18 August 2023 आज का राशिफल | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
18 अगस्त शुक्रवार
*पंडित सुरेश श्रीमाली*
पंचांग :-
आज रात्रि 08ः02 तक द्वितीया तिथि फिर तृतीया तिथि रहेगी। आज रात्रि 10ः57 तक पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र फिर उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, लक्ष्मी योग, शिव योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा सिंह राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 08ः15 से 10ः15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया एंव दोपहर 01ः15 से 02ः15 बजे तक शुभ चौघडिया रहेगा। वहीं सुबह 10ः30 से 12ः00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे स्टूडेट्स पढाई के तरीके में बदलाव करें।
वर्कस्पेस पर दिन professionally आपके लिए बेटर साबित हो सकता है।
पदोन्नति या अन्य लाभ की उम्मीद कर रहे हैं, वे उसे प्राप्त करने की स्थिति में हो सकते हैं।
Trading को देखते हुए बिजनस में Important decision लेने के लिए दिन अच्छा है।
पॉजिटिव थिकिंग से आप हर समस्या का हल आसानी से कर पाएंगे।
कोई बड़ा प्रॉजेक्ट्स आपके हाथ लग सकता हैं, जो आपकी किस्मत के सितारे चमका सकता है।
सोशियल प्लेटफॉर्म पर आप अन्य दिनों के मुकाबले ज्यादा व्यस्त रहेंगे।
दाम्पत्य जीवन में नई ऊर्जा का संचार होगा।
संतान की सेहत में सुधार आने से आपकी चेहरे की खुशी पुनः लोट आएगी।
स्टूडेंट्स उन्नति और तरक्की पा सकते है।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे आज मॉ दुर्गा को याद करें।
बिजनस को सुविधाजनक तरीके से प्रबंधित करने और अच्छा धन रिटर्न प्राप्त करने में सक्षम नहीं हो सकते हैं।
कार्यस्थल पर वर्क लॉड ज्यादा होने से आपकी टेंशन बढ़ेगी जिसका असर आपकी हेल्थ के लिए नुकसानदायक रहेगा।
REWARD के रूप में लाभ प्राप्त करने में देरी का सामना करना पड़ सकता है।
किसी प्रकार की प्लानिंग के फेल होने जाने से आप टेंशन में रहेंगे।
र्स्पोट्स पर्सन के ट्रेक पर चोट लगने की संभावना बन सकती है।
लाइफ पार्टनर के साथ ज्यादा टाइम स्पेंड नहीं कर पाएंगे।
पार्टनर के साथ आपसी समझ की कमी हो सकती है।
मंगल के कन्या राशि में जाने से प्रभाव से सेहत को लेकर किसी भी प्रकार की ट्रेवलिंग न करें।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे दोस्त व रिशतेदारो की मदद करें।
हॉटेल, मोटेल एण्ड रेस्ट्रॉ बिजनस को पुनः पहले जैसी condition में लाने के लिए आपको ज्यादा प्रयास करने पड़ेंगे।
एक से ज्यादा बिजनस करने की प्लानिंग बना सकते है। साथ ही आप नए साझेदारी व्यवसाय में उतर सकते हैं।
फैमिली में रिश्तों के समर्पण से ही भविष्य में आपको काफी सहायता मिलेगी।
वर्कस्पेस पर सबकी बातों पर ध्यान दें पता नहीं कब किस समय आपके काम आ जाएं।
लक्ष्मी, शिव योग के बनने से बिजनस में पार्टनरशिप के ऑफर मिल सकते हैं।
कोई भी निर्णय लेने से पहले एक बार बड़ों की सलाह अवश्य लें।
स्टूडेंट्स नकारात्मक सोच रखने वालों से दूरी बनाएं रखें।
फैमिली के साथ यात्रा हो सकती है।
कर्क राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे धन-निवेश से होगा लाभ।
पार्टपरशिप बिजनस में extra profit के आसार बन रहे है। अच्छा पैसा कमाने का अच्छा मौका मिल सकता है।
वर्कस्पेस पर आपके smart work को देखते हुए सीनियर्स किसी projects में आपको टीम को लिड करने के लिए चुन सकते है।
