AAJ KA RASHIFAL 19 AUGUST 2024 | मेष से मीन राशिफल Today Horoscope - Suresh Shrimali

 


।। श्रीगणेशाय नमः।। 

19 अगस्त सोमवार



पंडित  सुरेश श्रीमाली 

पंचांग

आज रात्रि 11:56 तक पूर्णिमा तिथि फिर प्रतिपदा रहेगी। आज सुबह 08:10 तक श्रवण नक्षत्र फिर धनिष्ठा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, सर्वार्थसिद्धि योग, शोभन योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुम्भ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा शाम 07:01 के बाद कुंभ राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 10.15 से 11:15 बजे तक शुभ का चौघडिया एवं दोपहर 04:00 से 06:00 बजे तक लाभ अमृत का चौघडिया रहेगा। वहीं सुबह 07:30 से 09:00 बजे राहुकाल रहेगा।


मेष राशि

चन्द्रमा 10th  हाउस में रहेंगे जिससे घर के बड़े बुझुगों के आदशों पर चले।

शोभन , सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से Economic matter में सुधार आएगा जिसकी वजह से बिजनस में आपकी positive thinking रहेगी।

Businessman को भाग्य का Support मिलेगा, भाग्य और कर्म के Combination से

आपको सफलता जल्दी हासिल होगी।

Employed Person अपने आपको मानसिक रूप से तैयार रखें क्योंकि आपकी Office में

Senior के साथ Meeting हो सकती है।

वर्कस्पेस पर सीनियर्स और बॉस आपके कार्य की तारीफ करेंगे।

Married life में आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता है। 

Unmarried person के विवाह की बातें चल सकती है।

बहन से काफी दिनों के बाद आप मिलेंगे फॅमिली मौज मस्ती का महौल बना रहेगा आप अपनी बहन के लिए कोई कॉस्टली गिफ्ट परचेज कर सकते हैं।

फिवर की समस्या से आप परेशान रहेंगे।

आप उन कार्यों को करने पर Focus करें जिन कायों की गुत्थी अभी तक आप सुलझा नहीं पा रहे थे।

Confidence level high होने से आपके हर कार्य कम्पलीट होगे ।

Student's कठिन मेहतन से अपने फिल्ड में बेटर रिजल्ट प्राप्त करेंगे। कड़ी मेहनत कभी थकान नहीं लाती वह संतोष लाती है।"


वृषभ  राशि

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे आध्यात्मिक चेतना जगेगी।

Mattel विजनस में पार्टनर की पहचान से बिजनस में बड़े ऑडर हाथ लगेंगे। 

Businessman को Business के गिरते Graph को लेकर परेशान नहीं होना है, बल्कि इस बात पर Focus करना है कि कार्य को ठीक तरह से कैसे पूर्ण किया जाए। 

वर्कस्पेस पर आत्मविश्वास से आपके कार्य समय पूर्व complete हो जाएंगे। 

सफलता के लिए आत्मविश्वास जरूरी है. और आत्मविश्वास के लिए तैयारी।"

Employed Person कार्यों को लेकर व्यस्त रहेंगे, क्योंकि Workload अत्यधिक हो सकता

है।

लंबे समय से किसी पुराने दर्द से राहत मिलेगी।

Family में आपका बदला बदला रवैया सभी को आश्चर्यचकित कर सकता है।

रक्षाबंधन पर भाई बहन के मिलने का सिलसिला जारी रहेगा दिन भर आप काफी व्यस्त रहेंगे ।

Sports Person किसी Sports Activity में हिस्सा लेते रहते हैं उनको इस दौरान घर पर ही कुछ व्यायाम करते रहना चाहिए।

संतान की स्टडी में सुधार आने से आपकी टेंशन कम होगी।

Students and Artist कुछ नया सीखने का प्रयास करेंगे।

ज्यादा उत्साहित होकर किसी भी प्रकार का decision ना लें अन्यथा आप परेशानी में पड़ सकते है।


मिथुन राशि

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में किसी से झगड़ा हो सकता है।

बिजनस में किसी भी प्रकार का careless आपको भारी नुकसान करवा सकता है। "लापरवाही का अंत हमेशा पछतावा ही होता है।"

समय की स्थिति को देखते हुए Businessman को विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है।

वर्कप्लेस पर कार्य की अधिकता से आपके कार्य में कुछ उथल पुथल रह सकती है अलर्ट रहकर काम करें।

Employed Person को बेवजह की बातों में अपना समय बिल्कुल नहीं बर्बाद करना है. Office की Gossip से बचते हुए अपना Focus कार्य पर करें।

