21 फरवरी आज का राशिफल में जानेगे एक काहनी, केसा रहेगा बिजनस व जॉब का हाल, केसी रहेगी आपकी सेहत, क्या होगा आपकी राशि का हाल? | SURESH SHRIMALI | GRAHON KA KHEL

 ।।श्रीगणेशाय नमः।।

21 फरवरी सोमवार

 नमस्कार दर्शको!

21 फरवरी आज का राशिफल में जानेगे एक काहनी, केसा रहेगा बिजनस व जॉब का हाल, केसी रहेगी आपकी सेहत, क्या होगा आपकी राशि का हाल? साथ ही जानेंगे गुरु मंत्र उपाय में निराषा और तनाव को दूर करने के लिए करें यह उपाय। तो 21 फरवरी आज का राशिफल देखने के लिए सैट रिमाइंडर बटन पर क्लिक करें। जिससे ठीक साढ़े सात बजे आप नोटीफिकेशन प्राप्त कर पाऐगे। 


शुरूआत करते है आज के गुरुमंत्र से- निराषा और तनाव को दूर करने के लिए करें यह उपाय।

मलिन आवत देख के, कलियन कहे पुकार।

फूले फूले चुन लिए, कलि हमारी बार।

अर्थ- मालिन को आते देखकर बगीचे की कलियाँ आपस में बातें करती हैं कि आज मालिन ने फूलों को तोड़ लिया और कल हमारी बारी आ जाएगी। भावार्थात आज आप जवान हैं कल आप भी बूढ़े हो जायेंगे और एक दिन मिटटी में मिल जाओगे। आज की कली, कल फूल बनेगी।

..................

काल करे सो आज कर, आज करे सो अब।

पल में परलय होएगी, बहुरि करेगा कब।

अर्थ- कबीर दास जी कहते हैं कि हमारे पास समय बहुत कम है, जो काम कल करना है वो आज करो, और जो आज करना है वो अभी करो, क्यूंकि पलभर में प्रलय जो जाएगी फिर आप अपने काम कब करेंगे।

.....................

एक गुरु के दो षिष्य थे, एक पढ़ाई में बहुत तेज और विद्वान था और दूसरा पढ़ाई में कमजोर था। पहले षिष्य की हर जगह प्रषंसा होती थी, जबकी दूसरे षिष्य की लोग बेइज्जती करते थे। एक दिन दूसरा षिष्य गुरुजी के पास जाकर बोला, गुरुजी मैं उससे भी पहले से विद्या अध्ययन कर रहा हूं फिर भी आपने मुझसे से भी ज्यादा उसे अधिक षिक्षा दी। गुरुजी थोड़ी देर मौन रहने के बाद बोले, पहले तुम एक कहानी सुनो, एक यात्री कही जा रहा था। रास्ते में उसे प्यास लगी। थोड़ी दूर पर उसे एक गुआ मिला, गुऐ पर बाल्टी तो थी। लेकिन रस्सी नहीं थी। इसलिए वह आगे बढ़ गया। थोड़ी देर बाद एक दूसरा यात्री उस गुए के पास आया। गुए पर रस्सी ना देखकर उसने इधर-उधर देखा पास में ही बड़ी-बड़ी घास उगी थी। उसने घास को उखाड़कर रस्सी बनाई। जिसकी सहायता से उसने गुए से पानी निकाला। गुरुजी ने उस षिष्य से पूछा, अब तुम मुझे यह बताओ की प्यास किस यात्री को ज्यादा लगी थी। षिष्य ने तुरन्त उत्तर दिया, की दूसरे यात्री को। गुरुजी फिर बोले, प्यास दूसरे यात्री को ज्यादा लगी थी यह हम इसलिए कह सकते है, क्योंकि उसने प्यास बुझाने के लिए परिश्रम किया। उसी प्रकार तुम्हारे सहपाठी में ज्ञान की प्यास अधिक है, जिसे बुझाने के लिए वह कठीन परिश्रम करता है, जबकी तुम ऐसा नहीं करते। षिष्य को अपने प्रष्न का उत्तर मिल चुका था, वह भी कठीन परिश्रम में झुट गया।

