13 June 2023 आज का राशिफल | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali

।।श्रीगणेशाय नमः।।

13 जून मंगलवार

*पंडित सुरेश श्रीमाली*

पंचाग :-

आज सुबह 09ः29 तक दशमी तिथि फिर एकादशी तिथि रहेगी। आज दोपहर 01ः33 तक रेवती नक्षत्र फिर अश्विनी नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, सौभाग्य योग, शोभन योग, सर्वाअमृत योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा दोपहर 01ः33 के बाद मेष राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये, आज एक समय है। दोपहर 12ः15 से 02ः00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया रहेगा। वहीं दोपहर 03ः00 से 04ः30 बजे तक राहुकाल रहेगा।        


  • चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे बढेगा आत्म-विश्वास।  
  • कार्यस्थल पर यदि किसी अनुभवी व्यक्ति से Job के बारे में सुझाव मिले है तो उस पर गौर जरूर करें। 
  • वासी, सुनफा, बुधादित्य, सौभाग्य, शोभन और सर्वाअमृत योग के बनने से Businessman के लिए दिन बेहद शुभ है लंबे समय से प्रयासरत Businessman के बड़े Clients से संपर्क स्थापित हो सकते हैं। 
  • Students अपने कार्य कौशल से नए अवसरों को आकर्षित कर सकेंगे। 
  • जितना हो सके घर परिवार में सुख और शांति का माहौल बनाए रखें, लड़ाई झगड़े से Business की तरक्की व परिवार की शांति प्रभावित हो सकती है। 
  • रोगों को लेकर स्थितियां अनुकूल रहेंगी, लेकिन फिर भी आपको किसी तरह की लापरवाही करने से बचना है।

लक्की कलर येलो,नं-7


  • चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान।  
  • Workspace पर Work load घटाने के लिए जल्दी-जल्दी काम निपटाने होंगे, काम यदि ज्यादा है तो इसे सहकर्मी की मदद से भी पूरा कर सकते हैं, लेकिन जल्दबाजी में गलती करने से बचें। 
  • Businessman को Staff और Supply Chain की समस्या से कुछ तनाव हो सकता है। 
  • New Generation में जो बहुत सीधे है उन्हें अब अपने अंदर चतुराई का गुण लाना होगा जिससे अब कोई उनकी अच्छाई का फायदा न उठा सके। 
  • जरूरतमंद सामान की List बनाकर ही सामान की खरीदारी करें वरना अनावश्यक खर्च घरेलू Budget बिगाड़ सकते हैं। 
  • सेहत के मामले में Junk Food से दूरियां बनाकर रखना आपके लिए दिन बेहतर साबित करेगा।

लक्की कलर ऑरेंज,नं-2


  • चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे बडी बहन से मिलेगी खुशखबरी।  
  • कार्यस्थल पर जिम्मेदारियां साझा करते हुए अन्य लोगों को अवसर देंगे, जिससे आपके विकास के साथ अन्य लोगों के काम का अनुभव बढ़ेगा। 
  • Businessman व्यावसायिक मामलों का कुशलतापूर्वक समाधान करने में सफल रहेंगे। साथ ही अगर आप कुछ नया कार्य करना चाहते है, तो दोपहर 12.15 से   2.00 बजे के मध्य करना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। 
  • Competitive माहौल में Students की क्षमताएं उभरकर सामने आएंगे, Talent को दिखाने का इससे अच्छा और कोई मौका नहीं हो सकता है। 
  • संतान या किसी अन्य व्यक्ति की सफलता परिवार का माहौल अच्छा कर देगी, अपनों की खुशी में ही सबकी खुशी है। 
  • ठंडी चीजों का सेवन से बचें वरना सर्दी, खांसी की समस्या हो सकती है। 

लक्की कलर सिल्वर,नं-5


  • चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे घर के बडें बुजुर्गो के आदशों पर चले। 
  • कार्यस्थल पर Seniors And Boss के दिए गए कार्य को 1st priority दे और उन्हें पहले करें। 
  • Businessman को अपने लाभ के लिए दूसरे का सहारा लेने की जरूरत नहीं है, अपनी बनाई योजना से भी पर्याप्त फायदा होगा। 
  • Competitive And General Exam Students भूलने की समस्या से ग्रस्त हो सकते हैं इसलिए हर Topic dh Study के साथ-साथ Revision भी करते रहें। 
  • Family में Life Partner की भावनाओं का सम्मान करें और उनका Support करें जिससे उन्हें अकेलापन न महसूस हो। 
  • यदि आपका वजन तेजी से बढ़ रहा है तो इसे Control करें वरना आप तमाम रोगों से परेशान हो सकते हैं। “जिंदगी की भागदौड़ में सेहत का भी ख्याल रखिए.. ऐसा न हो कि आप पीछे रह जाएं और पेट आगे निकल जाएं।”

