3 February 2023 आज का राशिफल और भविष्यवाणी | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
03 फरवरी 2023 का
राशिफल
पंडित सुरेश श्रीमाली
पंचाग :-
आज शाम 06:57 तक त्रयोदशी तिथि फिर चतुर्दशी तिथि रहेगी। आज पुरे दिन पुनर्वसु नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, विष्कुम्भ योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग व वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा मिथुन राशि में रहेगे। आज का शुभ समय
दो है। सुबह 08:15 से 10:15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एंव दोपहर 01:15 से 02:15 बजे तक शुभ चौघड़िया रहेगा। वहीं सुबह 10:30 से 12:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
- चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे पराक्रम में होगी वृद्धि।
- Construction Business में Important Decision लेने से पहले किसी सलाहकार से सलाह अवश्य ले लें।
- वासी और सुनफा योग के बनने से Workspace पर दिन आपके लिए Professionally तौर पर Better साबित होगा।
- Love And Married Life में Positive दृष्टिकोण के कारण आप हर Problem का Solution Easily कर पाएंगे।
- Family में आपकी बातों को Important दिया जाएगा।
- बुजुर्ग की सेहत में सुधार आने से आपके चेहरे की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
- Students Study पर Concentrate करके ही आप सफलता प्राप्त कर पाएंगे।
- चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे Finance से होगा लाभ।
- वासी और सुनफा योग के बनने से Medical And Pharmacy Business में New Company आपको मिल सकती है।
- Workspace पर नए सिरे से कार्य करने में लगे रहेंगे लेकिन सतर्क रहें।
- आगामी चुनावों को देखते हुए आपका Focus Political Level के साथ-साथ Social Level पर बना हुआ रहेगा।
- Family में आपकी सलाह सभी को पसंद आएगी।
- Students असफलता के डर से पीछे हट सकते है।
- Love And Married Life में अपने मन की भावनाएं Phone पर व्यक्त करेंगे।
- सेहत को लेकर Travel करना पड़ सकता है।
- चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे होगा बौद्धिक विकास।
- Hotel And Restaurant Business को पूर्व स्थिति में लाने के प्रयास में आपको कुछ हद तक सफलता मिलेगी, जो आपको और ज्यादा प्रयास करने के लिए प्रेरित करेगा।
- Workspace पर आप अपनी मेहनत और Team Work से अधुरे कार्य Complete करने में सफल होंगे।
- Family में रिश्तों को लेकर आपका स्नेहपूर्ण रवैया आपकी इज्जत को बढ़ाएगा।
- Love And Married Life में Positive Thinking के साथ आप आगे बढ़ेंगे।
- Social Level पर बड़ों की सलाह आपको आगे बढ़ाएगा।
- जोड़ो के दर्द में कुछ आराम मिलेगा।
- Study Related Traveling की Planning बन सकती है।
- चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे नए सम्पर्क से हो सकती है हानि।
- Business में पूर्व Planning में Problem आने के कारण आप Tension में रहेंगे।
- Workspace पर विरोधी आपकी कार्य की और आपकी निंदा करेंगे।
- Family में आपकी काबिलियत को ध्यान में रखते हुए ही Responsibility दी जा सकती है।
- सेहत को लेकर आप परेशान रहेंगे।
- Work Load ज्यादा होने के कारण Life Partner के साथ Time Spend नहीं कर पाएंगे।
- Students के लिए दिन Up-Down रहने से Study पर Focus नहीं कर पाएंगे।
- चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे Income में होगी वृद्धि।
- Security Services Business में Man Power बढ़ाने की Planning बन सकती है।
- Energy Level Top पर रहने से Workspace पर आपकी Performance में निखार आएगा। आपको अपने आप में परिवर्तन लाना होगा।
- Family में किसी से किसी बात को लेकर कड़वाहट हैं, तो वह दूर होगी।
- Competitive Exam की तैयारी कर रहें Students के लिए दिन अनुकूल रहेगा।
- सेहत को लेकर सतर्क रहें।
- Love And Married Life में नए Ideas के साथ आगे बढ़ने का दिन लग रहा है।
- Official के साथ Personal Traveling भी हो सकती है।
- चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे Job में आऐगा बदलाव।
- Business में Market की Situation देखते हुए कुछ Changes करने पड़ सकते है।
- Workspace पर और स्वयं में बदलाव लाने की आवश्यकता रहेगी।
- Family में दूसरों के नजरिये को भी देखें तब ही आप हर मसला हल कर पाएंगें।
