AAJ KA RASHIFAL | 1 February 2024 Thursday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali

 

।। श्री गणेशाय नमः ।।

1 फरवरी गुरुवार

*पंडित सुरेश श्रीमाली*

पंचांग -

आज दोपहर 02:04 तक षष्ठी तिथि फिर सप्तमी तिथि रहेगी। आज पुरे दिन चित्रा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, लक्ष्मीनारायण योग, धृति योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा दोपहर 02:32 के बाद तुला राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 07:00 से 08:00 बजे तक शुभ का चौघडिया एंव शाम 05:00 से 06:00 बजे तक शुभ का चौघडिया रहेगा। वहीं दोपहर 01:30 से 03:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।

 

मेष राशि

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे बिजनस पार्टनर से अनबन हो सकती है।

लक्ष्मीनारायण, धृति योग के बनने से Business में नए businessman से contact बनेंगे जिसके चलते बिजनस में नई Deal आपके हाथ लगेगी ।

Businessman को कुछ इस तरह की Planning बनानी होगी जिससे Old Stock को पहले निकाला जा सके।

जॉब में प्रमोशन व मनचाही जगह पर ट्रांसफर हो सकता है। इंटरेस्टेड होकर कार्यों को करेंगे, लेकिन कुछ बाधाएं भी आएगी। कुछ में सफलता भी मिलेगी ।

बात करें फैमिली लाइफ की तो कुछ ऐसी परिस्थितियां बन सकती है जब आपको अपने परिवार से दूर जाना पड़ सकता है। दूसरे प्रेम प्रस्ताव के चक्कर में न पड़े।

New Generation को अपने Partner and Friends के साथ संबंधों को मजबूत करना होगा. छोटी मोटी बातों को लेकर गलतफहमियां रिश्तो में दूरियां ला सकती हैं।

कॉमर्स और मेनेजमैंट स्टूडेंट्स के आत्म-विश्वास में कमी झलकेगी स्टूडेंट्स के अध्ययन में। नाक, कान, गले के दर्द से आप परेशान रहेंगे ।

 

वृषभ राशि

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे पुरानी बिमारी से छुटकारा मिलेगी।

Business में आपके हाथ विदेशों से नए कान्ट्रेक्ट बनेंगे, जिससे बिजनस को नई पहचान मिलेगी। व्यापार में नये आयाम, नए विचार नए सम्पर्क अवश्य बन सकते है, पर मंजिल तक पहुँचना तय नहीं. कारण आपका कन्फ्यूजन ।

वर्कस्पेस पर यात्राएं कठिन रहेगी लेकिन इस यात्रा से आपको अच्छे फायदे भी होंगे। कर्मचारियों को उच्च अधिकारियों के अंदर आए हुए परिवर्तनों को देखकर आश्चर्य होगा।

धार्मिक और आध्यात्मिक चिंतन की ओर झुकाव बढ़ेगा। आपकी रोमांटिक लाइफ पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।

Life Partner के साथ परस्पर विश्वास बनाकर रखना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए. उनके साथ तालमेल बनाकर चलें ।

स्टूडेंट्स का स्टडी में मन लगा रहेगा एवं वे जमकर मेहनत करेंगे जिसका फल आगे जाकर प्राप्त होगा । "बहुत बड़े बदलाव के लिए बहुत हार्ड वर्क करनी पड़ती है।" अच्छे स्वस्थ्य के लिए नियमित योगाभ्यास व प्राणायाम करें।

 

मिथुन राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ ।

लक्ष्मीनारायण, धृति योग के बनने से Business में उम्मीद से ज्यादा मुनाफा होगा। बिजनस में आपको भविष्य की जरूरतों को पूर्ण करने के लिए धन संचय प्रारंभ कर देना चाहिए।

वर्कप्लेस पर आप मार्ग में आने वाली कठिन परिस्थिति का सामना करने के लिए आत्मविश्वास से भरे रहेंगे। कार्यों के परिणामस्वरूप प्रभावी फैसले लेने में दिक्कत आएगी।