सीख - एक बात हमेेषा याद रखना अगर कोई हमसे ज्यादा सफल है तो इसका मतलब यह है की उसने मेहनत भी हमसे ज्यादा ही की होगी इसलिए हमेषा मेहनत पर भरोसा रखे ना की दुसरो की गलतिया निकालने में। सफलता पाने के लिए आपके के अंदर अधिक प्यास होनी चाहिए। जितनी अधिक प्यास होगी उतना ही बड़ा परिश्रम होगा।

..................................

एक बार एक महिला जिसको बार-बार हर बात पर गुस्सा आ जाता था। उसकी इस आदत से पुरा परिवार परेषान था और उसकी वजह से घर में क्लेष का माहौल बना रहता था। एक दिन उस महिला के दरवाजे पर एक साधु आए, महिला ने साधु को अपनी समस्या बताई और कहा, महाराज मुझे बात-बात पर गुस्सा आ जाता है, मैं चाहकर भी अपने गुस्से पर नियंत्रण नहीं रख पाती हूं, कोई उपाय बताईये। साधु ने अपने झोले से एक दवा की षिषी निकालकर उसे दी और बताया की जब भी गुस्सा आए इसमें से चार बंूद दवा अपनी जीब पर डाल लेना और दस मिनट तक दवा को मुंह में ही रखना। दस मिनट तक मुंह नहीं खोलना है नहीं तो दवा असर नहीं करेगी। महिला ने साधु के बताए गए अनुसार दवा का प्रयोग शुरु कर दिया। सात दिन में ही उसकी गुस्सा करने की आदत छूट गई। सात दिन में ही उसकी गुस्सा करने की आदत छूट गई। सात दिन बाद वह साधु फिर उसके दरवाजे पर आए, तो महिला उनके पैरों में गिर पड़ी और कहा, महाराज आपकी दवा से मेरा क्रोध गायब हो गया है। तब साधु महाराज ने उसे बताया की वह कोई दवा नहीं थी। उस षिषी में तो केवल पानी भरा था। गुस्से का इलाज केवल शांत रहकर ही किया जा सकता है, क्योंकि गुस्से में व्यक्ति उल्टा सीधा बोलता है जिससे विवाद बढ़ता है इसलिए क्रोध का इलाज केवल मौन रहने मंे है इसलिए इलाज उस दवा से नहीं तुम्हारे चुप रहने से हुआ था।

सीख - गुस्से में इंसान हमेषा उल्टा सिधा बोल देता है क्योंकि उस समय उसे सोचने समझने की शक्ति नहीं होती जिससे वह कुछ न कुछ गलत बोल देता है और जब तक उसे समझमें आती है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है इसलिए हमेषा कोषिष करें की गुस्सा आने पर चुप रहे जिससे बात ज्यादा नहीं बढे़गी।

......................


नमस्कार प्रिय साथियों मैं हूं सुरेश श्रीमाली आप देख रहे 21 फरवरी सोमवार  का राशिफल। 


26 फरवरी गोवा, 27 फरवरी बैलगांव कर्नाटक, 05 मार्च मुम्बई, 06 मार्च रायपुर, 07 मार्च ठाणे, मुम्बई, 14 मार्च दिल्ली, 19 व 20 मार्च हैदराबाद व बैगलोर। 

 

पंचाग-

आज शाम 09ः57 तक पंचमी तिथि फिर षष्ठी तिथि रहेगी। आज दोपहर 04ः16 तक चित्रा नक्षत्र फिर स्वाति नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, अनफा योग, गण्ड योग का साथ भी मिलेगा। अगर आपकी राशि मेष, कर्क, तुला, मकर है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा तुला राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 10.15 से 11ः15 बजे तक शुभ का चौघडिया एवं दोपहर 04ः00 से 06ः00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया रहेगा। वहीं सुबह 07ः30 से 09ः00 बजे तक राहुकाल रहेगा।    

