17 फरवरी आज का राशिफल में जानेगे एक काहनी, केसी रहेगी लव-लाईफ व रिलेशनशिप, केसी रहेगी संतान की पढाई क्या होगा आपकी राशि का हाल? | SURESH SHRIMALI | GRAHON KA KHEL
।।श्रीगणेशाय नमः।।
17 फरवरी गुरूवार
नमस्कार दर्शको!
17 फरवरी आज का राशिफल में जानेगे एक काहनी, केसी रहेगी लव-लाईफ व रिलेशनशिप, केसी रहेगी संतान की पढाई क्या होगा आपकी राशि का हाल? साथ ही जानेंगे गुरु मंत्र उपाय में व्यवसाय में आ रही प्रॉब्लम को दूर करने के लिए करें यह उपाय। तो 17 फरवरी आज का राशिफल देखने के लिए सैट रिमाइंडर बटन पर क्लिक करें। जिससे ठीक साढ़े सात बजे आप नोटीफिकेशन प्राप्त कर पाऐगे।
शुरूआत करते है आज के गुरुमंत्र से- व्यवसाय में आ रही प्रॉब्लम को दूर करने के लिए करें यह उपाय।
यह तन विष की बेलरी, गुरु अमृत की खान।
शीश दियो जो गुरु मिले, तो भी सस्ता जान।
अर्थ- कबीर दास जी कहते हैं कि यह जो शरीर है वो विष जहर से भरा हुआ है और गुरु अमृत की खान हैं। अगर अपना शीश देने के बदले में आपको कोई सच्चा गुरु मिले तो ये सौदा भी बहुत सस्ता है।
...........................
सब धरती काजग करू, लेखनी सब वनराज।
सात समुद्र की मसि करूँ, गुरु गुण लिखा न जाए।
अर्थ- अगर मैं इस पूरी धरती के बराबर बड़ा कागज बनाऊं और दुनियां के सभी वृक्षों की कलम बना लूँ और सातों समुद्रों के बराबर स्याही बना लूँ तो भी गुरु के गुणों को लिखना संभव नहीं है।
.............................
अवेकनिंग मंत्रा में स्वागत है।
एक बार में ट्रेन से आ रहा था मेरा साथ वाली सीट पे एक वृद्ध औरत बैठी थी। जो लगातार रो रही थी। मैंने बार बार पूछा मईया क्या हुआ, मईया क्या हुआ? बडी मिन्नतो के बाद मईया ने एक लिफाफा मेरे हाथ में रख दिया मैंने लिफाफा खोल कर देखा तो उसमंे चार पेडे, 200 रुपए और इत्र से सनी एक कपडे की कातर थी। मैंने मईया से पूछा, मईया ये क्या है? मईया बोली, मैं वृंदावन बिहारी जी के मंदिर में गई थी। मैंने गुल्लक में 200 रुपए डाले और दर्षन के लिए आगे बिहारी जी के पास चली गई। वहां गोस्वामी जी ने मेरे हाथ में एक पेडा रख दिया। मैंने गोस्वामी जी को कहा, मुझे दो पेडे दे दो लेकिन गोस्वामी जी ने मना कर दिया। मैंने उनसे गुस्से से कहा, मैंने 200 रुपए डाले है। मुझे पेडे भी दो चाहिए पर गोस्वामी जी नहीं माने। मैंने गुस्से में वो एक पेडा भी उन्हें वापस दे दिया और बिहारी जी को कोसते हुए बाहर आकर बैठ गई। मैं जैसे ही बाहर आई तभी एक बालक मेरे पास आया और बोला, मईया मेरा प्रसाद पकड लो मुझे जूते पहनने है। वो मुझे प्रसाद पकडाकर खूद जूते पहनने लगा और फिर हाथ धोने चला गया फिर वो नहीं आया मैं पागलों की तरह उसका इंतजार करती रही। काफी देर के बाद मैने उस लिफाफे को खोल कर देखा। उसमें 200 रुपए, चार पेडे और एक कागज पर लिख रखा था। ‘‘मईया अपने लाला से नाराज ना होया करो।‘‘ ये ही वो लिफाफा है। जय श्री राधेकृष्ण। जय बांके बिहारी जी की।
....................................
