AAJ KA RASHIFAL | 23 December 2023 Saturday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali

 

।। श्री गणेशाय नमः ।।

23 दिसम्बर शनिवार

*पंडित सुरेश श्रीमाली*

पंचांग -

आज पुरे दिन द्वादशी तिथि रहेगी। आज रात्रि 09:19 तक भरणी नक्षत्र फिर कृतिका नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, पराक्रम योग, बुधादित्य योग, गजकेसरी योग, शिव योग, सिद्ध योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग, रूचक योग मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है तो मालव्य योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा मेष राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। दोपहर 12.15 से 01.30 बजे तक अभिजीत मुहूर्त एवं दोपहर 02.30 से 03.30 बजे तक लाभ - अमृत का चौघडिया रहेगा। वहीं सुबह 09:00 से 10:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।

 

मेष राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन शांत खुशनुमा रहेगा

Unemployed Person की परेशानियां दूर हो सकती हैं, यदि उन्होंने जॉब के लिए अप्लाई किया था तो उनका सिलेक्शन हो सकता है।

मालव्य योग बनने से Businessman जो Business में Investment की Planning कर रहे हैं उन्हें कुछ समय के लिए रुक जाना चाहिए | Investments करने से नुकसान होने की आशंका है।

बिजनसमैन के लिए ट्रेवलिंग करना कारगर साबित होगा ट्रावेल करने पर उन्हें कई बड़े आर्डर मिलने की संभावना है।

New Generation Parents की आज्ञा का पालन करें, उनकी बातों का अनुसरण करके उनके बताए गए मार्गदर्शन पर चलने का प्रयास करें।

सिद्ध और शिव योग के बनने से आंगन में किलकारियां गूंजने का शुभ समाचार मिल सकता है, समाचार मिलते ही पूरे घर में खुशी की लहर दौड़ जाएगी।

 

वृषभ राशि

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे नए विदेशी सम्पर्क से होगी हानि।

ऑफिस में सहकर्मियों पर क्रोध करना और काम में अड़ियलपन दिखाना भारी पड़ सकता है। "क्रोध वह हवा है, जो बुद्धि के दीप को बुझा देती है "

फॉरेन से रिलेटेड बिजनसमैन की कोई बड़ी डील तय समय पर होने के कारण अपेक्षित लाभ आपके हाथ नहीं लगेगा।

कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स ज्ञान अर्जित करने के लिए तत्पर रहें, ज्ञान का सार्थक इस्तेमाल करने पर वह अपने जीवन में आगे बढ़ सकेंगे।

यदि घर की चौखट पर कोई मदद के लिए आता है तो उसे निराश करें अपनी क्षमता अनुसार मदद जरूर करें।

फैमिली में यदि रिलेशन के बीच यदि दरार गई है तो खुद से पहल करके उन दरारों को दूर करने का तथा फैमिली रिलेशन की डोर को मजबूत करने का प्रयास करें।

खान-पान पर ध्यान दें तभी इम्यून सिस्टम मजबूत होगा क्योंकि प्रतिरोधक क्षमता की कमी होने पर शरीर में कई बीमारियां पनप सकती हैं।

 

मिथुन राशि

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे कर्तव्यों को पुरा करें।

सिद्ध और शिव योग के बनने से Employed Person को मनचाही जगह पर ट्रांसफर मिल सकता है, जिसके लिए वह खुशी-खुशी बैग पैक करते नजर आएंगे पार्टनरशिप बिजनस में कोई बड़ा निवेश करने से पहले अच्छे से सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार करने के बाद ही निवेश करें क्योंकि आर्थिक नुकसान होने की आशंका है।

Students के लिए अपने कार्य को भली भांति समझना एवं सदैव सपने देखते रहना हानिकारक हो सकता है, इसलिए सिर्फ सपने ही नहीं उन्हें पूरा करने के लिए मेहनत भी करें।

