23 जनवरी आज का राशिफल में जानेगे एक काहनी, केसा रहेगा माता-पिता के साथ सम्बध, केसी रहेगी सेहत, क्या होगा आपकी राशि का हाल? | SURESH SHRIMALI | GRAHON KA KHEL

 


।।श्रीगणेशाय नमः।।


23 जनवरी रविवार, सुभाषचन्द्र बोस जयंती


नमस्कार दर्शको!


23 जनवरी आज का राशिफल में जानेगे एक काहनी, केसा रहेगा माता-पिता के साथ सम्बध, केसी रहेगी सेहत, क्या होगा आपकी राशि का हाल? साथ ही जानेंगे गुरु मंत्र उपाय में नौकरी, करियर और व्यवसाय में आ रही हैं समस्या तो करें यह विशेष उपाय। तो 23 जनवरी आज का राशिफल देखने के लिए सैट रिमाइंडर बटन पर क्लिक करें। जिससे ठीक साढ़े सात बजे आप नोटीफिकेशन प्राप्त कर पाऐगे।   


       


शुरूआत करते है आज के गुरुमंत्र से- नौकरी, करियर और व्यवसाय में आ रही हैं समस्या तो करें यह विशेष उपाय।



अवेकनिंग मंत्रा में स्वागत है।


यह जब बच्चे थे तो मां के साथ लेटे हुए बिस्तर से उठ कर ज़मीन पर जाकर सो गए मां के पूछने पर उन्होनें बताया आज अध्यापक जी ने बताया है की हमारे ऋषि मुनि ज़मीन पर सोते हुए कठोर जीवन जीते है। पिताजी ने भी उनकी बात सुनी तो कहा, मात्र ज़मीन पर सोना ही पर्याप्त नहीं है, ज्ञान संचय, समाजिक एवं राष्ट्रीय सेवा मंे संलग्न होनी भी आवष्यक है। अभी तुम छोटे हो मां के पास जाकर सो जाओ बडे़ होने पर यह तीनों काम करना। इन्होनें पिता की सलाह की गाठ बांध ली और कुछ सालों बाद आईसीएस(प्ब्ै) की परिक्षा पास करने के बाद वे ऐषो आराम से अपना और अपने परिवार का जीवन व्यतित कर सकते थे। लेकिन उन्होनें कहा, मैं अपने जीवन का लक्ष्य निष्चित कर चुका हूँ। मातृभूमि की सेवा करुंगा और इनका बलिदान देष को स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों में पहले नंबर पर गिना जाता है। और इनके शब्द थे ‘तुम मुझे खुन दो, मैं तुम्हंे आजादी दूंगा‘ ऐसा कहा था हमारे नेताजी ‘‘सुभाष चंद्र बोस‘‘ ने।


.................


अवेकनिंग मंत्रा में स्वागत है।


अहंकार के अंधे इंसान का न तो अपनी गलतीयां दिखती है और न ही दूसरांे में अच्छी बातें। एक बार महात्मा बुद्ध के पास एक सेठ आए और साथ में ढे़रों सामग्रीया, उपहार स्वरुप लाए। वहां बैठे सारे लोग वाह-वाह करने लगे। सेठ का तो सर गर्व से तना जा रहा था। थोड़ी देर बाद महात्मा बुद्ध के साथ वार्तालाप शुरु हुआ तो सेठ ने बताया की इस नगर की आधी संख्या चिकित्सालयों और विद्यालयांे और अनाथालयों का निर्माण मैंने ही कराया है। आप जिस सिंघासन पर बैठे है वह भी मैंने ही बनाया है। सेठ अपनी बात करके जब जाने की आज्ञा चाही तो महात्मा बुद्ध बोले, जो कुछ साथ लाए थे वो सब यहां छोड़ कर जाओ सेठ जी चकित होकर बोले प्रभु मैने तो सब कुछ आपके समक्ष अर्पित कर दिया है महात्मा बुद्ध बोले नहीं तुम जिस अहंकार के साथ आए थे उसी के साथ वापस जा रहे होे यह संसारिक वस्तुए मेरे किसी भी काम कि नहीं है अपना अहंकार यहा त्याग कर जाओ यही मेरे लिए बडा उपहार होगा महात्मा बुद्ध का यह कथन सुनकर सेठ जी उनके चरणांे में मस्तक हो गए भीतर समाया हुआ सारा अहंकार आंसू बनकर महात्मा बुद्ध के चरणों को धो रहा था।


