10 September 2023 आज का राशिफल | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali


 || श्री गणेशाय नमः ||

10 सितम्बर रविवार

*पंडित सुरेश श्रीमाली*

पंचांग -

आज रात्रि 09:29 तक एकादशी तिथि फिर द्वादशी तिथि रहेगी। आज शाम 05:07 तक पुनर्वसु नक्षत्र फिर पुष्य नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, वरियान योग, सर्वार्थसिद्धि योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा सुबह 10:25 के बाद कर्क राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 10.15 से 12.15 बजे तक लाभ अमृत का चौघडिया एवं दोपहर 02.00 से 03. 00 बजे तक शुभ का चौघडिया रहेगा। वहीं दोपहर 04:30 से 06:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।


मेष राशि

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे माँ की सेहत खराब हो सकती है।

Business में ups and down की situation आपके लिए परेशानी का कारण बनेगी। बिजनस में चैलेंजेज से भरा दिन रह सकता है।

जॉब या सर्विस में डिस्ट्रैक्ट रहने से संभावना है कि काम में ज्यादा मन नहीं लगेगा। आपको कुछ अनचाही रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है।

वर्कस्पेस पर आपके कार्य विरोधियों के द्वारा डिले करवाए जा सकते है।

Love and life partner के साथ शब्दों का फेरबदल आपकी bonding को खराब कर सकता है। "कोयल तब तक मौन रहती है जब तक उसकी मधुर वाणी नहीं फुट पड़ती। जब भी बोलों मधुर बोलों कड़वा बोलने से चूप रहना ही बेहतर है।" फैमिली में negative situation आपके तनाव को बढ़ा सकता है।

वायरल फिवर की समस्या से आपको परेशान कर सकती है।

Track पर Sports Person के लिए दिन आलस्य भरा रहेगा।


वृषभ राशि

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे साहस व पराक्रम में होगी वृद्धि । मेडिकल एण्ड फार्मा बिजनस की ग्रोथ में इजाफा होगा।

बिजनस में बढ़िया फाइनेंशियल प्रॉफिट मिल सकता है। लेकिन Daily Expenditure में बढ़ोतरी आपकी टेंशन बढ़ा सकती है।

ऑफिस, वर्कप्लेस, जॉब में अपनी एनर्जी बेकार के स्ट्रेस में जाया करने की बजाय उसे पॉजिटिवली अपने काम में लगाएं।

सोशियल लेवल के रास्ते political के रास्ते पर चल सकते हैं।

परिवार के साथ ही समाज में भी नए टेलेंन्ट्स के लिए आपके आइडियाज और प्लान्स जल्द ही लागू हो पाएंगे जिस कारण आपकी मान प्रतिष्ठा में भी बढ़ोतरी होगी।

Love and life partner के साथ यादों भरे पल स्पेंड करेंगे। बदलते मौसम का ध्यान रखें मौसमी बिमारी के शिकार हो सकते हैं।

Students अनुशासन से अपनी स्टडी पर ध्यान केन्द्रित कर पाएंगे। "अनुशासन सफल और सुखी जीवन का आधार है।"


मिथुन राशि

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे सत्कर्म व पूर्ण्यकर्म करें।

Business में कुछ changes लाने की जरूरत रहेगी। "समय के साथ हालात बदल जाते है, इसलिए बदलाव में स्वयं को बदल लेना ही बुद्धिमानी है।

जॉब में बदलाव को खुशी से अपनाएं जो आपके सेहतमंद जीवन के लिए सहायक नहीं है, उससे आप दूर हो जाएंगे।

वर्कस्पेस पर किसी कार्य के कारण आपके मान व सम्मान में बढ़ोतरी हो सकती है।

Energy Level में इजाफा होने से आप वर्कस्पेस पर पहले से बेहतर कर पाएंगे। सेहत का विशेष ध्यान रखें नियमित चैकअप करवाते रहें । फैमिली में किसी खास का रवैया बदला-बदला रहेगा।

Love and life partner से कुछ अनबन हो सकती है।

आर्टिस्ट्स और प्लेयर्स आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाएंगे। जिससे वो अपना हर कार्य timely complete करने में सफल होंगे।


कर्क राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे होगा बौद्धिक विकास ।

वरियान, सवार्थसिद्धि योग के बनने से इलेक्ट्रोनिक्स रिसाइक्लिंग Business के लिए समय अनुकूल रहेगा ।

बिजनस पर्सन्स आपको अपनी योग्यता पर विश्वास रखना होगा।

जॉब में एम्प्लॉइज को मेहनत का फल आपको जल्द ही मिलेगा।

Unemployed parson के लिए दिन काफी अच्छा रहेगा उन्हें जॉब के ऑफर मिल सकते है।

राजनीति से जुड़े लोग अगामी चुनाव को देखते हुए सामाजिक स्तर पर आप Active रहेंगे। सेहत को लेकर की गई आपकी लापरवाही आपके लिए हानिकारक हो सकती है।

