AAJ KA RASHIFAL 8 Nov .2024 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali,

 


|| श्री गणेशाय नमः ||

8 नवम्बर शुक्रवार



पंडित सुरेश श्रीमाली 

पंचांग-

आज रात्रि 11:56 तक सप्तमी तिथि फिर अष्टमी तिथि रहेगी। आज दोपहर 12:03 तक उत्तराषाढा नक्षत्र फिर श्रवण नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, शूल योग, गण्ड योग, सर्वार्थसिद्धि योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा मकर राशि में रहेंगे। वही आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 08:15 से 10:15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया एवं दोपहर 01:15 से 02:15 बजे तक शुभ चौघडिया रहेगा। वहीं सुबह 10:30 से 12:00 बजे राहुकाल रहेगा।


मेष राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे जॉब में कुछ बदलाव से लाभ होगा।

सर्वार्थसिद्धि, शूल और गण्ड योग के बनने से बिजनस की ग्रोथ आपके हाथ में होगी क्योंकि नई-नई टेक्नॉलोजी से आपको प्रॉफिट होगा । 

आर्थिक दृष्टि से Image Consultancy, Uniform Making Business, Belt Buckles Business, Wholesale गारमेंट  Business and Soft Toys Making Businessman for दिन अनुकूल है, बस आपको लापरवाही करने से बचना है।

आपके Daily Expenditure में बढ़ोतरी हो सकती है।

फैमिली प्रॉपर्टी डीलिंग में आपको उम्मीद से ज्यादा दाम मिलेंगे । 

आप अपने लाइफ पार्टनर के साथ यादों भरे पल व्यतीत कर पाएंगे।

बदलते मौसम को ध्यान में रखते हुए सेहत के मामले में खान-पान पर ध्यान रखें।

Love Partner से दिल की बात साझा कर सकते हैं, जिसके बाद से हल्का महसूस करेंगे. मदद की आवश्यकता हो सकती है, निकट का कोई व्यक्ति मदद के लिए आगे बढकर आएगा।

आप अज्ञात भय को लेकर परेशान हो सकते हैं, लेकिन यह आपके काम पर हावी न होने पाए इस बात का ध्यान रखना होगा।

स्पॉट्स पर्सन वर्कआउट करने के साथ डाइट में बदलाव कर अपनी एनर्जी लेवल को बढ़ाएंगे | 


वृषभ राशि

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे सोशियल लेवल पर पहचान बढेगी।

Business Person के लिए समय अनुकूल है, आप अपने business को दूसरी Field में Expand कर सकेंगे।

कैटरिंग बिजनस, कुरियर सर्विस, मोबाइल फूड ट्रक और इंटीरियर डिजाइनिंग बिजनेसमैन को धन लाभ की संभावना है।

जॉब सर्चर के लिए दिन काफी अच्छा रहेगा उन्हें अच्छी खबर मिल सकती है।

Employed Person द्वारा किये जा रहे प्रयास अब रंग लाने वाले हैं, इसलिए कठोर परिश्रम निरंतर जारी रखें, ताकि अच्छे Result प्राप्त हो सके।

सामाजिक गतिविधियों में आपका Active Participation होगा।

सेहत को लेकर अर्लट हो जाए। सेहत को लेकर की गई आपकी लापरवाही आपके लिए हानिकारक हो सकती है।

पार्टनर के साथ हो सकता है रिश्तों में थोडी कड़वाहट पैदा हो। इसलिये हो सकता है। आपको खट्टे अनुभवों के साथ कुछ मीठे अहसास भी हों।

परिवार में किसी से भी विवाद नहीं करना है. यदि पहले से किसी के साथ मुकदमा या विवाद चल रहा है तो समझोता करने से लाभ होगा।

Sports Person के Concentration में कमी आएगी आप योगा व meditation से अपनी Lifestyle में changes ला सकते हैं।


मिथुन राशि

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ससुराल में समस्या हो सकती है।

Business में ups and down की situation बनेगी जो आपके किसी टेंशन से कम नहीं होगी।

निवेश संबंधी पूर्व योजना तैयार करें क्योंकि निवेश से जुड़े निर्णय बहुत सोच विचार के बाद लेने हैं।

Employed Persons के Promotion में डिले हो सकता है।

Employed Person का सहकर्मियों संग Officially Work को लेकर विवाद हो सकता है।

लाइफ पार्टनर के साथ Word का Use सोच समझ कर करे आपका एक गलत शब्द आपकी bonding को खराब कर सकता है।

आप Negative situation में भी अपने smart work से अच्छे परिणाम प्राप्त कर पाएंगे।

Politician के किसी विवाद के कारण Public के मध्य शर्मिंदगी का सामना करना पड़ेगा। 

Competitive and General Exam की तैयारी कर रहे हैं. उन्हें Study पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

