12 June 2023 आज का राशिफल | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali

।।श्रीगणेशाय नमः।।

12 जून सोमवार

*पंडित सुरेश श्रीमाली*

पंचाग :-

आज सुबह 10ः35 तक नवमी तिथि फिर दशमी तिथि रहेगी। आज दोपहर 01ः50 तक उत्तराभाद्रपद नक्षत्र फिर रेवती नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, आयुष्मान योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा मीन राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये, आज दो समय है। सुबह 10.15 से 11ः15 बजे तक शुभ का चौघडिया एवं दोपहर 04ः00 से 06ः00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया रहेगा। वहीं सुबह 07ः30 से 09ः00 बजे तक राहुकाल रहेगा।      


  • चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे कानूनी मामले सुलझाने का प्रयास करे। 
  • कार्यस्थल पर आपको Daily Work के अलावा कुछ नया काम दिया जा सकता है, जिससे आप थोडे़ परेशान रहेंगे। और कार्य करने में ज्यादा Time भी लगेगा।
  • Businessman के लिए दिन कुछ खास नहीं है, जहां एक तरफ आय में कमी होगी तो वहीं दूसरी तरफ खर्चों की List पहले से कुछ और लंबी हो सकती है। 
  • Sports Person किसी कठिनाई में फंस सकते है, उन्हें Seniors या Friends से मार्गदर्शन लेना पड़ेगा। 
  • व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी अपनों के लिए समय निकालना चाहिए. काम के साथ साथ अपनों को समय देना भी जरूरी है। 
  • Diabetes Patient को खानपान में सावधानी बरतनी चाहिए, इसके साथ ही शुगर भी नियमित रूप में चेक करते रहें।

लक्की कलर पर्पल,नं-5


  • चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे प्रोफिट से होगा लाभ। 
  • वासी, सुनफा, बुधादित्य और आयुष्मान योग के बनने से वर्कस्पेस पर आपके कार्य से Seniors, Juniors And Boss प्रसन्न होंगे, जिसका परिणाम यह हो सकता है कि आपको Salary ;k Promotion की खुश खबरी मिल सकती है। 
  • मौसम में बदलाव के चलते Hotel, Motel, Bar, Cafe And Restaurant Business में Customers की आवक बढ़ने से आपके चेहरे की खुशी का ठीकाना नहीं रहेगा। 
  • General And Competitive Exam Students की महत्वाकांक्षी योजनाएं पूरी होने की आशंका है, लेकिन फिर भी आपको उम्मीद का दामन नहीं छोड़ना है और मेहनत करते रहना है। 
  • नजदीकी रिश्तेदार से बेवजह की बात को लेकर तनाव हो सकता है, विवाद की वजह आपकी  तरफ से न हो इस बात का खास ध्यान दें। 
  • Thyroid की समस्या से परेशान है उन्हें नियमित दवाइयों का सेवन करना होगा, Thyroid बढ़ने पर दिक्कत हो सकती है।

लक्की कलर वाइट ,नं-7


  • चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे बनेगे वक्रोहोलिक। 
  • कार्यस्थल पर कार्य को लेकर व्यस्तता का माहौल बना रहेगा, अपने कार्य पर ही Focus रखें तो अच्छा रहेगा। 
  • वासी, सुनफा, बुधादित्य और आयुष्मान योग के बनने से Business में किसी कारणवश कोई Planning अधुरी रह गई है, तो उस पर कार्य प्रारंभ कर सकते है। 
  • New Generation रचनात्मक व मन पसंदीदा कार्य करके खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे, इसके साथ ही उनकी पसंदीदा काम करने में रुचि भी बढ़ेगी। 
  • Family की Responsibility से कभी भी पीछे न हटें, परिस्थिति चाहे जैसी भी हो, कर्तव्य निर्वहन में अपना पूरा योगदान दें। 
  • Alcoholic Person को अब अपनी सेहत को लेकर जागरूक होना होगा, क्योंकि लीवर से संबंधित बीमारी होने की आशंका है।