बुजुर्गों के सानिध्य में रहना New Generation के लिए अच्छा रहेगा, उनके साथ रहने पर आपके अंदर शिष्टाचार के गुणों का विकास होगा साथ ही कई दुविधाओं का अंत भी होगा। यदि संतान विवाह योग्य है तो उसका रिश्ता तय होने की संभावना है, लेकिन शादी को लेकर जल्दबाजी करें अच्छे से जांच पड़ताल करने के बाद ही हां कहने में ही सबकी भलाई है।

 

कर्क राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे पिता के पदचिनो पर चले।

Unemployed And Employed Person किसी बड़ी कंपनी से जुड़ने का मौका हाथ से जाने दें, बड़ी कंपनी से जुड़ने पर आपके करियर में चार चांद लग सकते हैं।

बिजनसमैन को सफल होते ही अहंकार करने से बचना होगा क्योंकि अहंकार आपके व्यापार को कमजोर कर सकता है। "अहंकार उस कांटे की तरह है, जिस छुते ही गुब्बारा फटकर तबाह हो जाता है इसलिए अंहकार से दूर ही रहें।"

New Generation का धार्मिक चीजों के प्रति रुझान बढ़ेगा जिस कारण वह धार्मिक क्रियाकलापों पर पैसा खर्च कर सकते हैं।

स्टूडेंट्स और आर्टिस्ट अपने - अपने फिल्ड में सफलता का स्वाद चखेंगे।

सिद्ध और शिव मालव्य योग के बनने से सफलता के नए आयाम हासिल करने पर आपके साथ साथ घरवालों का भी नाम रोशन होगा, जिससे परिवार की प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी।

स्पॉट्स पर्सन को किसी एक्टिविटि को लेकर बाहर की यात्रा हो सकती है।

 

सिंह राशि

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे आध्यात्मिक ज्ञान बढेगा।

नौकरीपेशा पर्सन पर ऑफिशियल काम का दबाव हो सकता है काम का दबाव होने से आने वाले कुछ दिनों तक व्यस्तता अधिक रहेगी।

बिजनसमैन के लिए उधार चुकाना उनकी प्राथमिकता होनी चाहिए. उधार चुकाने में देरी करने पर लेनदार वसूली करने के लिए दुकान पर खड़े हो सकते हैं।

कॉम्पिटिटिव एण्ड जनरल स्टूडेंट्स एग्जाम देने के बाद ब्रेक लेने के लिए फ्रेंड्स के साथ कहीं बाहर जाने का प्लानिंग बना सकते है। फ्रेंड्स के साथ समय व्यतीत करके दिन मनोरंजन से भरपूर बीतेगा।

Politician को पार्टी के द्वारा किसी पद का भार दिया जा सकता है।

Love and Life Partner के साथ समय शानदार बितेगा।

शुभ समाचार मिलने पर फैमिली में कोई मांगलिक और धार्मिक कार्यक्रम संपन्न कराने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो किसी और दिन बना सकते हैं, क्योंकि अभी मलमास चल रहा है

 

कन्या राशि

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ससुराल में सकती है समस्याए

वर्कस्पेस पर वर्क लोड होने पर काम अधिक करना पड़ सकता है लेकिन काम करने से घबराए नहीं आपकी मेहनत बेकार नहीं जाएगी।

एम्प्लॉइड पर्सन को ऑफिस में अर्लट रहना होगा. उनके साथ धोखा हो सकता है।

बिजनसमैन को जल्दबाजी से दूरियां बनाएं रखनी होगी। "जिंदगी में जल्दबाजी बिल्कुल भी अच्छी नहीं है.... सिवाय जल्दी सोने और जल्दी उठने के

New Generation को अपनी मन की स्थिति पर काबू करना होगा क्योंकि उनसे कुछ गलत हो सकता है। वह अपने मार्ग से भटक सकते है।