वायरल फिवर सरदर्द की समस्या रह सकती है, doctor की सलाह जरूर लें। 

SEBI, RBI Grade B. UPPSC APS, NDA, CDS, AFCAT, CTET Competitive Students के लिए दिन समस्याओं से भरा रहेगा।



कर्क राशि

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेंगे जिससे बिजनस में नए प्रोडक्ट से लाभ होगा।

बिज़नस में आपको अपने काम करने के तरीके में changes लाने की जरूरत है। अगर आप कुछ किसी नए कार्य का शुभारंभ करने वाले है, तो सुबह 8.15 से 10.15 और दोपहर 1.15 से 2.15 बजे के मध्य करे तो आपके लिए बेहतर रहेगा।

Employed Person को अपने workplace पर मान व सम्मान मिलेगा, लेकिन Unemployed persons को अभी हार्ड वर्क करना होगा।

Employed Person का Office में Co-Workers के साथ किसी कार्य को लेकर Competition की स्थिति बन सकती है।

Energy Level में इजाफा होने से आप वर्कस्पेस पर पहले से बेहतर कर पाएंगे।

पेरेंट्स की हेल्थ का विशेष ख्याल रखना होगा।

फैमिली लाइफ में कुछ चैलेंजेज का सामना करना पड़ेगा।

संपत्ति घरेलू झगडों को बढ़ावा देने का काम कर सकती है. इसलिए सम्झदारी इसी में है कि सभीकि सहमति से संपत्ति का बंटवारा करें।

लाइफ पार्टनर से अनबन हो सकती है।

आपको अपने से बड़े सभी व्यक्ति का सम्मान करना है, यदि बडी बहन है तो उन्हें पसंदीदा व्यंजन खिलाए।

HR Training Computer Courses, Foreign Language Courses, B.Pharma Students अपने Assignments को timely पूरा करने में सफल होंगे। जिससे other students andteacher पर आपका Impression बढेगा।


सिंह राशि

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेंगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा।

वॉल पेपर, मॉबाइल बिजनेस, ऑनलाइन ट्यूटर, ऑटोमोबाइल सर्विस स्टेशन और फूड डिलीवरी बिजनेस की नई ब्रांच खोलना चाहते हैं या अपने Network को बढ़ाने के बारे में प्लानिंग बना सकते है।

व्यापारिक स्थिति को और कैसे बेहतर बनाया जाए इसके लिए Businessman को Partner के साथ विचार विमर्श करना चाहिए।

Employed person के job satisfaction level में बढ़ोतरी आप  Employed Person को क्षेत्र से संबंधित शुभ सूचना मिलने की संभावनाएं बन रही है। 

आपकी Determination power में इजाफा होगा।

फैमिली में छोटे भाई-बहनों की सेहत रिलेटेड problem हो सकती है, इसलिए उनकी सेहत का ख्याल रखें।

आपको Network बढ़ाने के लिए यदि कई लोगों से संपर्क बनाने पड़े तो अवश्य मिलें।

Life partner हर मोड में आपके साथ रहेगा।

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी।

Personal and Professional work के लिए Short Trip पर जाने की प्लानिंग बन सकती है।


कन्या राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे स्टूडेंट्स की पढाई अच्छी रहेगी।

Innovative ideas से Business में आपकी Income में इजाफा होगा। 

फर्टिलाजर और कम्पोस्ट बिजनेस, फ्रीलांस राइटिंग, कॉचिंग या कंसलटिंग, कंटेंट राईटर, ब्लागिंग और ट्रेवल एजेंसी बिजनेस के लिए Loan लेना चाहते हैं, वह अभी रुक जाए. आर्थिक संकट की स्थिति में निकट व्यक्ति से सहायता मिल सकती है।

सर्वार्थसिद्धि, शूल और गण्ड योग के बनने से Unemployed को एमएनसी कंपनी से कॉल लेटर मिल सकता है।

Employed Person के भरोसे की डोर कुछ कमजोर होती नजर आएगी लेकिन परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।

ब्लड प्रेशर डायविटिज से पीडित पेशेंट को अर्लट रहने की जरूरत है। वसायुक्त चीजों का प्रयोग करें।

लोगों से घुलने मिलने की आदत आपको बनानी चाहिए. परिवार का माहौल सुख शांति वाला बना रहे, इसके लिए विवादित मुद्दों को उठाने से बचना है, फॅमिली में सब के साथ आपके रिलेशन बेटर रहेंगे।

आपको स्थितियों को देखने का रवैया बदलना होगा, जब आप सोच और विचार सकारात्मक रखेंगे तो कमियों में भी अवसरों को ढूंढ सकेंगे।

