03 फरवरी आज का राशिफल में जानेगे एक काहनी, केसी रहेगी जॉब क्या मिलेगा प्रमोशन केसी रहेगी स्टूडेट्स की पढाई, क्या होगा आपकी राशि का हाल? | SURESH SHRIMALI | GRAHON KA KHEL
।।श्रीगणेशाय नमः।।
3 फरवरी गुरूवार
नमस्कार दर्शको!
03 फरवरी आज का राशिफल में जानेगे एक काहनी, केसी रहेगी जॉब क्या मिलेगा प्रमोशन केसी रहेगी स्टूडेट्स की पढाई, क्या होगा आपकी राशि का हाल? साथ ही जानेंगे गुरु मंत्र उपाय में अन्न-धन का हमेशा वास चाहते हैं, तो करें यह उपाय। तो 03 फरवरी आज का राशिफल देखने के लिए सैट रिमाइंडर बटन पर क्लिक करें। जिससे ठीक साढ़े सात बजे आप नोटीफिकेशन प्राप्त कर पाऐगे।
शुरूआत करते है आज के गुरुमंत्र से- अन्न-धन का हमेशा वास चाहते हैं, तो करें यह उपाय।
अवेकनिंग मंत्रा में स्वागत है।
एक बार एक महात्मा ने अपने षिष्यों से कहा, की कल वे प्रवचन में अपने साथ एक थैले में आलू भरकर लाए और साथ में निर्देष भी दिया की उन आलूओं पर उस व्यक्ति को नाम लिखा होना चाहिए जिसे आप नफरत करते है। अगले दिन किसी षिष्य ने चार आलू किसी ने छः तो किसी ने आठ आलू लाए। पर प्रत्येक आलू पर उस व्यक्ति का नाम लिखा हुआ था जिससे वो नफरत करते थे। अब महात्मा जी ने कहा की अगले सात दिनों तक आप लोग यह आलू अपने साथ रखें। षिष्यों को कुछ भी समझ में नहीं आया की महात्मा जी क्या चाहते है, दो तीन दिनों के बाद ही षिष्यों को कष्ट होने लगा जिसके पास ज्यादा आलू थे वह बडे़ कष्ट में थे। किसी तरह उन्होनें सात दिन बिताए और महात्मा जी के पास पहुंचे महात्मा जी ने कहा, अब अपनी-अपनी थैली निकालकर रख दें। षिष्यों ने चैन की सास ली। महात्मा जी ने पूरे सात दिनो का अनुभव पूछा, षिष्यों ने अपने कष्ठों के बारे में बताया उन्होंने आलू की बदबू से होने वाली परेषानी के बारे में बताया। सभी ने कहा, अब बड़ा हल्का और अच्छा महसूस हो रहा है। महात्मा जी ने कहा, जब मात्र सात दिनों में ही आपको यह आलू बोझ लगने लगे तब सोचिए की आप जिन व्यक्तियों से ईर्ष्या या नफरत करते है। आपके मन पर उसका कितना बड़ा बोझ रहता होगा और उसे आप जिंदगी भर रोते है, सोचिए ईर्ष्या के बोझ से आपके मन ओर दिमाग की क्या हालत होती होगी।
सीख - दूसरे से जलने वाले, तो जल जल कर मिट जाते है, आगे वे बढ़ते है जो दूसरों कि खुषियों पर खुष हो जाते है। जिस प्रकार लोहा जंग द्वारा क्षय हो जाता है, उसी प्रकार ईर्ष्या करने वाला अपने जुनून द्वारा नष्ट हो जाता है।
.........................