लक्की कलर ब्राउन,नं-8


  • चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे बढेगा नोलेज।          
  • कार्यस्थल पर मन शांत रखकर आप अपने प्रभु का ध्यान करते हुए अपने कार्यों को पूर्णता की और बढ़े। 
  • Business के महत्वपूर्ण कामों को पूरा करते समय ध्यान लगाकर काम करें जिससे गलती की कोई गुंजाइश न रहें। 
  • Competitive And General Exam की तैयारी कर रहे Students को को नई शुरुआत करने के लिए अतीत को भुलाना होगा, अतीत का दामन पकड़ कर वह कभी भी आगे नहीं बढ़ सकेंगे। “छोड़ो कल की बातें कल की बातें पुरानी, नए दौर में लिखेंगे हम नई कहानी हम हिन्दुस्तानी।” 
  • घर में अतिथियों का आगमन हो सकता है जिस कारण आपका अधिकांश समय घर पर ही व्यतीत होगा। 
  • पुरानी बीमारियों से परेशान लोगों की तकलीफ बढ़ सकती है, इसलिए रोगों के प्रति ढिलाई न दिखाए।

लक्की कलर ग्रीन,नं-6


  • चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ससुराल में हो सकती है समस्या।               
  • Office मे आलस्य आपके महत्वपूर्ण कार्य को बिगाड़ सकता है, मेहनत से भागना नहीं है चाहिए।
  • खुदरा Businessman को  Customer के साथ Relation और बेहतर बनाने की जरूरत है, Customer की बढ़ती संख्या पर ही आपके Business की उन्नति निर्भर है। 
  • Family, Friend And Relative के साथ सुखद समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा, एक साथ समय व्यतीत करके सभी का अच्छा लगेगा। 
  • यदि परिवार के साथ किसी यात्रा पर जाने का Plan है तो यात्रा पर जाने से पहले सुरक्षा संबंधित सभी मानक पहले से पूरे करके रखें। 
  • गीले फर्श पर चलते समय Alert रहें क्योंकि गिरकर चोट लगने की आशंका है।

लक्की कलर गोल्डन,नं-4


  • चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे बिजनस पार्टनर से बिजनस में लाभ होगा।      
  • वासी, सुनफा, बुधादित्य, सौभाग्य, शोभन और सर्वाअमृत योग के बनने से Office में बेहतर प्रदर्शन की कोशिश करें क्योंकि बेहतर प्रदर्शन Seniors की नजर में आपकी अच्छी तस्वीर प्रस्तुत करेगा। 
  • Businessman Market में Customer And Party के साथ वाद-विवाद करने से बचें, उनके साथ खराब संबंधों का असर आपके Business पर भी पड़ सकता है। 
  • Students को अपने Career पर ध्यान देने की जरूरत है, किसी बड़ी Company से Placement की खबर प्राप्त हो सकती है।
  • घर में कोई बड़ा बदलाव करने से पहले बड़े बुजुर्गों की सलाह लेना न भूलें, उनकी सलाह और आशीर्वाद आपके लिए लाभप्रद है। 
  • कब्ज की समस्या को हल्के में न लें इसके साथ ही किसी का जूठा भी न खाएं क्योंकि गले और मुंह के छालों से परेशान होने की आशंका है।

लक्की कलर क्रिम,नं-3


  • चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा।  
  • आप अपनी Energy को सहेज कर रखें, जिससे Official कामकाज बेहतर ढंग से पूरे हो सके। 
  • वासी, सुनफा, बुधादित्य, सौभाग्य, शोभन और सर्वाअमृत योग के बनने से दिन Businessman के Favor में है, कोई बड़ा Order मिलने से Businessman को लाभ मिल सकता है। 
  • New Generation जिन्हें अपना हितैषी समझते हैं वह भरोसे में लेकर नुकसान पहुंचा सकते हैं इसलिए ऐसे छद्म हितैषियों से सावधान रहें। 
  • Life Partner की तबीयत नरम है तो इसका खास ध्यान रखें क्योंकि तबीयत ज्यादा बिगड़ सकती है जिसको लेकर आप परेशान नजर आएंगे। 
  • पेट दर्द से संबंधित दिक्कत से परेशान हो सकते हैं, समस्या बड़ी लगेगी पर होगी नहीं इसलिए ज्यादा परेशान न हो।

