28 August 2023 आज का राशिफल | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
28 अगस्त सोमवार
*पंडित सुरेश श्रीमाली*
पंचांग :-
आज शाम 06ः23 तक द्वादशी तिथि फिर त्रयोदशी तिथि रहेगी। आज पुरे दिन उत्तराषाढा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, आयुष्मान योग, सौभाग्य योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा सुबह 10ः40 के बाद मकर राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 10.15 से 11ः15 बजे तक शुभ का चौघडिया एवं दोपहर 04ः00 से 06ः00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया रहेगा। वहीं सुबह 07ः30 से 09ः00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे काम करने का नशा आप में रहेगा।
आयुष्मान, सौभाग्य योग के बनने से विक र्स्टाटिंग आपके लिये धन लाभ के आसार हैं। Online marketing] business outsourcing से जुड़े कारोबारियों के लिये भी यह समय फलदायक रहेगा।
Smart work की बदौलत एमएनसी कंपनी से जॉब offer मिल सकता है आप उस मौके को हाथ से जाने न दे।
जॉब में आपके पॉजिटिव एटीट्यूड के कारण आप हर परिस्थिति को अनुकूल करने में सफल होंगे।
परिवारजनों के साथ खुशियों भरा दिन रहेगा।
पिता के साथ वैचारिक मतभेद समाप्त हो सकते हैं।
स्टूडेंट्स अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकते हैं , बस जरूरत है सही Smart study की।
वर्क आउट योग और प्रणायाम के लिये नियमित रूप से समय निकालना आपके स्वास्थ्य के लिये लाभकारी रह सकता है।
प्रेम जीवन में भी हालात सामान्य बने रह सकते हैं।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे धार्मिक कार्यो से लाभ होगा।
Business हो रहे घाटे की भरपाई के लिए समय अब अच्छा आने वाला है। आप कर्म करते रहे और अच्छा perform पर ध्यान दे profit जरूर होगा। साथ ही अगर आप बिजनस में कुछ नए इक्यूपमेंट खरीदना चाहते है, तो सुबह 10.15 से 11.15 और दोपहर 4.00 से 6.00 के मध्य खरीदें।
Job profile में growth के लिए टेंशन फ्री मांइड होकर वर्क करें। सक्सेस हाथ लगेगी।
किए गए investment से बेटर output प्राप्त होगा।
पर्सनल लाइफ में समृद्धि आने के आसार हैं। परिजनों व अपने दोस्तों के साथ भी अच्छा समय व्यतीत कर सकते हैं।
हेल्थ के मामले में टाइम आपके लिये अनुकूल रहेगा। फिर भी अर्लट रहने की सलाह दी जाती है।
रोमांटिक लाइफ में लाइफ पार्टनर का भरपूर साथ मिलेगा।
Students अपने फिल्ड में उम्मीद से बेहतर perform कर पाएंगे।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में हो सकती है समस्या।
Business में आपको Economic loss का सामना करना पड़ सकता है।
बिजनस में कुछ खास नहीं कर सकेंगे।
जॉब में अपने द्वारा पूर्व में किए गए किसी गलत काम का परिणाम भुगतना पड़ेगा। वर्कप्लेस पर सीनीयर्स द्वारा आपको काम समझाया जाएगा। अनुभवी लोगों का लंबे समय का अनुभव जीवन को सच्ची और सही दिशा दिखाने में बहुत मददगार सिद्ध हो सकता है। आप अपने गुस्से पर काबू रखें क्योंकि परिवार में बड़ा झगड़ा हो सकता है।
मेरिड लाइफ में थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
Life Partner के साथ Loyal रहना चाहिए वरना मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
Students अपने हर assignment को समय नहीं दें पाएंगे। स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट्स और स्पोर्ट्स पर्सन्स को और अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है।
यात्रा के दौरान स्वस्थ संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
कर्क राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे बिजनस पार्टनर से बहस हो सकती है।
आयुष्मान, सौभाग्य योग के बनने से बिजनस में लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा होगा साथ ही फाइनेंशियल प्रॉब्लम्स भी दूर होंगी।
दोपहर बाद बिजनस में आपके लिए अच्छे परिणाम पाने के लिए थोड़ी एक्स्ट्रा एफर्ट्स करने का दिन है। वर्कप्लेस पर आपकी मेहनत का फल आपको जल्द ही मिलेगा।
जॉब में अपनी एबिलिटी पर कॉन्फिडेंस रखना होगा। बस यह याद रखें कि आत्मविश्वास और अति आत्मविश्वास के बीच एक बहुत ही पतली रेखा है कहीं आप उसे पार न कर जाएं, और आपको पता भी ना चले।
वर्कस्पेस पर आपके Views] ideas skills से कार्यक्षेत्र में अपना प्रभुत्व बनाने में सफल होंगे।