मेरिड लाइफ में कुछ problem आपके सामने आ सकती है।।

फैमिली में किसी बात को लेकर रक्षाबंधन पर नोक-झोंक हो सकती हैं। 

Acidity की समस्या से आप परेशान रहेंगे।

आप दिन की शुरुआत किसी जरूरतमंद को दान करने से करें बहुत कुछ नहीं तो सीजनल फलों का दान भी कर सकते हैं।

बात करे Married Life की तो 3rd Person की वजह से तनाव की स्थिति पैदा हो सकती हैं. इसके साथ एक सुझाव भी है कि मन में शंका को पनपने न दें।

किसी भी प्रकार के investment से आप दूरिया बनाए रखें। उचित समय का इतजार करें। स्टूडेंट्स को अपनी स्टडी पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।


कर्क राशि

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेंगे जिससे बिजनस में नए प्रोडक्ट से होगा लाभ।

विजनस में extra effort लगाने पड़ सकते हैं। ये effort future में आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे। अधिकतर कार्यों में थकने के बाद ही जीत हांसिल होती है।"

शोभन योग, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से वर्कस्पेस पर माहौल खुशनुमा रहेगा जिससे काम में आपका मन लगेगा।

Employed Person को आलोचकों की बातों का बुरा नहीं मानना है, बल्कि उनके जरिए कमियों को सुधार के आगे अच्छे प्रदर्शन के लिए तैयार रहे।

Home appliances पर पैसे ज्यादा खर्च हो सकते हैं।

लाइफ पार्टनर के साथ रक्षाबंधन पर आप दिन भर व्यस्त रहेंगे। जल्दी उठने और योग, प्रणायाम से आपकी हेल्थ बेहतर रहेगी।

आप Online Shopping को लेकर जल्दबाजी न दिखाएं, क्योंकि गलत सामान या सामान ठीक न आने की आशंका है।

Students, Artist and Sports Person को कुछ problem का सामना करना पड़ेगा। 

सोशियल लेवल पर आपकी पोस्ट को ज्यादा फॉलो किया जाएगा लेकिन आप ध्यान रखे कि किसी प्रकार की अनर्गल  पोस्ट न डाले नए कानून के तहत आप पर कार्यवाही हो सकती है। 


सिंह राशि

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेगे जिससे शत्रुओं की शत्रुता से छुटकारा मिलेगा। 

Business में शेयर profit हो सकता है। आप विजनस विस्तार की प्लानिंग बना रहे है तो तो दोपहर 04.00 से 6.00 बजे के मध्य करें. क्योंकि रक्षाबंधन के पावन पर्व पर सुबह से दोपहर 1.33 तक भद्रा रहेगी इस दौरान किसी भी प्रकार के शुभ कार्य नहीं किए जाते है।

Partnership में Business Start करने पर विचार करना चाहिए, यदि कुछ इस तरह का Offer मिला है तो इसे लेकर ज्यादा सोच विचार न करें।

कार्यस्थल पर मार्केटिंग टीम के टारगेट एचिव करने से इक्रिमेंट में बढ़ोतरी हो सकती है। 

Employed Person को Business के प्रति समर्पित भाव व्यापार का विस्तार करने में मदद करेगा | 

रक्षाबंधन के पावन पर्व पर बहन के आगमन से फैमिली के साथ सुकून भरा दिन गुजरेगा पुरानी यादें ताजा होगी।

लाइफ पार्टनर के साथ अपनी वाणी और जिद्दी स्वभाव पर control रखना होगा। जिद्द चाहे कैसी भी हो बस इतना याद रहें की किसी का दिल दुखाने की नहीं हो। " किसी relative से Suddenly आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है।

व्यायाम और योग के द्वारा छोटी बीमारियों से छुटकारा पा सकते हैं. इसलिए नियमित व्यायाम या मॉर्निंग वॉक लाभकारी रहेगा।

Traveling के दौरान किसी अननाउन पर्सन का साथ आपको profit दिला सकता है। 


कन्या राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेंगें जिससे संतान से सुख मिलेगा।

विजनस में आपका ध्यान नए Investment की तरफ रहेगा।

Sweets and Fast Food Businessman के लिए दिन मंगलमय होने वाला है. कोई बड़ा Order मिलने की प्रबल संभावना है।

ऑफिस में अच्छी performance आपको ऊंचाइयों तक ले जाएगी।

Employed Person के लिए Career को लेकर बदलाव की स्थिति बन रही है. नए Offer भी प्राप्त होंगे मन में Job बदलने का विचार आएगा।

