AAJ KA RASHIFAL 24 AUGUST 2024 | मेष से मीन राशिफल Today Horoscope - Suresh Shrimali

|| श्रीगणेशाय नमः || 

24 अगस्त 2024 शनिवार 




पंडित सुरेश श्रीमाली

पंचांग-

आज सुबह 07:52 तक पंचमी तिथि फिर षष्ठी तिथि रहेगी । आज शाम 06:06 तक अश्विनी नक्षत्र फिर भरणी नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, वृद्धि योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा मेष राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। दोपहर 12.15 से 01.30 बजे तक अभिजीत मुहूर्त एवं दोपहर 02.30 से 03.30 बजे तक लाभ - अमृत का चौघडिया रहेगा । वहीं सुबह 09:00 से 10:30 बजे राहुकाल रहेगा ।


मेष राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन विचलित व अशांत रहेगा ।

वृद्धि योग के बनने से नौकरीपेशा को विदेशी कंपनियों से नौकरी के ऑफर मिल सकते हैं, यदि आपने अप्लाई कर रखा है तो जल्दी ही आपको नौकरी से संबंधित शुभ समाचार मिल सकता है ।

Employed Person पर कार्य का बोझ कम होने के साथ आनंदित रहने का दिन है। बिजनसमैन को व्यापारी वर्ग को सभी सरकारी नियमों का पालन करते हुए कारोबार चलाने का प्रयास करना होगा, नियमों का उल्लंघन करने पर व्यापारिक लाइसेंस रद्द भी हो सकता

है।

आपको अपना कुछ समय दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ बिताना चाहिए, इससे आपके मन को शांति जरूर मिलेंगी ।

माता-पिता के साथ अधिक समय व्यतीत करें, और उनकी सेवा करने का एक भी पल जाया न करें।

Students को एकाग्रता के साथ Study करनी है, यदि मन नहीं लग रहा है तो Meditation का सहारा लेना चाहिए ।

लापरवाही के चलते सेहत में पुरानी बीमारियां उभर सकती हैं।


वृषभ राशि

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे नए सम्पर्क से हानि होगी।

नौकरीपेशा लोग जितना हो सके, विवादित मामलों से खुद को दूर रखना चाहिए ।

Employed Person की कर्कश बोली कई लोगों से संबंध खराब कर सकती है, जिसको देखते हुए आपको सभी लोगों के साथ तालमेल बनाकर रखना है।

नकारात्मक स्थिति व्यापार के लिए अशुभ संकेत लेकर आई है, बिजनसमैन को ग्राहकों से अच्छा मुनाफा कमाने के लिए अन्य दिनों के मुकाबले ज्यादा मेहतन करनी पड़ेगी।

आपने जो नया काम लिया है उसे पूरी जिम्मेदारी से समय पर खत्म करने का प्रयास करें। आपके तीखे शब्दों से किसी का दिल दुख सकता है। जिससे पारिवारिक सदस्यों के साथ मनमुटाव की आशंका बढ़ेगी।

Students के लिए दिन आरामदायक साबित हो सकता है, Teacher की Absent से Study and Homework दोनों से बच सकते हैं ।

Life Partner की बातें चुभ सकती है, उनकी बातों को दिल पर न लेते हुए होने वाले वाले विवाद को टालने का प्रयास करें।

सेहत की दृष्टि से साफ सफाई और दवाओं को लेकर की गई लापरवाही स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है ।



मिथुन राशि

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे प्रोफिट को बढाने का प्रयास करें।

नौकरी या कारोबार संबंधी दस्तावेज खासकर ओरिजिनल संभालकर रखें, इनकी जरूरत कभी भी अचानक से पड़ सकती है।

Employed Person को मानसिक रूप से अपने काम पर गंभीरता से ध्यान देना होगा, तभी आपकी उन्नति संभव हो सकेगी।

बिजनस में यदि लाभ नहीं होता है तो बिजनसमैन स्वयं को हतोत्साहित न होने दें, अपनी मेहनत और लगन पर पूरा भरोसा रखें समय अनुकूल होने पर व्यापार में लाभ जरूर होगा। Businessman की Customers से हिसाब-किताब को लेकर कुछ कहा सुनी होने की आशंका है |

Weekend पर Best Friends के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा। दोस्तों से मीटिंग करने के बाद कहीं बाहर घूमने की भी योजना बना सकते हैं।

आपके लिए दिन Normal रहेगा, दोपहर बाद आप जो चाहेंगे जो आपको मिलने की संभावना बढ़ सकती है ।

