AAJ KA RASHIFAL | 29 January 2024 Monday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali

 

।। श्री गणेशाय नमः ।।

29 जनवरी सोमवार

*पंडित सुरेश श्रीमाली*

पंचांग -

आज पुरे दिन चतुर्थी तिथि रहेगी। आज शाम 06:57 तक पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र फिर उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग. लक्ष्मीनारायण योग, शोभन योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा सिंह राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 10.15 से 11:15 बजे तक शुभ का चौघडिया एवं दोपहर 04:00 से 06:00 बजे तक लाभ - अमृत का चौघडिया रहेगा। वहीं सुबह 07:30 से 09:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।

 

मेष राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ |

बिजनस में आपके ज्यादातर काम पूरे हो सकते हैं और आपको इसका फायदा भी मिलेगा। लेकिन पैसों की स्थिति में सुधार करने की कोशिश करें तो बेहतर होगा

बिजनसमैन को लेन-देन में सतर्कता बरतनी होगी, क्योंकि दिए गए धन के फंसने की आशंका है।

लक्ष्मीनारायण और शौभन योग के बनने से कार्यस्थल पर दोस्तों के साथ कोई कार्यक्रम भी बन सकता है। एम्प्लाइज कोई बड़ा फैसला आप ले सकते हैं। नए मौके भी आपके हाथ लगेंगे

दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में कुछ मामलों में अनुभवी लोगों से सलाह लेकर ही फैसला करें

New Generation को सजग होकर प्रयास करना होगा, जिससे प्रयासों का सार्थक फल प्राप्त हो सके।

विद्यार्थियों के दिमाग में जो सवाल चल रहे हैं. उनके जवाब अपने आप मिल सकते हैं। धैर्य रखें।

सेहत के मामले में सावधान रहें। पेट संबंधित बीमारियां हो सकती है।

 

वृषभ राशि

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे माँ की सेहत का ख्याल रखे

बिजनस में कोई काम शुरू करने के लिए जरूरी कॉन्फिडेंस की कमी भी आपको महसूस हो सकती है। धन लाभ या फायदे को लेकर आपके मन में किसी तरह का शक भी हो सकता है

Businessman को अपनी वाणी पर Control रखना होगा, क्योंकि ग्रहों की Negative Situation आपकी वाणी को दूषित करने का मौका तलाश रही है।

कार्यस्थल पर आप आगे बढ़कर लोगों से बातचीत करने में संकोच करें। एम्प्लाइज कोई फैसला अपनी कल्पना के आधार पर करने से भी आपको नुकसान हो सकता है। दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में स्वयं पर कंट्रोल रखें तो आपके लिए बेहतर रहेगा महिलाओं को घरेलू बजट पर पैनी निगाह रखनी होगी, बजट बिगड़ने के आसार है। स्टूडेंट्स का अन्य गतिविधियों की तरफ रूझान होने से अध्ययन की तरफ से ध्यान नहीं रहेगा।

 

मिथुन राशि

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे साहस करेज में होगी वृद्धि।

लक्ष्मीनारायण और शौभन योग के बनने से बिजनस से संबंधित अच्छे गाहक मिलने की संभावना है, जिसके चलते आपको बड़ी सफलता हासिल होगी।

बिजनस को लेकर बिजनसमैन को सतर्क रहना होगा, कोई व्यापारिक मामलों में सेंध लगाने का प्रयास कर सकता है।

स्टूडेंट्स को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा, नए प्रोजेक्ट में हिस्सा लेकर वह खुद को सबमें बेहतरीन साबित कर सकेंगे।

माता-पिता को संतान के बदलते व्यवहार पर गौर करना होगा, साथ ही बातों के माध्यम से उन्हें अपने संस्कारों से अवगत भी कराने का प्रयास करना होगा

New Generation को अपने आराध्य की उपासना करनी चाहिए. इष्ट की आराधना करने से कामों को करने में रुचि बढ़ेगी।

बदलते मौसम के अनुसार अपनी दिनचर्या में भी परिवर्तन लाने होंगे अन्यथा आप खांसी और जुकाम से परेशान हो सकते हैं।

 

कर्क राशि

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेंगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेगे।

कार्यस्थल पर दिन की शुरूआत में कार्यों की List बना कर स्टार्ट करनी चाहिए. ऐसा करने से बढ़िया समय प्रबंधन होगा।

बिजनसमैन अपने धैर्य और आत्मविश्वास में कमी करें, विश्वास के साथ काम करें, जिससे आपको निश्चित ही सफलता मिलेगी।

लक्ष्मीनारायण और शोभन योग के बनने से स्टूडेंट्स एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, उनको बेहतर रिजल्ट मिलने की पूरी संभावना है।

मां के सेहत को लेकर खास सतर्क रहना होगा. उनकी छोटी से छोटी दिक्कत पर भी डॉक्टर से परामर्श करके ही उन्हें दवा दें।