Employed Person Workplace पर छोटी-छोटी बातों को यदि आप Ignore करेंगे तो कार्य को और बेहतर तरीके से कर पाएंगे।

आपको अपनी जीवनशैली में कुछ परिवर्तन का अनुभव हो सकता है। लव लाइफ में गलतफहमी की वजह से आपका रिश्ता टूट सकता है।

अध्ययनरत छात्र चुनौतियों से निबटने के लिए खुद को तैयार रखें।

स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहे । आई चैक-अप अवश्य करवाएं।

 

कर्क राशि

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे माँ की अच्छी सेहत के लिए माँ लक्ष्मी को याद करें। बिजनस में सफलता दर्शा रही है, पर आप संतुष्ट नहीं रह पाएंगे।

आलस्य और बिना सोच-विचाकर कर किए गए कार्य से Business में दिन आपके लिए हितकर नहीं रहेगा ।

वर्कस्पेस पर सीनियर्स का कोई कार्य आपकी उलझने बढ़ा सकता है।

Employed Person Opposite Gender के साथ अच्छा व्यवहार करें, अपनी आदत पर Control करते हुए उनके साथ तीखे व्यंग्य करने से बचें।

दोस्तों व परिवारजनों में दबदबा बढ़ेगा। लव लाइफ में कोई नया प्रेम संबंध शुरू हो सकता है।

स्टूडेंट्स को अधिक मेहनत के साथ पढ़ने की जरूरत है।

New Generation को बड़े बुजुर्गों साथ ही अपने Teacher के साथ भी अच्छा बर्ताव रखना होगा, उनके मान सम्मान में कोई कमी न आए इस बात का खास ध्यान रखें।

Love and life partner से वाक -युद्ध हो सकता है। "कठोर वचन बुरा है, क्योंकि तन-मन को जला देता है, और मृदुल वचन अमृत वर्षा के समान है।"

पेट संबंधित तकलीफ रह सकती है।

 

सिंह राशि

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे साहस में होगी वृद्धि।

बिजनस में आपको अधिक से अधिक लाभ होगा। Confidence level high होने से business में profit आपके हाथ लगेगा।

ऐसे Businessman जो Business में Growth चाहते हैं तो वर्तमान समय में ग्रहों के खेल का Support मिलेगा. ऐसे में आपको मेहनत को दोगुना करना होगा ।

जॉब में प्रमोशन मिलने की प्रबल संभावना है। कर्मचारी नए दिन की शुरूआत मजबूत इच्छाशक्ति के साथ करेंगे।

आप आध्यात्मिक विचारधाराओं और दार्शनिक विचारों में रूचि ले सकते हैं। लव लाइफ आनन्दपूर्वक गुजरेंगी।

New Generation को सूर्य की कृपा पाने के लिए सुबह जल्दी उठकर उन्हें जल का अर्घ्य देना चाहिए. ताकी उनके द्वारा की गई कठिन मेहतन का फल मिलेगा, सूर्यदेव की कृपा होने पर ही सरकारी पद पर चयन हो सकेगा ।

स्टूडेंट्स किसी सेमिनार को लेकर विदेश यात्रा कर सकते है।

Sports Person Muscular pain से परेशान रहेंगे ।

 

कन्या राशि

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे धन-निवेश के समय सावधानी बरतें ।

लक्ष्मीनारायण, धृति योग के बनने से बिजनस से related कानुनी मामले आपके पक्ष में आ सकते हैं।

बिजनस में आपकी मात चाहने वाले खुद मात खाते नजर आएंगे।

ग्रहों की स्थिति को देखते हुए Employed Person को सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी, जो बुद्धि को प्रखर रखेगी।

वर्कप्लेस पर पुराने रूके हुए कामों के अचानक से तेजी आएगी। कर्मचारियों के लिए दिन कुछ खास रहेगा।

जीवनसाथी एक-दूसरे के प्रति आपसी विश्वास होने से आपके वैवाहिक जीवन में मधुरता आएगी। लव लाइफ में लव पार्टनर के साथ नाइट पार्टी या क्लब में जाने के अवसर प्राप्त हो सकते है।