अवेकनिंग मंत्रा में स्वागत है।
आनंदित रहने की कला
एक राजा बहुत दिनों से विचार कर रहा था कि वह राजपाठ छोड़कर ईष्वर की खोज में समय लगाए। राजा ने इस बारे में बहुत सोचा और फिर अपने गुरु को अपनी समस्याएं बताते हुए कहा की मेरा बच्चा छोटा है, इसलिए वह राजा बनने के योग्य नहीं है। जब भी उसे कोई पात्र इंसान मिलेगा, जिसमें राज्य संभालने के सारे गुण हो, तो वह राजपाठ उसे दे देगा। गुरु ने कहा, राज्य की बागडोर मेरे हाथों में क्यांे नहीं दे देते? क्या तुम्हें मुझसे ज्यादा सक्षम कोई इंसान मिल सकता है? राजा ने कहा, लिजिए मैं इसी समय राज्य की बागडोर आपके हाथों में सौंप देता हूं। गुरु ने पूछा, अब तुम क्या करोगे? राजा बोला, मैं राज्य के खजाने से थोडे़ पैसे ले लूंगा, जिससे मेरा बाकी जीवन चल जाए। गुरु ने कहा, मगर अब खजाना तो मेरा है, मैं तुम्हे एक पैसा भी नहीं दूंगा। राजा बोला, फिर ठीक है, मैं कहीं कोई छोटी-मोटी नौकरी कर लूंगा। गुरु ने कहा, अगर तुम्हें काम ही करना है, तो मेरे यहां एक नौकरी खाली है। राजा बोला, कोई भी नौकरी हो, मैं करने को तैयार हूं। गुरु ने कहा, मेरे यहां राजा की नौकरी खाली है। मैं चाहता हूं कि तुम मेेरे लिए यह नौकरी करो और हर महिने राज्य के खजाने से अपनी तनख्वाह लेते रहना। एक वर्ष बाद गुरु ने वापस लौट कर देखा की राजा बहुत खुष था। अब तो दोनों ही काम हो रहे थे। जिस अध्यात्म के लिए राजपाठ छोड़ना चाहता था, वह भी चल रहा था और राज्य संभालने का काम भी अच्छी तरह चल रहा था। अब उसे कोई चिंता नहीं थी।
सीख - इसी तरह हम भी जीवन में अपना दृष्टिकोण बदलंे। मालिक बनकर नहीं बल्कि यह सोचकर सारे कार्य करें कि, ‘‘मैं ईष्वर की नौकरी कर रहा हूं। अब ईष्वर ही जाने सब कुछ ईष्वर पर छोड़ दें। फिर ही आप हर समस्या और परिस्थिति में खुषहाल रह पाएंगे।
नमस्कार प्रिय साथियों मैं हूं सुरेश श्रीमाली आप देख रहे 3 फरवरी गुरूवार का राशिफल।
4 फरवरी जोधपुर, 5,6 फरवरी सूरत, बड़ौदा, अहमदाबाद, 11 फरवरी मुम्बई, 12 फरवरी पूना, 13 फरवरी नासिक, 19 फरवरी जयपुर, 20 फरवरी दिल्ली, 26 फरवरी गोवा, 27 फरवरी बैलगांव कर्नाटक।
पंचाग-
आज पुरे दिन तृतीया तिथि रहेगी। आज दोपहर 04ः33 तक शतभिषा नक्षत्र फिर पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, अनफा योग, गजकेसरी योग, परिध योग का साथ भी मिलेगा। अगर आपकी राशि मेष, कर्क, तुला, मकर है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा कंुभ राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 07ः00 से 08ः00 बजे तक शुभ का चौघडिया एंव शाम 05ः00 से 06ः00 बजे तक शुभ का चौघडिया रहेगा। वहीं दोपहर 01ः30 से 03ः00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
आज के गुरू मंत्र में जानेंगे- अन्न-धन का हमेशा वास चाहते हैं, तो करें यह उपाय।
अंत में जानेंगे ऐस्ट्रो ज्ञान।
मेष राशि
चन्द्रमा 11जी हाउस में रहेंगे जिससे कतव्यो को पुरा करे।