Love and married life ठीक-ठाक रहेगी।

फैमिली में किसी के साथ रिश्तों में हो रही कड़वाहट दूर होगी।

Students का पूरा ध्यान अपने गोल पर रहेगा तो निश्चित तौर पर शानदार परिणाम प्राप्त होंगें। "लक्ष्य सही होना चाहिए काम तो दीमक भी करती हैं, लेकिन निर्माण नहीं विनाश करती है।"


सिंह राशि

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे खर्चों को कम करने के लिए योजना बनाए ।

Partnership Business में Money management गड़बड़ा जाने से business में कुछ हानि का सामना करना पड़ेगा। आपका हर एक पैसा आपके लिए बहुत कीमती है, इसलिए इसे सोच समझ कर ही खर्च करें।

बिजनस में आपको कुछ खास और नया नहीं सूझेगा ।

वर्क फ्रॉम होम के मामले में आप पर काम का कुछ ज्यादा दबाव रह सकता है। जॉब, सर्विस करने वालों को अपने वर्कप्लेस में आसपास के माहौल से थोड़ी असुविधा हो सकती है। Unemployed Person के job के लिए किए गए प्रयास में असफलता हाथ लगेगी। पर आप अपनी मेहनत में कमी न आने दें आप मेहनत करते रहें ।

Love and life partner से छोटी-छोटी बातों पर debate न करें। सामाजिक स्तर पर आप अपने वर्क से satisfy नही रहेंगे।

फैमिली में किसी की सेहत में गिरावट आने से आपकी टेंशन बढ़ जाएगी। स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट्स और प्लेयर्स अपने आप को थोड़ा कमजोर अनुभव करेंगे।


कन्या राशि

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे इनकम को बढाने के लिए नए आईडियाज अपनाए । अपने Network को बढ़ाते हुए Business की नई ब्रांच खोलने की प्लानिंग बन सकती है उसे धरातल पर लाने के लिए सुबह 10.15 से 12.15 और दोपहर 2.00 से 3.00 बजे के मध्य का समय आपके लिए शुभफलदायी रहेगा।

बिजनस में अच्छा पैसा बनाने के मौके मिलेंगे।

जॉब प्रोफाइल, ऑफिस या वर्कप्लेस पर किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए दिन शुभ है।

वर्कस्पेस पर सीनियर्स और बॉस आपके work से संतुष्ट रहेंगे ।

स्टूडेंट्स साथी स्टूडेंट्स की खुले दिल से मदद करेंगे। आर्टिस्ट्स और प्लेयर्स के लिए भी अच्छा दिन रहेगा।

फैमिली में किसी की सेहत गड़बड़ा सकती है, उनकी सेहत का ख्याल रखें।

Love and life partner आपका हर मोड़ पर साथ देंगे।

राजनीति से जुड़े लोग किसी धार्मिक मुद्दे की पोस्ट को शेयर एण्ड करने से पहले चैक अवश्य कर लें।


तुला राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे पिता के पद चिनो पर चले ।

वरियान, सवार्थसिद्धि योग के बनने से ड्राई फुट्स बिजनस में नई डील हाथ लगने से दुगना प्रॉफिट प्राप्त करेंगे।

बिजनस पर्सन्स को पार्टनरशिप के लिए नए प्रस्ताव मिल सकते हैं।

जॉब में फाइनेंशियल प्रॉफिट की स्थितियां बनाने वाला दिन है।

वर्कस्पेस पर मनचाही सफलता मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा ।

घर में बड़ों की सलाह अवश्य लें कोई निर्णय लेने से पहले फैमिली की उन्नति और तरक्की के योग हैं। लव लाइफ में दिन अच्छा रहेगा ।

सेहत को लेकर अर्लट रहें। "जो स्वास्थ्य नहीं वह बिमार है, उसकी हर जीत इक हार है ।

Love and married life में दिन आनंद दायक रहेगा ।

आर्टिस्ट महीने भर में कोई इम्पोर्टेंट प्रॉजेक्ट आपके हक में हो सकता है। Students के बेहतर प्रयासों से उन्हें scholarship के लिए लॉन मिल सकता है।


वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे आध्यात्मिक ज्ञान बढेगा।

Innovative ideas आपके Business को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। बिजनस में आपको किसी नए प्रोजेक्ट की कमान सौंपी जा सकती है।

ऑफिस या वर्कप्लेस में आपको अपने सहयोगियों का पूरा समर्थन मिलेगा। जॉब में एम्प्लॉइज आप अपनी नेतृत्व क्षमता से लोगों को प्रभावित करेंगे।

Unemployed कुछ दिक्कतों को दूर करते हुए सफलता प्राप्त करेंगे।

ब्लड प्रेशर पेशेंट वसायुक्त चीजों से दूरी बनाएं रखें।

फैमिली, दोस्तों और परिचितों से या फिर कुछ नए लोगों से मुलाकात दिलचस्प हो सकती है। लव लाइफ में कुछ नए रिश्तों की संभावनाएं आपके लिए दिख रही है।

Students को हार्ड वर्क से ही उनके फिल्ड में success मिलेगी। "यदि कड़ी मेहनत आपका हथियार हैं, तो सफलता आपकी गुलाम हो जाएगी।"


धनु राशि

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ददियाल में किसी झगडा हो सकता है।

