आज का मेरा कुण्डली विश्लेषण पिता और पुत्र के बिगड़े संबंधों पर है। SURESH SHRIMALI | GRAHON KA KHEL

 1.

आज का मेरा कुण्डली विश्लेषण पिता और पुत्र के बिगड़े संबंधों पर है। दिल्ली के बिजनस मैन पिता ने वाशिंगटन में जॉब कर रहे 25 वर्षीय पुत्र कि कुंडली हमें भेजी है। उनका इकौलाता पुत्र दिल्ली नहीं आना चाहता। इस बात को लेकर कई बार पिता-पुत्र में अनबन हो चुकी है। पिता का ये प्रश्न है कि मेरा पुत्र दिल्ली आकर कब उनका बिजनस संभालेगा। क्योंकि वो कलिक लड़की के साथ लीवइन रिलेशनशिप में है और वहीं सैटल होकर परिवार से अगल होना चाहता है। ऐसा क्यों हो रहा है? क्या आगे इनको पुत्र से सुख मिलेेगा। तो आइए जानते है क्या है इनकी कुण्डली में ग्रहों का खेल? 

1. तुला लग्न की कुण्डली है लग्नेश शुक्र स्वगृही होकर 8जी हाउस में विराजित है। 12जी हाउस में विराजित राहु की नौवीं दृष्टि 8जी हाउस पर है। 


2. 4जी व 5जी हाउस के लॉर्ड शनि तुला लग्न के लिए योगकारक होकर 6जी हाउस में 2दक व 7जी हाउस के लॉर्ड मंगल, 9जी व 12जी हाउस के लॉर्ड नीच के बुध, 11जी हाउस के लॉर्ड सूर्य व केतु के साथ विराजित है वहीं 6जी हाउस के लॉर्ड गुरू 3तक हाउस में स्वगृही होकर विराजित है। यहां पर सूर्य-बुध का बुधादित्य योग, सूर्य-मंगल का पराक्रम योग, मंगल-शनि का अगांरक दोष, मंगल-केतु का अगांरक दोष, सूर्य-केतु का ग्रहण दोष, बुध-केतु का जड़त्व दोष व शनि-केतु का श्रापितृ दोष बन रहा है। 


3. 10जी हाउस के लॉर्ड चन्द्रमा 10जी हाउस में स्वगृही होकर केम्द्रुम दोष बनाकर विराजित है। 


4. वर्तमान में बुध में शुक्र की दशा जो 16 जून 2023 तक चलेगी। आगे बुध में सूर्य की दशा जो 25 अप्रैल 2024 तक चलेगी। 


नवमांश कुण्डली

1. कंुभ लग्न की कुण्डली लग्नेश व 12जी हाउस के लॉर्ड शनि 7जी हाउस में राहु के साथ श्रापितृ दोष बनाकर विराजित है। शनि की सांतवी दृष्टि लग्न पर है। 


2. 4जी व 9जी हाउस के लॉर्ड शुक्र कंुभ लग्न के लिए योगकारक होकर 12जी हाउस में विराजित है वहीं 9जी हाउस में 2दक व 11जी हाउस के लॉर्ड गुरू विराजित है। 















2.

आज का मेरा कुण्डली विश्लेषण 32 साल 03 महीने के व्यक्ति की कुण्डली पर आधारित है। ये अपने परिवार में अकेले कमाने वाले है। माता पिता और पढ़ाई कर रहे छोटे भाई का खर्चा इन्हीं को देखना है। इनका एक्सपीरियंस काफी अच्छा है। जब इनहोंने कंपनी जॉइन की थी, तो उनसे कहा गया था कि मौजूदा हालात की वजह से उनकी नौकरी पर असर नहीं होगा। लेकिन कोविड-19 की वजह से इन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है यह अपनी कुंडली के माध्यम से जानना चाहते हैं कि क्या इन्हें फिर से इस कंपनी में जॉइनिंग दी जाएगी और अगर हां तो कब तक? आईये देखते है क्या कहती है इन 32 साल 03 महीने के व्यक्ति की कुण्डली और इनके ग्रहों का खेल?