लक्की कलर नेवी ब्लू,नं-1


  • चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ। 
  • Office के कामकाज के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है, काम के साथ-साथ यात्रा में मनोरंजन भी हो जाएगा। 
  • Hotel, Motel, Food Chain, Daily Needs And Restaurant Businessman को Management के साथ-साथ स्वच्छता पर ध्यान देने की जरूरत है, अस्वच्छता दिखने पर Customer द्वारा Complaint की जा सकती है। 
  • Competitive And General Students को यदि किसी Exam में सफलता नहीं मिल रही है तो मन कुंठित न करें, बल्कि गलतियों को सुधारने का मार्ग खोजना होगा। 
  • पारिवारिक परिस्थितियां चिंतित कर सकती है इसके साथ ही आर्थिक समस्याएं तनाव का कारण बन सकती हैं। 
  • जिन लोगों को पाइल्स की दिक्कत रह चुकी है उनकी समस्या पुनः उभर सकती है इसलिए तला-भुने खाने से कुछ दिन दूरी बना लें।

लक्की कलर पिंक,नं-4


  • चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक जीवन में कुछ समस्याए आ सकती।
  • कार्यस्थल पर Co-Workers से Alert रहें, उनका विरोधी रुख बनते कामकाज में परेशानियां खड़ी कर सकता है। 
  • Property Dealing का काम करने वाले Businessman के हाथ से कोई बड़ी Deal जिद्द और घमंड के चलते दूसरों को मिल सकती है। 
  • Exam के दिन बेहद नजदीक है ऐसे में Students को Hard Subject पर पकड़ बनानी होंगी। 
  • अपने घनिष्ठ रिश्तों के महत्व को समझें और समय-समय पर उन्हें आदर देने का भी प्रयास करें। 
  • यदि लंबे समय तक Laptop पर काम करना पड़ता है तो आंखों से पानी निकलना और दर्द की समस्या से परेशान हो सकते हैं। 

लक्की कलर ग्रे,नं-2


  • चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे दोस्त करेगे मदद।                             
  • वर्कस्पेस पर सहकर्मी के साथ किसी कार्य में सहमत न होने पर ध्यान न दें वरना काम बाधित हो सकता है। 
  • वासी, सुनफा, बुधादित्य, सौभाग्य, शोभन और सर्वाअमृत योग के बनने से Logistic, Tour And Transport Businessman को लाभ होगा हो सकता है उन्हें Import-Export का कोई बड़ा Order मिल सकता है। 
  • Competitive And General Exam Students Syllabus के Hard Topic दोहराते रहें जिससे Exam के दौरान उन्हें याद करने में कोई दिक्कत न हो। 
  • Family में किसी साथ बिगड़े संबंधों को संभालने की पहल करें, उनके साथ ज्यादा दिन मनमुटाव की स्थिति न रहने दें। 
  • रक्तचाप के मरीजों को सतर्क रहने की जरूरत है, व्यर्थ की बातों का तनाव लेने से बचें।

लक्की कलर वाइट ,नं-7


  • चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे सत्कर्म का आशीर्वाद मिलेगा।
  • कार्यस्थल पर प्रबंधन क्षमता दिखाने की जरूरत है, लेकिन क्रोध में आकर कोई फैसला न लें। 
  • वासी, सुनफा, बुधादित्य, सौभाग्य, शोभन और सर्वाअमृत योग के बनने से Hotel, Motel And Restaurant Businessman अच्छा मुनाफा कमा सकेंगे। 
  • Sports Person फालतू की बातों से खुद को दूर रखने का प्रयास करें वरना बेवजह ही उनका Mind अपने गोल से Divert हो सकता है। 
  • Family में कोई पुरानी बात कलह पैदा करा सकते हैं इसलिए वाद विवाद की स्थिति पैदा न करें और छोटी छोटी बातों को तूल न दें। 
  • बात करें सेहत की तो सेहत के प्रति की गई लापरवाही आपके लिए भारी पड़ सकती है। 

लक्की कलर पर्पल,नं-5


आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर

9314728165, 8955896625 



Comments