08 फरवरी आज का राशिफल में जानेगे एक काहनी, केसा रहेगा पार्टनरशिप में बिजनस, केसी रहेगी स्टूडेंट्स की पढाई, क्या होगा आपकी राशि का हाल? |SURESH SHRIMALI | GRAHON KA KHEL

 ।।श्रीगणेशाय नमः।।

8 फरवरी मंगलवार 

नमस्कार दर्शको!

08 फरवरी आज का राशिफल में जानेगे एक काहनी, केसा रहेगा पार्टनरशिप में बिजनस, केसी रहेगी स्टूडेंट्स की पढाई, क्या होगा आपकी राशि का हाल? साथ ही जानेंगे गुरु मंत्र उपाय में माइग्रेन से बचाव के लिए करें यह उपाय। तो 08 फरवरी आज का राशिफल देखने के लिए सैट रिमाइंडर बटन पर क्लिक करें। जिससे ठीक साढ़े सात बजे आप नोटीफिकेशन प्राप्त कर पाऐगे। 

   

शुरूआत करते है आज के गुरुमंत्र से- माइग्रेन से बचाव के लिए करें यह उपाय।


अवेकनिंग मंत्रा में स्वागत है।

एक बार महात्मा बुद्ध एक गांव मंे अपने किसान भक्त के यहां गए। शाम को किसान ने उनके लिए प्रवचन का आयोजन किया। बुद्ध का प्रवचन सुनने के लिए गांव के सभी लोग उपस्थित थे, लेकिन वो भक्त कहीं पर भी दिखाई नहीं दे रहा था। गांव केे लोगो में बाते होने लगी की कैसा भक्त है प्रवचन का आयोजन करके खुद ही गायब हो गया। प्रवचन खत्म होने के बाद सब लोग घर चले गए रात में किसान घर लौटा तो बुद्ध ने पूछा कहा चले गए थे। किसान ने कहा, दरअसल प्रवचन की सारी व्यवस्ता हो गई थी। पर तभी अचानक मेरा बैल बीमार हो गया। उसकी तबियत ज्यादा खराब होने के कारण मैं उसे पशुचिकित्सक के पास ले गया। अगर नहीं ले जाता तो वह नहीं बचता। आपका प्रवचन तो मैं बाद में भी सुन लुंगा। अगले दिन जब गांव वाले बुद्ध के पास आए तो उन्होनें किसान की षिकायत करते हुए कहा, ये तो आपका भक्त होने का दिखावा करता है तभी बुद्ध ने उन्हें पूरी घटना सुनाई। और फिर समझाया उसने प्रवचन सुनने की जगह कर्म को महत्व देकर यह सिद्ध कर दिया है की मेरी षिक्षा को उसने बिलकुल ठीक ढंग से समझा है। उसे अब मेरे प्रवचन की आवष्यकता नहीं है मैं यही तो समझाता हूं की अपने विवेक और बुद्धि से सोचो की कौनसा काम पहले करना जरुरी है यदि किसान बिमार बैल को छोड़कर मेरा प्रवचन सुनने आता तो बैल के प्राण निकल जाते। उसके बाद तो मेरा प्रवचन देना ही व्यर्थ हो जाता। अब गांव वालो ने भी उनके प्रवचन का भाव समझ लिया।

सीख - अच्छी बाते सुनने से बेहतर है की अच्छे कर्म करांे। बहुत से लोग अच्छी बाते सुनते तो है लेकिन अपने जीवन में नहीं उतारते। दोस्तों अच्छी बाते सुनो लेकिन उससे भी ज्यादा जरुरी है की उन बातों को अपने जीवन में उतारो। 

................

