26 February 2023 आज का राशिफल और भविष्यवाणी | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali

 

।।श्रीगणेशाय नमः।।

26 फरवरी 2023 का राशिफल

पंडित सुरेश श्रीमाली

पंचाग :-

आज पुरे दिन सप्तमी तिथि रहेगी। आज पुरे दिन कृतिका नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, ऐन्द्र योग, लक्ष्मी योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा सुबह 10:13 के बाद वृषभ राशि में रहेगे। आज का शुभ समय दो है। सुबह 10:15 से 12:15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एवं दोपहर 02:00 से 03:00 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 04:30 से 06:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।    

 

  • चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेंगे जिससे सत्कर्म का आशीर्वाद मिलेगा।
  • Business में आपकी भागदौड़ और मेहनत से आपको आय के नए स्त्रोत Offer किए जा सकते है।
  • एन्द्र, लक्ष्मी, वासी और सुनफा योग के बनने से Unemployed Person के लिए Time अच्छा रहेगा। उन्हें Interview में सफलता मिलेगी।
  • समाजिक स्तर पर की गई Better Planning आपके मान-सम्मान को बढ़ाएगी।
  • सेहत को लेकर आप अपने Daily Routine में बदलाव करें।
  • Sunday पर Family में सब घूल-मिलकर रहेंगे।
  • Love And Life Partner के मध्य रिश्तो में मधुरता आएगी।
  • Students अपने दृढ़ संकल्प और काम के प्रति समर्पण के लिए सम्मानित होंगे।

 

  • चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन रहेगा शांत।
  • Beauty Product Business मे आपको उम्मीद से ज्यादा Profit प्राप्त होगा।
  • Workspace पर आप प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेंगे।
  • New Politician को Experience Person की Advice लेने से फायदा होगा।
  • Blood Pressure की समस्या हो सकती है।
  • Family में नए सदस्य के आने से आपके चेहरे पर खुशी आएगी।
  • Love And Life Partner के साथ प्यार भरी बातें होगी।
  • Students को अपने अथक प्रयासों और एकाग्रता से Better Result प्राप्त हो सकते है।

 

  • चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान।
  • Partnership Business में अपने ही आपको धोखा दे सकते है। संभलकर रहें।
  • Workspace पर अपने छोटे से कार्य को पूर्ण करने में आपके पसीने छुट जाएंगे।
  • Work Load के चलते आप Love And Life Partner को ज्यादा समय नहीं दे पाएंगे।
  • Health की दृष्टि से दिन आपके लिए बेहतर नहीं रहेगा।
  • Family में किसी के लिए आपके मन में गलतफहमी हो सकती है।
  • समाजिक स्तर पर आपकी कोई Planning Fail हो सकती है।
  • Students को कुछ Problem का सामना करना पड़ेगा।

 

  • चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे Income में होगी वृद्धि।
  • Business में कुछ Changes कर नई जिम्मेदारी अपने हाथ में लेंगे। 
  • Workspace पर अन्य दिनों के मुकाबले बेहतर Feel करेंगे।
  • Social Level पर आपके कार्यों की सभी प्रशंसा करेंगे।
  • Students को Study के लिए Extra Time निकालने की जरूरत है।
  • Family में किसी Decision पर सभी Member का साथ मिलेगा।
  • Sunday पर Love And Life Partner के साथ Enjoy करेंगे।
  • Health को लेकर Alert रहें आपके लिए यह बेहतर रहेगा।

 

  • चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे पिता के आदर्शो पर चले। 
  • Partnership Business के लिए Time Better रहेगा।
  • लक्ष्मी, एन्द्र, सुनफा और वासी योग के बनने से बेहतर Salary Packages आपको Job Change करने के लिए मजबुर कर सकता है।
  • Social Level पर Political Support से आपके कार्य गति पकड़ेंगे।
  • Health को लेकर Aware हो जाएं बाजार की वस्तुएं और Junk Food खाने से बचें।
  • Family में हंसी खुशी का माहौल बना रहेगा।
  • Love And Life Partner की किसी कार्य में आपको Help करनी पड़ेगी।
  • Sports Person को अगर अपने जीवन में सफल होना है, तो Hard Work करना होगा।

 

  • चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे बढेगा Knowledge.
  • Textile Business में आपके Incomplete Work Complete हो सकते है।
  • Workspace पर Positive Energy दूसरे Person को आपकी और आकृर्षित करेगी।
  • Social Level पर किसी मामले में फसे हुए थे तो उसमें फैसला आपके हित में होगा।
  • Mental And Healthy रूप से Fit रहेंगे।
  • Sunday के दिन Family में किसी बात में आपका Interfere सभी का दिल जीत लेगा।
  • Love And Life Partner के साथ बेहतर समय बिताएंगे।
  • Sports Person के जो भी Dreams हैं उन्हें पाने के लिए किए गए उनके Efforts में वो सफल होंगे।