अवेकनिंग मंत्रा में स्वागत है।
एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने बिस्तर पर लेटे हुए अपने पति से कहा, सुनो मैंने अभी खिड़की से बाहर देखा और मुझे लगा की गैरेज की लाइट जल रही है। क्या आप जाकर गैरेज की लाइट बंद कर देंगे। वह बड़ी मुष्किल से बिस्तर से उठे, दरवाजा खोला और बाहर आए तो देखा कि पांच छह चोर उनके गैरेज का दरवाजा तोड़ने की कोषिष कर रहे है। उन्होनें वही से करीबी थाने को फोन किया। ‘‘देखो मेरा पता लिखो। हम घर पर केवल दो बुजुर्ग पति-पत्नी है अभी पांच या छह चोरों ने मेरे गैरेज पर हमला किया है और गैरेज का दरवाजा तोड रहे है। जल्दी से एक टीम भेजें। उन्होनंे कहा, हमने आपका पता लिख दिया है। चिंता न करें अभी हमारी कोई टीम फ्री नहीं है। ये सुनकर वो बुजुर्ग मानो खून का घूंट पी कर रह गए। दो मिनट बाद उन बुजुर्ग ने फिर से पुलिस स्टेषन फोन किया सुनो अब किसी को भेजने की जरुरत नहीं है, मैंने उन सभी पांचो चोरों को गोली मार दी है। दुबारा थाने में बुजुर्ग का फोन आते ही अफरातफरी मच गई। पांच मिनट के भीतर पुलिस की एक टीम उन बुजुर्ग के घर पर पहुंच गई। उन चोरों पर जल्द ही काबू पा कर पांचो चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में पुलिस टीम का प्रभारी बुजुर्ग के पास पहुंचा और बोला, आपने तो कहा था कि आपने उन पांचो चोरों को गोली मार दी है, लेकिन हम ने तो उन्हें जिंदा गिरफ्तार किया है? उन्होनें जवाब दिया और आपने भी तो कहा कि अभी अपकी कोई भी टीम फ्री नहीं है। सीधी उंगली से काम नहीं बना तो बस उंगली थोड़ी सी टेढ़ी कर ली।
सीख - निराषा से हमें बचे क्यांेकि निराषा की वजह से ही हमारे विचार नकारात्मक हो जाते है। खुद पर भरोसा रखेंगे तो हर समस्या दूर हो जाती है।
नमस्कार प्रिय साथियों मैं हूं सुरेश श्रीमाली आप देख रहे 17 फरवरी गुरूवार का राशिफल।
18 फरवरी बिकानेर, 19 फरवरी जयपुर, 20 फरवरी दिल्ली, 26 फरवरी गोवा, 27 फरवरी बैलगांव कर्नाटक।
पंचाग-
आज रात्रि 10ः40 तक प्रतिपदा तिथि फिर द्वितीया तिथि रहेगी। आज दोपहर 04ः10 तक मघा नक्षत्र फिर पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, अनफा योग, अतिगंड योग का साथ भी मिलेगा। अगर आपकी राशि मेष, कर्क, तुला, मकर है तो शश योग का लाभ मिलेगा वहीं केम्द्रुम दोष रहेगा। चन्द्रमा सिंह राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 07ः00 से 08ः00 बजे तक शुभ का चौघडिया एंव शाम 05ः00 से 06ः00 बजे तक शुभ का चौघडिया रहेगा। वहीं दोपहर 01ः30 से 03ः00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
आज के गुरू मंत्र में जानेंगे- व्यवसाय में आ रही प्रॉब्लम को दूर करने के लिए करें यह उपाय।
अंत में जानेंगे ऐस्ट्रो ज्ञान।
मेष राशि
चन्द्रमा 5जी हाउस में रहेगें जिससे संतान से मिलेगा सुख।