अवेकनिंग मंत्रा में स्वागत है।

एक बार एक लड़का साईकिल पर अंडे की ट्रे लेकर डिलिवरी के लिए जा रहा था। तभी अचानक उसकी साईकिल के नीचे एक पत्थर आ गया और वो साईकिल के साथ-साथ नीचे गिर गया। नीचे गिरने की वजह से उसके सारे अंडे टूट गए। तभी लड़के के आस पास भीड जमा हो गई और लोग मदद करने की बजाय उसे भला बुरा कहने लगे। की तुझे दिखाई नहीं देता क्या, कैसे साईकिल चला रहा था। अब तू अपने मालिक को क्या जवाब देगा। वो लड़का बहुत परेषान हो रहा था। तभी भीड़ में से एक बूढ़ा आदमी आया और कहने लगा अरे बेटा, तू अपने मालिक को अंडे के बारे में क्या जवाब देगा। बूढे़ आदमी ने अपनी जेब से 30 रुपए निकालकर उस लड़के को दिए। सभी लोग आष्चर्य के साथ उस बूढे़ आदमी की तरफ देखने लगे और वो बूढ़ा आदमी वहां से चला गया। उनका ऐसा दयालु व्यवहार देखकर सभी लोग लड़के की मदद करने लगे। बाद में उन लोगों ने लड़के से कहा, तुम बहुत खुषनसीब हो की उस बूढे आदमी ने तुम्हारी मदद की। नहीं तो पक्का आज तुम्हारा मालिक तुम्हें नौकरी से निकाल देता। लड़के ने अपनी साईकिल उठाई और कहा, वो बूढ़ा आदमी ही मेरा मालिक था। सभी लोग अचानक से चौंक गए।

सीख - एक आदमी चाहे तो बहुत बड़ा बदलाव ला सकता है। जिंदगी में कुछ बदलाव चाहते हो तो बदलाव की शुरुआत पहले अपने आप से करो।  


नमस्कार प्रिय साथियों मैं हूं सुरेश श्रीमाली आप देख रहे 8 फरवरी मंगलवार का राशिफल। 


 अहमदाबाद, 11 फरवरी मुम्बई, 12 फरवरी पूना, 13 फरवरी नासिक, 19 फरवरी जयपुर, 20 फरवरी दिल्ली, 26 फरवरी गोवा, 27 फरवरी बैलगांव कर्नाटक।


पंचाग-

आज पुरे दिन अष्टमी तिथि रहेगी। आज रात्रि 09ः26 तक भरणी नक्षत्र फिर कृतिका नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, अनफा योग, शुक्ल योग, का साथ भी मिलेगा। अगर आपकी राशि मेष, कर्क, तुला, मकर है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा मेष राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नहीं है। वहीं दोपहर 03ः00 से 04ः30 बजे तक राहुकाल रहेगा। आज शाम 07ः23 तक स्वर्ग लोक की भद्रा रहेगी। 


आज के गुरू मंत्र में जानेंगे- माइग्रेन से बचाव के लिए करें यह उपाय। 


  अंत में जानेंगे ऐस्ट्रो ज्ञान। 


मेष राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे होगा बौद्धिक-विकास।

शुक्ल योग के बनने से बिजनस के लिहाज से दिन उन्नति शील रहेगा। भद्रा होने के कारण आप कोई नया कार्य र्स्टाट करने के बजाय बजाय वर्तमान स्थिति पर ही अपना ध्यान रखें। अभी नए अपने व्यवसाय से संबंधित नई जानकारियां हासिल करना जरूरी है। नौकरी में अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए भी अतिरिक्त प्रयासों की जरूरत है। “बिना लक्ष्य के जीवन बिना पता लिखे लिफाफे के समान है जो कभी, कहीं पहुंच नही सकता है।” काम के सिलसिले में अपनी बुद्धि का पूरा इस्तेमाल करेंगे और अपनी व्यवहार कुशलता से सबको अपना मुरीद बना लेंगे। नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा। परिवार में कुछ समस्या रहेंगी लेकिन शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन खुशनुमा रहेगा। ैजनकमदज के लिए दिनकुछ हद तक प्रगतिषिल रहेगा। सेहत को लेकर किसी डिज़िज का सामना करना पड़ेगा।


वृषभ राशि

चन्द्रमा 12जी हाउस में रहेंगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान।    