मानसिक तनाव से बचने के लिये ध्यान व योग क्रियाओं के लिये समय निकालें।
अपने दोस्तों के साथ Online get together रख कर पुरानी यादों को ताजा कर सकते है।
Competitive Students को Exam को लेकर दूसरे शहर की traveling करनी पड़ सकती है।
सिंह राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा।
आपके New business या Already established business की growth में भारी उछाल आएगा ।
बिजनस में किसी प्लान के आगे बढ़ जाने से थोड़ा दबाव कम हो सकता है। जब-जब भी हम कुछ अच्छा करते हैं और उसका हमें लाभ मिलना आरंभ होता है तो हमें आत्म संतुष्टि और पुनर्बलन खुद ब खुद मिलने लग जाता है। किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए दिन शुभ है।
वर्कप्लेस पर दिन अच्छा रहेगा। नौकरी में आपको कुछ मामलों में अधिकारियों से रियायत मिल सकती है।
आपके लिये Financially यह समय अच्छा कहा जा सकता है।
रोमांटिक लाइफ में भी आपके रिश्ते सौहार्दपूर्ण रहने के आसार हैं।
Student अगर विदेश में शिक्षा प्राप्त करने के लिये प्रयास कर रहे हैं उन्हें सक्सेस हाथ लग सकती है।
आपकी work efficiency आपके वर्क मे ओर ज्यादा निखार लेकर आएगी।
अपने विपक्षियों, विरोधियों, शत्रुओं, प्रतिद्वंदियों पर भी आप इस समय हावि रह सकते हैं।
Physical health-wealth में stability आना संभव है।
कन्या राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे संतान से माता-पिता को सुख मिलेगा।
Business को नई पहचान मिलेगी जिससे आपकी मार्केट वेल्यू बढेगी।
बिजनस में लाभ होगा।
वर्कप्लेस में कुछ पेंडिंग काम पूरे होने के पूरे आसार हैं। जॉब में किसी भी जगह की गैरजरूरी यात्रा फिलहाल अवॉइड करनी चाहिए।
वर्कस्पेस पर Working culture में सुधार होगा, जिससे आप positive feel करेंगे।
आपको अपनी लाइफ के कुछ मोड़ पर problem को face करना पड़ सकता है लेकिन आप हर समस्यां का सामना आप आसानी से कर पाएंगे।
आने वाले चुनावों को देखते हुए राजनीति से जुडे़ पर्सन एक्टिव रहेंगे जिससे उन्हें फायदा होगा पता नहीं कब किस समय आपकी जरूरत पड़ जाएं।
सेहत को लेकर अर्लट रहें, लापरवाही समस्या को बढ़ा सकती है।
पर्सनल रिलेशनशिप में भी डिस्टरबेंस महसूस कर सकते हैं, इसलिए Personal व professional life को अलग रहे ।
तुला राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेगे।
आपके business में investor Interest दिखा सकते है, लेकिन आप सोच समझ कर ही partnership में business करे।
वर्कप्लेस पर आपको मन लगाकर काम करने की जरूरत है, क्योंकि आपको एक्स्ट्रा वर्क लॉड दिया जा सकता है।
संतान के डिसीजन और रवैये से परेशान हो सकते हैं।
Married life में किसी बात पर मनमुटाव हो सकता है आप अपने शब्दों पर control रखें।
ज्यादा दौड़ धूप के चलते शारीरिक थकान हो सकती है।
ट्रेवल ज्यादा होने के बावजुद भी बिजनस में आपको मुनाफा कम होगा। इसलिए रिसर्च करें और फिर बिजनस ट्रिप को प्लान करें।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे छोटी बहन से खुशी की खबर मिलेगी।
आयुष्मान, सौभाग्य योग के बनने से Business asset में इजाफा होगा व proper planning से आप हर वर्क को कर पाएंगे।
Job में promotion या transfer में थोड़ा समय लग सकता है लेकिन आप इस समय स्वयं की skill को और बेहतर बनाने में जुट जाएं।
परिवार के सदस्यों के प्यार का आनंद लेंगे।
दाम्पत्य में प्यार के लिए समय का आनंद लें और संवेदनशील चर्चाओं में न उलझें। गृहिणियों को अपने घर पर पूरा ध्यान केंद्रित करना होगा।
सफल और असफल स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट्स और स्पोर्ट्स पर्सन्स में एक ही फर्क होता है कि सफल स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट्स और स्पोर्ट्स पर्सन्स अपने काम के अलावा किसी और चीज पर ध्यान नहीं देते जबकि असफल स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट्स और स्पोर्ट्स पर्सन्स अपने कर्म के अलावा सब ओर ध्यान देते हैं, आप अपनी चॉइस बनाइए।
धनु राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे धन-निवेश करते समय सावधानी बरते।
Business की market value बढ़ेगी, जिससे आपके revenue में इजाफा होगा।
बिजनस में आपके लिए पुरानी बातों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ने का दिन है।
