9 August 2023 आज का राशिफल | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali

 ।।श्रीगणेशाय नमः।।

9 अगस्त बुधवार

*पंडित सुरेश श्रीमाली*

पंचांग :-

आज पुरे दिन नवमी तिथि रहेगी। आज पुरे दिन कृतिका नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, वृद्धि योग, सर्वार्थसिद्धि योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा सुबह 07ः43 के बाद वृषभ राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 07ः00 से 09ः00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया एवं शाम 5.15 से 6.15 बजे तक लाभ का चौघडिया रहेगा। वहीं दोपहर 12ः00 से 01ः30 बजे तक राहुकाल रहेगा।         


मेष राशि

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे फाईनेशिल प्रोबलम हो सकती है।   

बिजनस में दिन आपके लिए सकारात्मकता से भरा रहेगा। आप अपने अधुरे कार्य समय पर कम्पलिट कर पाएंगे। 

वृद्धि, सवार्थसिद्धि योग के बनने से वर्कस्पेस पर टीम और बॉस की हेल्प से आपके अटके अधुरे कार्य को आप समय पर कम्पलिट कर पाएंगे। 

फैमिली में आपकी सलाह सभी सदस्य को सही लगेगी। 

स्टूडेंट्स के लिए यह समय सही रहेगा, जिसे वो करना चाहेंगे। 

Finance managements गृहलक्ष्मी के हाथ में होने से आपके खर्चों में कमी आएगी।

व्यवहार में बदलाव आपके और आपके परिवार के लिए बेहतर रहेगा। “मन में उतरना और मन से उतरना, केवल इंसान के व्यवहार पर निर्भर करता है।”

Socially and politically traveling की प्लानिंग हो सकती है। 


वृषभ राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे बढेगा आत्म-सम्मान।  

वृद्धि, सवार्थसिद्धि योग के बनने से New deal हाथ लगने से आपका बिजनस नई ऊंचाइयों को छुएंगा। 

वर्कस्पेस पर smart work से आपको आसानी से सफलता मिलेगी। 

किसी खास से मुलाकात के लिए दिन आपके लिए बेहतर रहेगा। 

संतान की कुछ अटखेलियां आपके चेहरे पर खुशियां लाएगा। 

सेहत के मामले में दिन बेहतर रहेगा। लेकिन फिर भी आप अलर्ट रहें। 

मेरिड लाइफ में आ रही समस्यां घर के बुजुर्गों की सलाह से दूर होगी। 

प्रतियोगी परिक्षार्थियों के लिए काफी सारे करियर opportunity आएगी।


मिथुन राशि

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे नए सम्पर्क से होगा लाभ।

ऑनलाइन बिजनस में आपको अपने वर्किंग स्टाईल में कुछ बदलाव लाने की आवश्यकता रहेगी। 

वर्कस्पेस पर समय रहते अपने कार्य को कम्पलिट करें। 

अस्थमा पेशेंट को कुछ समस्यां हो सकती है।

फैमिली में किसी से वाद-विवाद होने के कारण आपका मन नहीं लगेगा। 

लाइफ पार्टनर को आपकी कोई बात परेशान कर सकती है।

Fashion design diploma Students को कुछ problem face करनी पड़ सकती है। “मुश्किल कोई आन पड़े तो, घबराने से क्या होगा..... जीने की तरकीब निकालों, परेशान होने से क्या होगा।”


कर्क राशि

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे बड़े भाई से अनबन हो सकती है।

वर्कस्पेस पर सतर्क रहकर कार्य करने के कारण आप किसी बड़ी परेशानी से आसानी से निकल जाएंगे। 

फुटवियर बिजनस में आपकी मेहनत से बड़ी डील आपके हाथ में आ सकती है। “मेहनत बताती है कि परिणाम कैसा होगा, वरना परिणाम तो बता ही देगा मेहनत कैसी थी।” 

व्यस्तम समय में से समय निकालकर आप दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताएं। 

फैमिली में आप अपने मन में चल रही कोई बात किसी खास से शेयर कर सकते है। 

जीवनसाथी के साथ आपके संबंध बेहतर रहेंगे। 

स्टूडेंट्स की Educational trip हो सकती है।


सिंह राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे दादा व नाना के आदर्शो पर चले।

