30 June 2023 आज का राशिफल | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
30 जून शुक्रवार
*पंडित सुरेश श्रीमाली*
पंचाग :-
आज पुरे दिन द्वादशी तिथि रहेगी। आज दोपहर 04ः10 तक विशाखा नक्षत्र फिर अनुराधा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, साध्य योग, सर्वार्थसिद्धि योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा सुबह 10ः20 के बाद वृश्चिक राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये, आज दो समय है। सुबह 08ः15 से 10ः15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया एंव दोपहर 01ः15 से 02ः15 बजे तक शुभ चौघडिया रहेगा। वहीं सुबह 10ः30 से 12ः00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
- चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में गाड़ी सम्भलकर चलाऐ।
- Online business में up and down की situation आपकी रातों की निंद चुरा लेगी, जिसका असर आपकी सेहत पर देखने को मिलेगा।
- कार्यस्थल पर किसी कार्य को लेकर किया गया argument आपकी मुश्किलें बढ़ा सकता है।
- समाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपकी कोई पुरानी बात सामने आने से आपकी परेशानियां बढ़ सकती है।
- Working Woman Joint pain की समस्यां से परेशान रहेंगी।
- Love and married life में पुराने घाव ताजे हो सकते है।
- Home appliances की खरीददारी में पैसे ज्यादा खर्च हो सकते है।
- Competitive And General Students को उनकी मेहनत के अनुसार ही रिजल्ट मिलेगा।
- चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे पति-पत्नी में किसी बात पर ममुटाव हो सकता है।
- साध्य, बुधादित्य और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से Market में आपके ही बिजनस की चारों तरफ चर्चा होगी, जिससे आपको धन लाभ होगा।
- Employed person के काफी प्रयास के बाद जॉब हाथ लगेगी।
- रिलेटिव के साथ ट्रेवलिंग की प्लानिंग बन सकती है।
- समाजिक और राजनीतिक स्तर पर अत्यधिक कार्य होने से थकान महसूस करेंगे।
- फैमिली में बड़े-बुजुर्गो की सेहत में सुधार आएगा।
- Love and life partner के साथ संबंधों में सुधार आने से मधुरता आएगी।
- General And Competitive Students को मेहनत के अनुसार रिजल्ट मिलेगा। “दो अक्षर का होता है लक, ढाई अक्षर का होता है भाग्य, तीन अक्षर का होता है नसीब, पर ये चारों के चारों, चार अक्षर के मेहनत से छोटे होते है।”
- चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे मानसिक तनाव को दूर करने के लिए मेडिटेशन करें।
- बिजनस में आय के नए स्त्रोत हाथ लगने से बिजनस की ग्रोथ में इजाफा होगा, साथ ही बिजनस में कुछ नया करने की प्लानिंग बना रहे है, तो सुबह 8.15 से 10.15 और दोपहर 1.15 से 2.15 के मध्य करें।
- ऑफिस में सहकर्मियों को आपके कार्य से जलन होगी, इसलिए आप सतर्क रहें, कहीं आप अपने कार्य में लगे रहेंगे और विरोधी आपके खिलाफ षड़यंत्र बनाने में लगे रहेंगे अर्लट रहें।
- राजनीतिक और समाजिक स्तर पर दिन आपके लिए बेहतर निकलेगा।
- Acidity की समस्या हो सकती है।
- फैमिली में सभी आपकी बात और आपकी राय पर सहमत होंगे।
- Love and life partner बिना कुछ कहे ही आपकी Feeling को समझेंगे।
- Students love के चक्कर में आकर study से अपना ध्यान भटका सकते है।
- चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे संतान की संगति पर नजर रखें।
- पार्टनरशिप बिजनस में आपकी positive सोच आपको ऊंचाईयों पर ले जाएगी, और अन्य बिजनस की और भी आपका ध्यान लग सकता है।
- वर्कप्लेस पर आप अपने कार्य पर concentrate easily कर पाएंगे।
- पर्सनल के साथ ऑफिशियली ट्रेवलिंग हो सकती है।
- वाहन धीरे और संभलकर चलाएं चोट लगने की संभावना है।
- Misunderstanding दुर होने से फैमिली में सभी के चेहरे पर खुशी रहेगी। “शीशा और रिश्ते दोनों ही बड़े नाजुक होते है, दोनों में सिर्फ एक ही फर्क होता है, शीशा गलती से टूटता है, और रिश्ते गलतफहमी से।”
- Love and life partner के Shopping की प्लानिंग बन सकती है।
- Students को टिचर से नई technology का ज्ञान प्राप्त होगा जिससे उनकी कुछ परेशानियां कम होगी।
- चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेगे।
- Partnership business में बिना पढ़े किसी भी documents पर signature न करें।
- वर्कस्पेस पर बेकार की बहस और गुस्से के कारण आप मुसीबत में पड़ सकते हैं।
- Social Level पर हाथ लगी opportunity का proper way से फायदा नहीं उठा पाएंगे।
- सेहत के मामले में Heart Related कुछ परेशानी हो सकती है, संभलकर रहें।
- फैमिली में शांति का माहौल रहेगा।
- Love and life partner के साथ बातचीत के दौरान patience रखें।
- Competitive Students अपने गोल पर ध्यान केंद्रित करें और उसे पाने के लिए स्टडी में जी जान से लग जाए।
- चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे साहस, करेज में वृद्धि होगी।
- सांझेदारी के बिजनस में किया गया hard work आपको बेहतर result दिलवाएगा, आपकी हिस्सेदारी ज्यादा हो सकती है।
- वर्कस्पेस पर आपकी मुस्कान और मदद हर समय Team और सहकर्मी के लिए तैयार रहने से सभी आपका आदर करेंगे। “मुस्कान और मदद ये दो ऐसे इत्र हैं जिन्हें जितना अधिक आप दूसरों पर छिड़केंगे उतने ही सुगंधित आप स्वयं होंगे।”
