26 June 2023 आज का राशिफल | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali

।।श्रीगणेशाय नमः।।

26 जून सोमवार

*पंडित सुरेश श्रीमाली*

पंचाग :-

आज पुरे दिन अष्टमी तिथि रहेगी। आज दोपहर 12ः43 तक उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र फिर हस्त नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, वरियान योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा कन्या राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये, आज दो समय है। सुबह 10.15 से 11ः15 बजे तक शुभ का चौघडिया एवं दोपहर 04ः00 से 06ः00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया रहेगा। वहीं सुबह 07ः30 से 09ः00 बजे तक राहुकाल रहेगा।                            


  • चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे मानसिक तनाव से छुटकारा मिलेगा।   
  • Workspace पर यदि Online Work करते हैं तो वह सभी कार्यों का विभाजन कर दें, जिससे सभी काम समय पर पूरे हो सके। 
  • बुधादित्य, वरियान योग के बनने से Logistic, Tour And Transport Businessman के व्यापारिक स्थितियों में सुधार होने से उनकी मनोदशा में सकारात्मक परिवर्तन होगा। 
  • New Generation द्वारा किए जाने वाले सभी प्रयासों में उन्हें ताबड़तोड़ सफलता मिलने वाली है। 
  • घर के सदस्यों के साथ Dinner Party भी कर सकते हैं, इससे अपनों से प्यार मिलेगा और अपनों के बीच प्यार भी बढ़ेगा। 
  • यदि आप घर पर ही व्यायाम आदि करते हैं तो सावधानी से करें गलत तरिके से व्यायामक रने पर आपकी नसों में खिंचाव हो सकता है।


  • चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे स्टूडेंट्स की पढाई रहेगी अच्छी। 
  • Workspace पर आपको आगे बढ़ने के लिए Office के Seniors से नई-नई प्रेरणा मिलेगी। 
  • Computer, Electronics And Electrical Businessman को थोड़ी सावधानी रखनी होगी, अनावश्यक रूप से माल की खरीद करना नुकसानदायक हो सकता है। 
  • General And Competitive Students की कोई अभिलाषा पूरी होती नजर आ रही है। 
  • घर के किसी महत्वपूर्ण कार्य में पारिवारिक सदस्य बहुत ही हर्षित भाव के साथ एक दूसरे का सहयोग करेंगे साथ ही मनोबल भी बढ़ाते हुए नजर आएंगे।
  • सेहत को लेकर सतर्क हो जाएं, Infection से आप परेशान हो सकते है। “स्वास्थ्य का आनंद लेने के लिए रोज़ व्यायाम करना चाहिए।”


  • चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेगे।  
  • Workspace पर आपको अधिक Active रहना चाहिए जो Technology के मामले में थोड़े से पीछे हैं, समय के साथ खुद को Update करें वरना आप बहुत पीछे रह जाएंगे। 
  • Handicraft, Import And Export Businessman को किसी कारण से घाटे का सामना करना पड़ सकता है। 
  • Sports Person को समय को ध्यान में रखते हुए उसका फायदा उठाना होगा, तभी वह Career में Growth कर सकेंगे।
  • संतान के स्वास्थ्य को लेकर Alert रहना होगा क्योंकि संतान के स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है। 
  • पेट से संबंधित परेशानियों को लेकर आप परेशान रहेंगे, खान-पान पर ध्यान देवें।


  • चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे छोटे भाई से खुशखबरी मिलेगी।                             
  • Workspace पर Office का Important Data संभालकर रखें, लापरवाही के चलते Data Loss या Hake हो सकता है।
  • Boss से तालमेल बना कर चलें, वहीं नये कार्यों को लेकर ठवे से सलाह मशवरा अवश्य करें। 
  • General And Competitive Students Next Exam को लेकर तैयार रहें और Study में बिल्कुल भी आलस्य न करें। 
  • पारिवारिक समस्याओं से यदि परेशान है तो घर के किसी बड़े मेंम्बर्स से साझा करें, उनसे अच्छा मार्गदर्शन मिलेगा। 
  • Fitness को बरकरार रखने के लिए नियमित रूप से व्यायाम करना चाहिए, अन्यथा मोटापा और रोग दोनों ही बढ़ सकते हैं।


  • चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे धन-निवेश सावधानी पुर्वक करें। 
  • Career को चमकाने के संबंध में किए गए प्रयास सार्थक होंगे, जिस कारण आपकी सभी जगह पर प्रशंसा भी होगी। 
  • बुधादित्य, वरियान योग के बनने से Partnership Business में बेहतर लाभ मिलने की अधिक संभावना है। 
  • General And Competitive Students जिन चुनौतियों का सामना कर चुकें हैं उससे उन्हें शुभ परिणाम मिलेगें, इसलिए समय खराब देखकर मन कभी भी छोटा न करें। 
  • Life Partner से बात करते समय वाणी और क्रोध पर नियंत्रण रखें, उनके साथ अधिक कटु वचन का प्रयोग आपको परेशानी में डाल सकता है। 
  • Health की बात करें तो Heart Patient को अधिक Oily Food के सेवन से बचना उनकी सेहत के लिए सही रहेगा।


  • चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन शांत व स्थिर रहेगा।  
  • Workspace पर Boss की महत्वपूर्ण सलाह आपके बहुत काम आने वाली है, उनकी सलाह आपके लिए मार्गदर्शक का काम करेगी। 
  • Business के मामले में New Planning बना सकते हैं, Business Partner उन Planning को Business में लागू करने के लिए आपका साथ देंगे हो सकता है जिससे कुछ लाभ भी आपके हाथ लग सकता है।
  • Competitive And General Students को अपना पूरा Focus ज्ञान अर्जन में लगाना चाहिए, उनका यह ज्ञान आगे चलकर उन्हें Career में आगे बढ़ने में मदद करेगा। 
  • बात करें Family की तो Parents के लिए दिन कष्टप्रद हो सकता है उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखें। 
  • सेहत के मामले में जोड़ों के दर्द से आप परेशान रहेंगे। 

 

  • चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे कानूनी गतिविधियों पर नजर रखें। 
  • Official Work को लेकर की गई Planning Fail हो सकती है, लेकिन निराश न हो, आप अपने Effort Continue रखें। 
  • Food Chain, Hotel, Daily Needs, Cafe, Street Food, Restaurant And Motel Businessman के लिए शुभ नहीं है, विरोधी पक्ष प्रबल होंगे जो आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं। 
  • New Generation उन कार्यों को पूरा करने में रुचि रख सकते हैं, जिसमें आपको संतुष्टि होती है और जिसे वह रचनात्मक ढंग से करने में निपुण भी है। 
  • यदि परिवार की जरूरतों और भविष्य की चिंता को लेकर किसी परेशानी से जूझ रहे हैं तो घरवालों से इसे सांझा करें, परेशानी सांझा करने से मन तो हल्का होगा ही साथ ही समस्या का हल भी मिलेगा। 
  • Drive करते समय सावधानी बरतें, चोट लग सकती है।


  • चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे इनकम में होगी वृद्धि।
  • Workspace पर Official Work में मन लगाकर रखना होगा, मन को व्यथित रखकर काम करने से काम में गलती की गुंजाइश अधिक होती है। 
  • Iron, Building Material And Construction Businessman के पूर्व के अनुभव उनके वर्तमान में काम आएंगे जिसके दम पर वह Business को आगे बढ़ाने में सफल होंगे। 
  • New Generation को Family And Friends का सहयोग प्राप्त होगा और उनके सहयोग से बिगड़े काम बनते चले जाएंगे। 
  • घरेलू कलह व अशांति Working Woman के स्वास्थ्य गड़बड़ होने का व उनके मानसिक तनाव का कारण बन सकती है। 
  • गंभीर बीमारी से पीड़ित है लोग मेडिसन समय-समय पर लेते रहें। 


  • चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे पिता के आदर्शो पर चले। 
  • बुधादित्य, वरियान योग के बनने से Workspace पर आप द्वारा पिछले प्रयासों के चलते आपको तरक्की मिलने की शुभ सूचना प्राप्त होगी। 
  • Business Partner के साथ किसी बात को लेकर आपसी मतभेद होने की आशंका है, जितना हो सके विवाद से बचने की कोशिश करें। 
  • New Generation को Life Style में सुधार करना होगा, वहीं दूसरी ओर अपना बिगड़े Routine को भी ठीक करने पर ध्यान देना होगा। 
  • Life Partner को जैसे अभी तक Support करते आए है वैसे आगे भी करें, आपके सहयोग से उनकी उन्नति होने की संभावना है। 
  • सेहत के मामले में पैरों में दर्द से आप परेशान रहेंगे।


  • चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे धार्मिक कार्यो में रूकावट आ सकती है।           
  • Workspace पर आपके मन में सकारात्मक विचार आएंगे जिससे कई कार्य स्वतः ही बनते हुए नजर आ रहें हैं। 
  • Businessman के लिए दिन थोड़ा सजग रहने वाला है नया सौदा सोच-समझकर करें, अन्यथा नुकसान होने की आशंका है। 
  • Sports Person को अपनी वाणी पर संयम पर रखना होगा, ग्रहों की स्थिति अनुकूल न होने पर भाषा शैली में कड़वाहट आ सकती है। “वाणी पशु न बोलने से कष्ट उठाता है, और मनुष्य बोलने से।”
  • घर के पूजा स्थल की साफ-सफाई करें, सपरिवार मिल कर अपने ईष्ट देव का भजन कीर्तन करना चाहिए। 
  • Heart Patient को तनाव से दूर रहना, होगा अन्यथा परेशानी बढ़ सकती है।


  • चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे अनसुलझे मामले सुलझेगे।
  • Workspace पर Official Workload अधिक रहने वाला है जिसको लेकर वह चिंतित हो सकते हैं, परेशान न हो काम करते रहे धीरे-धीरे काम भी हो जाएगा। 
  • Businessman घाटे को देखते हुए आर्थिक चिंताओं से ग्रस्त रह सकते हैं।
  • घर में इस दौरान सौम्यता का वातावरण बनाएं, जिन बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लग रहा था उनका अब पढ़ाई में मन लगेगा और प्रदर्शन में सुधार आएगा। “शिक्षा को अगर आपके जीवन में सर्वश्रेष्ठ स्थान मिल गया तो निश्चित रहिएगा सफलता आपकी ही होगी।”
  • परिवार के सभी सदस्यों के साथ मिल कर सत्संग करें, शाम तक फैमिली के साथ किसी मंदिर में जाने की प्लानिंग बन सकती है।
  • सेहत की बात करे तो आपका स्वास्थ्य गड़बड़ा सकता है, मौसम का ध्यान रखें। 


  • चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे पति-पत्नी के सम्बधों में मधुरता रहेगी।         
  • Workspace पर कार्य को लेकर चल रहा तनाव कम होता नजर आ रहा है, जिस कारण काफी दिन बाद आपके चेहरे पर खुशी की चमक दिखाई देगी। 
  • Cloth Businessman को ग्राहकों को लुभाने के लिए विशेष योजनाएं लाने से फायदा होगा, साथ ही पार्टरशिप बिजनस करने का प्लान बना रहे है, तो सुबह 10.15 से 11.15 और दोपहर 4.00 से 6.00 के मध्य करें।
  • New Generation जितना हो सके युवाओं को वाद-विवाद से और खासतौर पर दूसरों के मामले में टांग अड़ाने से बचना होगा। 
  • Working Woman को ज्यादा से ज्यादा शांत रहने की कोशिश करनी होगी, क्योंकि उनकी अपने पड़ोसियों से कहा सुनी होने की आशंका है। 
  • स्वास्थ्य के प्रति की गर्द लापरवाही आपके लिए हानिकारक साबित हो सकती है। 


आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर

9314728165, 8955896625 


Comments