14 June 2023 आज का राशिफल | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
14 जून बुधवार
*पंडित सुरेश श्रीमाली*
पंचाग :-
आज सुबह 08ः49 तक एकादशी तिथि फिर द्वादशी तिथि रहेगी। आज दोपहर 01ः41 तक अश्विनी नक्षत्र फिर भरणी नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, अतिगंड योग, गजकेसरी योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा मेष राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 07ः00 से 09ः00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया एवं शाम 5.15 से 6.15 बजे तक लाभ का चौघडिया रहेगा। वहीं दोपहर 12ः00 से 01ः30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
- चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन रहेगा शांत।
- वर्कस्पेस पर सीनियर्स और बॉस के द्वारा कुछ बताया जा रहा है तो उसे गंभीरता से लें, और अपनी कमियों को जानकर उसे सुधारने का प्रयास करें।
- बिजनसमैन को बिजनस की प्रगति के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग करनी होगी, जिससे वह अच्छे अवसर मिलने पर निवेश कर सके।
- जनरल और कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स को एग्जाम के दौरान कठिन चुनौतियां मिल सकती है, जिसे वह अपनी मेहनत और सूझबूझ से पार करने में सफल रहेंगे।
- फैमिली की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए खर्च और खरीदारी करते समय संतुलन बनाकर चलना होगा, बचत की ओर खासतौर पर ध्यान देना होगा।
- सेहत के मामले में आप कब्ज से संबंधित रोगों के प्रति अलर्ट रहें।
लक्की कलर पर्पल,नं-5
- चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे विदेशी सम्पर्क से होगा लाभ।
- ऑफिशियल कार्यों में टेक्नोलॉजी का प्रयोग बखूबी करेंगे लेकिन जरा संभल कर करें, कुछ Secret Leak हो सकते है।
- बिजनस को लेकर कुछ चिंताजनक स्थितियां हो सकती हैं इसलिए कारोबार के मामले में हर कदम सोच समझ कर उठाएं।
- स्टूडेंट्स को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, परेशानियों से लड़कर जीत हासिल करना ही तो असली सफलता है।
- फैमिली के किसी भी वाद-विवाद में न पड़े तो आपके लिए बेहतरर रहेगा। शांत रहकर उसे सुलझाने का प्रयास करें।
- बहुत अधिक स्पीड में वाहन न चलाएं, इसके साथ ही वाहन चलाते समय सावधानी रखें दुर्घटना होने की आशंका है।
लक्की कलर वाइट ,नं-7
- चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे इनकम में होगी वृद्धि।
- कार्यस्थल पर अच्छे प्रदर्शन को दोहराने के लिए एकाग्रता बनाएं रखनी होगी।
- बिजनसमैन के लिए दिन तनावपूर्ण हो सकता है, व्यापारिक समस्याओं को लेकर आपको को थोड़ा रेस्ट करने की जरूरत रहेगी।
- र्स्पोट्स पर्सन को गलत तरिकें से आगे बढ़ने से बचना चाहिए, क्योंकि इसका अंत अच्छा नहीं होता है।
- जितना हो सके अपने प्रयासों के जरिए फैमिली का माहौल शांत रखने की कोशिश करें।
- शारीरिक कष्ट बढ़ सकता है, पैरों में दर्द भी रहने की आशंका है।
लक्की कलर ग्रे,नं-2
- चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे जॉब में मिलेगा प्रमोशन।
- वासी, सुनफा, बुधादित्य, अतिगंड और गजकेसरी योग के बनने से ऑफिस में सीनियर्स और बॉस आपके कार्य से प्रसन्न होंगे और आपकी तारीफ करते नजर आएंगे।
- बिजनस में उत्साह के साथ आर्थिक शक्ति का प्रदर्शन कर पाएंगे, आप से प्रतिस्पर्धा करने वाले एवं ईर्ष्या करने वालों के दाँत खट्टे होंगे।
- जनरल एण्ड कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स पर स्टडी का भार ज्यादा हो सकता है, जिसे पूरा करने में सारा दिन बीत सकता है।
