10 August 2023 आज का राशिफल | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali

 ।।श्रीगणेशाय नमः।।

10 अगस्त गुरूवार

*पंडित सुरेश श्रीमाली*

पंचांग :-

आज पुरे दिन दशमी तिथि रहेगी। आज पुरे दिन रोहिणी नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, ध्रुव योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा वृषभ राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 07ः00 से 08ः00 बजे तक शुभ का चौघडिया एंव शाम 05ः00 से 06ः00 बजे तक शुभ का चौघडिया रहेगा। वहीं दोपहर 01ः30 से 03ः00 बजे तक राहुकाल रहेगा।           


मेष राशि

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे नैतिक मूल्यों को पुरा करें।   

बाजार में आपके कार्यशैली की ही चर्चा होगी जिससे आपके बिजनस की ग्रॉथ में इजाफा होगा। साथ ही आपको कुछ कार्यों में सफलता मिलेगी। “जिस काम में सफल होने की संभावना ज्यादा हो उसको करने पर हम सफल जरूर होते हैं।”

जॉब कर रहे पर्सन को नई जॉब के ऑफर मिल सकते है। 

Professional traveling हो सकती है। 

सेहत के मामले में आपको सकर्त रहना होगा। 

पेरेंट्स का आशीर्वाद से आपके कार्य बनते जाएंगे। 

लाइफ पार्टनर के साथ संबंधों में मधुरता आएगी।

IIT स्टूडेंट्स को मेहनत के अनुरूप रिजल्ट प्राप्त होंगे।


वृषभ राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन शांत व खुशनुमा रहेगा।  

बिजनस के साथ अन्य कार्य को करने की कला में आप माहिर रहेंगे। 

वर्कस्पेस पर आपकी योग्यता को देखते हुए आपको नई जिम्मेदारी दी जा सकती है। “जीवन में दो विकल्प होते हैं, स्थितियों को उसी रूप में स्वीकार करना जैसी वे हैं, या उन्हें बदलने का उत्तरदायित्व स्वीकार करना।” 

इनकम के नए स्त्रोत प्राप्त होंगे और जीवन आनंद में रहेगा।

Professional traveling आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। 

लाइफ पार्टनर के साथ टाइम स्पेंड करेंगे, उनसे कुछ नया सिखने को मिलेगा।

फैमिली में किसी के साथ हो रही मनमुटाव की स्थिति दूर होने लगेगी।

स्टूडेंट्स को करियर के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे।


मिथुन राशि

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे कानूनी मामले सुलझेगे।

पार्टनरशिप बिजनस में आंख बंद करके किसी पर भी पर विश्वास न करें। MOU and documents ध्यान पूर्वक पढ़ें। “जितना गैरों से सतर्क रहते हो, उतना ही अपनो से सतर्क रहना क्योंकि सबसे ज्यादा धोखा अपने ही देते है, यही जीवन की सच्चाई है।”

वर्कस्पेस पर आपको अपने गुस्से पर कंट्रोल करना होगा, क्योंकि बेकार की बहस और गुस्से के कारण आप मुसीबत में पड़ सकते हैं और आपको आर्थिक रूप से नुकसान भी हो सकता है।

आपको पैसे कमाने के नए मौके मिलेंगे लेकिन आप उन opportunity का proper way  से फायदा नहीं उठा पाएंगे। 

हृदय संबंधी विकार हो सकता है।

फैमिली में शांति का माहौल बिगड़ सकता है। 

लाइफ पार्टनर के साथ बातचीत के दौरान धैर्य रखें नहीं तो आपका बना बनाया काम बिगड़ सकता है। 

स्टूडेंट्स अपने गोल पर ध्यान देंगे तो वो अपने भविष्य को बेहतर तरिके से संवार पाएंगे। 


कर्क राशि

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे इनकम को बढाने के लिए नई योजना बनाए।

शेयर मार्केट में आपकी सकारात्मक सोच आपको ऊंचाई पर ले जाएगी। “पॉजिटिव थिकिंग के साथ आप हर कठिनाई से बाहर निकलने का रास्ता खोज सकते है।”