इस समय व्यवसाय में बहुत अधिक प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है। इस वजह से बहुत मेहनत करनी पड़ेगी। पैसों से जुड़ी कोई समस्या हल हो जाएगी। किसी खास कर्मचारी के अचानक चले जाने से कार्य क्षेत्र की व्यवस्था में कुछ दिक्कतें आएंगे। वर्कस्पेस पर सकारात्मक सोचेंगे और अपने लंबित कार्यों को पूरा करने में व्यस्त रहेंगे। “सपनों को पूरा करने में इतना व्यस्त हो जाओ कि आपको दुखी होने का भी समय ना मिले।” प्रेमी प्रेमिका के मध्य गलतफहमी की वजह से संबंधों में खटास आ सकती हैं। आपका वैवाहिक और पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा। ैजनकमदजे को पेरेंट्स के द्वारा कहीं गई बातों से राह चुनने में मुष्किल नहीं आएगी। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। परंतु बदलते वातावरण की वजह से लापरवाही बिल्कुल भी ना बरतें।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 4जी हाउस में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेगे।
केम्द्रुम दोष बनने से बिजनस करने वाले आलस्य की वजह से कुछ कामों को पूरा करने के लिए अधिक समय भी देना पड़ेगा। “थोड़ा सा आलस्य जीवन के खूबसूरत कल को खो देता है, थोडी सी मेहनत जीवन में महत्वपूर्ण कल लेकर आता है।” सुसंगत और तार्किक रूप से सोचने में सक्षम नहीं हो सकते हैं। रिस्क प्रवृत्ति के कार्यों से दूर ही रहना उचित है। अपने कार्यों को सहज तरीके से संपन्न करें। वर्कस्पेस पर आपके काम सामान्य गति से आगे नहीं बढ़ंेगे। अपने महत्वपूर्ण कार्यों को स्थगित न करें अन्यथा आप अपने लिए एक जटिल स्थिति बना सकते हैं। आप कठोर और अप्रिय शब्द बोल सकते हैं जो आपके माता-पिता को नाराज कर सकता है और आपके जीवनसाथी को चोट पहुंचा सकता है। ैजनकमदजे किसी कनफ्यूजन में रहेंगे, जो कि उनके लिए अनुचित है। सेहत को लकर दिन सामान्य नहीं रहेगा।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 3तक हाउस में रहेगे जिससे साहस में होगी वृद्धि।
व्यवसायिक पहलुओं को संवारने के कई मौके बनते नजर आते रहेंगे। अपने कामों में बढ़त बनाने के लिए प्रयासरत बने हुए रहेंगे। वर्कस्पेस पर आप अपने कार्यों कें प्रति अधिक सचेत रहेगे। आपकी ऊर्जा का स्तर हाई रहेगा। कुछ समय सामाजिक गतिविधियों में भी जरूर लगाएं, इससे संपर्क दायरा भी विस्तृत होगा। बच्चों के साथ कुछ समय व्यतीत करने से मानसिक सकून बना रहेगा। पारिवारिक और वैवाहिक जीवन सामान्य रूप से आगे बढ़ेगा। किसी जटिल डिज़िज को लेकर आप तनाव में रहेंगे। ैजनकमदजे अपने फिल्ड में चुस्त, जोश और मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ेंगे। “यह आसमान भी उतर आएगा जमीन पर, बस इरादो में जीत की हुंकार होनी चाहिए।” सेहत के मामले में दिन आपके पक्ष में रहेगा।
कर्क राशि
चन्द्रमा 2दक हाउस में रहेगे जिससे फाईनेश से होगा लाभ।
