AAJ KA RASHIFAL | 16 December 2023 Saturday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali

 

।। श्री गणेशाय नमः ।।

16 दिसम्बर शनिवार

*पंडित सुरेश श्रीमाली*

पंचांग -

आज रात्रि 08:01 तक चतुर्थी तिथि फिर पंचमी तिथि रहेगी। आज पुरे दिन श्रवण नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, पराक्रम योग, गजकेसरी योग, व्याघात योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा मकर राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। दोपहर 12.15 से 01.30 बजे तक अभिजीत मुहूर्त एवं दोपहर 02.30 से 03.30 बजे तक लाभ - अमृत का चौघडिया रहेगा। वहीं सुबह 09:00 से 10:30 बजे तक राहुकाल रहेगा। सूर्य दोपहर 03:58 के बाद धनु राशि में रहेगे

 

मेष राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे जॉब में कुछ परिवर्तन करें।

व्याघात और गजकेसरी योग के बनने से बिजनस में आय के अतिरिक्त साधन मिलने से धन लाभ होगा

सूर्य के राशि परिवर्तन से आपको नई जॉब के लिए आपको मेल सकती है।

Professional traveling को लेकर प्लानिंग बन सकती है।

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके कार्यो की वाह-वाही होगी जिससे आपका आत्मविश्वास और ज्यादा बढ़ेगा।

सूर्य के राशि परिवर्तन से स्टूडेंट्स और आर्टिस्ट अपने-अपने फिल्ड में परेशानियों से पार पा लेंगे।

Politician के लिए दिन अच्छी लेकर आएगा।

Love and life partner के साथ संबंधों को मजबुत करने में लगे रहेंगे।

Sports person को हार का डर सताएगा। "अगर हारने से डर लगता है तो जितने की इच्छा कभी मत रखना।"

 

वृषभ राशि

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे अच्छे काम को करने से चमकेगा भाग्य |

बिजनस को ऑनलाइन सेल लगाकर आप अपने ऑल्ड स्टॉक को निकालने के प्रयास में आप सफल होंगे।

सूर्य के राशि परिवर्तन से वर्कस्पेस पर आप अपने लक्ष्य को लेकर चले। 'एक ऐसा लक्ष्य निर्धारित करें जो आपको सुबह बिस्तर से उठने पर मजबूर कर दें।"

सामाजिक और राजनीतिक मंच पर आपके कमेंट के कारण आप चर्चित रहेंगे।

Acidity की समस्या से आप परेशान रहेंगे

Love and life partner से विडियों कॉलिंग करते आपको समय का ध्यान ही नहीं रहेगा। 

सूर्य के राशि परिवर्तन से विकेंड पर फैमिली मेम्बर से आपको कुछ सिखने को मिलेगा  

Students study में एकाग्रता से अपने फिल्ड में बेहतर परिणाम प्राप्त करेंगे।

 

मिथुन राशि

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ननिहाल में किसी से हो सकती है अनबन

बिजनस में competitive बढने से आपकी परेशानियां भी बढ़ेगी, लेकिन आपको धैर्य बनाए रखना होगा।

लेबर स्ट्राईक बिजनसमैन की दिनचर्या में बदलावा ला सकती है। एम्पलॉइड पर्सन विरोधियों के बिछाए जाल में फंस सकते है

Love and married life में बहसबाजी से दुरियां बनाकर रखें।

सूर्य के राशि परिवर्तन से ऑफिस में विरोधियों के द्वारा आपके कार्यों में बाधाएं उत्पन्न की जा सकती है।

विकेंड को ध्यान में रखते हुए डायजेशन की समस्यां से आप परेशान रहेंगे।, खान-पान का ध्यान रखें।

सूर्य के राशि परिवर्तन से Social Level पर आपकी कोई पोस्ट आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती है।

फैमिली में शांति पूर्वक सभी की बातों को सुनें।

Students अपने करियर को लेकर कुछ परेशान हो सकते है।

 

कर्क राशि

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे बिजनस में आऐगी तेजी।

बिजनस में आपकी positive सोच आपको नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। बेहतरीन अच्छे दिनों के लिए बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है।

वर्कस्पेस पर किसी से कार्य कैसे करवाना ये कोई आपसे सीखें

सूर्य के राशि परिवर्तन से एम्प्लॉइड पर्सन को नई जॉब के लिए मेल सकती है।

Traveling के दौरान बुजुर्ग व्यक्ति का साथ मिलने से आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।

विकेंड पर फैमिली के साथ किसी property को देखने जा सकते है।

Love and life partner के साथ मोज मस्ती में दिन गुजारेंगे।

सूर्य के राशि परिवर्तन से Competitive Students के exam date near होने से चिंतित रहेंगे।

