21 February 2023 आज का राशिफल और भविष्यवाणी | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali

 

।।श्रीगणेशाय नमः।।

21 फरवरी 2023 का राशिफल

पंडित सुरेश श्रीमाली

पंचाग :-

आज सुबह 09:05 तक प्रतिपदा तिथि फिर द्वितीया तिथि रहेगी। आज सुबह 08:59 तक शतभिषा नक्षत्र फिर पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, सिद्ध योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा। वहीं चन्द्रमा-शनि का विष दोष रहेगा। चन्द्रमा कुंभ राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज एक समय है। दोपहर 12:15 से 02:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 03:00 से 04:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।                   

 

  • चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे बडे भाई से मिलेगी खुशखबरी।
  • Business में Management को आपके द्वारा Handel करने से कुछ Change आएगा। कुछ नए Equipment Purchase करने की Planning बना रहे है, तो दोपहर 12:15 से 2:00 के मध्य करें।
  • Workspace पर अपने अनुरूप ही कार्य करेंगे तथा मेहनत Planning के अनुरूप ही आपको Result प्राप्त होंगे।
  • Family में महिलाओं की सेहत को लेकर आप कुछ परेशान रहेंगे।
  • Love And Married Life में आप एक-दूसरे का ध्यान रखेंगे।
  • Health थोड़ी गड़बड़ा सकती है।
  • समाजिक स्तर पर आप अपनी अलग पहचान बनाने में सफल होंगे।
  • Sports Person अपने Field में दिलचस्पी दिखाते हुए कड़ी मेहनत करेंगे।

 

  • चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे बनेगे Workaholic.
  • वासी, सुनफा और सिद्ध योग के बनने से Business में Politically Support मिलने से धन लाभ के आसार बनेंगे।
  • Workspace पर आपके अधिकारों में वृद्धि होगी।
  • Competitive Exam की तैयारी कर रहे Students को उतार-चढ़ाव की स्थितियों का सामना करना पड़ेगा।
  • Family में सुख शांति का माहौल बना रहेगा।
  • Love And Married Life में रिश्तों में भरपूर गरमाहट रहेगी।
  • Cholesterol Control करने में आप सफल होंगे।
  • Social Level के साथ-साथ Politics में भी आप Famous होंगे।

 

  • चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे Social Life रहेगी अच्छी।
  • Partnership Business में अच्छा-खासा Profit प्राप्त करेंगे।
  • वासी और सुनफा योग के बनने से Workspace पर Seniors का किसी कार्य में आपको सहयोग मिलेगा और आपके कार्य की प्रशंसा भी होगी।
  • Family में आपकी Responsibility बढ़ सकती है।
  • Love And Life Partner के साथ Communication Skills बेहतर रहेगी।
  • Blood Pressure Normal रहेगा। लेकिन फिर भी Doctor से नियमित Check-up करवाते रहें।
  • Sport Person Ground पर बेहतर Performance करेंगे।

 

  • चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ससुराल में हो सकती है समस्या।
  • विषदोष की वजह से Business में Account Related Entries को लेकर आप परेशान रह सकते है।
  • Workspace पर New Worker को आपको ही Handel करना आपके लिए काफी परेशानियों भरा रहेगा।
  • Family में कोई बात बिगड़े उससे पहले आपको अपने शब्दों पर Control करना होगा।
  • Allergy की समस्या से आप परेशान रहेंगे।
  • Love And Married Life में किसी बात को लेकर विवाद बढ़ सकता है।
  • Scholarship के लिए दे रहे Exam में आपके हाथ निराशा लगेगी। पर आपको अपने प्रयास जारी रखने चाहिए।

 

  • चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे पति-पत्नी के सम्बध रहेगे अच्छे।     
  • Commission And दलाली के Business से अच्छा मुनाफा कमाएंगे।
  • Workspace पर आप मंजे हुए Player की तरह अपने कार्य को अंजाम देंगे।
  • समाजिक स्तर पर आलस्य को दूर कर आप अपने कार्यों को अंजाम देंगे।
  • Love And Life Partner का सहयोग आपके Self Confidence को बढ़ाएगा।
  • Family का माहौल अनुकूल रहेगा।
  • सेहत के मामले में आप बदलते मौसम का ध्यान में रखें।
  • Students अपने Field में अथक प्रयास से सफलता प्राप्त करेंगे।

 

  • चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे पुरानी मानसिक बिमारी से छुटकारा मिलेगा।
  • सिद्धि, वासी और सुनफा योग के बनने से Business में आई Opportunity का लाभ उठाने में सफल होंगे।
  • Workspace पर आपकी कोई Wish पूरी हो सकती है।
  • Social Level पर आपको अपने क्रोध और उत्तेजना Control रखना होगा।
  • कोई पुराना रोग दोबारा उभर सकता है।
  • Family में किसी Member का आपको आर्थिक सहयोग मिलेगा।
  • Love And Married Life में आप एक दूसरे को बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे।
  • Students को अच्छे Career Option मिलेंगे जिसे वो भुनाने में सफल होंगे।