Competitive Exam की तैयारी कर रहे New Generation को इस समय परिश्रम को बढ़ाने पर फोकस करना होगा।

Love Life जी रहे Couples वर्तमान समय का लाभ लेते हुए Partner के साथ समय व्यतीत करने का प्रयास करें।

अत्यधिक क्रोध स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं।

 

सिंह राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे विवेक ऐथुजियाजम में डवलमेंट होगा

Businessman को गुणवत्ता को लेकर Alert रहना चाहिए. Quality के साथ किसी भी तरह का समझौता करें।

अटका हुआ बिल क्लियर होने से बिजनस में आपकी आमदनी में बढ़ोरती होगी। साथ ही खर्चा भी बढ़ेगा।

कार्यस्थल पर सहकर्मी पुरानी बाते भुल कर आपके कार्यों में सहयोग करेंगे। आपका मन भी उनका सहयोग करने को करेगा। एम्प्लाइज के लिए दिन एंजॉय भरा रहेगा

जीवनसाथी और रिलेशनशिप में आपकी वाणी का प्रभाव देखने को मिलेगा

New Generation का मन परेशान हो सकता है ऐसी घड़ी में धीरज रखें, दोपहर बाद हालात सामान्य होते दिखेंगे।

स्टूडेंट्स के लिए दिन अच्छा है, लेकिन आलस्य और थकान भी महसूस होगी। थायराइड की समस्या से परेशानी हो सकती है।

 

कन्या राशि

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे खर्चों को कम करने का प्रयास करें।

कार्यस्थल के कार्यों को ध्यानपूर्व कम्पलिट करना होगा, क्योंकि आपके कार्य को रिचेक किया जा सकता है।

बात करें Employed Person की तो Big Project के लिए सावधानी के साथ निर्णय लें। बिजनसमैन बिजनस से रिलेटेड मामलों में सोच-समझकर ही आगे बढ़े, जिससे उन्हें आगे चलकर किसी भी तरह की समस्या का सामना करना पड़े

मुनाफे में गिरावट के कारण Businessman के लिए दिन कुछ चिंताजनक हो सकता है। New Generation मानसिक शारीरिक तौर पर एक्टिव रहेंगे, जिस कारण वह कामों को नए तरीके से और कम समय में पूरा करने में सफल होंगे।

छोटी बहन का उन्नति कारक समय चल रहा है, ऐसे में आपके सपोर्ट की उन्हें बहुत जरूरत है।

दिनचर्या को नियमित रखें, किसी भी तरह से अपने रूटिन को डिस्टर्ब होने दें।

 

तुला राशि

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे प्रोफिट से होगा लाभ।

कार्यस्थल पर आपके प्रेम व्यवहार के कारण आपके सीनियर्स और कॉ- वकर्स आपसे खुश रहेंगे, इसी तरह आगे भी उनके साथ अपने तालमेल अच्छे बनाए रखने की कोशिश करें। लक्ष्मीनारायण और शौभन योग के बनने से Businessman के New Client की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी, इससे प्रसन्न तो होना है किंतु संतुष्ट नहीं

Business के विस्तार हेतु यदि Businessman के मन में Invest करने का विचार है, तो इसे खरीदने के लिए Planning कर सकते हैं।

New Generation को अपनों की राय को महत्व देना होगा. उनके द्वारा बताई गई बातों का अनुसरण करें, वह जो कहते है उसमें आपकी भलाई छिपी है।

वैवाहिक जीवन को उत्तम बनाने का प्रयास करना होगा, इसके लिए जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर घूमने का प्लान बनाएं।

जिन लोगों को Urine Infection की समस्या है, उनको वर्तमान समय में अपना खास ध्यान रखना होगा।

 

वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे जॉब में कुछ बदलाव आऐगा।

बिजनस में आप अपना ज्ञान और अपने कॉन्टैक्ट्स बढ़ाने की कोशिश करेंगे। इसमें आप सफल भी होंगे। बिजनस के लिए कहीं से कर्जा लेने की कोशिश कर रहे हैं, तो मंजूरी मिल सकती है।

कार्यस्थल पर आप अच्छा काम करते रहें। फल की चिंता करें। एम्प्लाइज जो चल रहा है उसे होने दें, लेकिन आपको रक्षात्मक तरीका उपयोग करना चाहिए।

Employed Person Co-Workers के साथ अपना व्यवहार अच्छा रखें ध्यान रहे कोई कटु बात मुंह से निकालें जिससे आपके संबंध खराब हो

दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में प्रेम संबंधों में सफलता मिलने के योग बन रहे हैं। प्यार के इजहार के लिए दिन अच्छा रहेगा।

स्टूडेंट्स अध्ययन से रिलेटेड कोई भी फैसला सोच-समझकर लें। किसी कॉउनसलर से एक बार उचित सलाह अवश्य ले लें।