सीख - धन का अहंकार रखने वाले हमेषा इस बात का ध्यान रखें, पैसा कुछ भी हो सकता है, बहुत कुछ हो सकता है, लेकिन सब कुछ नहीं हो सकता।


नमस्कार प्रिय साथियों मैं हूं सुरेश श्रीमाली आप देख रहे 23 जनवरी रविवार, नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती का राशिफल।


 


  28 से 30 जनवरी सूरत, बड़ौदा, अहमदाबाद।


 


पंचाग-


आज सुबह 09ः12 तक पंचमी तिथि फिर षष्ठी तिथि रहेगी। आज सुबह 11ः08 तक उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र फिर हस्त नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, अनफा योग, अतिगंड योग, सर्वार्थसिद्धि योग, सर्वाअमृत योग का साथ भी मिलेगा। अगर आपकी राशि मेष, कर्क, तुला, मकर है तो शश योग का लाभ मिलेगा वहीं केम्द्रुम दोष रहेगा। चन्द्रमा कन्या राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 10.15 से 12.15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया एवं दोपहर 02.00 से 03.00 बजे तक शुभ का चौघडिया रहेगा। वहीं दोपहर 04ः30 से 06ः00 बजे तक राहुकाल रहेगा।    


 


  आज के गुरू मंत्र में जानेंगे- नौकरी, करियर और व्यवसाय में आ रही हैं समस्या तो करें यह विशेष उपाय।


 


        अंत में जानेंगे ऐस्ट्रो ज्ञान।    


 


मेष राशि


चन्द्रमा 6जी हाउस में रहेगे जिससे कर्ज से मिलेगा छुटकारा।


कमीशन, परामर्श आदि जैसे व्यवसाय में बेहतरीन मुनाफा होने की उम्मीद है। सोशल मीडिया कंसल्टर के लिए सुनहरा मौका रहेगा दिन उनके पक्ष में रहेगा। कार्यक्षेत्र में मेहनत के मुताबिक नतीजे हासिल होंगे। नौकरी में कोई महत्वपूर्ण अथॉरिटी मिलने से प्रसन्नता रहेगी। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है। संपत्ति खरीदने की संभावना बनेगी। शादीशुदा लोगों का जीवन प्यार से और अपने पन से भरपूर रहेगा। अपने प्यार में कुछ नया करेंगे जिससे आपका हमसफर इंप्रेस हो सके। ैजनकमदजे को प्रतियोगी परीक्षा में उत्तीर्ण होने से नियुक्ति भी प्राप्त हो सकती हैं।


 


वृषभ राशि


चन्द्रमा 5जी हाउस में रहेगें जिससे संतान से मिलेगी सुख।


बिजनस में मार्केट से कोई उधार दिया हुआ या अटका हुआ पैसा वापस मिलने की उचित संभावना है। आपकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ व सशक्त बनेगी। विरोधियों पर भारी पड़ेंगे। आर्थिक चुनौतियों से आपका पीछा छूटेगा। इनकम बढ़ेगी। मेहनत करना जारी रखें। वर्कस्पेस पर आलस छोड़कर पूरे मनोयोग से अपने लक्ष्य के प्रति संलग्न रहे। “निंदा से घबराकर लक्ष्य को ना छोड़े क्योंकि लक्ष्य मिलते ही निंदा करने वालों कि राय बदल जाती है।” कार्यस्थल से संबंधित कोई विवादित मसला भी हल होगा। शादीशुदा लोगों के जीवन में तनाव बढ़ेगा। लेकिन संध्या के समय भविष्य की किसी योजना पर काफी विचार विमर्श करेंगे। ैजनकमदजे का दिन मौज-मस्ती में निकलेगा। ग्रहों की स्थिति बता रही है कि दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा और आपकी सेहत अच्छी रहेगी।


 


