AAJ KA RASHIFAL 10 Nov .2024 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali,
॥ श्रीगणेशाय नमः ॥
10 नवम्बर रविवार
पंडित सुरेश श्रीमाली
पंचांग -
आज रात्रि 09:01 तक नवमी तिथि फिर दशमी तिथि रहेगी। आज सुबह 11:01 तक धनिष्ठा नक्षत्र फिर शतभिषा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, ध्रुव योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुम्भ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा कुम्भ राशि में रहेंगे वहीं चन्द्रमा-शनि का विष दोष रहेगा। वही आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 10.15 से 12.15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया एवं दोपहर 02:00 से 03:00 बजे तक शुभ का चौघडिया रहेगा। वहीं दोपहर 04:30 से 06:00 बजे राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे इनकम को बढ़ाने की प्लानिंग करें।
ध्रुव योग के बनने से Artificial Jeweler business में आपको किसी बड़ी कम्पनी से आर्डर मिल सकता है।
SEO रणनीति से आप अपने बिजनेस का वेबसाइट पर सर्च इंजन में रेक पर लाने के प्रयास से Business का बेहतर स्थिति में लाने में सफल होंगे
Employed Person के ऊपर प्रबंधन क्षमता का भार है उन्हें अनावश्यक रूप से क्रोध करने से बचना चाहिए।
वर्कस्पेस पर आप की मेहनत ही आपको सफलता की ओर ले जाएगी।
घर में किसी बड़े बुजुर्ग की सेहत में सुधार आएगा।
Politician को किसी जरूरी मीटिंग या स्वयं के कार्य को लेकर ट्रेवलिंग करनी पड़ सकती है, जिससे उनको कोई शुभ समाचार मिल सकता है।
संडे के दिन फैमिली में रिश्तों के प्रति समर्पण दिखाने से ही फैमिली बनी रहेगी।
Love and मैरिड life में प्यार और विश्वास बढ़ेगा।
आपको अपनी दिनचर्या को Organizes and Systemic करना होगा, तभी वह कम समय में ज्यादा काम कर सकेंगे।
Students कोई भी decision लेने से पहले, अपने टिचर और बडों की advice जरूर लें। अपनी स्टडी को अपने ऊपर लॉड न समझें। "जो पढाई आज तुम्हें दर्द लग रही है. वही कल तुम्हारी सबसे बड़ी ताकत होगी।"
वृषभ राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे काम करने का नशा व जोश आप में रहेगा।
ध्रुव योग के बनने से Homeopathic, Allopathic And Ayurvedic medicine business में आपके हाथ अतिरिक्त आय लगेगी।
ऑफिस में आपको अपनी सोच में परितर्वर्तन लाना होगा। तब ही आप अपनी अलग पहचान बनाने में सफल होंगे। संसार की सबसे महंगी पुस्तक, सबसे बड़ा प्रेरक और मूल्यवान विचार आपके अंदर 1 प्रतिशत का भी परिवर्तन नहीं ला सकते यदि आप बदलना ना चाहे तो "
फैमिली में आप अपने विचार प्रकट करने से पहले उनके परिणाम के बारे में सोचे उसके बाद ही अपने विचार बताए।
B.tech and MBA students के आइडियाज़ और प्लान्स पर जल्द ही कार्य हो सकते है।
Love and मैरिड life में आप अपनी responsibility से दूर न भागे ।
सामाजिक स्तर पर आप अन्य कार्यों में ज्यादा व्यस्त रहेंगे।
सेहत के मामले में दिन आपके लिए बेहतर रहेगा। फिर भी सेहत के मामले में ढिलाई न बरते।
आपकी Career को लेकर चिंताएं बढ़ सकती है. इस समय चिंता से ज्यादा परिश्रम की जरूरत है इसलिए मेहनत जमकर करें।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे आध्यात्मिक चेतना जगेगी।
ध्रुव योग के बनने से Import export business के लिए यदि आप कोई important decision लेना चाहते हैं तो समय आपके फेवर में रहेगा।
ऐसे लोग जो व्यापार का संचालन करते हैं, उन्हें समय से कारोबार स्थल पर जाने और कार्य करने की आदत बनानी होगी।
कार्यस्थल पर आप अपनी Positive thinking से हर situation को अनुकूल करने में सक्सेस होंगे।
Love and life partner आप से अपनी हर बात शेयर करेगा।
परिवार संग किसी तीर्थ स्थल की यात्रा पर जाने की योजना बन सकती है, बाबा शिव के दर्शन से यात्रा आरंभ करना शुभ रहेगा, फैमिली के साथ दिन खुशियों भरा रहेगा।
