expend करने की Planning पर काम शुरू कर देना चाहिए।
- Competitive Students के साधे गए लक्ष्य को हासिल करने के लिए अधिक पढ़ाई करने की आवश्यकता है।
- Parents की उम्मीदों पर खरा न उतरने के कारण घर के बड़े आपसे Disappoint हो सकते हैं।
- Junk Food खाने से बचें यह सब आपके स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है, सादा सात्विक भोजन ग्रहण करें।
- चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे कर्तव्यों को पुरा करे।
- Workspace पर आप अपने कार्य में बेहतर परिणाम हासिल करना चाहते है, तो आपकी इस समय मेहनत भी अधिक करनी होगी।
- Electronics And Electrical Business के लिए दिन शुभ है, उनके हाथ बड़े मुनाफे लग सकते है।
- Sport Person को स्वभाव में विनम्रता रखनी होगी, समय व परिस्थिति अनुसार ढलना ही समझदारी हैं।
- Working Woman को पारिवारिक वातावरण को सुखद बनाने में सभी की ओर से सकारात्मक प्रोत्साहन मिल सकता है।
- सीढ़ियों से उतरते व चढ़ते समय सचेत रहें, गिरकर चोट लगने की संभावना है।
- चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे बनेगे कर्मशील।
- Workspace पर पुराने के साथ नए Official Work Complete करने में सफल हो सकेंगे, जिस कारण वह स्वयं को काफी Relax महसूस करेंगे।
- बूंद-बूंद से घड़ा भरता है, अर्थात् Businessman को छोटे-छोटे निवेशों से लाभ कमाने की Planning Starting कर देनी चाहिए।
- New Generation के वाणी की कठोरता उनके अपनों का दिल दुखा सकती है, इसलिए नपा-तुला ही बोलने की ही कोशिश करें।
- घर की कीमती वस्तुओं को संभाल कर रखें, साथ ही घर की सुरक्षा का इंतजाम मजबूत रखें, चोरी होने की आशंका है।
- स्वास्थ्य में Skin Related Disease के प्रति Alert रहें, Product की Expiry देखकर ही इस्तेमाल करने में ही समझदारी है।
- चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे Social Level पर नई पहचान बनेंगी।
- Workspace पर Office के Important Documents संभाल कर रखें अन्यथा गाज आप ही गिर सकती है।
- Businessman कम बेचें पर नकद ही बेचें इस सिद्धांत का पालन करना उनके लिए बेहतर होगा, क्योंकि उधार माल बेचने से पैसा फंसने का डर है।
- Competitive Students तैश में आकर किसी भी प्रकार का निर्णय लेने से बचें, निर्णय सदैव शांत दिमाग से और अच्छे से विचार करने के बाद ही लेना आपके लिए हितकारी साबित होगा।
- Parents की सेवा का मौका हाथ से जाने नहीं दे।
- वाहन संभलकर चलाएं कोई दुर्घटना होने की आशंका है।
- चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ननिहाल में हो सकती है समस्या।
- Workspace पर फल की इच्छा किये बिना धैर्य के साथ काम करते चलें, आज नहीं तो कल उनकी मेहनत जरूर रंग लाएगी।
- Businessman को कानूनी दांव-पेंच से बच कर रहना चाहिए, वरना आपके साथ-साथ आपके Business की छवि पर भी आंच आ सकती है।
- New Generation को जरूरतमंद लोगों के लिए मन में उदारता रखनी होगी, इसके साथ ही उनकी मदद करने की भी कोशिश करें।
- परिवार के भविष्य की चिन्ता करने के कारण मन उदास रहेंगा, ऐसे में आपको अपने साथ-साथ घर के अन्य सदस्यों को भी बचत करने की सलाह देनी होगी।