मिथुन राशि


चन्द्रमा 4जी हाउस में रहेगें जिससे मॉ की सेहत रहेगी सामान्य।


अषुभ ग्रहों के योग से इस समय व्यवसाय संबंधी कोई भी काम करते समय बहुत सावधानी रखने की जरूरत है। बेहतर होगा कि वर्तमान गतिविधियों पर ही ध्यान दें। दिन बढ़िया नहीं रहेगा और अच्छी इनकम भी नहीं होगी जिससे आपको धन की कमी महसूस होगी और खर्च में थोड़ी बढ़ोतरी होगी, यानि आमदनी अठन्नी खर्चा रूपया वाली स्थिति बन रही है। ऑफिस में किसी भी प्रोजेक्ट को फाइनल करने से पहले उसकी सभी पहलुओं पर विचार विमर्श अवश्य करें। अपने विरोधियों से सतर्क रहें। काम के सिलसिले में आपको कुछ अच्छे नतीजे हासिल होंगे। जीवनसाथी से किसी बात को लेकर कुछ कहासुनी हो सकती है। आपको अपनी वाणी पर संयम रखना होगा। ैजनकमदजे थोट्स के चलते नेगेटिविटी से घिरे रहेंगे। सेहत सामान्य रहेगी।


 


कर्क राशि


चन्द्रमा 3तक हाउस में रहेगे जिससे साहस में होगी वृद्धि।


बिजनस में कामकाज में स्टाफ और सहयोगियों का उचित योगदान रहेगा। इससे उत्पादन बढ़ेगा। व्यवसायिक स्थल को नया लुक देने के लिए किसी विशेषज्ञ से सलाह मशवरा हो सकता है। कोई बड़ा ऑडर हाथ लग सकता है। ऑफिस में कामकाज को लेकर एक्स्ट्रा वक्त भी देना पड़ेगा। दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। काम के सिलसिले में दिन कमजोर रहेगा। नौकरी बदलने की संभावना हो सकती है। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन अच्छा रहेगा। रिश्ते में समझदारी और प्यार रहेगा। ैजनकमदजे के आत्मविष्वास में बढ़ोतरी होगी। साथ ही आप हर रोज नए इनवोटिव तरीकों से स्वयं को मोटिवेट और चैलेंज कीजिये। अच्छे नतीजे मिलेंगे। सेहत गड़बड़ा सकती है। “जिस मनुष्य के पास स्वास्थ्य नहीं तो समझों उसके पास सबकुछ होने पर भी कुछ नहीं।”


 


सिंह राशि


चन्द्रमा 2दक हाउस में रहेगे जिससे नैतिक मूल्यो का आशीर्वाद मिलेगा।  


बिजनस में सफलता के लिए स्वार्थी होना जरूरी है। युवाओं को करियर संबंधी सफलता मिलेगी। दूर-दराज में रह रहे लोगों से महत्वपूर्ण संपर्क बनेंगे। इस वक्त बिजनस में आ रही समस्याएं सुलझ जाएंगी। इनकम में बढ़ोतरी होगी। वर्कस्पेस पर दिन मिलाजुला रहेगा। काम के सिलसिले में आपकी मेहनत रंग लाएगी। “मेहनत इतनी करों कि किस्मत भी तुम्हारा साथ देने पर मजबुर हो जाए।” शादीशुदा लोगों को अपने गृहस्थ जीवन का सुख मिलेगा। जीवनसाथी और परिवार वालों के साथ समय बिताएंगे। ब्वउचमजपजपअम मगंउ के तमेनसज का इंतजार करने वालों को बेहतर नतीजे हासिल होंगे। बच्चों की सेहत पर ध्यान देने की आवश्यकता है। बदलते वातावरण का असर उनकी सेहत पर दिख सकता है।


कन्या राशि


चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे होगा बौद्धिक-विकास।


बिजनस में ज्यादा मेहनत की जरूरत है। इससे उपलब्धि हासिल करेंगे। प्रॉपर्टी संबंधी बिजनस में महत्वपूर्ण डील भी संभव है। दिन बढ़िया रहेगा। वर्कप्लेस पर आपकों सहकर्मी का नया रूप देखने को मिलेगा, जो स्पेषली आपके लिए कोई अच्छी खबर ला सकता है। लेकिन नौकरीपेशा लोगों के कामों में अचानक परेशानियां आ सकती हैं। शादीशुदा लोगों का दाम्पत्य जीवन प्रेम पूर्ण रहेगा। परिवार के कामों में दोनों मिलकर जिम्मेदारी संभालेंगे। आपकी मेहनत रंग लाएगी। ैजनकमदजे परिवार और समाज का ध्यान अपनी और आकर्षित करने में सफल होंगे। सेहत के मामले में दिन आपके पक्ष में रहेगा।


 