लक्की कलर ग्रे,नं-2


  • चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे सोशियल लाईफ रहेगी अच्छी।          
  • Office में किसी Projects को लेकर आपको अपनी Presentation देने का मौका मिल सकता है, जिस पर आप चौका लगाने में सफल होंगे। 
  • वासी, सुनफा, बुधादित्य और आयुष्मान योग के बनने से Coaching Institute चलाते है तो Students की संख्या में वृद्धि होने की प्रबल संभावना है, जिसके चलते शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए लाभ की प्रबल संभावनाएं हैं।
  • New Generation स्वयं को Energetic और सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको एक साथ कई काम को करने की जिम्मेदारी मिल सकती है। 
  • नए रिश्तों को थोड़ा समय देने की जरूरत है, अविश्वास और Communication Gape के कारण रिश्ते की डोर कमजोर पड़ सकती है। 
  • सेहत के मामले में ज्यादा मिर्च-मसाले वाले भोजन से परहेज करें, अन्यथा किसी प्रकार की समस्याएं उभर सकती है।

लक्की कलर पिंक,नं-4


  • चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में हो सकती है समस्या।               
  • वर्कप्लेस पर Senior And Boss के समक्ष डिंगे न हांके वरना स्वयं को मुश्किलों में डाल सकता है। 
  • Partnership Business में किसी दूसरे के बहकावे में आकर खुद को भ्रमित न करें, अन्यथा यह खुद के पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसा होगा। 
  • General And Competition Exam Students सदैव अपने विवेक का प्रयोग करें, आप जिस क्षेत्र में निपुण हैं उसी क्षेत्र में Competition करें और व्यर्थ की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से बचें अन्यथा सिर्फ समय की बर्बादी होगी। 
  • अपने व्यवहार की कमियों को दूर करने का प्रयास करें, इसके साथ ही परिवार और कार्यस्थल पर सभी लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करना होगा। 
  • Depression से पीड़ित हैं उन्हें अपने Doctor के संपर्क में रहना चाहिए।

लक्की कलर नेवी ब्लू,नं-1


  • चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे जीवनसाथी से सम्बध में आऐगी मधुरता।      
  • Office में आपको नई जिम्मेदारी दी जा सकती है, जिसे आप बखुबी निभाने में सफल होंगे। 
  • Businessman को आर्थिक लाभ पाने के लिए प्रयास बढ़ाने होंगे, “परिश्रम के साथ आगे बढ़ें जिसका फल निश्चय ही मिलेगा“। 
  • New Generation के लिए दिन बहुत अच्छा जाने वाला है, घर के साथ बाहर भी बड़ो का आशीर्वाद, प्यार और स्नेह प्राप्त होगा।
  • परिवार की जरूरतों को ध्यान में रखकर आवश्यकता से ज्यादा धन खर्च करने से बचना होगा। 
  • स्टोन के मरीजों को दर्द का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए इसके इलाज में किसी तरह की लापरवाही मत करें और लगकर इसका इलाज कराएं।

लक्की कलर क्रिम,नं-3


  • चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे पुरानी बिमारी से छुटकारा मिलेगा।  
  • कार्यस्थल पर Technology का प्रयोग करें, जिससे परिश्रम और समय दोनों की ही बचत होगी। 
  • Family के बड़े बुजुर्गों और जानकार से Guidance लेंगे जिससे Business Related Decision लेने में आसानी होगी। 
  • Students को Friends के साथ Group Study करना लाभकारी रहेगा, इससे उनके Hard Subjects में पकड़ मजबूत होगी। 
  • Life Partner से अनावश्यक ही किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है, जितना हो सके शांत रहने की कोशिश करे।
  • मन में अनावश्यक कारण से उलझन बनी रहेगी, इसका एक कारण बिगड़ता स्वास्थ्य भी हो सकता है।

लक्की कलर गोल्डन,नं-4


  • चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे संतान से सुख मिलेगा। 
  • वासी, सुनफा, बुधादित्य और आयुष्मान योग के बनने से कार्यस्थल पर Co-Workers के साथ सामंझस्य बेहतरीन होगा, कार्य में सफलता भी मिलेगी। 
  • Businessman चल रहे Business के साथ अन्य Business Start करने जा रहे हैं तो बड़ों का आशीर्वाद लेना न भूलें और काम की शुरुआत पूरे उत्साह के साथ करें। 
  • Students Friends के साथ कोई नया Project Plan कर सकते हैं, जिसमें उन्हें पूरी सफलता भी मिलेगी। 
  • Love And Life Partner के साथ Shopping की Planning बन सकती है। 
  • Junk Food से दुरियां बनाकर रखें अन्यथा पेट दर्द की समस्या बढ़ सकती है।