    

1. सिंह लग्न की कुण्डली है लग्नेश सूर्य लग्न में स्वगृही होकर 4जी व 9जी हाउस के लॉर्ड मंगल सिंह लग्न के लिए योगकारक होकर केतु के साथ विराजित है। सूर्य-मंगल का पराक्रम योग, सूर्य-केतु का ग्रहण दोष व मंगल-केतु का अगांरक दोष बन रहा है। यहां पर सूर्य से अगले घर में बुध-शुक्र विराजित इसलिए बना वेशि योग। 


2. 2दक व 11जी हाउस के लॉर्ड बुध 2दक हाउस में उच्च के व स्वगृही होकर 3तक व 10जी हाउस के लॉर्ड नीच के शुक्र के साथ विराजित है। बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग व शुक्र का नीचभंग योग बन रहा है।


3. 12जी हाउस के लॉर्ड चन्द्रमा 3तक हाउस में विराजित है। यहां पर चन्द्रमा से पिछले घर में बुध-शुक्र विराजित इसलिए बना अनफा योग।


4. अभी आपको शनि की ढैय्या चल रही है जो 18 जनवरी 2023 तक चलेगी।


5. वर्तमान में शनि में बुध की दशा जो 28 अक्टूबर 2022 तक चलेगी। आगे शनि में केतु की दशा जो 07 दिसम्बर 2023 तक चलेगी। 


नवमांश कुण्डली

1. कन्या लग्न की कुण्डली है लग्नेश व 10जी हाउस के लॉर्ड बुध 9जी हाउस में विराजित है वहीं लग्न में 2दक व 9जी हाउस के लॉर्ड शुक्र वर्गोतमी व नीच के होकर 12जी हाउस के लॉर्ड सूर्य के साथ विराजित है। शुक्र-बुध का परिवर्तन योग बन रहा है। यहां पर सूर्य से पिछले घर में शनि विराजित है इसलिए बना वाशि योग। लग्न भाव पापकर्त्तरी दोष मध्य।


2. 3तक व 8जी हाउस के लॉर्ड मंगल 4जी हाउस में विराजित है वहीं 4जी व 7जी हाउस के लॉर्ड गुरू 5जी हाउस में नीच के होकर 11जी हाउस के लॉर्ड चन्द्रमा के साथ विराजित है। चन्द्रमा-गुरू का गजकेसरी योग बन रहा है। यहां पर चन्द्रमा से पिछले घर में मंगल विराजित इसलिए बना अनफा योग।  










3.

आज का मेरा कुण्डली विश्लेषण 34 साल 10 महीने के व्यक्ति की कुण्डली पर आधारित है। जब यह 27 साल के थे तब उनके परिवार ने इनकी अरेंज मैरिज करवाई। शादी के दो 4 महीने तो काफी अच्छे गुजरे ,लेकिन बाद के समय में इनकी पत्नी का रवैया इनके प्रति बदल गया। इनकी हर बात पर घर में लड़ाई झगड़ा करने लगी और 1 साल बाद उनकी पत्नी ने इनसे डाइवोर्स ले लिया। इस बात से इनके माता-पिता काफी परेशान रहने लगे, इनका भी शादी से विश्वास उठ गया है। लेकिन अपने माता-पिता के समझाने पर यह जानना चाहते हैं क्या इनकी कुंडली में रीमैरिज का योग है और अगर यह फिर से शादी करते हैं तो इनकी मैरिटल लाइफ कैसी रहेगी। आईये देखते है क्या कहती है इन 34 साल 10 महीने के व्यक्ति की कुण्डली और इनके ग्रहों का खेल?


1. मेष लग्न की कुण्डली है लग्नेश व 8जी हाउस के लॉर्ड मंगल 12जी हाउस में राहु के साथ विराजित है वहीं 8जी हाउस में 10जी व 11जी हाउस के लॉर्ड शनि, 2दक व 7जी हाउस के लॉर्ड शुक्र के साथ विराजित है। मंगल-राहु का अगांरक दोष बन रहा है।


2. 5जी हाउस के लॉर्ड सूर्य 10जी हाउस में 3तक व 6जी हाउस के लॉर्ड बुध के साथ बुधादित्य योग बनाकर विराजित है। सूर्य से घर में गुरू विराजित है इसलिए बना वेशि योग। 6जी हाउस में विराजित केतु की पांचवीं दृष्टि 10जी हाउस पर है।