बिजनस में भाग्य का साथ नहीं मिलने से आपकी इनकम में कमी आएगी। नई योजनाएं अटक सकती है। वर्कस्पेस पर दिन आपके लिए सही मायने में कुछ खास अच्छा नहीं रहेगा क्योंकि ग्रहों की चाल आपका साथ नहीं दे रही है। परिवार के बुजुर्गों से किसी बात को लेकर विचार-विमर्श करेंगे। परिवार के लोग आपका साथ देने में हिचक रखेंगे। ध्यान रखें कि बिना अनुभव के कोई भी कार्य ना करें। मुश्किल समय में किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह आपके लिए उपयोगी साबित होगी। ैचवतजे चमतेवद का जतंबा पर बर्ताव बुरा रह सकता है, जो आपको अपनों के साथ-साथ दूसरों से दूर करेगा। किसी का बिगड़ा स्वास्थ्य भी आपकी चिंता का कारण रहेगा।


मिथुन राशि

चन्द्रमा 11जी हाउस में रहेंगे जिससे बडी बहन से मिलेगी खुशखबरी।

सितारे आपके पक्ष में हैं। व्यापार में आपको अच्छा प्रॉफिट मिल सकता है। इनकम में बढ़ोतरी होने से मन हर्षित होगा। कोई भी कार्य करने से उससे संबंधित पूरी जानकारी हासिल करने से यह कार्य सुगम हो जाएंगे। परिवार के छोटों के साथ प्यार भरा बर्ताव करेंगे। “परिवार से बड़ा कोई धन नहीं, पिता से बड़ा कोई सलाहकार नहीं, मां की छाव से बड़ी कोई दुनियां नहीं, भाई से अच्छा कोई भागीदार नहीं, बहन से बड़ा कोई शुभचिंतक नहीं।” ैजनकमदजे की किसी पुरानी बात को लेकर फ्रेंड्स के साथ मनमुटाव की संभावना रहेगी। झुखाम की समस्या से परेषान रहेंगे। किसी भी तरह का जोखिम लेने से परहेज करें साथ ही वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतें।


कर्क राशि

चन्द्रमा 10जी हाउस में रहेगा जिससे जॉब से मिलेगा प्रमोशन।     

बिजनस को लेकर किसी भी तरह की जल्दबाजी से बचें और कोई बड़ा काम हाथ में ना लें। वर्कस्पेस पर अपनी कुछ आदतों में बदलाव के बारे में सोचेंगे जिससे अच्छे नतीजे हासिल होंगे। करियर में अपेक्षित बदलाव लाने के लिए आपको नया मार्ग मिल सकता है। कठिन कार्यों को सोच-समझकर करें। मूड में बार-बार बदलाव महसूस हो सकता है। अपने परिवार का भी पूरा ध्यान रखेंगे और घरेलू खर्चे करेंगे। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा। दाम्पत्य जीवन में तनाव से मुक्ति मिलेगी। नए व्यक्ति के साथ हुई मुलाकात रिलेशनशिप में बदल सकते हैं। ैजनकमदजे स्वयं पर इस दिन ज्यादा ध्यान देंगे और खुद के बारे में कुछ नया प्लान बनाएंगे। यूरिन इन्फेक्शन की समस्यां से आप परेषान रहेंगे।


सिंह राशि

चन्द्रमा 9जी हाउस में रहेगा जिससे ज्ञान में वृद्धि होगी। 

बिजनस में कोई नया प्रयोग कर रहे हैं, तो इसके बेहतर नतीजे हासिल होंगे। अपने संपर्क सूत्रों और पब्लिक रिलेशन को और अधिक बेहतर बनाने की जरूरत है। प्रोडक्शन के साथ-साथ मार्केटिंग पर भी ध्यान दें। अपनी चतुराई से बिजनस में सफलता प्राप्त करेंगे लेकिन आप अपनी सफलता का ढिंढोरा न पिटे। वर्कस्पेस पर आपको विरोधियों द्वारा क्रिएट की गई कुछ मुष्किलों का सामना करना पड़ेगा। “मुष्किलांे से पीछा छुड़ाने का बस एक ही रास्ता है उनका सामना करना।” गृहस्थ जीवन में नजदीकियां बढ़ेंगी। आप अपने जीवन साथी के साथ बहुत समय बिताएंगे। युवा वर्ग की दोस्ती प्रेम संबंधों में बदल सकती हैं। ैजनकमदजे को अपने-अपने फिल्ड में अच्छे नतीजों की प्राप्ति होगी। सेहत को लेकर सचेत हो जाएं। कभी-कभी अपनी शारीरिक और मानसिक ऊर्जा में कमी महसूस करेंगे। मेडिटेशन और योग का सहारा लेना उचित रहेगा। 