सेहत को लेकर आप थोडे टेंशन में रहेंगे।
B.tech students के लिए समय अनुकूल रहेगा आपको अपनी कोशिशें कन्टिन्यू रखनी होगी। कोशिश आखरी सांस तक करनी चाहिए. या तो लक्ष्य हासिल होगा या अनुभव।"
Personal traveling में दिन आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है।
कर्क राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ददियाल में चाचा से अनबन हो सकती है।
Gum business में production बढाने के लिए नए Man power and machine power दोनों कम होने के कारण आपके ऑडर अटक जाएंगे, जिसका मुख्य कारण रहेगा।
विषदोष के बनने से वर्कलॉड ज्यादा होने के कारण आपकी सेहत खराब हो सकती है।
Businessman को Business के लिए कुछ नियम बनाने होंगे, जिसका पालन Employed Person को तो करना ही है, साथ ही आपको भी करना होगा।
वर्कप्लेस पर आपके किसी महत्वपूर्ण कार्य में टीम मेम्बर का सर्पोट कमजोर लगेगा। जिससे वर्क एण्ड ऑफिस का गुस्सा आप फैमिली में किसी पर न निकाले।
Employed Person कार्य तो करें ही साथ ही उसे Re-check भी स्वयं करते चलें. प्रयास करें कि Boss जब कार्यों की समीक्षा करे तो कार्य में कोई भी त्रुटि न हो। Love and life partner से किए वादे को आप निभा नहीं पाएंगे।
सामाजिक स्तर पर आपको अकेले ही किसी कार्य को अंजमा देना होगा। आपको किसी का सर्पोट नहीं मिलेगा। हम इंसानों की सोच है कि एक अकेला क्या कर सकता है, देख तू उस सूरज को जो पूरी दुनिया में उजाला भर सकता है।"
सेहत के मामले में दिन परेशानियों से भरा रहेगा।
घरेलू बजट के लिए जो धनराशि तय की है, उसी के आधार पर घर खर्च चलाने का प्रयास करें और अनावश्यक रूप से खर्चों पर अंकुश लगाए ।
Students को स्टडी में ज्यादा कोशिशे करनी पड़ेगी।
सिंह राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में रहगे जिससे बिजनस पार्टनर के साथ बहस हो सकती है।
Dry fruits business में कुछ मंदी का सामना करना पड़ेगा।
Gift Items का Businessman करने वाले लोगों को, Antic Items की Verity को बिठाना चाहिए जिससे उनकी Sale में बढ़ोतरी हो ।
Employed Person के Office में senior से Relation अच्छे रहेंगे और इस दौरान आपको अच्छा धन लाभ भी हो सकता है।
ध्रुव योग के बनने से वर्कस्पेस पर आपको आपकी मेहनत का फल प्रमोशन के रूप मिल सकता है।
संडे के दिन फ्रेंड्स के साथ bike पर किसी हिल स्टेशन जाने की प्लानिंग बन सकती है।
फैमिली में किसी के द्वारा कही गई बात को अवॉइड करें। अन्यथा रिश्तों में दरार आ सकती है। हमेशा मुस्कुराते रहे और मुस्कुराते हुए मधुर जबावा दें। मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता है, रिश्तों का कोई तोल नहीं होता है. इंसान तो मिल जाते हैं हमें हर मोड़ पर, लेकिन हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता है।
Love and life partner के साथ किसी पार्टी में जाने की प्लानिंग बन सकती है।
Engineering students study के समय आलस्य को दूर करने के लिए स्टडी में कुछ अंतराल के थोड़ा टहले ।
Social Level पर विरोधियों द्वारा खड़ी की गई समस्या से आप परेशान रहेंगे।
कन्या राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेंगे जिससे शत्रुओं की शत्रुता से छुटकारा मिलेगा।
Oil, chemical and handicraft business में आपके हाथ अच्छा खासा मुनाफा लगेगा। जिसे आप बिजनस में इनवेस्ट करने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो सुबह 10.15 से 12.15 और दोपहर 2.00 से 3.00 बजे के मध्य करें।
वर्कस्प्रेस पर आपके प्रयासों से उच्च अधिकारियों और बॉस से आपको किसी बड़े प्रॉजेक्ट्स जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। अभ्यास चीजों को आसान बना देता है।
Employed Person को Boss के द्वारा दिए गए उद्देश्यों की पूर्ति करने में सफल रहेंगे. जिस कारण आपकी सर्वत्र प्रशंसा होगी।
सेहत के मामले में दिन आपके फेवर में रहेगा।