- फैमिली का माहौल अगर खराब है तो अपनी समझदारी से और हंसमुख स्वभाव से परिवार का माहौल शांत रखने की कोशिश करें।
- शरीर में पित्त की मात्रा बढ़ेगी, लगातार बढ़ती एसिडिटी अल्सर का रूप भी ले सकती है।
लक्की कलर पिंक,नं-4
- चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे आध्यात्म की तरफ ध्यान रहेगा।
- कार्यस्थल पर कार्य को पूर्ण करने में कॉ-वकर्स का भी व्यवहार आपके प्रति सहयोगात्मक रहेगा, काम पूरा होने के बाद सहकर्मियों का आभार व्यक्त करना न भूलें।
- वासी, सुनफा, बुधादित्य, अतिगंड और गजकेसरी योग के बनने से बिजनसमैन अपने दिमाग का पूरी तरह से इस्तेमाल करें, बिजनस की वृद्धि के लिए नई-नई प्लानिंग बनाने और उन पर चलने का अवसर मिलेगा।
- गॉवरमेंट जॉब की चाह रखने वाले युवा जो कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं उनको स्टडी में कोई ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए।
- फैमिली में यदि आप बड़े है तो आपको अपना बड़प्पन दिखाना चाहिए, भाई बहनों के बीच अनबन की स्थिति न बनने देने की कोशिश करें।
- बात करे सेहत की तो आपको सेहत को लेकर अलर्ट रहना होगा।
लक्की कलर नेवी ब्लू,नं-1
- चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे होगा आकस्मिक परिवर्तन।
- वर्कप्लेस पर किसी पुरानी योजना के विषय में दोबारा विचार बनना पड़ सकता है, पुरानी योजनाओं पर समय और माहौल को देखते हुए कुछ अपडेट करने होंगे।
- बिजनस में कार्य की पेंडेंसी को लेकर बिजनसमैन की व्यस्तता और चिंता दोनों ही बढ़ने वाली है, चिंता के कारण आपका सारा दिन मूड ऑफ रह सकता है।
- New Generation किसी भी काम और व्यक्ति की समीक्षा करने से बचें, गलत आकलन करने से आपके व्यक्तित्व के लिए बिलकुल भी ठीक नहीं है।
- दाम्पत्य जीवन के मनमुटाव को दूर करने की कोशिश करनी होगी, आपके एक छोटे से प्रयास घरेलू जीवन भी अच्छा हो सकता है।
- स्वास्थ्य की बात करें तो कान में दर्द होने की आशंका है इस ओर सचेत रहें।
लक्की कलर क्रिम,नं-3
- चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे पति-पत्नी में हो सकता है मनमुटाव।
- ऑफिशियल पेंडिंग कार्यों को पूरा करने के लिए अधिक फोकस करना चाहिए, जितना जल्दी हो सके काम को पूरा करने पर ध्यान दें।
- बिजनस के लिए लिया गया लॉन आपके लिए परेशानियां खड़ी कर सकता है इसलिए अच्छा होगा कि उस लॉन को चुकाने की प्लानिंग करें।
- र्स्पोट्स पर्सन का आलस्य ही उनका सबसे बड़ा दुश्मन है, इसलिए उन्हें आलस्य से बचना होगा, वहीं दूसरी ओर व्यवहार में चिड़चिड़ाहट अपनों को परेशान कर सकता है।
- फैमिली में शादी योग्य युवक-युवती लोगों की बात जोर पकड़ सकती है, अच्छे से जांच पड़ताल करने के बाद ही विवाह के लिए हां कहें।
- स्वास्थ्य में हल्का व सुपाच्य भोजन ही खाए अन्यथा अपच जैसी स्थिति हो सकती है।
लक्की कलर गोल्डन,नं-4
- चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे होगा मानसिक तनाव।
- वासी, सुनफा, बुधादित्य, अतिगंड और गजकेसरी योग के बनने से वर्कप्लेस पर आपको किसी कार्य के लिए कॉ-वकर्स और सीनियर्स की मदद मिलेगी जिससे आपके कार्य पूर्णता की ओर बढ़ेंगे।
- पार्टनरशिप में बिजनस करने वाले बिजनसमैन को व्यापारिक मामलों को लेकर पार्टनर से मीटिंग करनी चाहिए।
- जनरल एण्ड कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स मौज-मस्ती छोड़कर स्टडी की तरफ अपना ध्यान लगाएं।
- ससुराल पक्ष में कोई मांगलिक आयोजन की सूचना मिल सकती है, जिसमें आपको जरूर शामिल होना चाहिए।
- सेहत को लेकर यदि परेशानी है तो उसे हल्के में न लें, डॉक्टर से परामर्श करके बीमारी का इलाज करें।