वाषि योग के बनने से बिजनस में आपको बार-बार प्रयत्न करते रहने की आवश्यकता होगी। व्यापारी वर्ग से जुड़े लोगों को अपने काम के बदले में कितना मुनाफा प्राप्त हो रहा है, इस बात पर ध्यान देकर काम करना होगा। वर्कस्पेस पर ऊर्जावान और स्फूर्तिदायक महसूस करेंगे। आपकी ऊर्जा और समय बहुत सही ढंग से खर्च होंगे। संतान का कोई कार्य आपके मन को संतुष्टि देगा। युवा वर्ग को अपने जीवन से संबंधित सकारात्मकता बनाए रखनी होगी। पार्टनर के स्वभाव को जानने की कोशिश करें। पैर दर्द और शारीरिक कमजोरी महसूस हो सकती है। ैजनकमदजे के लिए दिन भाग्यवर्धक रह सकता है। सेहत को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही न बरते। “पहले रखों स्वास्थ्य का ध्यान फिर करों सारे काम।”
सिंह राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन रहेगा शांत।
बिजनस में आपको मेहनत के मुताबिक अनुकूल परिणाम मिलेंगे। इससे कार्य क्षमता बढ़ेगी। व्यवसाईयों की उन्नति बनी हुई रहेगी। लेकिन आपकी कोई मूल्यवान वस्तु खोने की संभावना है। अपना सामान सावधानी से रखें। वर्कस्पेस पर आपको अपनी कार्यशैली के साथ-साथ अनुशासन सिद्ध करने का अवसर मिलेगा। पारिवारिक जिम्मेदारियों को घर के सदस्यों के बीच बांट लेने से आप अपने व्यक्तिगत कार्यों के लिए समय निकाल पाएंगे। आपके व्यक्तित्व में भी और अधिक निखार आएगा। अपनी संतानों के साथ संवेदनशील मुद्दों पर चर्चा करेंगें। ैजनकमदजे चिंताओं को दूर करके कोशिशों को सफलता के मुकाम तक पहुंचा कर ही रहेंगे। “चिंता ने चीता से जाकर कहां कि तू तो मूर्दाे को जलाती है। मूझे देख मैं तो जिन्दों को जलाती हूं।” जोड़ों के दर्द से आपको आराम मिलेगा।
कन्या राशि
चन्द्रमा 12जी हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी मामले सुलझेगे।
बिजनस में बढ़त की पूरी उम्मीदें कायम रहेंगी पर आपको उसके लिए पूर्ण समर्पित रहना होगा। पैसे संबंधी उधारी का लेनदेन बिल्कुल भी ना करें। केम्द्रुम दोष बनने से वर्कस्पेस पर कामकाज के बारे में कुछ परेशान रह सकते हैं। किसी नकारात्मक प्रवृत्ति के व्यक्ति से मुलाकात आपकी मानहानि का कारण बन सकती हैं। बेहतर होगा कि दूसरों की बातों में ना आए, और अपने विवेक और कार्य क्षमता पर विश्वास रखें। ैजनकमदजे को अपने आलस्य को दूर करना होगा और सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। “आत्मविष्वास और कड़ी मेहनत, असफलता नामक बिमारी को मारने के लिए सबसे बढ़िया दवाई है। ये आपको एक सफल व्यक्ति बनाती है।” अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें क्योंकि आपका पेट कमजोर बना हुआ है।
आज का गुरूमंत्र-
व्यवसाय में आ रही प्रॉब्लम को दूर करने के लिए करें यह उपाय।
यदि आपके व्यवसाय में हमेशा कोई न कोई टेक्नीकल प्रॉब्लम होती है, तो प्रत्येक गुरुवार को नोर्थइस्ट को गंगाजल से धोकर वहां सुखी हल्दी, केसर व गंगा जल मिलाकर स्वस्तिक बनाएं और गंध, पुष्प, धूप, दीप और नैवैद्य अर्पित कर पूजा करें। इसके बाद गुड़ का भोग लगाएं। इससे बिज़नस प्रॉबलम दूर होकर लाभ मिलेगा।
तुला राशि
चन्द्रमा 11जी हाउस में रहेंगे जिससे प्रोफिट से होगा लाभ।