- समाजिक और राजनीतिक स्तर पर जोखिम भरे कार्यां से दूरी बनाएं रखने में ही फायदा है।
- मुंह में छाले की समस्यां से कुछ राहत महसुस होगी।
- फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करने की जरूरत है।
- Love and life partner का आपको हर कार्य में पूर्ण सहयोग मिलेगा।
- Technical students smart work से study में आ रही problem को दूर करेंगे।
- चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे धन निवेश में सावधानी बरते।
- Political terms से आपके हाथ कोई government order लग सकता है।
- साध्य, बुधादित्य और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से वर्कस्पेस पर Best employees का prize प्राप्त करने में आप सफलता प्राप्त करेंगे।
- पर्याप्त संसाधन और धन होने पर ही नए काम में हाथ डाले।
- सेहत के मामले में दिन आपके पक्ष में रहेगा।
- Students hard work से सफलता का स्वाद चख सकते है।
- फैमिली में किसी से दिल खुश करने वाला संदेश मिल सकता है।
- Love and life partner के साथ आप हसीन पल गुजारेंगे।
- चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे होगा बौद्धिक-विकास।
- साध्य, बुधादित्य और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से Handicraft business में profit होने से आपके बिजनस की ग्रॉथ बढ़ेगी।
- वर्कस्पेस पर Smart work आपकी सैलरी increase करवा सकता है।
- नई गाड़ी और घर लेने की प्लानिंग बन सकती है।
- चेस्ट पेन की समस्या से आपकों कुछ आराम मिलेगा।
- फैमिली का सर्पोट मिलने से आपके कार्य समय पर कम्पलिट होंगे।
- Love and life partner आपके लिए हर मोड़ पर मजबूती से खड़े मिलेंगे।
- General And Competitive Students अपने aim को पाने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे।
- चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे कानूनी दावपेंच सिखें।
- Hotel, Motel, Daily Need, Cafe, And Restaurant Business में आपको कुछ problem से रूबरू होना पड़ेगा जिसका असर आपके बिजनस और आपकी साख पर पड़ेगा।
- वर्कस्पेस पर सीनियर्स से किसी बात या कार्य को लेकर बहस हो सकती है।
- Competitive And General students को हार्ड वर्क करना होगा तब ही वो अपने जीवन में सफल हो पाएंगे।
- Officially and personal traveling की प्लानिंग पर अभी विचार कर रहे हैं, तो उसे Stop कर दें।
- कमर दर्द की समस्यां से आप परेशान रहेंगे, ज्यादा भार वाला कार्य न करें तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
- Relative की कोई बात फैमिली में झगड़ा करवा सकती है।
- Love and married life में आपस में trust की कमी हो सकती है।
- चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे इनकम में होगी वृद्धि।
- साध्य, बुधादित्य और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से मार्केट में किसी के साथ चल रही अनबन आपकी र्स्माट थिकिंग से जल्द ही सुलझेगी जिससे बिजनस में मुनाफा होगा।
- ऑफिस में सभी के द्वारा आपके कार्य की प्रशंसा करेंगे, जिससे विरोधियों को आपके विपक्ष में खड़ा करेगी।
- Social Level पर आपका कोई काम नहीं रुकेगा।
- Hard work से students exam में अच्छे अंक प्राप्त करेंगे।
- फैमिली मे spiritual program की planning बन सकती है।
- Love and life partner के लिए कोई costly gift purchase कर सकते है।
- सेहत के मामले में Sugar Level Hi-Low आपकी परेशानी बढ़ा सकता है।
- चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे दादा व नाना के आदर्शो पर चले।
- साध्य, बुधादित्य और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से नए और पुराने बिजनस को एक साथ चलाने की कला में आप माहिर रहेंगे।
- वर्कस्पेस पर आपकी ability को देखते हुए आपको new responsibility दी जा सकती है।
- सेहत को लेकर दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम वाला रहेगा।
- Professional और personally traveling की planning हो सकती है।
- फैमिली में बड़ों से कुछ नया सिखने को मिलेगा जो आपके लिए Future में बोहत काम आएगा। “कुछ पल बैठा करों बुजुर्गों के पास हर चीज गुगल पर नहीं मिलती।”
- Love and life partner के साथ हो रही मनमुटाव की स्थितियां दूर होगी।
- Sports Person career को लेकर Alert हो जाएं।
- चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे आध्यात्म की तरफ झुकाव रहेंगा।
- साध्य, बुधादित्य और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से Foreign Client से बिजनस में आपको profit हाथ लग सकता है।
- कार्यस्थल पर वर्क लॉड ज्यादा होने से थकान रहेगी।
- Politician को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड सकता है। “वह इंसान कभी भी सफल नहीं हो सकता जो रास्ते पर नहीं रास्ते पर आने वाली दिक्कतों के बारे में ज्यादा सोचता है।”
- सेहत के मामले में दिन आपके लिए बेहतर रहेगा।
- फैमिली के साथ किसी रिलेटिव के साथ के यहां जाने की प्लानिंग बन सकती है।
- Love and married life में मधुरता आएगी।
- Students किसी project को complete करने में लगे रहेंगे।
आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर
9314728165, 8955896625
Comments
Post a Comment