9 February 2023 आज का राशिफल और भविष्यवाणी | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali

 

।।श्रीगणेशाय नमः।।

09 फरवरी 2023 का राशिफल

पंडित सुरेश श्रीमाली

पंचाग :-

      आज पुरे दिन चतुर्थी तिथि रहेगी। आज रात्रि 10:26 तक उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र फिर हस्त नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, सुकर्मा योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा कन्या राशि में रहेगे। आज का शुभ समय दो है। सुबह 07:00 से 08:00 बजे तक शुभ का चौघड़िया एंव शाम 05:00 से 06:00 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 01:30 से 03:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।

  

  • चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे पुरानी बिमारी से छुटकारा मिलेगा।
  • Construction, Building Material Business में किसी बड़ी Company का Order मिलने से आपके Business की Growth में इजाफा होगा। 
  • Workspace पर Positive Thinking आपको सबसे आगे रखेंगी।
  • Social Level पर Difficult time में आप Mentally Stable रहेंगे।
  • Love And Married Life में किसी भी प्रकार की जल्दबाजी नहीं करें।
  • Family में सभी की बातों को माननें में आपकी भलाई होगी।
  • Students को अपनी Study पर Concentration को बनाएं रखना होगा।

 

  • चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे Students की पढाई में आऐगा निखार।
  • Business में आपके Product को नई पहचान दिलाने के लिए Research And Development Team नीव का पत्थर साबित होगी।
  • वासी और सुनफा योग के बनने से Workspace पर आप अपने कार्य से लोहा मनवाने में सफल होंगे।
  • Love And Married Life में अपने शब्दों पर Control करना होगा।
  • Health में सुधार होगा लेकिन फिर भी Alert रहें।
  • Family के सहयोग से आपके रूके हुए कार्य Complete होंगे। 
  • Competitive Students के हाथ सफलता लग सकती है।
  • Family के साथ किसी धार्मिक यात्रा की Planning बन सकती है।

 

  • चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेगे।
  • मेहनत Dedication के बाद भी आपको Business में उतार-चढाव का सामना करना पड़ेगा। लेकिन आप मेहनत का साथ छोड़े सफल अवश्य होंगे।
  • Employed Person के Promotion या Transfer के मामले में कुछ अड़चन आने से अधर झुल में रहेगा।
  • Love And Life Partner से किया गया कोई Promise पूरा नहीं होने के पिछे आपका Laziness रहेगा।
  • Family में रिश्तों को संभलकर निभाएं क्योंकि जीवन में परिवार का Importance जरूरी होता है।
  • Political Person की कोई बात किसी को Heart कर सकती है।
  • B.E. Students को Career को लेकर Problem Face करनी पड़ सकती है।

 

  • चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे साहस में होगी वृद्धि।
  • Business में सोच समझकर लिए गए Financially Decision Business के लिए फायदेमंद रहेगा।
  • Workspace पर आपकी Activity आपको दुसरों की नज़र में ला सकती है।
  • Love And Life Partner की मदद से आपकी परेशानियों में कमी आएगी।
  • Family के लोगों के बीच सामंजस्य बिठाने के प्रयास में आपके हाथ सफलता लगेगी।
  • Officially Traveling के दौरान कुछ मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा।
  • Medical Students का Study में कम मन लगेगा। जिससे वो अपने भविष्य को बेहतर बनाने की और बढ़ेंगे।

 

  • चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे सत्कर्म का आशीर्वाद मिलेगा।
  • Industrial Business में New Technology अपनाने से Order को आप Timely Complete कर पाएंगे।
  • Workspace पर Illegal Activity And Laziness से दूरियां बनाएं रखें।
  • Students अपने Projects को Timely Submit कर पाएंगे।
  • Love And Married Life में आपको Surprise Gift मिल सकता है।
  • Family के साथ किसी धार्मिक कार्यक्रम में दान-पुण्य में आपका दिन गुजरेगा।
  • सेहत के मामले में दिन अच्छा रहेगा।

 

  • चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे होगा बौद्धिक-विकास।
  • Digital Marketing Business में अच्छी Growth आपके हाथ लगेगी। साथ ही आप किसी अन्य स्थान पर अपना Outlet Open करना चाहते है, तो सुबह 7:00 से 8:00 और शाम 5:00 से 6:00 के मध्य करें।
  • Workspace पर आपका Helping Hero Nature सभी को आपकी तरफ आकृषित करेगा।
  • Love And Life Partner के साथ बातचीत करते समय Polite Nature रखें।
  • Family में आपकी सभी के साथ Understanding बढ़ेगी।
  • अगामी चुनाव को देखते हुए Political Level पर धैर्य से किया गया कार्य आपको सफलता दिलाएगा।
  • Sports Person अपनी Diet का Proper ध्यान रखें।