 

  • चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे Students की पढाई में आऐगा निखार।      
  • वासी, सिद्ध और सुनफा योग के बनने से Business में Public Relation Strong होने से नए Contact बनेंगे। Business की Growth में इजाफा होगा।
  • Job Change करने का मानस बन सकता है।
  • स्त्रियां जोड़ों के दर्द से परेशान रहेंगी।
  • Family में Property विवाद का निर्णय आपके पक्ष में आएगा।
  • Love And Life Partner के साथ हो रहा मनमुटाव दूर होगा।
  • समाजिक स्तर और राजनीतिक स्तर पर आपकी Memory में आत्मविश्वास की सभी तारीफ करेंगे।
  • Students किसी Project को लेकर Teacher की मदद ले सकते है।

 

  • चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे माँ के अच्छे स्वास्थ्य के लिए माँ दुर्गा को याद करे।
  • विषदोष की वजह से Business में आप चुनौतियों के साथ-साथ आपके खर्चों में बढ़ोतरी होगी।
  • Workspace पर Extra Work करने के लिए Extra time देना पड़ेगा।
  • Politician की व्यर्थ की भाग दौड़ और व्यस्तता बनी रहेगी।
  • Tension, Depression और तनाव की स्थितियां बन सकती है, Meditation को अपने दिनचर्या में शामिल करें।
  • Family के Important Decision में आपकी कोई अहमियत नहीं होगी।
  • Love And Life Partner जब तक आप एक-दूसरे की Feelings को नहीं समझेंगे तक स्थिति आपके अनुकूल नहीं बनेगी।
  • SSC And NDA Exam की तैयारी कर रहे Students Physical And Disturb रहेंगे।

 

  • चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे साहस में होगी वृद्धि।                      
  • सिद्ध, वासी और सुनफा योग के बनने से Business में Financially Strong रहेंगे।
  • Workspace पर आपके Target पूरे होंगे।
  • Skin Allergy की समस्या हो सकती है।
  • Family में किसी बड़े सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता आपको सता सकती है।
  • Love And Married Life में दिन अच्छा गुजरेगा, प्यार भरी बातें होगी।
  • किसी चुनावी रैली को लेकर Politician के Traveling की Planning बन सकती है।
  • Students को अपनी आशा के विपरीत परिणाम हासिल हो सकते हैं। जिसका मुख्य कारण आपकी कठिन मेहनत होगी।

 

  • चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेगे।         
  • Competitive Exam को देखते हुए Tour And Travel Business में Advance Booking होने से आप दिन भर व्यस्त रहेंगे।
  • Workspace पर Meeting में आपकी Presentation को सभी सराहेंगे।
  • Love And Life Partner के साथ उनकी Favorite Place पर जाने की Planning बना सकते है।
  • Family में बड़े-बुजुर्गों की सेवा से उनका आशीर्वाद प्राप्त होगा।
  • सेहत के मामले में दिन मिश्रित फलदायी रहेगा।
  • समाजिक स्तर पर आपके कार्य सुगमता से पूर्ण होंगे।
  • Sports Person का पूरा ध्यान अपने गोल की तरफ रहेगा।

 

  • चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे विवेक में होगी वृद्धि।                
  • वासी, सुनफा और सिद्ध योग के बनने से Multinational Company के Order Complete होने से आपको Business मे अच्छा-खासा Profit प्राप्त होगा।
  • Workspace पर विरोधियों के छल का पता होने से आप Alert हो जाएंगे।
  • Stomach दर्द से संबंधित समस्या हो सकती है।
  • Family में भूमि-भवन से Related Profit होगा।
  • Love And Life Partner के साथ रोमांस और रोमांच में दिन गुजरेगा।
  • Students Study में मन लगा रहेगा और वे जमकर मेहनत करेंगे, जिसका फल उन्हें अच्छा ही प्राप्त होगा।

 

  • चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान।                           
  • Business Related Documents संभालकर रखें।
  • विषदोष की वजह से Workspace पर कोई Nearest ही आपको धोखा दे सकता है। Alert रहें।
  • Family में आपको अपने गुस्से पर Control रखने की जरूरत है।
  • Love And Married Life में Relation को पटरी के लाने के प्रयास में लगे रहेंगे।
  • सेहत को लेकर Alert हो जाए, बेहतर स्वास्थ्य के लिए Meditation करें और सुबह- शाम की Walk आपके लिए अच्छी रहेगी।
  • Politician Party के किसी वादे को लेकर किसी Problem में फंस सकते है।
  • Exam का Pressure ज्यादा होने से आप Mentally Disturb हो सकते है।

आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर

9314728165, 8955896625

Comments