सामाजिक स्तर पर किसी नए काम की स्टाटिंग हो सकती है।
परिवार में स्थितियां सुखद एवं प्रसन्नता पूर्ण रहेंगी एक साथ समय व्यतीत करने के लिए सभी का साथ और सहयोग मिलेगा. फॅमिली में एकजुटता रहने से आपके चेहरे पर से टेंशन की लकिरे दूर होगी।
आपको Luxury Life जीने का मौका तो मिल सकता है, किंतु उसके चक्कर में अपने नियमों को न बिगडने दें।
Love and married life में आप खुले दिल से बातें करते हुए एंजॉय करेंगे।
Students को study में बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।
तुला राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ |
Online business में आप अपनी Marketing team के साथ काफी व्यस्त रहेंगे जो आपके बिजनस के लिए बेहतर रहेगा।
Businessman जो Investment करने का विचार बना रहे हैं, उन्हें परिस्थितियों का आकलन करने के बाद ही आगे बढ़ना चाहिए और उसके बाद ही Irivestment करना चाहिए।
Employed Person को धैर्य का परिचय देते हुए अपने Officially Work को अंजाम देना होगा।
वर्कप्लेस पर नए contact आपके लिए future में काफी profitable रहेंगे ।
Officially traveling आपके लिए उत्साहजनक रहेगी।
फैमिली में कुछ परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा।
Love and life partner के साथ आपकी बॉडिंग शानदार रहेंगी।
Sports Person कड़ी मेहनत करेंगे तब ही बेहतर रिजल्ट प्राप्त करेंगे।
आप अच्छे और सकारात्मक लोगों की संगत का प्रयास करें इससे आपके भीतर की नकारात्मकता दूर होगी और आप में सकारात्मक भाव जागेगा।
सेहत के मामले में दिन कुछ हद तक आपके फेवर में रहेगा। लेकिन फिर भी आप किसी टेंशन में रहेंगे।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेंगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाओं में कमी आएगी।
विषदोष के बनने से Business में कुछ भी नया करने के बारे में बन रही प्लानिंग कैंसल हो सकती है।
Employed Person को Office में Active रहना होगा, क्योंकि काम ज्यादा और समय कम जैसी नौबत आ सकती है।
Businessman जो किसी विशेष Product की Franchises पर काम करते हैं. उन्हें काम को लेकर सतर्क रहना होगा अन्यथा Franchises छिन सकती है।
कार्यस्थल पर आप सतर्क रहे विरोधियों के द्वारा आपको किसी लालच में फंसाया जा सकता है। इन्सान की बुद्धि पर जब लालच का चश्मा चढ जाता है तब उसे अपराध का रास्ता भी सुहाना लगने लगता है।
Politician के द्वारा Social Platfom पर किसी के द्वारा आपके कार्यों की बखान करना आपके लिए भारी पड़ सकती है।
फैमिली में जाने अंजाने में किसी ने कोई बात कह दी तो उसे माफ कर दें। अन्यथा फालतु विवाद बढेगा।
स्टूडेंट्स की तबियत खराब होने से वे स्टडी पर ध्यान नहीं दे पाएगें।
Love and life partner की भावनाओं को समझें बिना भी कुछ भी नहीं कहें। घर में किसी बुजुर्ग का स्वास्थ्य चिंता का कारण बन सकता है।
धनु राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेंगें जिससे रिशतेदारों की मदद करें।
Readymade cloth business में पुराने स्टॉक को निकालने के लिए आप सेल लगाने की प्लानिंग बना सकते हैं, जो आपके लिए फलदायक रहेगी।
बात करें Businessman की तो अपनी सूझबूझ से विपरीत परिस्थितियों को भी अनुकूल कर पाने में आप सफल रहेंगे।
वर्कस्पेस पर आपका विश्वास और आपके कार्यों की चर्चा सभी जगह होगी, विरोधी न चाहकर भी आपके कार्यों की प्रशंसा करेंगे। "जब व्यक्ति खुद पर विश्वास करता है तो चमत्कार होता है।"
Love and मैरिड life में प्रेम भाव रहेगा, इससे आपको लाभ होगा।
सेहत को लेकर नियमित चेकअप और उचित व्यायाम करते रहे।
फैमिली में व्यर्थ चिंता न करें, परिस्थिति जल्द ही अनुकूल हो जाएगी।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके कार्य बिना किसी परेशानी के कम्पलिट होंगे |
आलस्य आप पर हावी हो सकता है, इसलिए आप कुछ न कुछ करते रहें खाली बैठे रहने पर मेहनत को जंक लग सकती है. अनावश्यक रूप से कुतर्क करने से बचें, छोटों पर बेवजह का हुक्म न चलाए।