बिजनस मीटिंग में लेट लतिफ के कारण आपके हाथ से कोई बड़ा प्रॉजेक्ट्स निकल सकता है।

बिजनस में दिन आपको कुछ मामलों में प्रतिद्वंद्वियों से पीछे रखने वाला है।

जॉब में काम करने के मामले में आपको कुछ अनचाही रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है। वर्कप्लेस पर दूसरों को पीछे छोड़ने की कोशिश में रहेंगे, पर संभव नहीं होगा ।

वर्कस्पेस पर आपके वर्क timely न होने से आपकी परेशानियां बढ़ सकती है "समय सबसे बड़ा सौदागर होता है, जो हर पल आपके जीवन के साथ खेलता है ।" फैमिली में आपके आसपास के लोगों में बिहेवियर आपकी टेंशन बढ़ा सकता है।

प्रॉफेशनल लाइफ के साथ-साथ आपको अपनी हेल्थ पर भी ध्यान देना चाहिए। सेहत संबंधी कुछ तकलिफों का सामना करना पड़ सकता है।

Love and married life में अनबन की स्थितियां बन सकती है।

स्टूडेंट्स आर्टिस्ट्स और प्लेयर्स में ऊर्जा की कमी नहीं रहेगी, जरूरत रहेगी उस ऊर्जा को उचित दिशा में लगाने की।

ड्राइविंग करते समय सतर्क रहें ।


मकर राशि

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेंगे जिससे पति-पत्नी के सम्बंधों में मजबूती आएगी।

बिजनस में आ रही परेशानियों का कड़ी मेहनत से सामना करते हुए अपने बिजनस को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाने में आप सफल होंगे।

बिजनस में दिन आपके लिए अपनी ऑनलाइन पेंडिंग योजनाओं को नए सिरे से शुरू करने का है।

जॉब, ऑफिस या वर्कप्लेस में आप पुरानी चीजों में बदलाव के साथ फिर से कुछ नया काम शुरू करना चाहेंगे।

वर्कस्पेस पर आप टीम वर्क से अपने project को complete करेंगे।

फैमिली में हो रहे मतभेद को सुलझाने में आप सफल रहेंगे।

Love and life partner की फिलिंग को समझे ।

सेहत को लेकर सतर्क रहें, जंक फूड से दूरी बनाएं रखें।

फैमिली के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम को लेकर बच्चों के साथ ट्रेवलिंग की प्लानिंग बन सकती है।

Sports person track पर अपने टेलेंट का लोहा मनवाने में सफल होंगे। "हर व्यक्ति एक हुनर लेकर पैदा होता है, बस उस हुनर को दुनियां के सामने लाएं।


कुंभ राशि

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेंगे जिससे शारीरिक तनाव से छुटकारा मिलेगा।

Business में आपको कई नए अवसर प्राप्त होंगे और उन्हें भुनाने में आप सफल होंगे, साथ ही अगर आप किसी भी प्रकार के नए कार्य को करने का मानस बना रहे है, तो सुबह 10.15 से 12.15 और दोपहर 2.00 से 3.00 बजे के मध्य करें ।

बिजनस में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने और अपने लिए सफलता का रास्ता बनाने का दिन लग रहा है।

जॉब प्रोफाइल और वर्कप्लेस में आप अपनी योग्यता के बलबूते पर फ्यूचर में अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।

वर्कस्पेस पर किसी कार्य को लेकर सीनियर्स और बॉस से आपको appreciation मिलेगा। फैमिली में बुजुर्गों की सेहत में सुधार आएगा।

Love and married life में आप दोनों के मध्य बॉडिंग शानदार रहेगी।

सामाजिक स्तर पर आपके कार्य आपकी इमेजेज़ बनाएं रखेंगे।

Engineering And Management Students को बड़े पेकेंजेज़ मिल सकते है। Job related traveling हो सकती है।


मीन राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेंगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ ।

वरियान सवार्थसिद्धि योग के बनने से Business deal के final होने से आपकी problem में कम होगी।

व्यापार में किसी योजना के आगे बढ़ जाने से थोड़ा दबाव कम हो सकता है। आपकी स्ट्रेटजी बहुतों के काम आएगी इसलिए अपनी बात कहने में झिझक न करें ।

वर्कप्लेस पर किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए दिन शुभ है। नौकरी में आपको कुछ मामलों में अधिकारियों से तारीफ सुनने को मिल सकती है।

Unemployed person को किसी बड़ी कम्पनी से जॉब ऑफर मिल सकते है।

सेहत के मामले में ग्रह आपके पक्ष में रहेंगे ।

Love and married life में डिनर की प्लानिंग बन सकती है।

फैमिली मेंबर की हेल्प से आपकी Financial condition good होगी।

विद्यार्थियों, कलाकारों और खिलाड़ियों के लिए अच्छा दिन रहेगा | Higher education students को teachers से help मिलती रहेगी। "शिक्षक वो किसान है, जो दिमाग में ज्ञान का बीज बोता है ।"

Personal travel की प्लानिंग बन सकती है।


-समाप्त-



Comments