व्यवसाय में कार्यप्रणाली में किए गए परिवर्तन के सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। हालांकि छोटी-मोटी परेशानियां सामने आएंगी। परंतु आप अपनी प्रतिभा व हुनर के बल पर उपलब्धियां हासिल करने में सक्षम रहेंगे। चापलूस लोगों के प्रभाव में ना आकर अपने कार्य पर ही ध्यान दें। करियर को संभालने के लिए आपके काम के घण्टों की अवधि बढ़ी हुई रहेगी। पति-पत्नी के बीच कुछ उदासीनता रह सकती है। विवाहोत्तर प्रेम संबंधों में रुचि बिल्कुल भी ना ले। और अपने परिवार पर ही ध्यान दें। ैजनकमदजे को दूसरों द्वारा किए गए दोषों के लिए सुधारात्मक तरीके खोजने होंगे। आपको अपने पिता से सलाह लेने के बारे में सोचना चाहिए। “किसी की सलाह से रास्ते जरूर मिलते है पर मंजिल तो खुद की मेहनत से ही मिलती है।” स्वास्थ्य संबंधी छोटी-मोटी परेशानियां रहेंगी।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 10जी हाउस में रहेगा जिससे होगी राजनितिक उन्नति।
केम्द्रुम दोष के बनने से बिजनस में कुछ कामों को आपके द्वारा टालने की कोशिश की जा सकती है। व्यापार से संबंधित की गई यात्रा सफलता दिलाएगी। वर्कस्पेस पर आप किसी व्यक्ति से केवल व्यक्तित्व की वजह से आकर्षित हो रहे हैं, उनके स्वभाव और विचारों को भी जानने की कोशिश करें। सेहत में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं, इस कारण मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर करेंगे। इसका असर आपकी कार्यक्षमता पर न होने दें। आपको अपने नियमित काम करने के लिए ऊर्जा मिल सकती है। परिवार में आपकी बातों का सभी समर्थन करेंगे। आपका पारिवारिक और वैवाहिक जीवन सामंजस्यपूर्ण रहेगा। “खुषी तब होती है जब आप जो सोचते है, आप जो कहते है, और जो करते है,उसमें सामंजस्य होता है।” ैजनकमदजे अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर पाएंगे।
धनु राशि
चन्द्रमा 9जी हाउस में रहेगा जिससे धार्मिक कार्यो में आ सकती है समस्या।
व्यवसायिक गतिविधियों में सुधार आएगा। आप अपनी योग्यता व क्षमताओं का भरपूर इस्तेमाल करेंगे। किसी नए कार्य की रूपरेखा को क्रियान्वित करने के लिए समय 7.00 से 8.00 बजे के मध्य अनुकूल रहेगा। आर्थिक मामलों में हाथ कुछ तंग ही रहेगा। अपने करियर को और अच्छा बनाने में अपनी पूरी ताकत झोंकते रहेंगे। जो लोग घर से काम करते हैं, वे वित्तीय मोर्चे पर बहुत अच्छा करेंगे। काम के साथ सब अपना भी ध्यान रखना जरूरी है। परिवार के साथ किसी अच्छी जगह पर डिनर का प्रोग्राम अवश्य बनाएं। ैजनकमदजे अपने प्रतिद्वन्दियों को पीछे छोड़ने में कामयाब होंगे। महिलाएं अपने स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा सजग रहे। मोटापा आपकी सेहत के लिए समस्या बन सकता है। “जिन्दगी की दौड़ में सेहत का ख्याल रखिए। ऐसा न हो कि आप पीछे रह जाएं और पेट आपसे आगे निकल आएं।”
मकर राशि
चन्द्रमा 8जी हाउस में रहेंगे जिससे ससुराल में हो सकती समस्या।