- Love And Life Partner से किसी बात पर Phone पर या Social Media पर मजाक का Mood रहेगा।
- सामाजिक कार्यों पर अन्य दिनों के मुकाबले ज्यादा Time Spend करेंगे।
- Students Study के साथ-साथ अपनी Fitness पर भी ध्यान दें।
- चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे धार्मिक कार्यो में लगेगा मन।
- वासी और सुनफा योग के बनने से Business में New Project के आगे बढ़ जाने से बन रहा Pressure कम होगा।
- Workspace पर Seniors और Boss से किसी Projects पर Guidance मिलेगी।
- Love And Life Partner की Help से आपके कार्यों में आ रही बाधाए दूर होगी।
- सेहत के मामले में ग्रह आपके पक्ष में रहेंगे, फिर भी सेहत को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें।
- Family में आपकी Advise को सभी की सहमती मिलेगी।
- Sports Person के काफी दिनों के बाद Practice पर असफल होने का डर सताएगा।
- चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में हो सकती है समस्या।
- Business में अतिरिक्त आय के लिए किए गए प्रयासों में आप असफल रहेंगे।
- Unemployed Person Job के सुनहरे अवसर गंवा सकते है।
- सेहत के मामले में दिन आपके पक्ष में नहीं रहेगा, Weakness महसूस होगी।
- Family Life में किसी बात को लेकर रिश्तों में दरार आ सकती है।
- Love And Married Life में Ups And Down की स्थितियां बन सकती है।
- Competitive Students Career के लिए कुछ खास नहीं कर पाने से उदास रहेंगे।
- आप धैर्य धारण करें और किसी की बातों पर ध्यान न दें, कोई आपकी बुराई कर सकता है।
- चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे जीवनसाथी से सम्बध रहेंगे अच्छे।
- पुस्तैनी Business में काफी दिनों के बाद कुछ नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं, जिसे आप बखूबी निभाएंगे।
- Workspace पर Pending Work Complete करने के लिए Focus करना होगा।
- Family में बड़ों की बातों का अनुसरण करें।
- Love And Married Life में कोई बात आपके लिए किसी Surprise से कम नहीं होगी।
- Joint Pain की समस्यां से आप परेशान रहेंगे।
- Sports Person को चोट के चलते कुछ Problem Face करनी पड़ेगी।
- चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे होगा मानसिक तनाव।
- Business में किसी महत्वपूर्ण योजना को पूरा करने के लिए किए गए प्रयास में आपकों सफलता मिलेगी। साथ ही कुछ New Equipment भी Purchase करने का मानस बना रहे है, तो सुबह 8:15 से 10:15 और दोपहर 1:15 से 2:15 के मध्य करना आपके लिए बेहतर रहेगा।
- Workspace पर दिन आपके लिए खास नहीं रहेगा।
- Blood Pressure की समस्या से आपको कुछ राहत महसूस होगी।
- Love And Married Life में दुविधाओं में निर्णय न लें, परिस्थिति के अनुकूल होने का इंतजार करें।
- Competitive Students को Hard Work करने से ही Success हासिल होगी।
- Social Level पर आप किसी सामाजिक सेवा कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे।
- संचित पुंजी को Family में उचित तरह से खर्च करें ताकि भविष्य में आपके लिए बेहतर परिणाम लेकर आएगी।
- चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे Students की पढाई में आऐगा बदलाव।
- Business में Batter Result प्राप्त करने के लिए Extra Efforts करने पड़ेंगे और स्वयं पर भरोसा करना होगा।
- Workspace पर थोड़ी सी और ज्यादा मेहनत करने से Positive Result प्राप्त हो सकते है।
- Students को अपनी Ability पर विश्वास बनाएं रखना होगा।
- Family में किसी के Behave में परिवर्तन आपको चकित कर सकता है।
- सेहत के मामले में दिन बेहतर रहेगा।
- Love And Married Life के लिए आपको समय निकालने की आवश्यकता है।
- सामाजिक स्तर पर आपके द्वारा Share Ideas बहुत सराहनीय रहेंगे।
- चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाए बढेगी।
- Business में कुछ गिरावट का सामना करना पड़ेगा, लेकिन आपको सफल होने के लिए अपने विश्वास को बनाएं रखना होगा।
- Workspace पर कुछ रुकावटे आपके कार्य में लेट करवाएगी।
- Family में चुनौतियों से भरा दिन रह सकता है।
- Love And Life Partner किसी बात को लेकर आप चिंतित रहेंगे।
- Engineering Students Future को लेकर थोड़े Stress में रहेंगे।
- Suddenly Traveling की Planning बन सकती है।
- सेहत को लेकर Alert रहें, Hand Wash, Mask और Social Distancing का पालन करें।
Comments
Post a Comment