इस समय बिजनस संबंधी नए ऑफर मिलेंगे। हालांकि कारोबारी गतिविधियों में मेहनत ज्यादा हो सकती है। आपको बेहतरीन परिणाम भी हासिल होंगे। पार्टनरशिप संबंधी व्यवसाय में आपसी संबंधों में पारदर्शिता रखना जरूरी है। इनकम ठीक-ठाक रहेगी। काम के सिलसिले में आपको कुछ समस्या हो सकती है। काम पर ध्यान दें। कुलमिलाकर दिन मिश्रित परिणाम वाला रहेगा। अन्य गतिविधियों के साथ-साथ घर परिवार के प्रति भी अपना दायित्व निभाना जरूरी है। प्रेमी प्रेमिका के बीच भावनात्मक संबंध गहरे होंगे। बुरी आदतों तथा नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से दूरी बनाकर रखें। ैजनकमदजे धैर्य रखते हुए अपने-अपने फिल्ड में आगे बढ़ते जाएं। “सब्र और सहनषिलता कोई कमजोरी नहीं होती है। ये तो अंदरूनी ताकत है, जो केवल मजबूत लोगों मंे होती है।” स्वस्थ रहने के लिए संयमित दिनचर्या जरूरी है।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 10जी हाउस में रहेगा जिससे पिता व बडे बुजुर्ग के आदशो पर चले।
बिजनस में किसी नए प्रॉजेक्ट्स की र्स्टाटिंग 1.30 से 3.00 बजे के मध्य न करें तो आपके लिए बेहतर रहेगा। वर्कस्पेस पर काम धीमी गति से आगे बढ़ने की वजह से आपके अंदर की चंचलता बढ़ सकती है, लेकिन प्रयत्नों में सार्थक बना रहेगा। दाम्पत्य जीवन में जीवनसाथी से दिल की बात कहने का मौका मिलेगा। जिन बातों की वजह से आपको नाराजगी महसूस हो रही है, उनकी ओर ध्यान देने की कोशिश करें, ताकि बदलाव कर सके। आप से उम्र में छोटे या युवा से लव प्रपोजल प्राप्त हो सकता है। ैचवतजे चमतेवद का जतंबा पर किसी तिपमदके से पुराना झगड़ा दोस्ती में बवदअमतज हो सकता है। शारीरिक कमजोरी को दूर करने के लिए डॉक्टर की सलाह के अनुसार खानपान में बदलाव लाना आवश्यक होगा।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 9जी हाउस में रहेगा जिससे सोशियल लाईफ रहेगी अच्छी।
एडवर्टाइज का बिजनस करने वालों के लिए दिन मध्यम निकलेगा। नए काम शुरू करने के लिए समय अनुकूल नहीं है। इसलिए वर्तमान व्यवसायिक गतिविधियों पर ध्यान दें। पब्लिक रिलेशन आपके लिए व्यवसाय संबंधी नए स्त्रोत उत्पन्न कर सकते हैं। ऑफिस के अत्यधिक कार्यभार की वजह से ओवरटाइम भी करना पड़ सकता है। कोई शुभ समाचार मिलने से पारिवारिक वातावरण खुशनुमा और सकारात्मक बना रहेगा। अपनी कार्यप्रणाली को और अधिक बेहतर बनाने से आपको अनुकूल परिणाम मिलेंगे। आप अपने अंदर से खुश होंगे और आपके मन में प्रेम और रोमांस की भावना रहेगी, जिससे आपका दाम्पत्य जीवन भी खुशनुमा रहेगा। ब्वउचमजपजपअम ेजनकमदजे के लिए प्रतिस्पर्धा संबंधी कार्य में विशेष सफलता मिलेगी दिन अच्छा गुजरेगा। घुटनों और जोड़ों के दर्द की पुरानी समस्या बढ़ सकती है। अपना उचित इलाज और व्यायाम पर भी ध्यान दें। “अच्छी सेहत के लिए फल और जिंदगी जीने के लिए साफ मन का होना बेहद जरूरी है।”
कर्क राशि
चन्द्रमा 8जी हाउस में रहेंगे जिससे अनसुलझे मामले सुलझेगे।