बिजनस में आपका अनुभव आपको सफलता दिलाएगा। “दुनियां में कामयाबी हासिल करनी हैं, तो जितना हो सके अनुभव हासिल कीजिए, क्योंकि दुनियां में क्वालिफिकेशन से ज्यादा अनुभव की कीमत होती है।”

वर्कस्पेस पर टीम वर्क से किए गए कार्य में आपकी लीडरशिप आपको आगे तक ले जाएंगी।

परिवार के सभी सदस्य की importance को समझे, उनके बातों को सुने समझें। 

राजनीतिक स्तर पर आपके strong effort से आपको सबके बीच कुछ खास बनाएंगी।

संतान की किसी डिग्री में टॉप करने से आपके चेहरे पर खुशियां आएगी। 

जंक फूड को अपने खान-पान की लिस्ट से हटाना आपके लिए बेहतर रहेगा। वरना डाइजेशन की समस्या से आप परेशान रहेंगे।

स्टूडेंट्स के लिए दिन बेहतर रहेगा उन्हें कुछ नया सीखने को मिलेगी। 


कन्या राशि

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे आध्यात्म की तरफ ध्यान रहेगा।            

बिजनस में नए और पुराने आउटलेट से मेहनत और स्मार्ट वर्क से आप अच्छा खासा मुनाफा प्राप्त करेंगे। “बहुत बड़े बदलाव के लिए बहुत हार्ड वर्क करना पड़ता है।”

आप अपने सारे काम टाइम पर पूरे करने की कोशिश करें।

आसपास के लोगों में व्यवहार बदलाव होने से आप परेशान रहेंगे। 

जीवनसाथी को समय देने की जरूरत है जिससे नए रास्ते में मिलेंगे।

परिवार के साथ आपके रिश्ते सुधरेंगे, जिससे आपका मन भी काम में लगेगा। 

प्रतियोगी परीक्षा का परिणाम आपके जीवन में खुशियों की नई सोगात लेकर आएगा। 

ड्राइविंग करते समय सावधानी बरते वरना कोई दुर्घटना हो सकती है।


तुला राशि

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ददियाल में हो सकती है समस्या।   

बिजनस में अभी किसी भी प्रकार का निवेश करना आपके लिए किसी घाटे के सौदे से कम नहीं रहेगा, उचित समय का इंतजार करें, जो है उससी से काम चलाएं।

वर्कस्पेस पर भाग्य के भरोसे न बैठे हो सकता है भाग्य आपके भरोसे पर बैठा हो। आप अपने वर्क पर एकाग्रताकरें। किसी ने क्या खूब कहा है कि :-“मनुष्य अपने भाग्य का स्वयं ही विधाता और निर्माता है।“

गलत मेसेज सोशल मीडिया पर आपकी फैन फॉलोविंग में गिरावट ला सकता है। इसलिए कुछ भी अपडेट करने से पहले सोच-समझकर ही करें। 

लाइफ पार्टनर के साथ मनमुटाव हो सकते है।

परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा की योजना बन सकती है। 

थॉयराइड के बढ़ने की समस्यां से आप परेशान रहेंगे।  

र्स्पोट्स पर्सन एवं स्टूडेंट्स को ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी।


वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे पति-पत्नी में मनमुटाव हो सकता है।         

बिजनस में प्रॉडक्शन इंडस्ट्रिज़ जो लंबे समय ढप थी बुजुर्गों की सलाह से उसे नए सिरे से र्स्टाट की प्लानिंग बना सकते है। 

वर्कस्पेस पर मन लगाकर काम करने की जरूरत है। 

अचानक से आपको धन लाभ हो सकता है।

समाजिक स्तर पर आपकी position में सुधार होग। 

Film and Television Courses students को फ्रेंड्स का full support मिलेगा। 

स्वास्थ्य और DAILY ROUTINE पर कुछ ध्यान देने की आवश्यकता हो सकती है। 

Professional के साथ personal trip हो सकती है। 


धनु राशि

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे होगा शारीरिक तनाव दूर।     

बिजनस में अच्छा-खासा प्रॉफिट प्राप्त करेंगे। बिजनस में किए गए बदलाव से आपको कुछ हद तक सफलता मिल सकती है।