नौकरी में यदि किसी के लिए मन में कड़वाहट हो तो उसे माफ जरूर करें।
आयुष्मान, सौभाग्य योग के बनने से आपके boss आपके वर्क से impress होकर आपकी सैलरी में इजाफा कर सकते है।
परिवार में व्यर्थ चिंता न करें, परिस्थिति जल्द ही अनुकूल हो जाएगी। दाम्पत्य में प्रेम का भाव रखेंगे, इससे आपको लाभ होगा।
आपके काम में आपके फ्रेंड्स का पूरा सपोर्ट रहेगा।
Higher education के Students के लिए समय अनुकूल है आपको अच्छे college से offer आ सकता है। स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट्स और स्पोर्ट्स पर्सन्स के प्रयास सार्थक रहेंगे।
Driving करते समय traffic rules को न तोड़े अन्यथा भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है।
मकर राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन रहेगा विचलित व अशांत।
बिजनस में इनवेस्टर्स के द्वारा किया गया investment बहुत बेनिफिट लेकर आएगा। जिससे पुराने नुकसान की भरपाई होगी।
एनएम्प्लॉइड अपने लक के भरोसे नहीं बैठे अपनी जॉब के लिए कोशिश करते रहे।
आपके नेगेटिव बिहेवियर की वजह से फॉयनेशियल स्टेट्स पर फर्क पड़ सकता है।
पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा। जो लोग प्यार में हैं, वे अपने रिश्ते को अंतिम रूप दे सकते हैं, जीवन में शहनाई की तान छेड़ी जा सकती है।
लाइफ पार्टनर के साथ बाहर जाने की प्लानिंग बनेगी।
सोसाइटी में आपके और आपके परिवार के प्रसिद्ध होने के अवसर बन सकते हैं।
स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट्स और स्पोर्ट्स पर्सन्स कड़ी मेहनत करेंगे और सीखना भी जारी रखेंगे। तब ही उन्हें करियर में अवसर हाथ लगेंगे।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे कानूनी दावपेचों को सिखे।
बिजनस में किसी बड़े खर्चे की संभावना रहेगी जिससे आपके मनी फ्लॉ में कमी आएगी।
बिजनस में आप अपने लक्ष्य तक तभी पहुंच पाएंगे जब आपका मन स्पष्ट होगा।
वर्कप्लेस और वर्कस्पेस में बेकार की गतिविधियों में अपना समय और ऊर्जा बर्बाद न करें। जॉब या सर्विस में किसी भी पेपर पर हस्ताक्षर करने से पहले सभी कानूनी दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ें।
परिवार में अतीत में की गई गलती के कारण किसी तरह की पारिवारिक जांच से गुजरना होगा।
दिन आपके और आपके परिवार के लिए बहुत इंर्पोटेंट होगा, क्योंकि परिवार में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।
आपके बनते काम बिगड़ेंगे तीन दिन का काम तेरह दिन में होगा। इसका मुख्य रिजन है आपकी लेजिनेस और कार्य के प्रति लापरवाही है।
फ्रेंड्स सर्कल में किसी से कुछ कहासुनी हो सकती है।
आपको पेट दर्द या डायरिया की प्रॉब्लम हो सकती है।
स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट्स और स्पोर्ट्स पर्सन्स अच्छा काम नहीं कर पाएंगे। हमारा भविष्य हमारे वर्तमान पर निर्भर होता है इसीलिए अपने लक्ष्य पर काम करो।
मीन राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे बडे भाई से नोक-झोक हो सकती है।
आयुष्मान, सौभाग्य योग के बनने से आपके Business को national व international level पर पहचान मिलेगी।
बिजनस में जो भी आप पाना चाहते हैं वह अवश्य मिलेगा, आपमें योग्यता की कोई कमी नहीं है, केवल प्रयास करने की आवश्यकता है। याद रखें हनुमान जी भी अपनी शक्ति को भूल गए थे और जामवंत जी ने उन्हें याद दिलाया था कि वे समुद्र को भी लांघ सकते हैं। इसी प्रकार कई बार हमें हमारी योग्यता याद नहीं रहती है।
आप अपनी job के साथ extra income के लिए पार्ट टाइम या online freelancing कर सकेंगे।
वर्कप्लेस पर आर्थिक लाभ की स्थितियां बनाने वाला दिन है।
आप अपनी काबिलियत से सफलता के नए नए आयामो को हासिल कर पाएंगे।
स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट्स और स्पोर्ट्स पर्सन्स के उन्नति और तरक्की के योग हैं।
मेरिड लाइफ संभलकर चलने की आवश्यकता है आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है, इसलिए सतर्क व सावधान रहें।
लव-लाइफ में लव पार्टनर के साथ मशगूल रहे सकेंगे।
स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट्स और स्पोर्ट्स पर्सन्स कोई डिसीजन लेने से पहले, बड़ों और अनुभवी लोगों की सलाह अवश्य लें।
-समाप्त-
Comments
Post a Comment