बिजनस में किसी कार्य को टालने की प्रवृत्ति बनते कार्यों में रुकावट डाल सकती है। इसलिए कार्यों को तुरंत करने की कोषिष करें। आय बढ़ने के साथ-साथ खर्चे भी बढ़ेंगे। इसलिए अभी से बजट बना कर चले। विरोधी पक्ष आपके लिए कोई परेशानी खड़ी कर सकता है। बेवजह की चिंताओं और बढ़ते हुए खर्चों के प्रति लापरवाही नहीं करनी चाहिए बल्कि उनका डटकर सामना करना चाहिए। वर्कस्पेस पर आलस और मौज मस्ती में समय व्यर्थ करना नुकसान देगा। “आलस्य से बढ़कर अधिक घातक और अधिक समीपवर्ती शत्रु कोई और नहीं।” इससे मनोवांछित काम पूरा करने में भी दिक्कत आएगी। कार्याें की अधिकता रहेगी, जो आपकी चिंता में बढ़ोतरी करेगी। शादीशुदा लोगों को तनाव से मुक्ति मिलेगी और जीवनसाथी से सहयोग भी मिलेगा। शाम 5.00 से 6.00 के मध्य का समय आपके लिए शुभ फलदायी रह सकता है। ैजनकमदजे को उनके फिल्ड में विपरित परिणाम मिलेंगे जिससे वो तनाव में रहेंगे। आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए।
सिंह राशि
चन्द्रमा 7जी हाउस में रहेगे जिससे पति-पत्नी में हो सकता है मनमुटाव।
बिजनस में भविष्य से संबंधित बातों पर धीरे-धीरे विचार करना होगा। परिणामों की चिंता न करते हुए आप बिजनस में सतर्कता बनाए रखें। वर्कस्पेस पर काम का बोझ न होने के बाद भी तनाव महसूस हो सकता है। जिन बातों में आपको प्रगति प्राप्त हो रही है, उनसे संबंधित आनंद लेना सीखें। अधिकतर जिम्मेदारियां पूरी हो सकती हैं। काम में बदलाव न होने से चिंता हो सकती है। युवाओं को अपने करियर में गंभीरता बढ़ाने की आवश्यकता होगी। शादीशुदा लोगों का दाम्पत्य जीवन प्यार से भरा रहेगा। ैजनकमदजे को स्टडी में परिवार वालों का साथ मिलेगा जिससे स्टडी में आ रही मुष्किलें दूर होगी। “हमारा परिवार ही हमारी असली ताकत होती है।” सेहत के मामले में कुछ समय व्यायाम योग आदि के लिए भी जरूर निकालें। मधुमेह और ब्लड प्रेशर संबंधी दिक्कतें बढ़ सकती हैं। लापरवाही ना बरतें।
कन्या राशि
चन्द्रमा 6जी हाउस में रहेगे जिससे पुरानी बिमारी से मिलेगा छुटकारा।
बिजनस में कुछ दिक्कतें और परेशानियां रहेंगी, लेकिन आप उन समस्याओं का हल चुटकियों में निकाल लेंगे। आप व्यवसायिक तनाव को परिवार की सुख-शांति पर हावी ना होने दें। ऑफिस में कंपनी द्वारा आपको कोई महत्वपूर्ण अथॉरिटी मिल सकती है और उच्चाधिकारियों की मदद से आप कोई प्रोजेक्ट भी पूरा कर लेंगे। आप अपने काम में व्यस्त रहते हुए कार्य मंे एंजॉय करेंगे। इससे आपकी छवि मजबूत होगी। आपके बॉस भी आपकी तारीफ करेंगे। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन अच्छा रहेगा। आप अपनी जिम्मेदारियों को समझेंगे। रिश्ते को बढ़िया बनाने का प्रयास करेंगे। शाम 5.00 से 6.00 बजे के मध्य नन्हे मेहमान की किलकारी संबंधी शुभ सूचना मिल सकती है। ैजनकमदजे की पढ़ाई या कैरियर से संबंधित किसी समस्या का भी समाधान मिलेगा। तथा मेहनत के अनुकूल परिणाम भी सामने आएंगे। स्वास्थ्य संबंधी कोई भी समस्या आने पर तुरंत इलाज ले। थोड़ी सी सावधानी आपको स्वस्थ रखेगी।
आज का गुरूमंत्र-
अन्न-धन का हमेशा वास चाहते हैं, तो करें यह उपाय।
11 सफेद कौड़ियों को मंदिर में रखकर उनकी पूजा करें और पूजा के बाद उन्हें एक लाल कपड़े में बांधकर अपने घर की तिजोरी में रख लें। ध्यान रहें प्रत्येक पुष्य नक्षत्र पर इसे निकाल कर इनकी पूजा जरूर करें। इसके साथ ही घर में हमेशा देवी अन्नपूर्णा पर सूखा धनिया चढ़ाकर किचन में रखें और सप्तधान्य श्री गणेश की प्रतिमा घर में स्थापित करें इससे अन्न धन का भंडार बना रहता है।