 

सिंह राशि

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे पुरानी बिमारी से छुटकारा मिलेगा

व्याघात और गजकेसरी योग के बनने से Hard and smart work से आप अपने बिजनस में बेहतर रिजल्ट प्राप्त करेंगे

सूर्य के राशि परिवर्तन से वर्कप्लेस पर आप अपने कार्यों को बेहतरीन तरिके से करेंगे। 

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर किसी कार्य में सफलता पाने के लिए आपको स्वयं पर विश्वास करना होगा। "सफल होने के लिए सबसे पहले हमें स्वयं पर विश्वास करना होगा "

अपच की समस्या हो सकती है।

सूर्य के राशि परिवर्तन से फैमिली और बच्चों के साथ मौज-मस्ती में दिन गुजरेगा।

Love and life partner का आपको सभी कार्यों में पूर्ण सहयोग मिलेगा। 

Sports person अपने क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

 

कन्या राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे स्टूडेंट्स की पढाई में आऐगा निखार

व्याघात और गजकेसरी योग के बनने से ऑनलाइन और ऑफलाइन बिजसस में आपके हाथ अच्छा-खासा प्रॉफिट हाथ लगेगा।

ऑफिस में problem को दूर करते हुए आप अपने वर्क को कम्पलिट करेंगे।

सूर्य के राशि परिवर्तन से राजनीतिक स्तर पर आपको पब्लिक का पूर्ण सर्पोट मिलेगा। 

Students को exam में कामयाब होने के लिए अथक प्रयासों के साथ स्वयं के फैसलों पर अटल रहना होगा, तब ही उन्हें सफलता मिल सकती है। "कामयाब लोग अपने फैसले से दुनियां बदल देते हैं, जबकि नाकामयाब लोग दुनियां के डर से अपने फैसले बदल देते है।

सूर्य के राशि परिवर्तन से विकेंड पर फैमिली की खुशी हेतु आप कोई नया गैजेट्स खरीद सकते है।

Love and life partner के साथ आप हसीन पल गुजारेंगे।

मलमास पर- कुबेर देव के मंदिर जाएं और हरे मूंग की दाल और हरा धनिये का दान करें। ऐसा करने से घर-परिवार के सदस्यों के जीवन में धन ऐश्वर्य की वृद्धि होती है।

 

तुला राशि

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेगे।

पार्टनरशिप बिजनस में पैसों की बचत आपकी पहली प्राथमिकता रहेगी।

बिजनसमैन फैमिली प्रॉबलम से परेशान रहेंगे

सूर्य के राशि परिवर्तन से वर्कप्लेस पर प्रमोशन के योग बनने में कुछ बाधाएं आएगी। एम्प्लॉइड पर्सन को ऑफिस में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

Social Level पर हाथ में आए हुए मौके हाथ से निकल सकते है  

हृदय विकार से संबंधित किसी प्रकार की समस्यां से आप परेशान रहेंगे  

सूर्य के राशि परिवर्तन से फैमिली में आप अपने बच्चों के लिए समय निकालें

Love and life partner की कोई बात आपको बुरी लगेगी।

सूर्य के राशि परिवर्तन से स्पॉट्स पर्सन के ट्रेक पर चोट लगने की संभावना है।

Students अपने लक्ष्य को पाने की कोशिश में प्रयासरत रहेंगे। "कोशिश आखरी सांस तक करनी चाहिए या तो लक्ष्य हासिल होगा या अनुभव चीज़े दोनों ही श्रेष्ठ है "

 

वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे साहस करेज में होगी वृद्धि।

व्याघात और गजकेसरी योग के बनने से पारिवारिक बिजनस को आगे बढ़ाने के प्रयास में आप सफल होंगे।

वर्कस्पेस पर विरोधी आपके कार्य पर शक करेंगे। "अगर कोई आपके कार्य पर संदेह करता है, तो करने देना क्योंकि शक सदा सोने की शुद्धता पर किया जाता है, कोयले की कालिख पर नहीं "

सूर्य के राशि परिवर्तन से फैमिली की सुख-सुविधा के लिए आप प्रॉपर्टी और नया वाहन लेने की प्लानिंग बन सकती है।

New Generation का दिन मौज-मस्ती में गुजरेगा।

Love and life partner का फुल सर्पोट मिलेगा, जिससे आपके कार्य आगे से आगे बढ़ेंगे। 

सूर्य के राशि परिवर्तन से राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर आपका किसी कार्य के कारण आप सोशल मीडिया पर आप ही आप छाए रहेंगे।

Politician के लिए दिन खुशियां लेकर आएगा।

Students study में busy रह कर ही सफलता का स्वाद चख पाएंगे।

 