 

  • चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में हो सकती है समस्या।
  • Business में Ups-Down की स्थिति आपकी चिंताएं बढ़ा सकती है।
  • Workspace पर किसी भी प्रकार का जोखिम उठाना आपके लिए ठीक नहीं रहेगा।
  • समाजिक स्तर पर आपको अपने Level पर Better और Right Way में प्रयास करना होगा।
  • Student Study के समय Online Gaming And Social Sites से दूरियां बनाकर रखें।
  • Family में आपको कुछ Problem Face करनी पड़ेगी।
  • Love And Life Partner के साथ Relation में किसी गलतफहमी को लेकर कुछ दरारे सकती है।
  • मोटापा और सुस्ती महसूस कर सकते हैं।

 

  • चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे Business में आऐगी तेजी।
  • वासी, सुनफा, लक्ष्मी योग के बनने से Artificial Jeweler Business में Profit आपके हाथ लगेगा।
  • Workspace पर High Post मिलेगी जो अपकी मेहनत का ही फल होगा।
  • Politician अपने क्षेत्र में अपनी Party के लिए रूझान बनानें में सफलता के झंडे गाड़ने में सफल होंगे।
  • Back Bone में Pain की समस्या से आप परेशान रहेंगे।
  • Family में बातों-बातों में आपके मुंह से ऐसी कोई बात निकल जाएगी जिससे सभी के चेहरे पर हंसी फुट जाएगी।
  • Love And Life Partner से लंबी बातचीत चलेगी।
  • Competitive Students अपने Aim से भटक सकते है।

 

  • चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा।
  • Partnership मे Construction Business कर रहें हैं, तो आपको थोड़ा संभलकर रहना होगा।
  • आपके Smart Work को देखते हुए अन्य Company से आपको बड़ा Packages Offer किया जा सकता है।
  • समाजिक स्तर पर Traveling के कारण व्यस्तता रह सकती है।
  • Family में किसी बड़े बुजुर्ग की सेहत में सुधार आप द्वारा की गई सेवा का फल होगा।
  • Love And Life Partner की Help आपको Life के हर मोड पर मिलती रहेगी।
  • Students को Hard Work करने की जरूरत है तब ही वो अपने Field में सफलता प्राप्त कर पाएंगे। Personal Travel हो सकती है।

 

  • चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ।
  • Hotel, Motel And Restaurant Business Normal चलेगा।
  • Hard Work का फल आपको Workspace पर मिलेगा।
  • लक्ष्मी, एन्द्र, वासी और सुनफा योग के बनने से समाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में आप अपने कार्य निकालने में सफल होंगे।
  • Health Related किसी गंभीर समस्या से कुछ राहत महसूस हो सकती है।
  • Family में Property Related Decision आपके पक्ष में आएगा।
  • Love And Life Partner के साथ मस्ती के मुड में रहेंगे।
  • Competitive Exam की तैयारी कर रहे Students को एकाग्र होकर की गई Study से ही Success मिलेगी।

 

  • चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे माँ दुर्गा को याद करे।
  • Sweet Business में पुरानी भरपाई करने के प्रयास में आप लगे रहेंगे।
  • Workspace पर Hard Work से ही मनचाहे Result प्राप्त कर सकते है।
  • Politician चुनावी रैली में अपनी वाणी पर Control रखें, वरना बाद में उन्हें पछताना पड़ेगा।
  • Skin Related किसी बीमारी से आप परेशान रहेंगे।
  • Family में घरेलु विवादों से दूरियां बनाकर रखें।
  • Sports Person के Track पर मांसपेशियों में खिचाव के कारण परेशानियां बढ़ सकती है। 
  • सेहत को लेकर Spiritual Traveling की Planning Cancel हो सकती है।

 

  • चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे छोटे भाई से मिलेगी खुशखबरी।
  • वासी, लक्ष्मी, सुनफा और एन्द्र योग के बनने से Business में आपके हाथ कोई बड़ा Tender लग सकता है।
  • Workspace पर मेहनत के अनुरूप फल मिलेगा।
  • समाजिक स्तर पर आपको हर एक काम में सफलता मिलेगी।
  • सेहत के मामले में आपको थोड़ा Alert रहना पड़ेगा।
  • Sunday पर Family के साथ Shopping की Planning बन सकती है।
  • Love And Life Partner की सेहत को लेकर आप चिंतत हो सकते है।
  • Students को Study में Parents की मदद मिलेगी।

आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर

9314728165, 8955896625

Comments