बिजनस में सपनों को पूरा करने के लिए कोई गलत रास्ता ना अपनाएं। जल्दबाजी में किए गए कार्यो के कारण हानि भी भुगतनी पड़ सकती है। आप जिस पर सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं वही आपके साथ कोई गड़बड़ कर सकता है। जिससे आपके कष्ट बढ़े हुए रहेंगे। इस दिन आप कुछ कमजोर और थका हुआ महसूस करेंगे। “स्वाद और विवाद दोनों को छोड़ देना चाहिए स्वाद छोड़ो तो शरीर को फायदा, विवाद छोड़ो तो संबंधों को फायदा।” आपके वैवाहिक और पारिवारिक जीवन में तनाव रहेगा। आपकी आक्रामक बात आपके साथी को नाराज कर सकती है। ैजनकमदजे जितना चाहते हैं, उस किस्म की सफलता न मिलने से चेहरे पर उदासी छा जाएगी। आपको अपनी दवा को ठीक से लेना चाहिए और सभी निर्देशों का पालन करना चाहिए।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 7जी हाउस में रहेगे जिससे पति-पत्नी के सम्बध रहेगे अच्छे।
व्यवसाय संबंधी नवीन योजनाओं को क्रियान्वित करने का प्रातः 7.00 से 8.00 और शाम 5.00 से 6.00 बजे के मध्य का समय आपके लिए अनुकूल रहेगा। प्रॉपर्टी संबंधी कोई कार्य रुका हुआ है तो आज उससे संबंधित गतिविधियां शुरू हो सकती हैं। वर्कस्पेस पर आप उन लोगों के साथ गंभीर मुद्दों पर चर्चा करने में अपना समय बर्बाद कर सकते हैं जिनके पास कोई ज्ञान नहीं है। अपने जीवन के बारे में सामान्य रूप से चिंतित और चिंतनशील रहेंगे। “चिंता एक काली दीवार की भांति चारो ओर से घेर लेती है, जिसमें से निकलने की फिर कोई गली नहीं सूझती।” आप शाम को अपने परिवार के सदस्यों के साथ एक बढ़िया समय बिता सकते हैं। प्रेक्टिस के दौरान ैचवतजे चमतेवद सतर्क रहें चोट लगने के योग बन रहे है। स्वास्थ्य समस्या विकसित होने या घायल होने की संभावना है। आपको परहेजी खाना, खाना चाहिए और कुछ व्यायाम करना चाहिए।
मीन राशि
चन्द्रमा 6जी हाउस में रहेगे जिससे होगा मानसिक तनाव।
व्यापार के प्रति अधिक उत्साहित रहेंगे। एकाग्रता और दक्षता के साथ अपने पेशेवर प्रोजेक्ट पर काम कर पाएंगे। निवेश की योजना बनाने के लिए यह एक अच्छा दिन होगा। केम्द्रुम दोष बनने से वर्कस्पेस पर आपके आसपास के लोगों की वजह से मन पर बोझ बढ़ सकता है, इस कारण कई सारे निर्णय बदलने पड़ सकते हैं। दूसरों की राय को महत्व जरूर दें, लेकिन उसका असर अपने निर्णय पर किस हद तक होने देना है, यह भी तय करना होगा। घर के मोर्चे पर अव्यवस्था और गड़बड़ होगी। आपका पारिवारिक और वैवाहिक जीवन सामान्य रहेगा। गलत खानपान की वजह से पेट से संबंधित इंफेक्शन हो सकता है। ैजनकमदजे अपने फिल्ड में किसी पर भी आंख बंद करके भरोसा नहीं करें। “हमारी आंखें भी वहीं लोग खोलते है, जिन पर हम आंख बंद करके विष्वास करते है।”
एस्ट्रो ज्ञान
मेष, मिथुन, कर्क, सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा।
तुला, वृश्चिक, धनु, कंुभ, मीन राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।