लक्की कलर ग्रीन,नं-6


  • चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेगे।
  • कार्यस्थल पर Senior And Boss के द्वारा दिए गए कार्य को टालने से आपके लिए परेशानियां खड़ी हो सकती है। 
  • Partnership Business में Partner के साथ किसी डिल को लेकर मनमुटाव जैसी स्थितियां उत्पन्न हो सकती है। 
  • Students को भविष्य की सिर्फ कल्पना में ही समय बर्बाद करने से बचना चाहिए, यह समय सिर्फ कल्पना मात्र के लिए नहीं, अपितु कुछ करने का है। 
  • रिश्तेदारों के संपर्क में रहने की कोशिश करें, मिलकर न सही फोन पर ही उनका हालचाल लेते रहें। 
  • काम के साथ आराम भी करते रहें, सेहत के लिए अनिद्रा नुकसानदेह हो सकती है। 

लक्की कलर ब्राउन,नं-8


  • चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे साहस में होगी वृद्धि।                             
  • वासी, सुनफा, बुधादित्य और आयुष्मान योग के बनने से कार्यस्थल पर भाग्य का साथ आपको मिलेगा, आपके कार्यों की सभी प्रशंसा करेंगे। जिस कारण काम भी आप मन लगाकर करेंगे। 
  • Telecommunication Businessman को अच्छा लाभ होने की प्रबल संभावनाएं है।
  • New Generation अपने व्यवहार और हंसी मजाक के तरीके से लोगों का दिल जीतने में सफल रहेंगे, जिस कारण वह सभी के चहेते बनेंगे। 
  • Family का वातावरण आपके प्रयास से अच्छा बना रहेगा, सभी के साथ बैठकर हंसी मजाक करें, हो सके तो Family के साथ किसी Hill Station पर जाने की Planning बना सकते है। 
  • बात करे सेहत की तो कमर में दर्द और नसों में खिंचाव हो सकता है, दर्द में आराम के लिए नियमित तौर पर कमर बेल्ट का प्रयोग करें।

लक्की कलर सिल्वर,नं-5


  • चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे फाईनेश से होगा लाभ।    
  • वर्कस्पेस पर कामकाज को लेकर नई जिम्मेदारियां उठाने के लिए पूरी तरह तैयार रहें, पहले की जिम्मेदारियों के साथ साथ नई जिम्मेदारी भी आ सकती है। 
  • Hotel, Motel, Cafe And Restaurant Businessman को बच्चों के Holiday Start होने से अच्छा मुनाफा होने के आसार है। 
  • Life Partner And Family के साथ Movies And Shopping पर Planning बन सकती है। 
  • Osteoporosis Patients को नियमित रूप से Exercise करनी चाहिए जिससे उन्हें दर्द से छुटकारा मिल सके।

लक्की कलर ऑरेंज,नं-2


  • चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे होगा बौद्धिक-विकास।  
  • Office में आप बिना किसी रूकावट के कार्य को अंजाम दे पाने में कामयाब रहेंगे। 
  • वासी, सुनफा, बुधादित्य और आयुष्मान योग के बनने से Businessman Loan के सिलसिले में कई दिन से Bank के चक्कर काट रहे थे, तो उनको राहत मिलने वाली है, Bank के कारण अटके हुए काम पूरे हो सकेंगे। 
  • General And Competitive Exam की तैयारी कर रहें Students इधर-उधर की बातों से दूरीयां बनाकर अपनी Study पर Concentrate करें। 
  • Family की सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी, आपके साथ-साथ Family Member के चेहरों पर खुशी छाई होगी। 
  • Family में किसी के स्वास्थ्य में अचानक से गिरावट आने की आशंका है इसलिए उनकी सेहत का खास ध्यान रखना होगा।

लक्की कलर येलो,नं-7


आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर

9314728165, 8955896625 


Comments