कन्या राशि

चन्द्रमा 8जी हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा के समय हो सकती है समस्या।

ग्रह नक्षत्र आपके विपरित होने से बिजनस में आपको कुछ नया सिखाना चाहेंगे पर आप अपनी जिद के मारे कुछ नई प्लानिंग पर अमल नहीं कर पाएंगे। जिसके कुछ बुरे नतीजे मिलेंगे। काम के मामले में आपको अच्छे नतीजे नहीं मिलेंगे। आपको अपने काम में पूरी तरह से संलग्न ना हुआ देखकर आपके साथ काम करने वाले भी आपको क्रिटिसाइज करेंगे। परिवार का सपोर्ट ना के बराबर ही होगा। बिना मतलब किसी से भी ना उलझे। तथा अपने स्वभाव में सौम्यता और ठहराव रखें। “आपका व्यवहार आपका व्यक्तित्व दर्षाता है।” आपके नजदीकी लोग ही आपके कार्य में बाधा डाल सकते हैं। विदेष में रह रहे ैजनकमदजे को अपने एडमिशन से संबंधित चिंता बनी रहेगी। सेहत को लेकर खर्चों में बढ़ोतरी होगी।


आज का गुरूमंत्र-

माइग्रेन से बचाव के लिए करें यह उपाय।

मंगलवार को सूर्योदय के समय किसी तिराहे पर एक गुड़ की डली लेकर जाएं। फिर वहां पर दक्षिण दिशा की ओर मुख करके खड़े होकर के दांतो से उस गुड़ के दो टुकड़ों कर दें और दोनों टुकड़ों को उसी तिराहे पर फेंक बिना पीछे मुड़े वापस आ जाए। यह प्रयोग आपको 21 मंगलवार करना करना चाहिए।


तुला राशि

चन्द्रमा 7जी हाउस में रहेगे जिससे साझेदारी के बिजनस से होगा लाभ। 

व्यवसायिक गतिविधियों में निवेश करने के लिए समय अनुकूल है। भविष्य में फायदेमंद साबित होगी। आपके भाग्य का सितारा भी बुलंद रहने से कम मेहनत में ही बिजनस रिलेटेड बहुत से काम आप आसानी से निपटा लेंगे। आपको कोई अच्छा जॉब ऑफर मिल सकता है। काम के सिलसिले में मेहनत जरूर करें, अच्छे फल मिलेंगे। युवाओं को जॉब की प्लेसमेंट संबंधी शुभ सूचना मिलेगी। दाम्पत्य जीवन में भी प्रेम बढ़ेगा और परिवार भी तनाव से निकलकर शांति के पथ पर आगे बढ़ेगा। ैचवतजे चमतेवद के लिए दिन सफलतादायक रहेगा। सेहत के लिए योग-प्राणायाम का सहारा ले। मोटाप से परेषान रहेंगे। “घूट घूट पानी पियो, रह तनाव से दूर, एसिडिटि या मोटापा होवें चकनाचुर।” आपकी सेहत में गिरावट आ सकती हैं।


वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 6जी हाउस में रहेगे जिससे कर्ज से मिलेगा छुटकारा।

बिजनस में आपके लिए दिन काफी फायदेमंद रहेगा। सुनफा योग के बनने से आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा। आय के स्त्रोत भी बढ़ेंगे। पैसों से संबंधित चिंता खत्म हो सकती है, लेकिन जिस प्रकार से आप काम कर रहे हैं, उसे जारी रखना जरूरी होगा। प्रयासरत युवाओं को अपने कैरियर से संबंधित कोई समस्या का समाधान मिलने से सुकून और राहत रहेगी। नौकरी के सिलसिले में आपको सुखद नतीजे मिलेंगे। आप अपने प्रयासों से हारी बाजी को जीतने में कामयाब रहेंगे। विवाह से संबंधित निर्णय अचानक से आपके पक्ष में आ सकता है। ैजनकमदजे आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे। अपने करियर का चुनाव करने के लिए योग्य लोगों का मार्गदर्शन मिलेगा। फिर भी कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। थकान और कमजोरी की वजह से सेहत संबंधी चिंता महसूस होगी। खान-पान का ध्यान रखें।  “भोजन करके खाइए सौंफ, गुड़, अजवान पत्थर भी पच जाएगा, जाने सकल जहान।”