विकेंड पर स्पॉट्स पर्सन अपनी प्रेक्ट्सि पर ध्यान नहीं दे पाएंगे।

Life Partner के साथ कुछ समय बिताने का मौका मिलेगा लेकिन कार्य की अधिकता के चलते उसमें से भी कुछ समय आपको कम करना पड़ेगा

स्टूडेंट्स और आर्टिस्ट को अपने फिल्ड में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

 

तुला राशि

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे पति-पत्नी के सम्बधो में आएगी मजबुती।

ऑफिस के इम्पोटेंट डिसिजन लेने में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, डिसिजन लेते समय किसी भी तरह की जल्दबाजी करें।

बड़े और विदेशी बिजनसमैन के कॉनट्रेक्ट में आने से बिजनस का विस्तार होगा साथ ही आर्थिक लाभ भी होगा।

पार्टनरशिप बिजनस में आपकी मेहनत आपको अधिक हिस्सेदारी दिलवाएगी।

Love and Life Partner को कहीं बाहर डिनर पर ले जाने की प्लानिंग बन सकती है। स्पॉट्स पर्सन अन्य एक्टिविटि में सक्रिय रहेंगे, उनका हिस्सा बनकर पूरा करने में वह आगे से आगे रहेंगे।

सिद्ध और शिव मालव्य योग के बनने से फ्यूचर को सिक्योर करने के लिए बड़ा इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं, इन्वेस्टमेंट के तौर पर प्रॉपर्टी भी खरीदने की प्लानिंग बना सकते हैं।

नाराज Politician को पार्टी के द्वारा मना लिया जाएगा।

 

वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे ज्ञात अज्ञात शत्रुओ से छुटकारा मिलेगा।

कार्यस्थल पर किसी भी कमर्चारी के खास दिन पर उन्हें कोई गिफ्ट उपहार स्वरूप उन्हें कोई जरूरतमंद वस्तु देने की कोशिश करें।

एम्प्लॉइड पर्सन के ट्रासंफर की कामना पूर्ण हो सकती है।

बिजनसमैन बिजनस को ऑनलाइन जोड़ने का प्रयास करें तभी उन्हें अपेक्षित लाभ होगा। कॉम्पिटिटिव एण्ड जनरल एग्जाम स्टूडेंट्स इस समय अपना पूरा फोकस स्टडी पर करें और मन लगाकर स्टडी करें, जिससे एक उज्ज्वल भविष्य का निर्माण हो सके। "आप अपनी कमी को केवल शिक्षा से ही पूरी कर सकते है।"

स्पॉट्स पर्सन को कोच का पूर्ण सर्पोट मिलेगा, जिससे वो अपनी तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

Love and Life Partner से आपको कोई महंगा गिफ्ट मिल सकता है।

घर से बाहर निकलने से पहले साथ ही किसी नए कार्य की स्टटिंग से पहले पेरेंट्स का आशीर्वाद लेकर निकले, उनके आशीर्वाद से सारे काम बनेंगे

 

धनु राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे संतान से माता-पिता को सुख मिलेगा।

वर्कप्लेस पर कार्य या किसी प्रॉजेक्ट्स को बेहतर तरिके से प्रजेंट के लिए मेहनत का सहारा लेना होगा।

बिजनस को एक्सपेंड करने के लिए उसके प्रचार-प्रसार में जोरशोर से लग जाना चाहिए। Businessman Competitor और सामने खड़ी चुनौतियों को देखकर मन में उत्साह और आत्मबल में कमी बिल्कुल आने दें।

स्टूडेंट्स और आर्टिस्ट अपने - अपने फिल्ड में रही चुनौतियों को आसानी से पार पा लेंगे। New Generation अपने व्यवहार की कमियां जानकर उसे दूर करने का प्रयास करें, वरना आपके कई अपने आप से दूर जा सकते हैं। "व्यवहार में सौम्यता बनाए रखें, रिश्तों को बचाने का काम करेगी। "