सेहत में उतार-चढ़ाव आने की संभावना है।

 

धनु राशि

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे आध्यात्मिक चेतना जगेगी।

बिजनस में मौज-मस्ती और मनोरंजन में ज्यादा खर्चा होने से हानि हो सकती है।

कार्यस्थल पर कुछ मामलों को लेकर आप बेचैन हो सकता हैं। एम्प्लाइज किसी दूसरे के भरोसे अपना कोई काम छोड़ें।

Employed Person बेहतर प्रदर्शन से Boss को प्रसन्न रखें, प्रयास करे कि कार्यों में गलती के बराबर हो अन्यथा Boss नाराज हो सकते हैं।

जीवनसाथी और रिलेटिव को खुश करने के लिए भी आपको कई तरह के पापड़ बेलने पड़ सकते हैं।

New Generation द्वारा की गई गलतियों को सुधारने के लिए दिन उपयुक्त है, गलतियों में सुधार के लिए प्रयासरत रहें।

फैमिली मेम्बर्स यदि आपसे नाराज हैं तो उसको मनाए और संभव हो तो गिफ्ट भी भेंट करें। स्टूडेंट्स अध्ययन के जरूरी टॉपिक्स कल पर टालने से बचें।

सेहत के मामले में आपके लिए समय ठीक नहीं है।

 

मकर राशि

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में किसी से बहस हो सकती है।

बिजनसमैन के लिए दिन शुभ संकेत लेकर नहीं रहा है, बिजनस में घाटा होने की संभावना है।

बिजनस में किसी भी कार्य में जल्दबाजी आपके लिए हानिकारक हो सकती है।

कार्यस्थल पर पूरा दिन कामकाज में ही निकलेगा

जीवनसाथी और रिलेटिव से किसी बात को लेकर जिद्ध बहस करने से बचना होगा। मामला शांत होने तक शांत रहें। तो आपके लिए अच्छा रहेगा

Higher Education की चाह रखने वाले New Generation and Students को कुछ Problem का सामना करना पड़ सकता है, ऐसे में अपना हर एक काम Planning के साथ करें

New Generation को Family की ओर से मिली हुई Responsibility को पूरा करने पर Focus करना चाहिए कार्यों को कैसे पूरा किया जाए इसे आप भली भांति जानते हैं। स्टूडेंट्स फ्रेंड्स के अकडू बिहेवियर से परेशान हो सकते हैं।

सेहत के मामले में सावधान रहें।

 

कुंभ राशि

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे पति-पत्नी के सम्बंधों में मधुरता आऐगी।

लक्ष्मीनारायण और शौभन योग के बनने से Account Related Work करने वालों के लिए दिन शुभ है, कर्तव्यनिष्ठा के साथ काम करने से Salary Increment होने की संभावना है।

New Business Start कर रहे लोगों को लाभ के लिए New Policy बनानी पड़ेगी, Policy का Concept ऐसा हो जिससे Customer Attract हो सके।

बिजनस में यदि घाटा हो रहा है, तो उन्हें कुछ समय के लिए धैर्य रखना चाहिए, सही समय आने पर परिस्थितियां पुनः पहले जैसी हो जाएंगी।

स्टूडेंट्स कमजोर विषयों का अभ्यास करें, वरना रिजल्ट खराब हो सकता है, कठिन विषय पर पकड़ बनाने के लिए ऑनलाइन स्टडी भी कर सकते हैं।

यदि आप घर के मुखिया हैं तो आपका कर्तव्य है कि आप हर चीज में संतुलन बना कर रखें, असंतुलन बिगड़ने पर घर में मनमुटाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

घी, चिकनाई से युक्त खाने से परहेज करना होगा।

 

मीन राशि

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा।

लक्ष्मीनारायण और शौभन योग के बनने से Businessman को कार्यों में अच्छा मुनाफा हाथ लगने की संभावना है।

बिजनस मिटिंग में कुछ लोग आपके विचारों या आपके कामकाज से सहमत होंगे।

करियर में बड़े लोगों से सलाह सहयोग मिलेगा आगे बढ़ने के लिए बड़े लोगों से मदद मिलेगी। एम्प्लाइज के कामों में रुकावटें दूर होने से आपकी खुशी का ठीकाना नहीं रहेगा साथ काम करने वाले लोगों से भी मदद मिल सकती है।

दात्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में आपको धैर्य और एकाग्रता रखनी होगी। इससे जीवन में लंबे समय के लिए मधुर संबंध बनाने में कामयाब होंग

Social Platform पर Time बिताने वाले New Generation को इसके माध्यम से ज्ञानार्जन की कोशिश भी करनी चाहिए।

स्पोर्ट्स स्टूडेंट्स किसी बड़े कम्पिटिशन में सफल हो सकते हैं।

सेहत के मामले में दिन अच्छा होगा। पुरानी बिमारियों से कुछ हद तक राहत मिलेगी।

 

-समाप्त-

Comments