धनु राशि

चन्द्रमा 5जी हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ।

इर्म्पोट-एक्सर्पोट का बिजनस में शुभ ग्रहों के योग से आपको अच्छा-खासा मुनाफा हाथ लगेगा। लेकिन कुछ गड़बड़ियां भी हो सकती हैं। काम के सिलसिले में अच्छा दिन रहेगा। आप काफी मेहनत करेंगे। आपसी संबंध पुनः मधुर हो जाएंगे। आप के मान सम्मान तथा यश कीर्ति का ग्राफ ऊपर की ओर चढ़ेगा। अपने काम में नयापन लाने के लिए ज्ञान प्राप्त करने की कोशिश करें। ैजनकमदजे आप किसी चिंता में मग्न रहेंगे और इसलिए आपके जीवन में निराशा और सुस्ती रहेगी लेकिन दोपहर के बाद आपकी उर्जा वापस लौट आएगी। सेहत के मामले में अर्लट रहे। “भोजन करके रात में घूमे कदम हजार, डाक्टर, ओझा, वैद्य का लुट जाए व्यापार।”


मकर राशि

चन्द्रमा 4जी हाउस में रहेगें जिससे मॉ की सेहत हो सकती है खराब।

बिजनस के लिए दिन मध्यम से भी कम फलदायक रहेगा। खर्चों में तेजी बनी रहेगी। दिन की शुरुआत में आप बेवजह की चिंताओं से परेशान रहेंगे। “चिंता ऐसी डाकिनी काट कलेजा खाए, वैद्य बेचारा क्या करें, कहां तक दवा लगाय।” वर्कस्पेस पर आपके कार्यों में रुकावट आने से मन दुःखी होगा लेकिन शाम होते-होते स्थितियां अधिक विपरीत हो जाएंगी। परिवार वालों का साथ मिलेगा। दाम्पत्य जीवन सामान्य रहेगा। कुछ समय एकांत में बैठकर अपने जीवन के मापदंडों पर गौर करें। नजदीकी मित्रों व रिश्तेदारों के साथ संबंधों में कड़वाहट ना आने दे। अपनी इन कमियों मैं सुधार लाएं। ज्तंबा पर चतंबजपबम करते समय ेचवतजे चमतेवद के पैरों में मोच आ सकती है। इससे आपका स्वास्थ्य भी गिरेगा और आप खुद को अशक्त महसूस करेंगे।


कुंभ राशि

चन्द्रमा 3तक हाउस में रहेगे जिससे दोस्त करेगे मदद। 

ऑनलाइन बिजनस करने वालो को सुखद नतीजे प्राप्त होंगे। अपनी कार्यप्रणाली में अभी कोई भी बदलाव ना लाए। लापरवाही की वजह से कोई डील कैंसिल हो सकती है। सरकारी सेवारत लोगो पर कार्य का दबाव बना रहेगा। मार्केटिंग संबंधी कामों और पेमेंट कलेक्ट करने के लिए समय अनुकूल है। कामों में सफलता मिलेगी। नौकरी में चली आ रही परेशानियों से राहत मिलेगी। परिवार में सुख शांति का माहौल रहेगा। प्रेम संबंधों में गलतफहमीओं की वजह से अलगाव की स्थिति बन रही है। ैचवतजे चमतेवद तिपमदके को फोन पर अपने दिल का हाल सुनाएंगे। हर्ट संबंधित कुछ समस्यां का सामना करना पड़ेगा। “अलसी, तील, नारियल, सरसो का तेल, यही खाइए नहीं तो, हार्ट समझिए फेल।”