स्पॉट्स पर्सन को ट्रेक पर सीनियर्स का सर्पोट मिलेगा।

विकेंड पर ट्रेवलिंग की प्लानिंग बन सकती है।

पारिवारिक वातावरण प्रफुल्लित रहेगा. साथ ही पिता पिता तुल्य के साथ संबंध मजबूत होंगे।

 

मकर राशि

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे माँ की सेहत खराब हो सकती है।

वर्कस्पेस पर आपको बॉस और सीनियर्सस के इशारों और बातों को समझने का प्रयास करना होगा।

किसी परिस्थितिवश बिजनसमैन को बिजनस शिफ्ट करना पड़ सकता है, स्थान परिवर्तन से बिजनस की आर्थिक स्थिति पर प्रभाव पड़ सकता है।

मालव्य योग बनने से स्टूडेंट्स को स्टडी के प्रति संकल्पित रहते हुए फोकस बनाए रखना होगा, संकल्प लेकर स्टडी करने से लक्ष्य की प्राप्ति जल्दी हो सकेगी।

पैतृक संपत्ति के कारण अपनों से मनमुटाव हो सकता है, क्रोध और वाणी पर नियंत्रण करके विवाद की स्थिति से बचें। अपनी वाणी को जितना हो सके निर्मल और पवित्र रखें क्योंकि संभव है कि कल आपको उन्हें वापस लना पड़ सकता है।"

स्पॉट्स पर्सन और आर्टिस्ट को स्वयं को ऊर्जावान और मानसिक तनाव से मुक्त रखने के लिए मेडिटेशन करें, इसे नियमित रूप से करें।

 

कुंभ राशि

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे दोस्त से मदद मिलेगी।

कार्यस्थल पर आप अपने हुनर और काम के दम पर मान-सम्मान और आर्थिक लाभ मिलेगा।

बिजनसमैन कोई भी सौदा करते समय सजग रहें क्योंकि धन हानि होने की आशंका है।

बिजनस में नए व्यावसायिक गतिविधियों के स्टार्ट होने की प्रबल संभावना है. आप उसके बारे में प्लानिंग अभी बना सकते है लेकिन उसे धरातल पर लाने के लिए अभी समय सही नहीं है स्पॉट्स पर्सन का आत्मविश्वास चरम पर होगा, जिसके के कारण वह अपने फिल्ड में तेजी से आगे बढ़ते हुए सफल होंगे।

स्टूडेंट्स और आर्टिस्ट को सीनियर्स और फैमिली का सहयोग मिलेगा जिससे रही परेशानियां कम होगी।

Love and Life Partner की बातें आपको रोमांटिक कर सकती है।

पारिवारिक स्थिति सामान्य है, फैमिली का माहौल भी अच्छा रहेगा

New Generation को बुजुर्गों से कुछ सिखने को मिलेगा

 

मीन राशि

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेगे।

Suddenly Office के किसी कार्य को लेकर लंबी यात्राएं करनी पड़ सकती है। एम्प्लॉइड पर्सन को ऑफिस में सहकर्मियों से किसी प्रॉजेक्ट्स में सहयोग मिलेगा।

सिद्ध और शिव योग के बनने से बिजनसमैन यदि पूर्व में चल रहे किसी कार्य को आगे बढ़ाने का प्रयास में आप सफलता हासिल प्राप्त करेंगे।

स्पॉट्स पर्सन स्वयं को बुरे लोगों की संगति से दूर रखने का प्रयास करना होगा क्योंकि गलत प्रवृत्ति आपको आकर्षित कर सकती है।

फिजूल खर्च के साथ-साथ बचत करने पर भी ध्यान दें, इसके लिए आपको हाथ समेटकर चलना होगा अर्थात् अनावश्यक खर्चों पर रोक लगानी होगी। "फिजूल खर्च से बचे यह आप को गलत तरीके से धन कमाने के लिए मजबूर कर देता है "

Working Woman को हार्मोनल दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, जिस कारण क्षण भर में मूड स्विंग हो सकता है।

 

-समाप्त-

Comments