तुला राशि
चन्द्रमा 5जी हाउस में रहेगें जिससे स्टूडेंट्स का पढाई में लगेगा मन।
बिजनस में ग्रोथ लाने के लिए कामों में नयापन लाने की जरूरत है। कामकाज को लेकर कोई नजदीकी यात्रा करनी पड़ सकती है, जोकि लाभदायक रहेगी। टैक्स, लोन आदि जैसे मामलों में उलझने बढ़ पहले आप उन्हें कम्पलिट कर पाने में सफल होंगे। बिजनस में हो रहे प्रॉफिट को देखते हुए आप अपने सर्पोटिव स्टाफ के लिए एक पार्टी का आयोजन करें उनके साथ अच्छा ट्रिट करें। दिन अनुकूल रहेगा। नौकरी पेशा लोगों को उनके काम का कोई बड़ा पुरस्कार मिल सकता है। आप किसी निजी काम में ज्यादा व्यस्त रहेंगे। शादीशुदा लोगों को अपनी संतान के साथ वक्त बिताना बहुत अच्छा लगेगा। ैजनकमदजे के लिए दिन एंजॉय भरा रहेगा। सेेहत में सुधार होगा।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 4जी हाउस में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेगे।
बिजनसमैन बिजनस में अपनी इनकम को बढ़ाने के नए-नए तरीके आजमाएंगे, कोषिषे करेंगे पर सक्सेस नहीं मिलेगी। “कोषिषे आखिरी सांस तक करनी चाहिए, या तो लक्ष्य हासिल होगा या अनुभव।” दिन मध्यम फलदायक ही रहेगा। परिवार के लोगों के साथ वक्त बिताना आपको अच्छा नहीं लगेगा। अनावश्यक खर्चों की वजह से घर का बजट बिगड़ भी सकता है। कटौती रखना जरूरी है। वर्कस्पेस पर कुछ दिक्कतों के लिए आप इधर-उधर भटक सकते हैं। काम के सिलसिले में दिन सीख देने वाला रहेगा। युवा वर्ग अपने कैरियर को लेकर कुछ तनाव में रहेंगे। पारिवारिक जीवन में अनुभवी तथा बुजुर्गों की सलाह और मार्गदर्शन पर अमल करें। ैचवतजे चमतेवद को उनके फिल्ड में कोई बड़ी मुष्किल का सामना करना पड़ेगा। सेहत के मामले में सर्तक रहें, बी.पी. की समस्यां आपके परेषानी खड़ी कर सकती है।
धनु राशि
चन्द्रमा 3तक हाउस में रहेगे जिससे छोटे भाई से मिलेगी खुशखबरी।
बिजनस में दिन मिले-जुले परिणामों वाला रहेगा। कॉर्पोरेट बिजनस मीटिंग में नए लोगों के साथ जुड़े रहने की वजह से उत्साह बढ़ सकता है। अपनी जिम्मेदारी और काम को पूरा करने की कोशिश करें। अपने काम के साथ-साथ श्रेय और पैसों को भी उतना ही महत्व देना होगा, जितना आप अपनी जिम्मेदारियों को देते हैं। काम के सिलसिले में कुछ मुष्किलों का सामना करना पड़ेगा और विरोधियों से सावधान रहें। “मुष्किले हमेषा बेहतरीन लोगों के हिस्से में आती है, क्योंकि वो लोग ही उसे बेहतरीन तरीके से अंजाम देने की ताकत रखते है।” पूर्व प्रेमी के व्यवहार की वजह से मन में नकारात्मकता उत्पन्न हो सकती है, वह दूर होने लगेगी। ैजनकमदजे के लिए दिन सामान्य रहेगा लेकिन पिछली बातों की वजह से आपको पछतावा महसूस हो सकता है। बदन दर्द की तकलीफ हो सकती है।
मकर राशि
चन्द्रमा 2दक हाउस में रहेगे जिससे नैतिक मूल्यांे का आशीर्वाद मिलेगा।