आज का गुरूमंत्र-


नौकरी, करियर और व्यवसाय में आ रही हैं समस्या तो करें यह विशेष उपाय।


सूर्य देव को प्रसन्‍न करने के लिए रविवार के दिन ब्रह्म मुहूर्त स्नानादि से निवृत होकर सूर्य देव को अर्घ्य देते हुए सूर्य मंत्र का जाप करें, व्रत रखकर किसी ब्राह्मण एवं गरीब व्‍यक्ति को भोजन कराएं और गाय को अपने हाथों से गुड़ खिलाएं व्रत में नमक का सेवन ना करें।


 


तुला राशि


चन्द्रमा 12जी हाउस में रहेंगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान।   


बिजनस में पैसों के बारे में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं। व्यापारी वर्ग को थोड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है। सही समय पर आपके बड़े कार्य आगे बढ़ने लगेंगे। पार्टनर द्वारा बार-बार निर्णय बदलने की वजह से नाराजगी महसूस होने लगेगी। खर्चे बढ़ेंगे, आर्थिक स्थिति पर बोझ पड़ेगा। वर्कप्लेस पर अपने गैजेट्स के साथ ज्यादा समय बिताएंगे, जो जरूरी कामों में अड़चन का काम करेंगे। सरकारी एर्म्प्लाइज के साथ भाग्य साथ खड़ा नजर नहीं आ रहा है, इसलिए ज्यादा मेहनत की जरूरत पड़ेगी मेहनत से ही काम बनने शुरू हो जायेंगे। शादीशुदा लोगों का जीवन तनावपूर्ण रहेगा। कुछ मुष्किलें आ सकती हैं। “मुष्किल रास्ते अक्सर खूबसूरत मंजिलों तक पहुंचाते है।” लेकिन दोपहर बाद दिन अच्छा रहेगा। ैचवतजे चमतेवद के लिए दिन मिश्रित परिणाम देने वाला रहेगा। सेहत में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी।


 


वृश्चिक राशि


चन्द्रमा 11जी हाउस में रहेंगे जिससे कतव्यो को पुरा करे।


बिजनस में काम के प्रति आपका जोश और जज्बा बना रहेगा। मुश्किल समस्या का हल पाने में सफल रहेंगे। साझेदारी संबंधित कामों में किसी तरह का तनाव हो सकता है। धनागमन से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। खर्चे हल्के-फुल्के बने रहेंगे लेकिन इनकम बढ़िया होने से दिक्कत नहीं होगी। सरकारी सेवारत लोगों को अतिरिक्त कार्यभार मिल सकता है। वर्कस्पेस पर दिन काफी हद तक आपके पक्ष में रहेगा। काम के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे। प्रमोशन के योग बनेंगे। पारिवारिक सुख शांति आपको खुशी देगी। दाम्पत्य जीवन में कोई कही हुई बात जीवनसाथी को गुस्सा दिला सकती है। ब्वउचमजजपजपअम मगंउ में सफलता पाने से चारों तरफ आपकी तारीफ होगी।


 


धनु राशि


चन्द्रमा 10जी हाउस में रहेगा जिससे जॉब में मिलेगा प्रमोशन।   


बिजनस में मेहनत का पूरा फायदा मिलेगा। कोई बड़ा ऑर्डर भी मिल सकता है। इंपोर्ट-एक्सपोर्ट संबंधी बिजनस में फायदा हो सकता है। नौकरीपेशा लोगों को कोई ऑफिशियल यात्रा का ऑर्डर मिल सकता है। वर्कस्पेस पर आप अपने कार्य के अलावा अन्य कार्य करके सभी सहकर्मियों को आष्यचर्य में डाल सकते है। घर परिवार पर भी आपकी जिम्मेदारियां अपनी अलग जगह बनाएंगी। रिश्तों में मीठास आएगी। ैचवतजे चमतेवद जतंबा पर चतंबजपबम के दौरान कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा जिसका असर प्लेयर की प्रेक्टिस पर पड़ेगा। आपकी स्वयं की लापरवाही की वजह से स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें आ सकती हैं। खांसी जुकाम की समस्या बढ़ने ना दें तथा उचित इलाज ले। “स्वास्थ्य ही जीवन के हर खुषी का आधार है, वही लोग जिंदगी में सफल है जिन्हें खुद से प्यार है।”


 