बिना रिसर्च किए किसी भी प्लानिंग पर वर्क न करें।
आपके आइडियाज और प्लान्स जल्द ही लागू हो पाएंगे जिस कारण आपकी मान प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी।
फैमिली के लिए टाइम निकाल पाने में आप सफल होंगे।
लाइफ पार्टनर की भावनाओं को समझते हुए उनके साथ आप खुलकर बातें करेंगे।
परिवार ADVENTURE में बहुत खुशी मिल सकती है और अचानक TRAVEL के अवसर भी मिल सकते हैं।
सिंह राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे बढेगा आत्म-सम्मान।
शिव, लक्ष्मी योग के बनने से वर्कप्लेस पर आपका performance top पर रहेगा आपका energy level भी top पर रहेगा।
बिजनस में पुराने दिनों को याद करके आप अपना समय बर्बाद न करें जो आज है उसमें जीएं। और उसे बेहतर करने के प्रयास में जुट जाएं।
फैमिली में किसी मेम्बर के लिए आपके मन में कड़वाहट हैं, तो उसे माफ कर दें।
प्रतियोगी परीक्षार्थी अपनी स्टडी पर एकाग्रता बनाएं रखने में सफल होंगे।
जीवनसाथी के साथ डिनर पर जाने की प्लानिंग बन सकती है।
नए आइडियाज के साथ आगे बढ़ने का दिन लग रहा है।
निजी यात्रा की योजना अचानक से बन सकती है।
कन्या राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान।
मंगल के कन्या राशि में जाने से क्लॉथ और रेडिमेड बिजनस में मुनाफा कम खर्चा ज्यादा होने से आप तनाव, चिंता में रहेंगे।
आलस्य और लेट-लतिफि के चलते बेरोजगारों के हाथ से नौकरी के सुनहरे अवसर हाथों से निकल सकते है।
विकनेस के चलते हेल्थ गड़बड़ा सकती है।
फैमिली लाइफ में किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है।
दाम्पत्य जीवन में बॉन्डिंग गड़बड़ा सकती है। जिससे रिश्तों में दरार आ सकती है।
परिवार के सदस्यों के बीच वाद-विवाद हो सकता है जिससे खुशियाँ दूर रह सकती हैं।
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स करियर में कुछ खान नहीं कर पाने से उदास रहेंगे।
आंखों से संबंधित संक्रमण होने का खतरा हो सकता है, हेल्थ को देखते हुए आप किसी भी प्रकार की ट्रेवलिंग न करें तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
तुला राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे इनकम में होगी वृद्धि।
शिव, लक्ष्मी योग के बनने से बिल्डिंग मेटेरियल बिजनस मे किसी नए project के आगे बढ़ जाने से Pressure कम हो सकता है। प्रयासों से धन प्राप्त करने में सफलता मिल सकती है।
वर्कस्पेस पर सफलता पाने के लिए आपको अपने काम की योजना बनाने और उसके अनुसार काम करने की जरूरत है। वर्कस्पेस पर सीनियर्स और जुनियर्स से आपको हेल्प मिलती रहेगी।
दिन आपके लिए बेहतर रहेगा, आपके कार्यों में आ रही समस्यां दूर होगी।
बिना रिसर्च किए किसी भी काम में हाथ न डाले। अन्यथा परिणाम भुगतना पड़ेगा।
फैमिली में आप अपने आइडियाज़ और प्लान के लिए सबसे खुल कर बातें करें।
र्स्पोट्स पर्सन वर्कआउट कर अपनी बॉडी को वापस सेप में लाने के लिए मेहनत करने में जुट जाएंगे।
सोशियल प्लेटफॉर्म पर आपका स्टेट्स आपके लिए गले की फांस बन सकता है।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे जॉब में होगी तरक्की।
वर्कस्पेस पर आपको कॉ-वकर्स और टीम मेंबर से हेल्प मिलेगी जो आपको अपने कार्य को पुर्ण करने के लिए काफी रहेगी।
मार्केट की स्थिति को देखते हुए बिजनस में कुछ चैजेंज लाना आपके लिए बेहतर रहेगा। प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए लोन प्राप्त करना आपके लिए ठीक हो सकता है।
