12 August 2023 आज का राशिफल | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
12 अगस्त शनिवार
*पंडित सुरेश श्रीमाली*
पंचांग :-
आज सुबह 06ः32 तक एकादशी तिथि फिर द्वादशी तिथि रहेगी। आज पुरे दिन आर्द्रा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, हर्षण योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा मिथुन राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। दोपहर 12.15 से 01.30 बजे तक अभिजीत मुहूर्त एवं दोपहर 02.30 से 03.30 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया रहेगा। वहीं सुबह 09ः00 से 10ः30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे दोस्त व रिशतेदारो से मदद मिलेगी।
ऑफिस में अपने कार्य से दूसरों को प्रभावित करने के लिए समय उपयुक्त है, इस समय अपना पूरा फोकस कार्य को पूरा करने पर लगाए।
हर्षण योग के बनने से बिजनस में बढ़िया फाइनेंशियल प्रॉफिट मिल सकता है।
ऐसे व्यापारी जो किताबों का कारोबार करते हैं, दिन उन्हें कारोबार से संबंधित शुभ समाचार प्राप्त होने की आशंका है। ऐसे युवा जो ऑनलाइन काम कर रहे हैं, तो डाटा सिक्योर रखें, हैकर नुकसान पहुंचा सकते हैं।
पारिवारिक संबंधों के साथ स्वार्थी रवैया न अपनाएं, ऐसा करना आपके रिश्तों में दरार ला सकता है।
आर्टिस्ट्स और प्लेयर्स आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाएंगे।
विकेंड पर सेहत की बात करे तो, पुरानी दिक्कत बढ़ सकती है इसलिए अपनी ओर से कोई लापरवाही न करें जिससे हेल्थ और डाउन हो।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे पैतृक-सम्पति के मामले सुलझेगे।
कार्यस्थल पर सहकर्मियों के बीच आपके सुझावों को महत्व मिलने से सम्मान बढ़ेगा।
हर्षण योग के बनने से इलेक्ट्रिक एण्ड इलेक्ट्रॉनिक बिजनसमैन को दिन अच्छा मुनाफा देकर जाने वाला है।
New Generation को अपनी क्षमताओं को और बढ़ाने का प्रयास करना होगा, जिससे उन्हें जल्दी सफलता हासिल हो सके।
पारिवारिक दृष्टि से दिन शुभ जाएगा, क्योंकि मां पक्ष की ओर से शुभ समाचार प्राप्त होने की प्रबल संभावना है।
स्टूडेंट्स के लिए परिस्थिति जल्द ही अनुकूल हो जाएगी।
वाहन संभलकर चलाए खासकर दुपहिया वाहन चलने वाले गति को संयमित रखें, स्पीड अधिक होने पर एक्सीडेंट होने की आशंका है।
मिथुन राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे बढेगा आत्म-विश्वास व आत्म-सम्मान।
नौकरी के लिए प्रयासरत लोगों को टेस्ट और इंटरव्यू के लिए तैयारी में कमी नहीं रखनी है।
पार्टनरशिप में व्यापार और पूंजी निवेश के प्लानिंग बना रहे हैं तो वो अच्छी तरह से छानबीन करने के बाद ही आगे कदम बढ़ाए तो रिश्ते और बिजनस दोनों के लिए फायदेमंद साबित होगा।
New Generation की किसी पुराने मित्र से भेंट हो सकती है, जिनसे मिलने के बाद मन प्रसन्न चित्त रहेगा।
संतान का ध्यान रखें उसके चाल-चलन का ध्यान रखें।
स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट और प्लेयर्स अपने काम में आपका फोकस बहुत अच्छा बना हुआ रहेगा।
सेहत की बात करें तो पेट की समस्या से परेशान रह सकते हैं, खानपान पर कंट्रोल करते हुए सेहत को सही रखें।
कर्क राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे खर्चो को कम करने का प्रयास करें।
करियर की बात करें को अपने कार्यों में तेजी रखनी होगी, जिसके लिए आपको मानसिक और शारीरिक तौर पर फिट रहना भी जरूरी है।
बिजनस में चैलेंजेज से भरा दिन रह सकता है।
डेयरी और मीठाई का व्यापार करने वालों को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए, उत्पाद की गुणवत्ता श्रेष्ठ होने पर ही ग्राहकों की संख्या बढ़ेगी।