Life Partner के साथ जो भी नोकझोंक चल रही थी वह खत्म होती नजर आ रही है, Partner यदि पहल करें तो नखरे करने की बजाय आपको भी मान जाना चाहिए। 

B.ed, Med, PGDCA, BSTC CA, CS, HR, MBA, MSC STUDIES स्टूडेंट्स एक्स्ट्रा फिल्ड में निश्चित रूप से success मिलेगी।


तुला राशि

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे माँ से प्रोपर्टी को लेकर अनबन हो सकती है। 

ज्वेलरी फेशन, हेंडीक्राफ्ट, योगा क्लासेज, फिटनेस इंस्ट्रक्टर, ब्यूटी पॉलर, सैलुन विजनस में  सही Money management न होने से business के fixed assets में कमी आ सकती हैं | 

Unemployed Person को Government व Private सेक्टर में आ रही कमी के कारण आप उदास रहेंगे। पर आप उदास न हो समय जल्द ही बदलेगा। 

Employed Person को यदि किसी का कार्य नहीं करना है, तो उसे अपनी मजबूरी बताते हुए मना करे, सीधे और कठोर शब्दों के प्रयोग से बचना होगा।

लाइफ पार्टनर से छोटी-छोटी बात पर debate करना आपके लिए परेशानियां खड़ी कर सकता है।

Print Media Journalism & Communications, Film Making & Digital Video Production स्टूडेंट्स को social media व online gaming से दूरियां बनाए रखनी होगी। इसका बुरा प्रभाव आपके फ्यूचर पडेगा ।

दोस्तों यारों के साथ हुए गिले शिकवे को दूर करने का समय आ गया है. मित्रों के साथ बैठक हो सकती है।

बुजुर्ग यात्रा के दौरान सतर्क रहें।

Singles को partner for life के लिए अभी और इंतजार करना होगा।


वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगें जिससे छोटी बहन की संगत पर नजर रखें।

सर्वार्थसिद्धि योग, शूल और गण्ड योग के बनने से लेडिज रेडिमेड गारमेंट बिजनेस, गिफ्ट शॉप बिजनेस, कार वाश बिजनेस, रिसेलिंग बिजनेस, जेम और जेली मेकिंग बिजनस और मसालों का बिजनस करने वालों के बिजनस में नई डील होगी जिससे बिजनस में दुगना प्रॉफिट प्राप्त करेंगे।

Businessman को New Company से कई अच्छे Proposal मिलेंगे, जिसे स्वीकार करने के बारे में आपको विचार करना चाहिए।

कार्यस्थल पर मनचाही सफलता मिलेगी और दिन बहुत अच्छा जाएगा।

Employed Person को हो चुके कार्य और अधूरे कार्यों की सूची तैयार कर लें, जिससे आगे आपके कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो सके।

आपकी किसी प्रियजन से मुलाकात हो सकती है। फैमिली में खुशनुमा माहौल बना रहेगा।

Couples की बात करें तो जिन लोगों के बीच प्यार कम और तकरार ज्यादा थी वह पुराने सभी बातें भूलकर नए रिश्ते की शुरुआत करेंगे।

हेल्थ को लेकर आप अलर्ट रहे तो आपके और आपकी फैमिली के लिए बेहतर रहेगा। 

unmarried  पर्सन के प्रपोजल आ सकते है।

B.ed, M.ed, PGDCA, BSTC, CA, CS, HR, MBA, BCOM, MCOM, MSC स्टूडेंट्स के लिए समय अनुकूल रहेगा।


धनु राशि

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेंगे जिससे सत्कर्म व पुण्यकर्म करें।

कॉस्मेटिक आइटम बिजनेस, पेट फूड स्टोर बिजनेस, फुटवियर बिजनेस कार्ड प्रिंटिंग बिजनेस, आइसक्रीम पार्लर बिजनेस और मोबाईल एसेसरिज बिजनेस में परेशानियों का कड़ी मेहनत से सामना करते हुए अपने बिजनस स्टेट्स को इनक्रिज करने में सफल होंगे।

बात करें Businessman की तो तरक्की की रफ्तार बरकरार रखने के लिए मेहनत इसी तरह जारी रखें।

सर्वार्थसिद्धि, शूल और गण्ड योग के बनने से आफिस में आप पुनः टॉप पर बने रहने में सफल होंगे।

Employed Person यदि Professional नहीं है, तो इस आदत में सुधार लाते हुए स्वभाव से Professional बनें।

महिलाएं घर में साफ सफाई का अभियान चालू कर सकती है, जिसमें पुरुषों का भी सहयोग मिलेगा. फॅमिली में किसी से पुराने मतभेद थे वो सुलझ जाएंगे।