फैमिली में अन्य मेम्बर का नजरिया देखने का प्रयास करें तभी कोई मसला हल होगा।
मेरिज लाइफ में आप लाइफ पार्टनर के साथ मजाक के मूड में रहेंगे।
फ्रेंड्स के साथ काफी दिनों के बाद टाइम स्पेंड करेंगे।
हेल्थ को लेकर आप ज्यादा अवेयर रहें।
प्लेयर की किसी एक्टिविविट को लेकर ट्रेवल की प्लानिंग बन सकती है।
धनु राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य।
वर्कस्पेस पर पेंडिंग वर्क को कम्पलिट करने के लिए फोकस करना होगा।
हॉटल एण्ड रेस्ट्रो बिजनस में काफी दिनों के बाद आपके सामने कम समय में ज्यादा काम करने की चुनौती हो सकती है।
फैमिली में बदलाव को खुशी-खुशी अपनाएं।
दाम्पत्य जीवन में आपको कोई गिफ्ट मिल सकता है।
सोशियल प्लेटफॉर्म पर आपका आत्मविश्वास टॉप पर रहेगा।
स्टूडेंट्स को ऑनलाइन स्टडी में कुछ समस्यां का सामना करना पड़ेगा।
मकर राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में हो सकती है समस्या।
मंगल के कन्या राशि में प्रवेश करने से बिजनस में काफी अपस एंड डाउंस आ सकते है। बिजनस में दिन समस्यां से भरा रहेगा, आपके विरोधी आपकी समस्यां का फायदा उठाने में पीछे नहीं रहेंगे।
वर्कस्पेस पर आपका ऑवर स्मार्ट वाला रवैया आपको को-वर्कस से पीछे रखेगा।
फैमिली में आप जीतना शांत रहेंगे उतना आपके लिए बेहतर रहेगा। आप अपने गुस्से पर कंट्रोल रखें।
मैरिड लाइफ में किसी बात को लेकर चिंतित हो सकते है उसे शेयर कर अपना मन हल्का करें।
ITI स्टूडेंट्स करियर को लेकर परेशान रहेंगे।
समाजिक कार्यों में आपमें ऊर्जा की कमी नहीं है, जरूरत है उस ऊर्जा को उचित दिशा में लगाने की।
डाइजेस्टिव सिस्टम और हेडऐक प्रोब्लम्स हो सकती है।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे बिजनस में आऐगी तेजी।
बिल्डिंग मेटेरियल, कन्सन्ट्रक्शन, इंटिरियर बिजनस में किए गए बेहतर प्रयास का आपको बेटर रिजल्ट प्राप्त होगा।धन लाभ के अच्छे योग बन रहे हैं।
रिश्तों के लिए समय निकालना आपके लिए आवश्यक रहेगा।
वर्कस्पेस पर आपको अपनी ability and smart work पर विश्वास बनाएं रखना होगा।
फैमिली में किसी को आपका व्यवहार ठेस पहुंचा सकता है। आपको अपने व्यवहार में बदलावा लाना होगा।
एग्जाम की चिंता छोड़कर स्टूडेंट्स अपने कर्म पर लग जाएं। गीता में श्रीकृष्ण ने कहा था कि तुम कर्म करते जाओं फल की चिंता मत करों।
आपके आइडियाज बहुत सराहनीय हैं किन्तु उन्हें थोड़ा प्रैक्टिकल बनाने की भी आवश्यकता है।
मीन राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे शत्रुओ की शत्रुता से छुटकारा मिलेगा।
शिव, लक्ष्मी योग के बनने से बिजनस में आपको कुछ आर्थिक लाभ मिल सकता है। संचित पुंजी को उचित तरह से खर्च करें भविष्य में आपके लिए बेहतर परिणाम लेकर आएगी।
किसी महत्वपूर्ण प्रॉजेक्ट्स को पूरा करने के लिए प्रयास शुरू करने का है।
वर्कप्लेस पर सीनियर्स और बॉस से पूरा सहयोग मिलेगा।
दबाव में आकर किसी भी तरह का निर्णय न लें, परिस्थिति के अनुकूल होने का इंतजार करें।
स्टूडेंट्स को अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए हार्ड वर्क करना पड़ सकता है।
समाज के कार्यों में आपकी उपस्थिति जरूरी होगी।
फैमिली में सबको साथ लेकर चलने में आप सफल होंगे।
आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर
9314728165, 8955896625
Comments
Post a Comment