मकर राशि


चन्द्रमा 9जी हाउस में रहेगा जिससे ज्ञान में होगी वृद्धि।


बिजनस के कामों के लिए ग्रह स्थिति अनुकूल है। कोई बड़ा ऑर्डर मिलने की भी संभावना है। परंतु इस बात का ध्यान रखें कि आपकी कोई महत्वपूर्ण योजना लीक हो सकती है। मार्केटिंग संबंधित कार्यों में भी अपना कुछ समय अवश्य व्यतीत करें। भाग्य का साथ मिलने से समस्याओं से मुक्ति मिलेगी। काम के सिलसिले में आप जिम्मेदारी लेकर काम करेंगे। साथ ही कार्य भार बढ़ेगा कुछ कार्यों में सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा लोगों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है, परंतु अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए बहुत अधिक मेहनत की भी जरूरत है। शादीशुदा लोगों के जीवन में प्यार और रोमांस रहेगा। पारिवारिक जीवन शांतिपूर्ण रहेगा। ैजनकमदजे तिपमदके के साथ वदसपदम हंउपदह में समय बिताएंगे जो उनके भविष्य के हानिकार साबित हो सकता है। अपने बेहतर भविष्य के लिए उन्हंें अपनी षिक्षा की तरफ ध्यान देना होगा। सेहत में सुधार होगा।


 


कुंभ राशि


चन्द्रमा 8जी हाउस में रहेंगे जिससे ससुुराल में हो सकती समस्या।


बिजनस बढ़ाने के लिए नई योजनाओं पर विचार होगा। इस समय मार्केटिंग संबंधी कामों पर ध्यान दें। किसी कर्मचारी की नकारात्मक गतिविधि की वजह से ऑर्डर कैंसिल हो सकता है। मार्केट रिसर्च सर्विसेज का बिजनस करने वालों पर वर्क लॉड ज्यादा रहेगा। इनकम ठीक-ठाक रहेगी। नौकरी के प्रोजेक्ट को लेकर आपकी कोई योजना गलत हो सकती है। आप अपने काम पर पूरा फोकस रख पाएंगे जिससे काम के सिलसिले में की गई कोषिषे सार्थक होगी। परिवार में किसी पर आप अपना गुस्सा निकाल सकते है। “क्रोध मुखर्ता पर र्स्टाट होता है और पछतावे पर खत्म होता है।“ च्तंबजपबम करते समय ैचवतजे चमतेवद को चोट लग सकती हैं, प्रेक्टिस सावधानिपूर्वक करें। सेहत में गिरावट आएगी इसलिए सावधानी रखे हैं वरना आप बीमार पड़ सकते हैं। उल्टा-सीधा भोजन ना करें। खानपान संतुलित रखें।


 


मीन राशि


चन्द्रमा 7जी हाउस में रहेगे जिससे बिजनस में आऐगी तेजी।


ग्रह गोचर आपके पक्ष में होने से बिजनस बढ़ाने के लिए दिन अच्छा है। कोई उपलब्धि मिले तो उसे तुरंत हासिल करें। निश्चित ही आपको सकारात्मक नतीजे मिलेंगे। नौकरीपेशा लोगों को भी अपने प्रोजेक्ट में उचित सफलता मिलने वाली है। खर्चे कुछ बढ़ने के साथ-साथ इनकम में कमी आएगी। आपके लिए दिन मध्यम फलदायक रहेगा कुछ तनाव पूर्ण स्थितियां बन सकती है। वर्कस्पेस पर आपका बर्ताव कुछ अलग हो सकता है जो लोगों को पसंद ना आए। किसी से अनबन हो सकती है। इसलिए सावधानी बरतें। गवर्नमेंट से लाभ मिल सकता है। घर का माहौल अच्छा रहेगा।  पति-पत्नी के बीच चल रहे मतभेद दूर होंगे तथा आपसी संबंधों में पुनः मधुरता आएगी। ैजनकमदजे अपनी बुद्धि से पढ़ाई में अच्छा ध्यान देंगे जिससे वो बेहतर रिजल्ट प्राप्त करेंगे। सेहत में सुधार आएगा।      


 


एस्ट्रो ज्ञान


मेष, वृषभ, कर्क, सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा।


 


कन्या, वृश्चिक, धनु, मकर, मीन राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।


 


मिथुन, तुला, कुंभ राशि वालों के लिए थोडा सम्भल कर दिन गुजारे फिर भी आज आप स्नानादि से निवृत होकर तांबे के लोटे में जल भरकर उसमें थोड़ा सा कुंकुम व चावल डालकर ऊँ घृणी सूर्याय नमः मंत्र का जाप करते हुए सूर्य देव को अर्घ्य दें।


 


-समाप्त-



Comments