लक्की कलर ग्रीन,नं-6
- चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे स्टूडेट्स की पढाई में आऐगा निखार।
- कार्यस्थल पर सहकर्मियों के साथ हो रहे विवाद का The End हो सकता है।
- वासी, सुनफा, बुधादित्य, अतिगंड और गजकेसरी योग के बनने से बिजनसमैन के मार्केट से धन प्राप्ति होने के योग बन रहे हैं, जिस कारण उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होता दिखाई देगा।
- New Generation की मानसिक स्थितियों बहुत कूल रहने वाली है, वह जो भी काम करेंगे प्रसन्नता के साथ करते नजर आएंगे।
- मन थोड़ा अशांत रहेगा इसलिए बेहतर होगा की कुछ समय भगवत भजन में ध्यान लगाए. स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन लगभग सामान्य ही रहने वाला है।
लक्की कलर ब्राउन,नं-8
- चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामलो को सुलझाने का प्रसास करें।
- कार्यस्थल पर सचेत रहकर कार्य करें, आप विरोधियों के बिछाए जाल में फंस सकते है। आप जो भी कार्य करें उसे सोच-समझकर ही करें।
- बिजनसमैन धन के मामले में सोच-समझकर फैसले लें तो फायदा भी हो सकता है, जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें।
- र्स्पोट्स पर्सन को ट्रेक पर प्रेक्ट्सि करते समय दूसरों के साथ रूखे व्यवहार पर संयम बनाकर रखना होगा, उन्हें सकारात्मक और मीठा बोलने का प्रयास करना होगा।
- जीवनसाथी और मित्रों के साथ स्वाभिमान के मुद्दों पर चर्चा से बचना चाहिए, अन्यथा बात बढ़ सकती है।
- बात करे सेहत की तो आप अपने इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के लिए दिनचर्या में योग व व्यायाम को शामिल करें।
लक्की कलर सिल्वर,नं-5
- चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे छोटी बहन से मिलेगी खुशखबरी।
- कार्यस्थल पर प्रोफेशनल तरीके से चीजों को प्लान करना होगा, स्वभाव में आलस्य बिल्कुल न आने दें, जी-तोड़ मेहनत के साथ अपने पेंडिंग कामों को खत्म करना होगा।
- बिजनस मीटिंग भितरघातियों और विरोधियों से बहुत सावधान रहें, वरना वो आपके खिलाफ कोई षडयंत्र रच सकते है।
- New Generation को दूसरों के व्यक्तित्व की समीक्षा करने के बजाय खुद के व्यक्तित्व पर नजर डालनी होगी, और उन कमियों को दूर करने का प्रयास करना होगा।
- काम से कुछ समय निकालकर बच्चों की पढ़ाई पर भी कुछ ध्यान देना होगा, वरना वह बिगड़ सकते हैं।
- सेहत के मामले में स्कीन और बालों से संबंधित समस्याओं को लेकर चिंतित रहेंगे, डॉक्टर या ब्यूटी ट्रीटमेंट की मदद से इसका उपचार खोजना चाहिए।
लक्की कलर ऑरेंज,नं-2
- चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे धन-निवेश से होगा लाभ।
- वर्कस्पेस पर किसी प्रॉजेक्ट्स के लिए आपको बुलाया जा सकता है, आपकी प्रजन्टेशन अन्य के मुकाबले बेहतर रहेगी, जिसके लिए सीनियर्स और बॉस प्रसन्न होकर आपकी प्रशंसा करते नजर आएंगे।
- वासी, सुनफा, बुधादित्य, अतिगंड और गजकेसरी योग के बनने से बिजनसमैन छोटी-छोटी डील तय करके बड़ा मुनाफा कमाने में सफल रहेंगे, मन प्रसन्न होने से घरवालों को भी समय देते नजर आएंगे।
- New Generation को हर संभव प्रयास करके विवादास्पद स्थिति से बचने की कोशिश करनी है, दूसरों के बहकावे में न आने से भी बचना होगा।
- Working Woman को घर की साफ सफाई के अलावा Office के कार्यों पर भी ध्यान देना होगा।
- ऊंचाई के स्थान पर कोई काम करते समय अलर्ट रहने की जरूरत है, ऊंचाई से गिर कर चोट चपेट लगने की आशंका है।
लक्की कलर येलो,नं-7
आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर
9314728165, 8955896625
Comments
Post a Comment