बिजनस में पिछले कुछ समय से चले आ रहे उतार-चढ़ाव में ठहराव आएगा। इनकम स्थिर रहेगी लेकिन खर्चों में बढ़ोतरी होने से कुछ चिंता की लकीरें आपके माथे पर आ सकती हैं। पूंजी निवेश करने संबंधी योजना भी सार्थक रहेगी। काम की क्वालिटी को और बेहतर बनाने की जरूरत है। ऑफिस की आंतरिक व्यवस्था में कुछ सुधार होंगे जो कि उचित रहेंगे। नौकरी पेशा लोगों को अपने काम में आनन्द आएगा। दोपहर बाद परिस्थितियां आपके पक्ष में बेहतरीन होंगी। कोई महत्वपूर्ण समाचार मिलने से आप अपनी प्लानिंग को उचित अंजाम देने में सक्षम रहेंगे। पारिवारिक माहौल सुकून भरा रहेगा। आप कोशिश करेंगे कि सभी कामों को छोड़कर घर वालों के साथ वक्त बिताया जाए। दाम्पत्य जीवन कुछ उतार-चढ़ाव के बीच गुजरेगा। समय कुछ मिले-जुले प्रभाव वाला रहेगा। ैजनकमदजे के लिए का दिन उन्नति दायक साबित होगा। सेहत के लिए दिन सामान्य रहेगा।
कुंभ राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे बढेगा आत्म-सम्मान।
बिजनस में दिन सामान्य फलदायक रहेगा। गोर्वमेंट कोन्ट्रेक्ट रिलेटेड कुछ कार्य कर रहे हैं, तो उसकी र्स्टाटिंग आप प्रातः 7.00 से 8.00 के मध्य करना आपके उत्तम रहेगा। भर रहे हैं, तो आप किसी सरकारी योजना से फायदा मिल सकता है। आपकी नौकरी अच्छे से चलेगी और आपकी चिंताओं को कम करेगी। आपका काम अच्छी सफलता अर्जित करेगा। घर परिवार में खुशियां रहेंगी। अच्छा भोजन करेंगे। दिनमान अच्छा रहेगा। आप जितना महत्व रिलेशनशिप और पार्टनर को देते हैं, उतना ही खुद को देना सीखें। ैचवतजे चमतेवद को शारीरिक और मानसिक थकान बार-बार क्यों महसूस हो रही है, इस बात की जांच-पड़ताल अवश्य करें। आप कुछ चिंता मग्न व्यवहार करेंगे, जिसकी वजह से आपकी सेहत बिगड़ सकती है।
मीन राशि
चन्द्रमा 12जी हाउस में रहेंगे जिससे लिगल कोमपलिकेशन हो सकता है रहे सावधान।
गवर्नमेंट की तरफ से आपको कोई अच्छा फायदा मिलते मिलते रह सकता है जिससे बिजनस में लॉस होगा। खुद पर भरोसा रखें। कोई नाकामयाबी मिलने पर तनाव और घबराहट हावी ना होने दें। किसी भी प्रकार की दुविधा की स्थिति में अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेना उचित रहेगा। युवा लोग अपने लक्ष्य के प्रति लापरवाही ना बरतें। नौकरी में आप की पकड़ ढीली होगी। आपके लिए दिन कुछ प्रतिकूल रहेगा। आप किसी को बुरी तरह निराश कर सकते हैं। आलस्य और लापरवाही में रहने से आपके खर्चों में बढ़ोतरी होगी। परिवार की जिम्मेदारियां नहीं समझेंगे। “हर व्यक्ति के लिए इस संसार में सबसे महत्वपूर्ण अगर कुछ होता है, तो वो है, उसका परिवार और उस परिवार को प्यार के साथ रखना।” ैचवतजे चमतेवद अपने फिल्ड में कुछ नया सोचेंगे लेकिन उसे कर नहीं पाएंगे। आपकी सेहत में कमजोरी आएगी।
एस्ट्रो ज्ञान
मेष, वृषभ, मिथुन, सिंह, कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा।
तुला, धनु, मकर, कंुभ राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।
कर्क, वृश्चिक, मीन राशि वालों के लिए थोडा सम्भल कर दिन गुजारे फिर भी आज आप तुलसी के पौधे में जल अर्पित करके 11 दीपक प्रज्जवलित करें तथा इसके समक्ष लक्ष्मी चालीसा का पाठ करें।
-समाप्त-
Comments
Post a Comment