New Generation दिमाग को सक्रिय रखे, साथ ही बाहरी दुनिया से खुद को अपडेट भी रखें, जिससे कोई भी अवसर हाथ से जाने न पाए।
विकेंड पर रिश्तों की डोर मजबूत रखने के लिए परिजनों से विश्वास कम न होने दें, इसलिए बड़े बुजुर्गों की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करें।
स्टूडेंट्स भविष्य को लेकर परेशान न हों, समय के साथ सब कुछ सुलझ जाएगा।
यदि कफ संबंधित दिक्कतों से परेशान है, या फिर सांस या सीने में तकलीफ हो तो तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें।
सिंह राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे प्रोफिट से होगा लाभ।
ऑफिशियल कार्यों में लापरवाही करना महंगा पड़ सकता है।
कॉस्मेटिक का बिजनेसमैन को पर्याप्त मात्रा में सामान का स्टोर कर लें, जिससे ग्राहक खाली हाथ वापस न लौटे।
New Generation के समक्ष यदि समस्याएं आती हैं तो धैर्य के साथ उनका सामना करें, निश्चित ही आप समस्या का समाधान ढूंढने में सफल होंगे।
परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए यदि कर्ज लेना पड़े तो जितना हो सके इससे बचें, या फिर उतनी ही राशि लें जिसे चुकाने में आपको कोई परेशानी न हो।
स्टूडेंट्स का दिन अपने दैनिक कार्यों के अलावा कुछ ऐसा करने की भी सोचें जिससे आपका भावी करियर भी परवान चढे।
सेहत की बात करें तो काम के साथ-साथ आराम भी जरूरी है, अत्यधिक वर्क लोड सेहत को गड़बड़ कर सकता है।
कन्या राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे काम करने का नशा रहेगा।
ऑफिस में टीम वर्क के साथ काम करने का मौका मिले, तो बिल्कुल भी पीछे न हटें, टीमवर्क के साथ काम करना लाभप्रद रहेगा।
लॉजिस्टिक, ट्रर एण्ण्ड ट्रांसपोर्ट का बिजनस करने वाले लोगों को वाहनों की सर्विसिंग और नियमित चेकिंग पर खास ध्यान देना होगा।
New Generation की मानसिक स्थिति में विचलन याददाश्त बिगाड़ सकती है, मन के विचलन पर रोक लगाने के लिए आपको सुबह जल्दी उठकर ध्यान लगाना चाहिए।
विकेंड पर समय निकालकर परिवार संग बैठकर बातें करें और यदि संभव हो तो सबके साथ किसी तीर्थ स्थल पर जाएं।
सेहत में पहले से बीमार लोगों को लापरवाही नहीं बरतनी है, लापरवाही आपकी बीमारी को और बढ़ा सकती है।
तुला राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे धार्मिक कार्यो में कुछ समस्या आ सकती है।
सीनियर्स, बॉस व बॉस के चमच्चों को नाराज न करें अन्यथा लेने के देने पड़ सकते हैं।
व्यापारियों को कोई भी सौदा सोच समझ कर करना होगा, क्योंकि कोई बड़े लाभ का लालच देकर जालसाजी कर सकता है।
शादी योग्य युवक-युवती के विवाह की चर्चा जोर पकड़ सकती है, जल्दबाजी में आकर कोई भी फैसला लेने से बचें।
घर में यदि छोटी बहन है तो उसकी सेहत का खास ध्यान रखें साथ ही उसे भी अपना ध्यान रखने की सलाह दें।
सेहत की दृष्टि से आपको तनाव लेने से बचना होगा अन्यथा यह सेहत में गिरावट ला सकता है।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे अनसुलझे मामले सुलझेगे।
नौकरी को लेकर किसी भी प्रकार का भटकाव न रखें, अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता है।
मेडिकल और जनरल स्टोर से जुड़े बिजनसमैन के लिए दिन लाभकारी होगा, आपको मन मुताबिक मुनाफा होने की प्रबल संभावना है।
विकेंड पर युवाओं को विशेष सलाह दी जाती है कि कल की चिंता में दिन खराब न करें, जो आपके सामने है उसे खुलकर एन्जॉय करे।
अभिभावको को संतान से मित्रवत व्यवहार कर मार्गदर्शन करना होगा, उनके साथ सख्ती का रवैया अपनाने से बचें।
स्पोर्ट्स पर्सन्स, आर्टिस्ट्स आपमें एनर्जी की कमी नहीं है, जरूरत है उस ऊर्जा को सही तरीके से अप्लाई करने की।