 

  • चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी मामले सुलझेगे।
  • Hotel And Motel Business में कुछ Loss का सामना करना पड़ेगा।
  • Workspace पर किसी कार्य को लेकर की गई Over Expectation आपके कार्य को बिगाड़ सकती है।
  • Traveling के समय रही कठिन परिस्थिति में धैर्य से काम लें।
  • Family में Financial Unstable होने से आपका Money Management गड़बड़ा सकता है।
  • Love And Married Life में आपका मन Un-Noun Fear से ग्रसित रहेगा।
  • Competitive Students Online Study Material के समझ में आने से परेशान रहेंगे।
  • सरदर्द, बदनदर्द से संबंधित परेशानी से आप परेशान रहेंगे।

 

  • चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे कर्तव्यों को पुरा करे।
  • Cloths Business में बड़े Projects Clients मिलने से आपके Business की Growth में इजाफा होगा।
  • Workspace पर Back Biting और फालतु के कार्यों को Avoid कर आप अपने कार्य में लगे रहेंगे। Home Loan की File Approval हो सकती है।
  • Love And Married Life में रही परेशानियों का The End होगा।
  • बेहतर Result प्राप्त करने के लिए Students Study में ढिलाई ना बरतें।
  • Traveling में आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है।

 

  • चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे बनेगे कर्मशील।
  • वासी और सुनफा योग के बनने से Partnership Business में Profit आपके हाथ कुछ ज्यादा लग सकता है।
  • Love And Married Life Peaceful रहेगी।
  • Workspace पर New Projects में Boss द्वारा आपका नाम Suggest किया जाएगा।
  • Family के साथ Luxurious Life जीने के लिए आप धन खर्च कर सकते है।
  • समाजिक स्तर पर आप द्वारा किए गए कार्यों की सराहना होगी।
  • Activity में Sports Person Better Performance दे पाएंगे।
  • Travel करते समय सेहत को लेकर सावधानी बरते तो आपके लिए यात्रा बेहतर होगी।

 

  • चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे Social Life रहेगी अच्छी।
  • Business का Revenue Generate करने के लिए Team का हौसला बढ़ाते रहें।
  • Workspace पर Time Management से आपके कार्य गति पकड़ेंगे।
  • आपको अपनी सेहत पर ज्यादा ध्यान देना होगा।
  • Love And Life Partner के साथ मोज मस्ती में दिन गुजरेगा।
  • Family में चल रही Planning आपके पारीवारिक रिश्तों को नई ऊंचाईयां देगी।
  • Competitive Students Self analysis जरूर करें जिससे आप स्वयं की Quality को जान पाएंगे।
  • Officially Traveling के लिए Short Journey करनी पड़ सकती है।   

 

  • चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे होगा आकस्मिक परिवर्तन।
  • Business को आगे बढ़ाने के लिए समय-समय पर Distributer And Wholeseller के साथ Meeting होने से आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा।
  • Workspace पर Future को बेहतर बनाने के लिए किए गए प्रयास में आपके हाथ कम ही सफलता लगेगी। आप प्रयास निरंतर करते रहें।
  • Family में Suddenly Money Problem Face करनी पड़ सकती है।
  • Love And Life Partner की कोई जिद्द आपके लिए आर्थिक रूप से भारी पड़ सकती है।
  • Students Big Decision को लेने से पहले अपने Family, Career Counselor, और Self Analysis जरूर करें।
  • शरीर में Nutrition And Vitamins की कमी आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती है।

 

  • चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे पति-पत्नी के सम्बध रहेगे अच्छे।
  • वासी और सुनफा योग के बनने से Business में Financial Related Problem Solve होने से आपका Business गति पकड़ेगा। जिससे आपके चेहरे की खुशी लोट आएगी।
  • Love And Life Partner की Feeling को समझने से आपकी Life शानदार चलेगी।
  • Family में हो रहे कुछ बदलाव आपके लिए मिश्रित परिणाम लाएंगे।
  • Students Subjects की बारीकियों को समझते हुए आगे बढ़ेंगे।
  • Workspace पर आपको कोई Surprise मिल सकता है।
  • Joint And Muscular Pain की समस्या से आप परेशान रहेंगे।

आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर

9314728165, 8955896625

Comments