वृषभ, कन्या, मकर राशि वालों के लिए थोडा सम्भल कर दिन गुजारे फिर भी आज आप प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर पीले वस्त्र धारण करें, एक पीला वस्त्र बिछाएं, फिर उसमें बेसन के सवा किलो लड्डू 11 रुपए तथा अभिमंत्रित गोमती चक्र और मोती शंख डालकर उसे पांच गांठ लगाए तथा विष्णु-लक्ष्मी मंदिर में जाकर सारी सामग्री किसी ब्राह्मण को दान दें।
-समाप्त-
मेष राशि
पैसों से जुड़ी कोई समस्या हल हो जाएगी। आपका वैवाहिक और पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। परंतु बदलते वातावरण की वजह से लापरवाही बिल्कुल भी ना बरतें।
वृषभ राशि
रिस्क प्रवृत्ति के कार्यों से दूर ही रहना उचित है। अपने कार्यों को सहज तरीके से संपन्न करें। ैजनकमदजे किसी कनफ्यूजन में रहेंगे, जो कि उनके लिए अनुचित है।
मिथुन राशि
व्यवसायिक पहलुओं को संवारने के कई मौके बनते नजर आते रहेंगे। अपने कामों में बढ़त बनाने के लिए प्रयासरत बने हुए रहेंगे। पारिवारिक और वैवाहिक जीवन सामान्य रूप से आगे बढ़ेगा।
कर्क राशि
वर्कस्पेस पर ऊर्जावान और स्फूर्तिदायक महसूस करेंगे। आपकी ऊर्जा और समय बहुत सही ढंग से खर्च होंगे। सेहत को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही न बरते।
सिंह राशि
बिजनस में आपको मेहनत के मुताबिक अनुकूल परिणाम मिलेंगे। इससे कार्य क्षमता बढ़ेगी। व्यवसाईयों की उन्नति बनी हुई रहेगी। आपके व्यक्तित्व में भी और अधिक निखार आएगा।
कन्या राशि
बिजनस में बढ़त की पूरी उम्मीदें कायम रहेंगी पर आपको उसके लिए पूर्ण समर्पित रहना होगा। किसी नकारात्मक प्रवृत्ति के व्यक्ति से मुलाकात आपकी मानहानि का कारण बन सकती हैं।
तुला राशि
व्यवसाय में कार्यप्रणाली में किए गए परिवर्तन के सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। चापलूस लोगों के प्रभाव में ना आकर अपने कार्य पर ही ध्यान दें। स्वास्थ्य संबंधी छोटी-मोटी परेशानियां रहेंगी।
वृश्चिक राशि
व्यापार से संबंधित की गई यात्रा सफलता दिलाएगी। सेहत में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं, इस कारण मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर करेंगे। ैजनकमदजे अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर पाएंगे।
धनु राशि
व्यवसायिक गतिविधियों में सुधार आएगा। आप अपनी योग्यता व क्षमताओं का भरपूर इस्तेमाल करेंगे। मोटापा आपकी सेहत के लिए समस्या बन सकता है।
मकर राशि
बिजनस में सपनों को पूरा करने के लिए कोई गलत रास्ता ना अपनाएं। ैजनकमदजे जितना चाहते हैं, उस किस्म की सफलता न मिलने से चेहरे पर उदासी छा जाएगी।
कुंभ राशि
प्रॉपर्टी संबंधी कोई कार्य रुका हुआ है तो आज उससे संबंधित गतिविधियां शुरू हो सकती हैं। प्रेक्टिस के दौरान ैचवतजे चमतेवद सतर्क रहें चोट लगने के योग बन रहे है।
मीन राशि
व्यापार के प्रति अधिक उत्साहित रहेंगे। एकाग्रता और दक्षता के साथ अपने पेशेवर प्रोजेक्ट पर काम कर पाएंगे। निवेश की योजना बनाने के लिए यह एक अच्छा दिन होगा। घर के मोर्चे पर अव्यवस्था और गड़बड़ होगी।
-समाप्त-
Comments
Post a Comment