Politician के कार्यों में कुछ रूकावटें आएगी लेकिन आपके अथक प्रयासों से धीरे-धीरे दूर हो जाएगी। "कामयाबी कोशिश करने से हासिल होती है, इंतजार करने से नहीं ।" स्टूडेंट्स का आत्मविश्वास बढ़ेगा। नए कोर्स करने से नई मंजिल की प्राप्ति होगी ।

सेहत के मामले में आपको सतर्क रहना होगा।

 

तुला राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे होगा बौद्धिक - विकास ।

बिजनस में success पाने के लिए आपको कुछ problem का सामना करना पड़ सकता है "मुश्किलों से निपटना है, तो हल ढूंढों बहाना नहीं ।"

Businessman को बड़ी कंपनी के साथ काम करने का अवसर मिलेगा काम को ईमानदारी और लगन से करें ।

वर्कप्लेस पर आप कार्यालय में दूसरों के साथ बातचीत करने में कम रुचि लेंगे। कर्मचारियों को कार्य को लेकर एक जिम्मेदार गर्वमेंट कर्मचारी बनके दिखाना होगा ।

फैमिली के साथ किसी भी विवादास्पद बहस में पड़ने से बचें। लव लाइफ में कुछ गलत बातों से मन में घृणा हो सकती है।

New Generation को पढ़ाई या किसी महत्वपूर्ण राय में पिता व बड़े भाई को शामिल करना चाहिए. उनकी सलाह मशवरा आपकी कई समस्याओं का निदान करेंगी।

स्टूडेंट्स की इच्छाशक्ति में कमी आ सकती है।

स्कीन एलर्जी की समस्या हो सकती है।

 

वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान ।

Business में आपको loss होगा जो आपकी problem increase करेगा ।

Businessman को Customers की पसंद-नापसंद का ध्यान रखना होगा Customer का मन खुश होने पर Business Progress करेगा, यह बात Business के लिए मायने रखेगी।

वर्कप्लेस पर वाणी में कड़वाहट व दूसरे के प्रति नजरिये में परिवर्तन से बहुत सारी समस्याएँ खड़ी हो सकती है। कर्मचारी सीनियर्स से बिना सलाह लिए किसी कार्य में कोई निर्णय न लें। जीवनसाथी की किसी बात से आप हताश और निराश हाथ लग सकती है। लव लाइफ में आपको वाणी पर संयम रखना होगा।

स्टूडेंट्स समय रहते अर्लट हो जाएं तो उनके लिए बेहतर रहेगा । "वक्त दिखाई नहीं देता लेकिन बहुत कुछ दिखा देता है ।"

आपकी सेहत का गिरता ग्राफ आपके लिए चिंता का विषय बन सकता है।

 

धनु राशि

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे अपने कर्तव्यों को पहचान कर पुरा करें।

बिजनस में आपके आत्मविश्वास उच्च होने से नई संभावनाएँ व नई मंजिल का रास्ता दिखाएगा ।

आपकी आधिकारिक कारणों से विदेशी लोगों के साथ मुलाकात या बातचीत हो सकती है। कर्मचारी अधिक ऊर्जावान रहेंगे और डटकर चुनौतियों का सामना करेंगे। दोपहर बाद कार्यस्थल पर आगे बढ़ने के कई अवसर आपके हाथ लगेंगे।अवसर सूर्योदय की तरह होते हैं, आप ज्यादा देर करेंगे तो आप उन्हें गवा देंगे ।

इस दौरान आपकी मित्र मंडली में इजाफा होगा। लव लाइफ में लव पार्टनर के साथ समय बहुत बढिया रहने वाला है।

New Generation जो Internship की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें अच्छी Company से Job Offer आ सकता है।

स्टूडेंट्स अपने अध्ययन में आने वाली किसी भी कठिन से कठिन परिस्थिति का सामना करने के लिए आत्मविश्वास से भरे रहेंगे।