धनु राशि

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेंगे जिससे सत्कर्म पुण्यकर्म करें।

मार्केट में हो रहे विवाद को आप अपनी स्मट थिकिंग से सुलझानें में सफल होंगे।

बिजनसमैन को नए व्यापार में हाथ डालने से पहले खोजबिन अवश्य कर लेनी चाहिए

सूर्य के राशि परिवर्तन से कार्यस्थल पर आपके कार्यों से ही आपकी progress possible है।

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके कार्य बिना किसी रुकावटों के पूर्ण होंगे।

Sports person को अपने सपनों को पूरा करने के लिए जी जान लगानी पड़ेगी, तब ही वो सफलता का स्वाद चख पाएंगे। "मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता होसलों से उड़ान होती है"

Love and life partner से किसी serious matter के लिए सलाह-मशहवरा कर सकते है।

सूर्य के राशि परिवर्तन से स्टूडेंट्स और आर्टिस्ट को टिचर से सलाह मिलेगी जो उनके भविष्य के लिए फायदेमंद साबित होगी।

फैमिली में किसी खास के लिए costly gift purchase कर सकते है।

 

मकर राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे बढेगा आत्म-विश्वास I

बिजनस विस्तार के बारे में फैमिली से सलाह मशहवरा कर सकते है। बिजनसमैन की विदेश यात्रा की प्लानिंग बन सकती है।

बैरोजगारों के हाथ जॉब लग सकती है।

सूर्य के राशि परिवर्तन से वर्कस्पेस पर आपको new responsibility दी जा सकती है। 

Politician को पार्टी के द्वारा किसी कार्य को अकेले ही करने के लिए कहा जा सकता है। "जिनमें अकेले चलने का होसला होता हैं, उनके पीछे एक दिन काफिला होता है "

Professional traveling किसी कारणवश cancel हो सकती है।

Love and life partner के साथ टाइम स्पेंड करने के लिए समय निकालने में आप सफल होंगे।

सूर्य के राशि परिवर्तन से फैमिली में किसी के साथ हो रही मनमुटाव की स्थिति दूर होने लगेगी।

Students career को लेकर गंभीर हो जाएं।

 

कुंभ राशि

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे कानूनी दावपेचो को सिखे।

Business में partner आपके लिए कुछ परिस्थितियां खड़ी होने से आप परेशान रहेंगे। "इससे पहले की परिस्थितियां आपकी जिंदगी की दिशा बदले उठो साहस दिखाओं और अपनी परिस्थितियों को ही बदल डालों "

बिजनस विस्तार के लिए अभी समय उचित नहीं है. सही अवसर आने पर ही आगे की कार्यवाही करें।

सूर्य के राशि परिवर्तन से वर्कस्पेस पर लेटलतिफी के चलते सीनियर्स से और बॉस से आपको डांट पड़ सकती है।

एम्प्लॉइड पर्सन को आलस्य ले के डुबेगा

कॉम्पिटिटि और जनरल एग्जाम स्टूडेंट्स को over confidence से दुरियां बनाकर रखें। सामाजिक स्तर पर आपके कार्यों में विरोधी रूकावटें उत्पन्न कर सकते है।

सूर्य के राशि परिवर्तन से आंखों में जलन की समस्यां से आप परेशान रहेंगे  

आपकी कुछ पुरानी बातें सामने आने से फैमिली में स्थितियां बिगड़ सकती है।

Love and married life में trust की कमी रहेगी।

 

मीन राशि

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे प्रोफिट को बढाने का प्रयास करें।

व्याघात और गजकेसरी योग के बनने से ऑनलाइन बिजनस में आपको अच्छा-खासा profit प्राप्त होगा जिसे आप बिजनस के किसी और कार्य में लगा देंगे।

सूर्य के राशि परिवर्तन से ऑफिस में आप अपने काम पर ध्यान देनें में सफल होंगे जिससे आपके पदौन्नती के चांसेज बन सकते है

सेहत के मामले में मौसम परिवर्तन का ध्यान रखें।

Social Level पर आपकी फैन फॉलोविंग में इजाफा होगा।

Love and life partner के साथ स्नेह पूर्वक दिन बिताएंगे।

सूर्य के राशि परिवर्तन से विकेंड पर फैमिली के किसी खास के साथ शॉपिंग करने जा सकते है।

Sports person के किसी activity में प्रदर्शन निराशाजनक आने से स्वयं को हारा हुआ मानेंगे।मैदान में हारा हुआ इंसान फिर से जीत सकता है, लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता है "

 

-समाप्त-

Comments

  1. Amazing Content with very useful information we are awaiting for your next blog
    Certified vastu Astrologer

    ReplyDelete

Post a Comment