सेहत की बात करे तो आप हाइपर एसिडिटी या बीपी की समस्या से परेशान हो सकते हैं।
धनु राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे बिजनस पार्टनर से बिजनस को बढाने की योजना बनाए।
कामकाज के दौरान प्रेशर के माहौल से बचने का प्रयास ही आपको आगे ले जा सकता है।
हर्षण योग के बनने से स्टेशनरी और र्स्पोट्स का बिजनस करने वाले बिजनसमैन को किसी बड़ी एकेडमी से ऑर्डर मिल सकता है,जिसके चलते उन्हें मुनाफा भी बड़ा होगा।
विद्यार्थियों की मेहनत रंग लाने वाली है, बेहतर परीक्षा स्कोर के चलते उन्हें अच्छे कॉलेज में प्रवेश मिल सकता है।
अभिभावकों को संतान के व्यवहार पर पैनी निगाह रखनी होगी, अन्यथा बात बिगड़ते समय नहीं लगता है।
स्टूडेंट्स एफर्ट्स में लगे रहें, आपकी मेहनत जल्द ही फल लाएगी।
यदि सेहत में गिरावट आती है तो तो डॉक्टर की सलाह बिना लिए कोई दवा लेना ठीक नहीं, डॉक्टर से संपर्क करने के बाद ही कोई दवा लेना उचित होगा।
मकर राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा।
आजीविका बढ़ाने के लिए कुछ कड़े कदम और बेहतर कार्य योजनाओं के साथ आगे बढ़ना होगा।
व्यापारी वर्ग की बात करे तो बिजनेस से रिलेटेड लंबी दूरी की यात्रा की प्लानिंग कर सकते है।
युवाओं को मित्रों के साथ तालमेल बनाकर चलना होगा, जरूरत के समय एक दोस्त ही दूसरे दोस्त के काम आता है।
कपल्स को एक दूसरे का सहयोग करना होगा, रिश्ते को मित्रवत तरीके से निभाए जिसमें दोनों को सम्मान हो।
स्पोर्ट्स पर्सन्स और आर्टिस्ट्स आप हताश न हों, आपका समय भी आएगा हालांकि आपका काम में फोकस बहुत अच्छा बना रहेगा।
सेहत की बात करे तो आपको ओवर ईटिंग से बचना होगा, बहुत हैवी लंच अगर करें तो रात्रि का भोजन त्याग सकते हैं।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे स्टूडेंट्स की पढाई में आऐगा निखार।
कार्यस्थल पर महत्वपूर्ण मीटिंग लेते समय सभी की राय को सुनकर ही निर्णय लें।
व्यापारी वर्ग के लिए दिन की बात करें तो, वासी, सुनफा और हर्षण योग के बनने से दिन राहत भरा है क्योंकि कारोबार से संबंधित पिछली समस्याओं से राहत मिलेगी।
नकारात्मक सोच युवाओं की प्रगति में बाधक बन सकती है, ऐसे में किसी के प्रति मन में हीन भावना को न आने दें।
अपनों के साथ अहम के टकराव से बचना होगा, अन्यथा रिश्तो में दूरियां आ सकती हैं।
विकेंड पर स्टूडेंट्स को किसी टास्क की डेडलाइन पूरी करने में परेशानी हो सकती है।
जिन लोगों का वजन ज्यादा है और साथ ही शुगर के समस्या से भी परेशान है उन लोगों को खान-पान में संयम रखना होगा।
मीन राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे मॉ की अच्छी सेहत के लिए मॉ पर्वती से प्रार्थना करें।
जॉब की तलाश कर रहे लोगों जॉब लेकर ज्यादा परेशान न हो, जल्द परिस्थितियां आपके अनुकूल होगी और आपको नई नौकरी मिलेगी।
कारोबारियों को व्यापार बढ़ाने के लिए लोन लेना पड़ सकता है, लोन उतना ही ले जिसका भुगतान वह आसानी से कर सके।
New Generation कर्म प्रधान रहते हुए आजीविका पर फोकस बढ़ाएं, और अपना सारा ध्यान काम करने पर लगाए।
वर्तमान समय में परिस्थिति को देखते हुए आपको परिवार के विरुद्ध कार्य करने से बचना चाहिए, अन्यथा आपके अपने आप से ज्यादा नाराज हो सकते हैं, जिन्हें मनाना आपके लिए मुश्किल हो जाएगा।
आर्टिस्ट और स्पोर्ट्स पर्सन्स अपने मन की आवाज अवश्य सुनें, ताकि सही दिशा में आगे बढ सकें।
सेहत की बात करे तो आपको सेहत को लेकर अलर्ट रहना होगा, लापरवाही के चलते स्वास्थ्य खराब हो सकता है।
आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर
9314728165, 8955896625
Comments
Post a Comment