- आज के दिन दान-पुण्य और पूजा पाठ के लिए पारिवारिक सदस्यों के साथ मिलकर योजना बना सकते हैं।
- चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे पति-पत्नी के सम्बध में आऐगा निखार।
- Workspace पर आपका अपने गुस्से पर Control करना आपके लिए बेहतर रहेगा, आपकी छवि में बदलाव आएगा।
- बुधादित्य, सर्वार्थसिद्धि, और वासी योग के बनने से Businessman बड़ा मुनाफा आपके हाथ लग सकता है। साथ ही आप छोटे-मोटे मुनाफे से संतुष्ट रहें।
- ग्रहों की स्थिति युवाओं को सफलता दिलाने में मदद करेंगी, इसलिए काम करने में आलस्य न करें।
- घर के रंग रोगन का कार्य बाकी हैं तो उन्हें पूरा करा लें।
- आंखों में जलन की शिकायत हो सकती हैं जितना हो Gadgets का प्रयोग काम होने पर ही करें।
- चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे पुरानी बिमारी से छुटकारा मिलेगा।
- Workspace पर Work Load बढ़ने से दिमाग गर्म हो सकता है, दिमाग को शांत रखें और ठंडे दिमाग से विचार करें कि कार्यक्षेत्र में काम कम और ज्यादा तो कभी कभार चलता रहता है।
- Business में यदि मंदी चल रही है तो उसके लिए निराश न हों, धैर्य रखें भविष्य में Business में बढ़ोत्तरी होगी।
- Students को कुछ मामलों में अपनी विचारधारा बदलने की कोशिश करनी होगी, सभी तरह की परिस्थिति में एक जैसी विचारधारा रखने पर आपके कुछ आपसे नाराज हो सकते है।
- Family के साथ Shopping पर जाने की Planning बन सकती है।
- ठंडा-गरम खाने से परहेज रखें, दांतों की केयर करनी होगी, दो बार ब्रश करने की आदत डालें वरना दिक्कत बढ़ सकती है।
- चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ।
- Workspace पर Official Work को पूरा करने के लिए यदि भाग-दौड़ करनी पड़े तो पीछे न हटें। यह समय आपके लिए Golden Period रहेगा। आपकी कार्यशैली में निखार लाएगा।
- बुधादित्य, सर्वार्थसिद्धि, प्रीति, सुनफा और वासी योग के बनने से दिन Businessman के लिए शुभ संकेत लेकर आया है, आर्थिक लाभ मिलने की संभावना बनी हुई है, जो Bank Balance में बढ़ोतरी कराने वाला होगा।
- Sports Person ज्यादा से ज्यादा खुद को Active रखने की कोशिश करें, ऐसा करने में ही आपकी भलाई छिपी है।
- अपनी बातों को बड़ो के समक्ष रखने का मौका मिलेगा, ऐसा में बिना झिझक अपने मन की बात कह डालिए। बातों को प्राथमिकता मिलेगी।
- स्वास्थ्य में ठंडी चीज का प्रयोग रोगों को न्यौता दे सकता है, इस ओर सचेत रहें।
- चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे माँ की अच्छी सेहत के लिए माँ दुर्गा को याद करे।
- Workspace पर दिए गए Target को Timely Complete करने के लिए Focus करना होगा अन्यथा Boss And Seniors से डांट पड़ सकती है।
- Share Brokers And Investors छोटा-बड़ा कोई भी निवेश बिना सोचे-समझे न करें, अन्यथा Loss हो सकता है।
- Sports Person आलस्य और गलत संगत के कारण अपनी Practice पर ध्यान न दे पाने के कारण पीछे रह जाएंगे।
- Politician अपने शब्दों को तोल-मोल कर बोले कहीं लेने के देने न पड़ जाएं।
- घरेलु कलह के चलते आप अपने कार्य पर Communication नहीं कर पाएंगे। गुस्सा करने से बचें।
- पेट की समस्या से परेशान हो सकते हैं, इसलिए तले-भुने खाने से परहेज करना होगा।
Comments
Post a Comment