पारिवारिक सदस्यों से बात करते समय संयम बरतें, जो भी बातें हैं अपने दायरे में रहकर करे । आपकी बातों को प्राथमिकता जरूर दी जाएगी।

Marred Life को बेहतर बनाने के लिए आपने जो भी प्रयास किये थे, वह अब रंग लाने



बात करें सेहत की तो किसी प्रकार का इंफेक्शन होने से स्वास्थ्य खराब हो सकता है।



कर्क राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे जॉब में कुछ बदलाव आएगा ।

Electric Media से जुड़े लोगों को नौकरी के बेहतर अवसर मिलने की संभावना है, इसलिए अपनी तलाश को जारी रखें।

Employed Person के लिए दिन महत्वपूर्ण है, Officially Communication Skill का पूरा प्रयोग करना होगा ।

लोन के लिए प्रयासरत बिजनसमैन को लोन मुहैया कराने के लिए बेहतर मौके मिलेंगे, ऐसे अवसर को हाथ से न जाने दे।

Businessman कैसे बड़ा लाभ कमाया जाएं इस ओर Businessman को कुछ Planning करनी चाहिए ।

Sports Person अपनी दिनचर्या और खान-पान को संतुलित बनाए रखें, तभी वह खुद को एनर्जेटिक महसूस करेंगे।

कोई बड़ा काम करने से पहले पिता के साथ राय मश्वरा जरूर करें क्योंकि उनकी राय से कई मुश्किलों का हल संभव होगा ।

विकेंड पर खरीदारी करते समय जरूरत के आधार पर सामानों का चयन करें, इससे खर्च का संतुलन बना रहेगा और सेविंग पर कोई असर भी नहीं पड़ेगा।

आपको खुद को साबित करने का बेहतरीन अवसर दिया है, इसलिए अवसरों का लाभ उठाएं । स्वास्थ्य में क्रोध और तनाव की वजह से थकान हो सकती है, इसलिए क्रोध और तनाव से बचने की कोशिश करें ।



सिंह राशि

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य ।

ऑफिस के कार्यों में आपको आलस्य से दूरी बनाएं रखनी होगी, अन्यथा वह महत्वपूर्ण काम में पीछे छूट सकते हैं या नुकसान भी उठा सकते हैं

Employed Person Office के अनुशासन का पालन करें, तो वहीं Senior and Co- Workers के साथ सौम्य व्यवहार रखना होगा ।

वृद्धि योग के बनने से बिजनसमैन को हर काम में सफलता हासिल होगी, इसके चलते आपको धन लाभ होने की भी संभावना है ।

जिन लोगों ने New Business Start किया है, उन्हें प्रसार-प्रचार के लिए धन खर्च करना पड़ सकता है, इसलिए थोड़ा-थोड़ा करके विज्ञापन के लिए धनराशि निकालना प्रारंभ कर दें। Students को Study और मनोरंजन के बीच तालमेल बनाकर चलना होगा। जीवन के हर पहलू का लुत्फ उठाते चले ।

पारिवारिक रिश्तो में बेवजह की शंका को स्थान न दें, अन्यथा रिश्ते टूटने की कगार पर आ सकते हैं।

प्रेम में चल रहे लोग छोटी-छोटी बातों को तूल न दें, और संबंध में जिससे प्रेम बढ़े ऐसे प्रयास करें।

स्वास्थ्य को लेकर मांसपेशियों का दर्द उठ सकता है।


कन्या राशि

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ससुराल में कुछ परेशानी आएगी।

वर्कस्पेस पर कामकाज में चूक हो सकती है, सतर्कता के लिए कामों की पूरी लिस्ट बनाकर उसे समय से पूरा करें। 

Employed Person को अहंकार से बचना होगा, अन्यथा अहम् का भाव उन्नति में बाधक बन सकता है, इसलिए व्यवहार में सौम्यता बनाएं रखें।

नकारात्मक स्थितियों के साथ आपकी लापरवाही होने से व्यापार में बड़ा नुकसान कर करा सकती है। कारोबार से संबंधित कोई भी कार्य बहुत सजग होकर करें।

Businessman समय रहते सरकारी काम करा लें, काम देरी से कराने पर जुर्माना तो देना ही पड़ेगा साथ ही समय भी ज्यादा खर्च होगा ।

Competitive Students को मेहनत से पढ़ाई में बेहतर परिणाम मिलेंगे, जिसके चलते वह अपने करियर की सही राह को चुन सकेंगे ।

आपको दूसरों की विवादित मामलों में दखल अंदाजी नहीं करनी है, समय प्रतिकूल है जिस कारण आप बिना बात के ही फंस सकते हैं।

परिवार संग मिलकर धार्मिक कार्य का आयोजन कर सकते हैं, आयोजन में ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल करने का प्रयास करें ।