लाइफ पार्टनर की फिलिंग को समझे वो आपके बुरे समय में आपका साथ देगा।

आपकी यदि Traveling की प्लानिंग है, तो यात्रा के दौरान कीमती सामान का विशेष ध्यान रखें।

सेहत के मामले में आप प्रॉसेस फूड व जंक फूड से दूरी बनाए रखें।

बच्चों पर ज्यादा एक्सपेंडिचर हो सकता है।

Sports Person स्पॅट्स पर्सन अपने फिल्ड से हटकर कुछ नया करेंगे जिससे वो अपना टेलेंट का लोहा मनवाएंगे ।


मकर राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे विवेक व ऐथुजियाज्म में डवलमेंट होगा।

आप business deal के टाइम legal advise जरूर ले लेवे, वरना बाद में problem को face करनी पड़ सकती है।

Businessman टलते आ रहे कामों को Partner के सहयोग से पूरा करने में सफल होंगे। | 

Unemployed person के लिए सुनहरा अवसर है कुछ नई skill सीखे, जल्द ही किसी बडी कम्पनी से जॉब ऑफर आ सकता है।

Job में ट्रांसफर की possibility बन सकती हैं, जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती

आपके knowledge व skill के कारण आपको कई जॉब ऑफर आएंगे। 

फैमिली मेंबर की हेल्प से आपकी Financial स्थिति में सुधार आएगा।

MTCH, MA, MCA, MPHIL, PHD, Dlitt, MS, Higher education वाले students को अपने project को पूरा करने में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इसके लिए आप अपने teachers से help ले सकते हैं।

आपका अपनी क्षमताओं को पहचानते हुए उसका सही दिशा में प्रयोग करना है।

Professional work के लिए की गई travel से आपको फायदा होगा।


कुंभ राशि

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान ।

स्क्रप गोल्ड बिजनेस, टायर रिसाइक्लिंग, बैटरी रिसाइक्लिंग, ग्लास और पॅकेजिंग रिसाइक्लिंग बिजनेस में आपके कार्य अटक सकते हैं. आपकी टीम से पहले आपको एक्टिव रहने की जरूरत है।

Businessman नया Business Start करना चाहते हैं, उनको कागजी कार्यवाही ठीक से करती है।

वर्कस्प्रेस पर आपको अपने वर्क timely करने की कोशिश करनी होगी अन्यथा आप किसी बडी problem में फंस सकते है।

आपके आसपास के लोगों में बिहेवियर चेंज हो सकता है, जो आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है।

प्रॉफेशनल लाइफ के साथ-साथ आपको अपनी हेल्थ पर भी ध्यान देना चाहिए। 

सेहत संबंधी कुछ तकलिफों का सामना करना पड़ सकता है।

बड़े बुजुर्गों से बात करते समय Limit Cross न करें, साथ ही बेतुकी बाते करने से भी बचना हैं, फैमिली में किसी अन्य की वजह से गृह-क्लेश हो सकता है।

UPSE, SPSC, SSC, NDA, IAS, IPS, IFS, RAILWAY, BANK Competitive Students को Competition Exam में सफलता पाने के लिए जी-जान से मेहनत करनी पड़ेगी।

समय की स्थिति को देखते हुए सेहत में एसिडिटी की समस्या आपको बीमारी जैसा महसूस कर सकती है।


मीन राशि

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे प्रोफिट को बढ़ाने की प्लानिंग करें।

आपका बिजनस आपके मन में excitement लेकर आएगा और यह excitement आपदा को अवसर में तबदील करेगा।

वर्कस्पेस पर का- वर्कर्स , सीनियर्स और बॉस से appreciation मिलेगी।

Employed Person के Office में Meeting का दौर चलेगा, जिसमें आपकी उपस्थिति महत्त्वपूर्ण होगी।

फॅमिली में किसी से सेहत में सुधार आने से आपके चेहरे पर चमक आएगी।

सर्वार्थसिद्धि, शूल और गण्ड योग के बनने से आपकी वर्किंग स्टाइल से दूसरी कम्पनी में भी आपकी छाप रहेगी।

आपको अपने विहेव्यवर में smooth होने की जरूरत है जिससे आपको काफी फायदा मिलेगा।

आप एक सच्चे मित्र की मिसाल कायम कर सकते हैं, दोस्तों की गलत बातों को बनवा देने के बजाय उन्हें रोकने और समझाने का कार्य करेंगे।

मुश्किल दौर में भी आप लोगों के मन में उम्मीद की किरण जगाने में सफल होंगे।

आपको खाली वक्त का सही इस्तेमाल करना है. समय बहुमूल्य है इसे व्यर्थ के कामों पर खर्च न करें।

Job and exam को लेकर ट्रैवल हो सकता है।


Comments