काफी थका हुआ और कमजोर महसूस करेंगे।

 

मकर राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे घर के बड़े बुजुर्गो के आदर्शो पर चले।

लक्ष्मीनारायण, धृति योग के बनने से बिजनस के मार्केट में अटके हुए मामले सुलझेंगे साथ ही अटके हुए धन का आगमन भी हो सकता है।

कॉर्पोरेट वल्ड की किसी मेग्जीन में आपका व आपकी कम्पनी का नाम आने से दिन आपके लिए कुछ खास रहेगा।

वर्कप्लेस पर दिन आपके लिए यादगार रहेगा। आप पर कोई झुठा आरोप लगाने वाले स्वयं फंस जाएंगे।

Employed Person को Office में अच्छा प्रदर्शन रखना होगा, साथ ही पहले से लिया गया काम किसी भी सूरत में Pending Work न रखें।

जीवनसाथी के साथ मधुर समय बिताने का अवसर प्राप्त होगा। लव लाइफ में आपके नए मित्र बन सकते हैं।

मित्रों से अध्ययन में शुभ समाचार मिलेगे।

अपनों का विरोध और सेहत की नरमी आपको व्यथित रखेंगे।

खाने को लेकर बनाये गए डाइट चार्ट का असर आपकी हेल्थ पर देखने को मिलेगा ।

 

कुंभ राशि

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे धार्मिक कार्यों में रूकावट आ सकती है।

बिजनस विस्तार की प्लानिंग बना रहे हैं, तो सुबह 7.00 से 8.00 और शाम 5:00 से 6.00 बजे के मध्य करें ।

बिजनस में आपको धन लाभ होने की भी प्रबल संभावना है।

कार्यस्थल पर अपनी रणनीति, आत्मविश्वास व मेहनत से आप अपने करियर को एक नया मुकाम दे पाएंगे। कर्मचारियों के लिए दिन अनुकूल रहेगा।

आप पर्याप्त आत्मविश्वास के साथ जीवन की चुनौतियों का बेहतर सामना करने में सक्षम होंगे। लव लाइफ में आपका समय थोड़ा मुश्किलों भरा रहेगा ।

New Generation यदि किसी Project पर कार्य कर रहे हैं, तो इस समय उनको अच्छा रिजल्ट मिलने की प्रबल संभावना है।

मेहनत अनुसार प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता संभव । शिक्षा में रूकावट, विषय परिवर्तन व तकनीकी विषयों की तरफ रूझान बढ़ सकता है।

गर्भवती महिलाएं विशेष ध्यान रखें, हेल्थ को लेकर अर्लट हो जाएं। "अच्छी समझ और अच्छा स्वास्थ्य दोनों जीवन के सबसे बड़े आशीर्वाद है ।"

 

मीन राशि

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ससुराल में किसी से बहस हो सकती है। बिजनस में किए गए Investment से आपके हाथ loss लगेगा।

कॉर्पोरेट वर्ल्ड में आपकी वाणी में कोठरता के चलते व दूसरों के प्रति गलत नजरिये से आपके सामने बहुत सारी समस्याएँ खड़ी हो सकती है।

कार्यस्थल पर आपको अनावश्यक चर्चाओं या दूसरों की अनुपस्थिति में उनके बारे में कुछ कहने से बचें। आप कोशिश करें कि गुस्से पर नियंत्रण रखें और ठंडे दिमाग से कार्य करें। New Generation के दिन Luxury and Technology आदि में फंसकर समय को गंवा सकते हैं. समय को सिर्फ मनोरंजन में व्यतीत न करके जरूरी कामों में भी खर्च करें।

पारिवारिक जीवन में परेशानी आ सकती है। लव लाइफ में लव पार्टनर का मूड ठीक नहीं है, छोटी-सी बात का भी बखेड़ा बन सकता है।

स्टूडेंट्स को अध्ययन में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। "मुश्किलों से पीछा छुड़ाने का बस एक ही रास्ता है उसका सामना करना ।"

सेहत का विशेष ध्यान रखें।

 

-समाप्त-

 

Comments