हेल्थ पर ध्यान दें और योगा प्राणायाम को अपने जीवन में शामिल करें। सुबह हो या शाम रोज कीजिए योग, निकट न आएगा आपके कोई रोग। 

पेरेंट्स के साथ मनभेद और मतभेद दूर होंगे।

जिन लोगों की अपने Partner से बात बंद थी. वह फिर से शुरू हो सकती है. घरेलू वातावरण शांत रहेगा, जो लोग घर से दूर रहते हैं उनका भी घर आगमन हो सकता है | 

लाइफ पार्टनर के behavior में परिवर्तन आपके चेहरे पर खुशियां लाएगा। 

रक्षाबंधन पर फैमिली में बहन की किसी advice से आपको फायदा होगा।

Students, Artist and Sports Person को ध्यान लगाने और future planning करने की जरूरत है।


तुला राशि

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेंगे जिससे भूमि भवन के मामले सुलझेंगे।

विजनस में आपको loss का सामना करना पड़ेगा।

वर्कस्पेस  पर जल्दबाजी न करें, आपके कार्य बिगड़ सकते है। जल्दबाजी में बढ़ने वाले अक्सर गिर जाते हैं। "

Employed Person को Team के अन्य Member के अवकाश पर जाने के कारण आपको अपने कार्य के साथ साथ उनके कार्यों को भी Manage करना पड़ सकता है। घरेलु खर्चे बढ़ने से आपकी टेंशन बढ़ेगी।

हेल्थ को लेकर अवेयर रहे, आप स्ट्रेस से दूर रहे।

लाइफ पार्टनर की कुछ बातें आपके दिल को चुभ सकती हैं।

बड़े भाई बहन का सम्मान करें. उनकी कहीं गई बातों का अनुसरण करें, उनके सानिध्य में रहना आपके लिए अच्छा रहेगा।

फॅमिली में किसी भी तरह का decision emotional होकर ना लें।

आपको वाहन बहुत सावधानी के साथ चलाना है. आपको न केवल शारीरिक बल्कि आर्थिक चोट भी लग सकती हैं।

Students, Artist and Sports Person अपने अपने Field से भटक सकते हैं।


वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 3rd  हाउस में रहेंगे जिससे छोटी बहन की संगत पर नजर रखें।

शोभन, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से Electronics Business में प्रॉफिट के योग बनेंगे।

Businessman के लिए दिन सामान्य रहेगा. कुछ पुराने रुके हुए कार्य पूरा कर सकेंगे।

वर्कस्पेस पर आपकी responsibility बढ़ सकती है।

Employed Person को अपनी मनमानी नहीं करनी है. Boss and Senior जो बताए उसी के अनुसार कार्य करें।

IT Secotre Employed Person को नए Project सौंपे जा सकते हैं, Active रहे ताकि मौका हाथ से निकलने न पाए।

रक्षाबंधन पर वहन के साथ बेहतर टाइम स्पेंड करेंगे।

मन लगाकर किए गए कार्य से वर्कस्पेस पर आपकी प्रशंसा होगी। 

सेहत की दृष्टि से आपका दिन अच्छा रहेगा।

आपको मिली सफलता उन्हें आगे के काम के लिए प्रेरित करेगी। 

लाइफ पार्टनर के साथ एजॉय भरे पल गुजरेंगे।

Sports Person academic activities में बिजी रहेंगे।


धनु राशि

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेंगे जिससे धन निवेश से होगा लाभ।

Business में आपको नए प्रस्ताव मिलेंगे जो काफी फायदेमंद होंगे।

Businessman को काम में तेजी लानी होगी. क्योंकि समय की मांग क्क्त से पहले काम पूरा करने पर जोर लगा रही है।

वर्कस्पेस पर टीम वर्क से सफलता आपके हाथ लगेगी।

Employed Person के लिए शुभ है. सकारात्मक ऊर्जा का Workplace पर सदुपयोग करना है।

फेमिली में कुछ difficulty को फेस करना पड़ सकता हूँ।

Unmarried person की engagement की बात चल सकती है।

मेरिड लाइफ में नए रोमांच का अनुभव करेंगे।

Sports Person को आगे क्या करना है. इस पर Focus करें इसके लिए यदि आपको गुरू

के मार्गदर्शन की आवश्यकता पड़े तो वह भी लें।

किसी छोटे मोटे program की प्लानिंग बन सकती है।

रक्षाबंधन पर दूर रह रही बहने आने पर भाईयों को उनके लिए समय निकालकर बातचीत करते रहें।