संतान की सेहत में गिरावट देखकर परेशान हो सकते हैं, परेशान न हो यदि लगकर इलाज और डॉक्टर के दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करेंगे तो आराम मिलेगा।

पार्टी के द्वारा Politician को किसी कार्य को लेकर प्रेशर बनाया जा सकता है। वाहन चलाने में पूर्ण सावधानी रखनी होगी, चोट-चपेट लगने की आशंका है।





तुला राशि

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे जीवनसाथी से सम्बधों में मधुरता आएगी ।

नौकरी कर रहे लोगों के लिए उन्नति की प्रबल संभावनाएं बन रही है, ऐसे ही मेहनत और लगन के साथ अपना काम करते रहें ।

पार्टनरशिप बिजनस में निवेश बढ़ाने को लेकर प्लानिंग बना रहे है, तो दोपहर 12. 15 से 1.30 और 2.30 से 3.30 बजे के मध्य कर सकते हैं। बिजनेस पार्टनर के साथ बैठकर डिस्कशन करना उचित रहेगा ।

Sports Person को कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है, विपरीत परिस्थिति में अपना धैर्य और फोकस न खोएं।

घर पर जब रहने का अवसर मिले, तो पिता के साथ अधिकांश समय व्यतीत करें, पिता के सानिध्य में रहने से अनुभवों व ज्ञान प्राप्त करेंगे।

परिवार में कोई महत्वपूर्ण मुद्दे पर पिता की सलाह काफी हितकारी होगी, उनकी सलाह को न केवल सुने बल्कि माने भी ।

Students Exam में 100% मेहनत करने की कोशिश करें, जिसका परिणाम सकारात्मक रूप में भी मिलेगा।

आपके लिए समय अनुकूल चल रहा है, प्रतिभा को दिखाने का यह अच्छा मौका है, इसलिए मेहनत से कार्य करते रहें ।

स्वास्थ्य की दृष्टि से पुराने रोग शत्रुओं की भांति आपको परेशान कर सकते हैं, इसलिए इलाज और परहेज में कोई कोताही न बरतें।



वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे पुरानी बिमारी से छुटकारा मिलेगी ।

कार्यस्थल पर आपके काम का प्रदर्शन आपकी क्षमता और विश्वास को बढ़ाना होगा । Employed Person के Officially Work में रुकावट का सामना करना पड़ सकता है, जिस कारण मन कुछ विचलित हो सकता है।

वृद्धि योग के बनने से बिजनसमैन के कोई डील हाथ लग सकती है ।

Businessman की कोई बड़ी Deal पक्की हो सकती है, Investment की Planning के लिए समय उपयुक्त है ।

आपके मन में नकारात्मक विचारों के प्रति आकर्षण पैदा होगा, ध्यान रहे किसी का अहित करने से बचकर रहें ।

घर के बच्चों को ऐसे खेल खेलने के लिए प्रेरित करें, जिससे उनके शरीर के साथ साथ दिमाग का विकास भी हो ।

अगर आप किसी कार्य को करने जा रहे है, तो दोपहर 12.15 से 1.30 और 2.30 से 3.30 बजे के मध्य करे।

यदि घर की कीमती वस्तुओं को संभाल कर रखने की जिम्मेदारी आप पर है तो इस वक्त चौकन्ना रहना होगा, क्योंकि सामान के गुम होने की आशंका है।

हेल्थ को लेकर स्थिति सामान्य रहने वाली है, इसको लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है।



धनु राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे स्टूडेंट्स की पढाई में निखार आएगा।

नौकरी से जुड़े हैं उन्हें अब कार्य को लेकर सजग होना होगा, ऑफिशियल काम करने में किसी तरह की लापरवाही मत दिखाएं।

Employed Person लिए दिन शुभ बीतने वाला है।

Electronics Businessman के लिए दिन बड़ा मुनाफा देने वाला हो सकता है।

व्यापारिक आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, इसलिए परिश्रम और धैर्य का साथ न छोड़े जल्दी आपको उचित फल मिलेगा ।

Competition Students को अपने क्रोध पर नियंत्रण करना होगा, छोटी-छोटी बातों पर अचानक क्रोध आ सकता है जो तनाव का कारण बनेगा।

आगे बढ़ने के लिए आपको अपने शौक और स्किल्स को विकसित करने का प्रयास करना होगा।

Couple के बीच स्नेह की भावना बढ़ेगी, जिसके चलते वह प्रेम संबंध को वैवाहिक परिणय में बदलने का विचार बना सकते हैं।