मीन राशि

चन्द्रमा 2दक हाउस में रहेगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेगे।   

बिजनस में कड़ी मेहनत और परीक्षा का समय है। सफलता जरूर मिलेगी। अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में भी सफल रहेंगे। दूसरों की सलाह की अपेक्षा अपने फैसले को ही मानें। प्रगति मिलने के बाद भी अशांति की वजह से सुख नहीं मिल पाएगा। कुछ समय एकांत में बिताकर अपने विचारों को समझने की कोशिश करें। करियर से संबंधित बड़ा लक्ष्य रखें, तभी उत्साह बना रहेगा। “अपना लक्ष्य निर्धारित करें और तब तक प्रयास करते रहें जब तक आप उस तक पहुंच नहीं जाते।”  नौकरी करने वालों के लिए दिन अच्छा है। आप अपनी अच्छाई का फायदा प्राप्त करेंगे और आपके रुके हुए काम बनेंगे। आपको मानसिक शांति महसूस होगी। आप पार्टनर से थोड़ी दूरियां महसूस करेंगे। ैजनकमदजे को अपने-अपने फिल्ड में बेहद अच्छे नतीजे मिलेंगे। सेहत को लेकर मौसम परिर्वतन का ध्यान रखें।


एस्ट्रो ज्ञान

मेष, मिथुन, कर्क, सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा।


तुला, वृश्चिक, धनु, कंुभ, मीन राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।


वृषभ, कन्या, मकर राशि वालों के लिए थोडा सम्भल कर दिन गुजारे फिर भी आज आप हनुमान जी के सामने एक नारियल अपने सिर से सात बार घुमाकर फोड दे ऐसा करने से आपके कार्यो में गति आएगी। 


-समाप्त-































मेष राशि

नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा। परिवार में कुछ समस्या रहेंगी लेकिन शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन खुशनुमा रहेगा। 



वृषभ राशि

बिजनस को लेकर किसी भी तरह की जल्दबाजी से बचें और कोई बड़ा काम हाथ में ना लें। यूरिन इन्फेक्शन की समस्यां से आप परेषान रहेंगे।


मिथुन राशि

सितारे आपके पक्ष में हैं। व्यापार में आपको अच्छा प्रॉफिट मिल सकता है। इनकम में बढ़ोतरी होने से मन हर्षित होगा। 



कर्क राशि

वर्कस्पेस पर दिन आपके लिए सही मायने में कुछ खास अच्छा नहीं रहेगा क्योंकि ग्रहों की चाल आपका साथ नहीं दे रही है। 


सिंह राशि

प्रोडक्शन के साथ-साथ मार्केटिंग पर भी ध्यान दें। गृहस्थ जीवन में नजदीकियां बढ़ेंगी। 



कन्या राशि

बिजनस में आपके लिए दिन काफी फायदेमंद रहेगा। ैजनकमदजे आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे। 



तुला राशि

व्यवसायिक गतिविधियों में निवेश करने के लिए समय अनुकूल है। भविष्य में फायदेमंद साबित होगी। सेहत के लिए योग-प्राणायाम का सहारा ले। 


वृश्चिक राशि

काम के मामले में आपको अच्छे नतीजे नहीं मिलेंगे। परिवार का सपोर्ट ना के बराबर ही होगा। 


धनु राशि

इर्म्पोट-एक्सर्पोट का बिजनस में शुभ ग्रहों के योग से आपको अच्छा-खासा मुनाफा हाथ लगेगा। 


मकर राशि

बिजनस में कड़ी मेहनत और परीक्षा का समय है। सफलता जरूर मिलेगी। अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में भी सफल रहेंगे। सेहत को लेकर मौसम परिर्वतन का ध्यान रखें।


कुंभ राशि

ऑनलाइन बिजनस करने वालो को सुखद नतीजे प्राप्त होंगे। कामों में सफलता मिलेगी। 



मीन राशि

बिजनस के लिए दिन मध्यम से भी कम फलदायक रहेगा। खर्चों में तेजी बनी रहेगी। दाम्पत्य जीवन सामान्य रहेगा। 



-समाप्त-



Comments