3. वर्तमान में शुक्र में राहु की दशा जो 21 अगस्त 2023 तक चलेगी। आगे शुक्र में गुरू की दशा जो 21 अप्रैल 2026 तक चलेगी। 


नवमांश कुण्डली

1. वृषभ लग्न की कुण्डली है लग्नेश व 6जी हाउस के लॉर्ड शुक्र 7जी हाउस में 3जी हाउस के लॉर्ड चन्द्रमा के साथ विराजित है वहीं लग्न में 8जी व 11जी हाउस के लॉर्ड गुरू विराजित है वहीं 6जी हाउस में 7जी व 12जी हाउस के लॉर्ड मंगल विराजित है। यहां मंगल-शुक्र का परिवर्तन योग बन रहा है। 


2. 9जी व 10जी हाउस के लॉर्ड शनि वृषभ लग्न के लिए योगकारक 10जी हाउस में स्वगृही होकर 2दक व 5जी हाउस के लॉर्ड बुध के साथ विराजित है वहीं 9जी हाउस में 4जी हाउस के लॉर्ड सूर्य राहु के साथ विराजित है। यहां पर शश योग व सूर्य-राहु का ग्रहण दोष बन रहा है। सूर्य से पिछले घर में बुध-शनि विराजित है इसलिए बना वाशि योग। 

















4.

आज का मेरा कुण्डली विश्लेषण 29 साल 09 महीने के व्यक्ति की कुण्डली पर आधारित है। इन्होने बड़ी उम्मीदों से एक पदजमतदंजपवदंस ट्रेवल कंपनी में नई नौकरी ज्वाइन की थी। लेकिन अब अचानक उन्हें टर्मिनेशन लेटर मिल गया है। इससे उनकी जिंदगी में तूफान आ गया है और अब उनके सामने मुश्किलों का पहाड़ है। क्यों की कोरॉना वायरस की वजह से इनकी नौकरी चली गई है। इनके फैमिली में पांच लोग हैं। पेरेंट्स के अलावा पत्नी और ढाई साल की बेटी है। यह जानना चाहते हैं, अपनी कुंडली विश्लेषण के द्वारा, क्या फिर से इसी कंपनी में जॉइनिंग मिल जाएगी अगर हां तो कब तक? आईये देखते है क्या कहती है इन 29 साल 09 महीने के व्यक्ति की कुण्डली और इनके ग्रहों का खेल?


1. वृश्चिक लग्न की कुण्डली है लग्नेश व 6जी हाउस के लॉर्ड मंगल के उच्च के होकर 3तक हाउस में 7जी व 12जी हाउस के लॉर्ड शुक्र व 4जी हाउस के लॉर्ड स्वगृही शनि के साथ विराजित है। यहां पर मंगल-शनि का अगांरक दोष बन रहा है। 


2. 8जी व 11जी हाउस के लॉर्ड बुध 4जी हाउस में 10जी हाउस के लॉर्ड सूर्य के साथ विराजित है वहीं 10जी हाउस में 9जी हाउस के लॉर्ड चन्द्रमा 2दक व 5जी हाउस के लॉर्ड गुरू के साथ विराजित है। यहां पर सूर्य-बुध का बुधादित्य योग व चन्द्रमा-गुरू का गजकेसरी योग बन रहा है। सूर्य से पिछले घर में मंगल, शनि, शुक्र विराजित है जिससे बना वाशि योग। 


3. वर्तमान में राहु में शनि की दशा जो 26 सितम्बर 2022 तक चलेगी। आगे राहु में बुध की दशा जो 14 अप्रैल 2025 तक चलेगी।


नवमांश कुण्डली

1. मकर लग्न की कुण्डली है लग्नेश व 2दक हाउस के लॉर्ड शनि 6जी हाउस में विराजित है वहीं लग्न में 6जी व 9जी हाउस के लॉर्ड बुध विराजित हैै। यहां पर बुध-शनि का परिवर्तन योग बन रहा है।


2. 7जी हाउस के लॉर्ड चन्द्रमा 12जी हाउस में 8जी हाउस के लॉर्ड सूर्य के साथ विराजित है। यहां पर सूर्य-चन्द्रमा का अमावस्या दोष बन रहा है। सूर्य से पिछले घर में बुध विराजित है इसलिए बना वाशि योग। 



Comments