जिन लोगों का जीवनसाथी के साथ विवाद चल रहा था, आज उसमें राहत मिलेगी। पार्टनर की पहल से रिश्ते में आई दूरी कुछ कम होगी ।

खुद को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए वर्तमान एक्ससाईज योग करते रहें।





मकर राशि 

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे मॉ की सेहत खराब हो सकती है।

विकेंड पर ऑफिस के कार्य घर से ही करना पड़ सकता है, तो ऐसे समय को सकारात्मक दृष्टि से देखते हुए, कार्य को पूर्ण करें।

Employed Person को Workplace पर दूसरों की कही - सुनी बातों पर भरोसा करने से बचना होगा, आपसे ईर्ष्या रखने वाले लोग आपको उकसाने का काम कर सकते हैं ।

बिजनसमैन पैसे के लेनदेन को लेकर सजग रहें, लेनदेन में चूक होने से आर्थिक नुकसान होने की आशंका है।

Businessman Business में Employed Person को समय-समय पर उनके कार्य को देखते हुए उन्हें प्रोत्साहित करते रहें ।

आपका आत्मबल उनके लिए सफलता के नए द्वार खोलेगा, इसी आत्मबल के आधार पर उन्हें आगे बढ़ते रहने की कोशिश करें ।

परिवार में एक दूसरे का सम्मान करें और विनम्र भाव से पेश आएं, तभी सभी लोगों का मानसम्मान बढ़ेगा।

आपकी गिरती सेहत का कारण बिगड़ी दिनचर्या हो सकती है।

संतान की शिक्षा से संबंधित कोई भी निर्णय लेने से पहले सोच-विचार कर लें और एक बार संतान की भी सहमति जरूर लें।


कुंभ राशि

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगें जिससे दोस्त की मदद करें।

नौकरी कर रहे लोगों की नौकरी में तबादले की संभावनाएं बन रही है, ऐसे में Boss And Senior से बात करके अपेक्षित स्थान पर तबादला कराया जा सकता है।

Employed Person को कुछ नया करने की सोच को बनाए रखना होगा तभी आप सफलता के सभी आयामों को हासिल कर सकेंगे ।

Businessman को अनावश्यक गुस्से से बचने की जरूरत है, ग्राहकों और कर्मचारियों पर अनावश्यक क्रोध व्यापार की उन्नति में बाधा बन सकता है ।

Businessman को हाथ पर हाथ रख कर बैठने से नुकसान का सामना करना पड़ेगा, इसलिए दूसरे के भरोसे न रहें।

Students, Artist and Sports Person का मन अपने लक्ष्य से भटक सकता है इसलिए अपना सारा Focus सिर्फ और सिर्फ लक्ष्य पर बनाए रखें ।

पारिवारिक दृष्टि से दिन शुभ है घरेलू सुख साधनों में बढ़ोतरी होगी ।

यदि छोटी बहन है तो उसे प्रसन्न रखें, उसकी पढ़ाई में सहयोग करें और यदि उसका जन्मदिन है तो उसे पसंदीदा तोहफा जरूर दें ।

अत्यधिक कामकाज के चलते बॉडी पैन की समस्यां से आप परेशान रहेंगे।


मीन राशि

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेगे ।

कार्यस्थल पर पूरा दिन सकारात्मक ऊर्जा के साथ बिताना होगा, कोशिश करें कि आपके आसपास का माहौल भी सकारात्मक रहे।

Employed Person Officially के लोगों को ऑफिशियल विपरीत परिस्थिति को क्रोध और जोश की बजाए शांतिपूर्वक हल करना होगा ।

वृद्धि योग के बनने से बिजनसमैन के काम को नई रफ्तार मिलेगी, काम को रफ्तार मिलने पर पिछले सारे पेंडिंग काम झटपट होते चले जाएंगे ।

Business Partner यदि Life Partner है तो उन पर भरोसा कर Business की भागदौड़ Life Partner पर सौंप सकते हैं।

Students को अपने स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहना होगा, सेहत गड़बड़ होने पर पढ़ाई भी बाधित हो सकती है।

फैमिली के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जाएं और अपनी क्षमता अनुसार दान-पुर्ण्य करें। स्वास्थ्य की दृष्टि से मानसिक अशांति के चलते कोई अज्ञात भय रहेगा।

अविवाहितों के लिए अच्छे रिश्ते मिलेंगे, लेकिन रिश्ते की बात बढ़ाने में किसी तरह की जल्दबाजी मत करें ।

जितना हो सके Internet and Social Networking Site का प्रयोग न केवल मनोरंजन के लिए करें, बल्कि इसके माध्यम से ज्ञानार्जन का भी प्रयास करें।

Comments