Students अपने project and viva complete करने के प्रयास में लगे रहेंगे।
मकर राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेंगे जिससे नैतिक मूल्यों का आशीर्वाद मिलेगा ।
ध्रुव योग के बनने से Animation and Multimedia business में आपके हाथ कुछ नए एड और शार्ट मूवी के आफर आ सकते है।
Businessman को कर्म को आगे रखते हुए अपने पराक्रम को बढाना होगा. Employed Person के साथ साथ खुद भी काम करने के लिए आगे बढ़ कर आए।
वर्कस्पेस पर Punctually वर्क करना कुछ लोगों को अखर सकता है।
Employed Person की बातों को Office में वरीयता मिलेगी अधीनस्थों से लेकर Boss तक बातों पर सहमति देते हुए नजर आएंगे ।
सामाजिक स्तर पर Politically link आपके लिए प्रगति के द्वारा खोलेगा।
ग्रह अनुकूल होने से सेहत के मामले में दिन आपके फेवर में रहेगा।
फैमिली में किसी बात को लेकर आप थोडे चिंतित हो सकते है। हमारे जीवन के दो प्रबल शत्रु क्रोध और चिंता क्रोध से विवेक का नाश होता है तो चिंता से मनोबल का क्रोध से शांति का नाश होता है तो चिंता से सौदर्य का।'
आप खुद को शांत बनाए रखें और एकांत में बैठ कर प्रभु का ध्यान करें ईश्वर की कृपा से आपका मनोबल मजबूत होगा।
Love and life partner के साथ बातचीत करते समय अपने शब्दों पर कंट्रोल रखें।
Technical students अपनी स्टडी पर concentrate नहीं कर पाएंगे।
कुंभ राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे मन विचलित व दुःखी रहेगा।
ध्रुव योग के बनने से Food, restaurant and resort business में आपके मधुर स्वभाव से आपके बिजनस की ग्रोथ में इजाफा होगा।
ऑफिस में आपको अपनी टीम के अलावा सहकर्मियों से हेल्प मिलेगी।
संडे के दिन फैमिली के किसी कार्य में आपको सभी मेंबर का पूर्ण सहयोग और समर्थन मिलेगा।
Love and मैरिड life में आपको कुछ बदलना हैं, तो बस अपना नजरिया बदलना होगा।
मोटापे के कारण आप कुछ परेशान रहेंगे सेहत के मामले यह लापरवाही आपको महंगी पड़ सकती है। इसे आपको कुछ राहत महसूस होगी जिसे आप हल्के में न लें किसी चिकित्सक से परामर्श अवश्य ले ।
पारिवारिक भविष्य को ध्यान में रखते हुए धन संचित करने में लेकर सजग रहने की आवश्यकता है।
B.sc, M.sc and technical students को सफलता पाने के लिए पुरजोर कोशिश करनी होगी।
Personal traveling की प्लानिंग के लिए आप पॅकिंग में बिजी रहेंगे।
मीन राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे विदेशी सम्पर्क से काम में रुकावट आएगी।
Business में परिस्थितिवश आपके सहकर्मी ही आपको लुटने में लगे रहेंगे. आप चाहकर भी परिवर्तन नहीं कर पाएंगे। धैर्य रखें और उचित समय का इंतजार करें।
Businessman को उत्पादों की कीमत सोच समझकर तय करनी होगी कीमत बहुत ज्यादा चका चढाकर नहीं बतानी है अन्यथा दुकान आया Customers वापस भी जा सकता है। Employed Person के काम को senior बारीकी से Check कर रहे हैं. इसलिए काम में लापरवाही बिल्कुल न करें।
आप चाहे घर हो या फिर बाहर सभी जगह के नियमों का कठोरता से पालन करते हुए एक शिष्टाचार मनुष्य का परिचय दें।
विषदोष के बनने से वर्कप्लेस पर आलस्य के चलते आपको कई तकलिफों का सामना करना पड़ेगा। परिस्थितियां आपके अनुकूल नहीं है। "आलस्य से सावधान रहें. आप से आज का दिन देते हैं, वह आपका कल का दिन भी चुरा लेता है।"
Love and life partner के साथ अपने दिल की बातें शेयर करें।
फमिली में अगर किसी कुछ गलत बात हो गई हूँ, तो उसे समझाने की कोशिश करें बहस करने से बात और बिगड़ सकती है।
Students के project में कुछ problem आ जाने से वो परेशान रहेंगे।
Normal fever से आपके लिए परेशानियां खड़ी कर सकता है। बदलते मौसम का ध्यान रखिए।
Officially traveling में आपको कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
Comments
Post a Comment