Students की particular subjects पर पकड़ कम होने से Struggle जैसी परिस्थिति बन सकती है।



मकर राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे विवेक व ऐथुजियाजम में डवलमेंट होगा।

विजनस में Experienced person की advice आपके लिए कुछ नए रास्ते खोल सकती है। जीवन में उम्र के साथ साथ जो वस्तु मिलती है. उसका नाम है अनुभव। 

Gift and Handicraft Businessman को Antic Items की वैरायटी को बढ़ाना चाहिए | जिससे उनकी Sale में बढ़ोतरी हो ।

कार्यस्थल पर आपके कार्य विरोधियों के लिए परेशानियां खड़ी करेगा।

Employed Person Foreign Company में Job करते हैं. उन्हें गुड न्यूज मिल सकती हैं | 

आप अपने laziness पर control कर अपनी हेल्थ में चेंजेज लाएंगे। 

लाइफ पार्टनर के साथ travel planning बन सकती है।

रक्षाबंधन पर जेब खर्च के लिए दोस्तों और भाई बहन से पैसे लेने की भूल न करें अन्यथा शिकायत अभिभावक तक पहुंच सकती है।

संतान को लेकर जो भी माताएं परेशान थी उनकी चिंता में कुछ कमी आने की संभावना दिख रही है।

फॅमिली से आपको कोई सरप्राइज मिल सकता है।

आपकी कुछ आदतें उनके साथ ही उनके परिवार को भी शर्मिंदगी महसूस करा सकती है. ऐसी गतिविधियों से सचेत रहना है।

IT, management students को पेरेंट्स की हेल्प मिलेगी।


कुंभ राशि

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे कानूनी मामलो में समस्या आएगी। 

Partnership Business में किसी भी प्रकार का रिस्क न उठाए।

Businessman को अधिक मात्रा में Company से कर्ज पर समान नहीं लेना चाहिए अन्यथा आने वाले समय में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

वर्कप्लेस पर किया गया आलस्य आपके लिए भारी पड़ सकता है। आलस्य दरिद्रता का दूसरा नाम है।"

Employed Person अवकाश पर है. उन्हें घर से भी कुछ काम करने को बताएं जा सकते हैं | 

निवेश करने के मामले में दिन आपके फेवर में नहीं है।

Love life में फैमिली की सहमती के बिना कुछ भी निर्णय नहीं लें।

डाइजेशन की समस्या से आप परेशान रहेंगे।

फैमिली में पेरेंट्स को आपकी किसी बात पर गुस्सा आ सकता है, घरेलू समस्याओं को खत्म करने में जीवनसाथी से चर्चा करनी चाहिए, साथ मिलकर कुछ समाधान निकालने का प्रयास करें।

रक्षाबंधन पर आपके खचों में अचानक से बढ़ोतरी हो सकती है।

भावकुता के साथ निर्णय लेने से बचना है, इमोशनली नहीं बल्कि प्रैक्टिकली सोच विचार करते हुए किसी निर्णय पर पहुंचना चाहिए।

Students, Artist and Sports Person को सुबह जल्दी उठकर योग प्राणायाम मेडिटेशन करना चाहिए।


मीन राशि

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे अपने कर्तव्यों को पहचाकर पुरा करें।

शौभन , सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से Business में तेजी आने से आपके plans successful होंगे। जिससे आपके हाथ मुनाफा भी लगेगा।

यदि Business Change करने की Planning बना रहे हैं तो इसमें सुधार करें और जो Business पहले से है उसी का प्रचार प्रसार करें।

वर्कस्पेस पर इन एण्ड आउट टाइम का ध्यान रखें। क्योंकि इसका effect आपके कार्य पर पड़ता है। इसलिए आप टाइम का ध्यान रखें।

लाइफ पार्टनर से कोई भी कार्य या बात नम्रतापूर्वक करें। "नम्रता से वो कार्य भी बन जाते है. जो कठोरता से नहीं बन पातें।"

Best Friends के साथ traveling की प्लानिंग बन सकती है।

आपको गो सेवा करनी है, उनके लिए चारे और पानी की व्यवस्था कराना आपके लिए लाभदायक सावित होगा।

शरीर दर्द की समस्या से आप परेशान रहेंगे।

रक्षाबंधन पर फॅमिली में शांति बनी रहेगी बड़े भाई या बहन की प्रसन्नता और उनका आशीष आपके आत्मबल में वृद्धि करेगा. उनके सानिध्य में रहने का प्रयास करें।

Success पाने के लिए Competitive students shortcut ना अपनाएं।






Comments