वर्कस्पेस पर वर्क प्रेशर को आप आसान से सम्भाल लेंगे। 

आर्थिक समस्यां से बाहर निकलने के लिए आपको बेहतर financial plan करने की जरूरत है।

ड्राइविंग संभलकर करें, चोट लगने की संभावना है।

फैमिली के साथ धार्मिक यात्रा की प्लानिंग बन सकती है। 

लाइफ पार्टनर के साथ मोज मस्ती में दिन बितेगा। 

Competitive students को कई सारी new opportunity प्राप्त हो सकती हैं। 


सिंह राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे जॉब में कुछ परिवर्तन करें।

Hard and smart work से बिजनस में आपकों बेहतर रिजल्ट प्राप्त होंगे।

दिन आपके मुताबिक गुजरेगा जिससे आप बेहतर फिल करेंगे।

निवेश के लिए दिन जोखिम भरा रहेगा।

अपच की समस्या हो सकती है। झंक फूड से दुरियां बनाएं रखें। 

बिजनस में से कुछ समय निकाल कर आप फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करें।“दुनियां में अगर सबसे मुल्यवान वस्तु अगर कुछ हैं,तो वो है केवल परिवार।”

लाइफ पार्टनर का पूर्ण सहयोग मिलेगा।

स्टूडेंट्स के लिए दिन नॉरमल रहेगा। 


कन्या राशि

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे किसी की मदद करने से चमकेगा भाग्य।            

धु्रव योग के बनने से क्लॉथ बिजनस की ग्रोथ में इजाफा होगा। 

वर्कस्पेस पर बॉस के द्वारा आपके कार्य की प्रंशसा की जाएगी। 

एम्पलाइज पर्सन ऑफिस में अपने कार्य को कम्पलिट करते हुए आगे बढ़ेंगे।

Acidity की समस्या हो सकती है। स्पाईसी फूड से बचें।

लाइफ पार्टनर से बात करते समय अपने शब्दों पर कंट्रोल रखें। 

फैमिली मेम्बर बिना कुछ कहे ही आपको अच्छे से समझेंगे।

रातनीतिक और समाजिक स्तर पर आपकी प्रशंसा होगी।

स्टूडेंट्स और र्स्पोट्स पर्सन में एकाग्रता की कमी रहेगी जो उनके लिए सही नहीं है। 


तुला राशि

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में किसी से काहसुनी हो सकती है।   

Hotel, motel and restaurant बिजनस में आपको कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।  लेकिन आप धैर्य धारण करें समय आपके पक्ष में आएगा। “धैर्य एक कड़वा वृक्ष है, परंतु इस पर फल सदा मीठे ही आते हैं। अपने अंदर धैर्य का बीज बोएं समय आने पर मीठे फल खाने को मिलेंगे।”

वर्कस्पेस पर वर्क में हो रही लेटलतिफी के कारण सीनियर्स और बॉस से कुछ सुनना पड़ेगा और हो सकता है आपकी सैलेरी में से पैसे कट किए जा सकते है। 

स्टूडेंट्स को अति-आत्मविश्वास से बचना होगा। साथ ही हार्ड वर्क करना होगा। 

निवेश का विचार अभी त्याग दें। हां अगर आप करना ही चाहते हैं, तो उसके बारे में प्रॉपर रिसर्च और किसी की सलाह लेने के बाद करें। 

आंखों में जलन की समस्यां से आप परेशान रहेंगे। 

फैमिली में पुरानी बातें सामने आने से स्थितियां बिगड़ सकती है। 

मेरिड लाइफ में विश्वास की कमी रहेगी। जिसका कोई अन्य पर्सन फायदा उठा सकता है। 


वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे बिजनस में आऐगी तेजी।         

बिजनस में मुनाफा होने से बिजनस की ग्रॉथ में इजाफा होगा।

Smart work से वर्कस्पेस पर उच्च स्थान मिल सकती है।

प्रॉपर्टी और नया वाहन लेने की प्लानिंग बन सकती है।

रीढ़ की हड्डी में दर्द की समस्यां से आप परेशान रहेंगे। 

लाइफ पार्टनर का फुल सर्पोट मिलेगा, जिससे आपके कार्य आगे से आगे बढ़ेंगे। 

फैमिली का हर मेम्बर आपके लिए हर मोड़ पर मजबूती से खड़ा रहेगा। 

Management के स्टूडेंट्स स्टडी में व्यस्त रह कर ही सफलता की सीढ़ि पर चढ पाएंगे। 


धनु राशि

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे शत्रुओ की शत्रुता से छुटकारा मिलेगा।     