बेरोजगार के लिए दिन कुछ परेशानियों को छोड़कर दिन बेहतर रहेगा। 

समाजिक स्तर पर राजनीतिक सहयोग मिलने से आपके अटके कार्य पटरी पर आएंगे। 

शेयर मार्केट, और फायदा बाजार में किया गया इंवेस्ट आपकी इंनकम में इजाफा करेग। 

जीवनसाथी के साथ बेहतर समय बिताएंगे, पुरानी यादे ताजा होगी। रोमांस में तड़का लगेगा।

सेहत का नियमित चेकअप करवाते रहें। सेहत को लेकर अर्लट रहें। “व्यक्ति के लिए सबसे बड़ा उपहार उसका स्वस्थ्य होना होता है, बाकि इसके आगे सारे उपहार छोटे ही होते है।”

आर्टिस्ट, स्टूडेंट्स और र्स्पोट्स पर्सन को उनके क्षेत्र में सभी का सहयोग मिलेगा। 


मकर राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे स्टूडेंट्स पढाई के तरीके में बदलाव करें।  

वृद्धि, सवार्थसिद्धि योग के बनने से बिजनस स्टेटस स्ट्रांग होने से विदेशी कम्पनियों के ऑडर भी आपके हाथ लग सकत है। 

वर्कस्पेस पर आ रही समस्यां से आप घबराएं नहीं बल्कि उनका डटकर सामना करें, उसमें आप सफल अवश्य होंगे। 

परिवार में किसी के साथ पूराने मनभेद और मतभेद दूर होंगे। 

लव पार्टनर को फैमिली से introduce कराने के लिए टाइम उचित नहीं है। सही मौका आने पर चौका मारें।

डाइट पर कंट्रोल करें वेट गेन की समस्यां से आप परेशान रहेंगे। 

स्टूडेंट्स के खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है।

Job related traveling में आपके प्रयास में आपको सक्सेस मिलेगी।


कुंभ राशि

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे मॉ की सेहत अच्छी रहेगी।  

बिजनस में नए ट्रेक मिलेंगे जिसमें आप इन्वेस्ट करना चाहेंगे लेकिन धन के अभाव और मेनपॉवर के चलते आप कर नहीं पाएंगे। 

वर्कस्पेस पर कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा आपको अपनी कमियों को सुधारना होगा।

प्रॉपर्टी या किसी भी प्रकार के इनवेस्ट से बचे समय अभी आपके पक्ष में नहीं है। 

परिवार के किसी सदस्य के द्वारा क्रिएट की गई समस्यां के कारण आपकी चिंताएं बढ़ेगी। 

दाम्पत्य जीवन में गलतफहमी के चलते मनमुटाव हो सकता है। “गलतफहमी का एक पल इतना जहरीला होता है, जो प्यार भरे सो लम्हों को एक क्षण में भुला देता है।”

संतान की सेहत को लेकर आप चिंतित रहेंगे। 

Officially and family traveling cancel हो सकती है।


मीन राशि

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे दोस्त व रिशतेदारो से मदद मिलेगी।                               

Medical, Surgical and pharmacy business में नए ऑडर मिलेंगे जिससे आपकी इनकम में बढ़ोतरी होगी। 

Employee के transfer की संभावना बन सकती है। 

फैमिली में बड़ों की सेहत में सुधार आएगा।

वृद्धि और सवार्थसिद्धि योग के बनने से Students को Entrance exam में सफलता मिलेगी। 

धार्मिक कार्यक्रम की तरफ आपकी रूची बढ़ सकती है। 

Official traveling के दौरान नए कॉनटेक्ट बनेंगे जो आपको नए ऑडर दिलवाने में सहायक होंगे।

सेहत को लेकर आ रही परेशारियां आपके प्रयासों से दूर होगी। “जहां प्रयत्नों की उंचाई अधिक होती हैं, वहां किस्मत को भी झुकना पड़ता है।”


आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर

9314728165, 8955896625


Comments