मार्केट में किसी प्रकार की हो रही अनबन आपकी र्स्माट थिकिंग और interfere से जल्द ही सुलझ जाएगी। साथ ही समय के साथ बदलाव की तरफ आपका झुकाव ज्यादा रहेगा। “समय के साथ हालात बदल जाते हैं, इसलिए बदलाव में स्वयं को बदल लेना ही बुद्धिमानी है।”

वर्क स्पेस पर आपकी progress possible है Boss आपके ऊपर पूरी तरीके से मेहरबान रहेंगे। 

आपके कार्य बिना किसी रूकावट के चलते रहेंगे। 

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को अत्यधिक कड़ी मेहनत करने से ही से अच्छे अंक प्राप्त होंगे।

लाइफ पार्टनर से किसी बात को लेकर हल निकालने के बारे में बातचीत करेंगे।

फैमिली में आप किसी के लिए कोई महंगा उपहार खरीद कर सकते है।

शुगर लेवल को लेकर आप परेशान रहेंगे। सेहत को लेकर अर्लट रहें। 


मकर राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे संतान से माता-पिता को सुख मिलेगा।  

धु्रव योग के बनने से ऑनलाइन बिजसस में आपके हाथ अच्छा-खासा प्रॉफिट लगेगा।

वर्कस्पेस पर समस्याओं को दूर करते हुए आप अपने वर्क को कम्पलिट करेंगे। 

पर्याप्त संसाधन होने पर ही किसी कार्य में हाथ डाले।

हल्का फिवर हो सकता है। सेहत को लेकर अर्लट रहें। 

Competitive exam की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को अथक प्रयासों से सफलता मिलेगी।

लाइफ पार्टनर से दिल खुश करने वाली बात सुनने को मिल सकती है।

  

कुंभ राशि

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे घर के रिनोवेशन के काम में समस्या आ सकती है।  

टिफिन सर्विस बिजनस में कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा। 

वर्कस्पेस पर को-वर्कस से किसी तरह की वाद-विवाद न करें। “अगर बहस करने वालों में एक व्यक्ति शांत रहें तो बहस कभी नहीं हो सकती।”

बेरोजगारों को जॉब की कतार में खड़ा रहना पड़ेगा। 

डायजेशन की समस्यां से आप परेशान रहेंगे।, खान-पान का ध्यान रखें। 

फैमिली में आपका शांत रहना ही आपके लिए फायदमेंद रहेगा। वरना आप किसी बड़ी मुशिबत में फंस सकते है। 

स्टूडेंट्स अपने फिल्ड में टाइम नहीं दे पाएंगे। जो भविष्य में उनके लिए हानिकारक साबित हो सकता है।


मीन राशि

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे छोटी बहन की संगत पर नजर रखे।                               

ऑनलाइन बिजनस में फॉरेन क्लाइंट से आपको मुनाफा प्राप्त होगा।

वर्कस्पेस पर बेकबाइटिंग से दुरियां बनाते हुए आप अपने काम पर ध्यान देनें में सफल होंगे। “बुराई करना रोमिंग की तरह हैं। करों तो भी चार्ज लगता हैं, और सुनों तो भी चार्ज लगता है, और नेकी करना जीवन बीमा की तरह है। जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी तो धर्म की प्रिमियम भरते रहिए और अच्छे कर्म का बोनस पाते रहिए आपका जीवन खुशियों से भरा रहेगा।”

प्रॉपर्टी में investment करने का प्लान बना सकते हैं। document proper जांच परख कर ही invest करें। 

लाइफ पार्टनर के साथ कहीं ट्रेवलिंग की प्लानिंग बन सकती है। 

फैंमिली में सभी के साथ आपके संबंध मधुर रहेंगे।

Students market से कुछ नया सिखेंगे जो future में उनके लिए महत्वपूर्ण रहेगा।


आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर

9314728165, 8955896625


Comments