आज के गुरू मंत्र में जानेंगे- निराषा और तनाव को दूर करने के लिए करें यह उपाय।


  अंत में जानेंगे ऐस्ट्रो ज्ञान। 


मेष राशि

चन्द्रमा 7जी हाउस में रहेगे जिससे पति-पत्नी के सम्बध रहेगे अच्छे।

बिजनस में दिन आपके लिए अपनी किसी प्उचवतजंदज चसंददपदह को बवउचसमजम करने के लिए प्रयास शुरू करने का है। आपको कुछ आर्थिक लाभ मिल सकता है। वर्कस्पेस पर किसी महत्वपूर्ण काम के बनने से मन में प्रसन्नता भी बनी रहेगी। किसी भी निर्णय को लेने में अपनी अंतरात्मा की आवाज को जरूर सुने। इस समय अस्त-व्यस्त हुई चीजें पुनः व्यवस्थित होना स्टार्ट हो जाएंगी। निश्चित ही आपको उचित सलाह मिलेगी। नजदीकी मित्रों तथा रिश्तेदारों के साथ खुशनुमा समय व्यतीत रहेगा। साथ ही आप आराम करने तथा हल्के-फुल्के मूड में रहेंगे। ैजनकमदजे को अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए। “लक्ष्य जीवन के सबसे कड़वे इम्तिहानों का मीठा फल है।” पैरों के दर्द से आराम मिलेगा। 


वृषभ राशि

चन्द्रमा 6जी हाउस में रहेगे जिससे हो सकता मानसिक तनाव। 

बिजनस में आपको नया नजरिया प्राप्त होने की वजह से परिस्थिति में भले ही बदलाव नजर न आए, लेकिन परिस्थिति का सामना कर पाएंगे। पार्टनरषिप बिजनस में कुछ नया करने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो प्रातः 10.15 से 11.15 के मध्य करना आपके लिए हितकर रहेगा। साथ ही आपको साझेदारी के नए प्रस्ताव भी मिल सकते हैं। जो आपके लिए लाभदायक रह सकता व्यवसाय में नए अवसर मिलेंगे। वर्कस्पेस पर सहकर्मियों को उनके विचार प्रकट करने से ना रोकें। आपको अपने काम और रिश्तों के प्रति समर्पण दिखाना होगा। इससे आपको भविष्य में काफी सहायता मिलेगी। ैजनकमदजे अपने फिल्ड में जो भी पाना चाहते हैं वह अवश्य मिलेगा, आपमें योग्यता की कोई कमी नहीं है, केवल प्रयास करने की आवश्यकता है। “जीवन में जरूरी नहीं कि हम सबसे अच्छे बने, केवल यह जरूरी है कि हम अपना सर्वोत्तम प्रयास करें।” पुरानी व्याधी से राहत मिलेगी।


मिथुन राशि

चन्द्रमा 5जी हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ। 

वाषि योग बनने से व्यावसायिक नजरिये से दिन धन लाभ वाला रहेगा। इस समय कार्यक्षेत्र की व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए ज्यादा समय देने की जरूरत है। नौकरीपेशा लोगों के लिए नए सिरे से अपनी प्राथमिकताएं तय करने का दिन है। घर से काम की परिपाटी में आपका फोकस बहुत अच्छा बना हुआ है लेकिन इसके चलते अपने परिवार और निजी जीवन की जिम्मेदारियों को अनदेखा न करें। “अपनी जिम्मेदारियों से भागने वाला व्यक्ति कभी श्रेष्ठ नहीं बन सकता।” ब्वउचमजपजपअम ेजनकमदजे अपनी प्लानिंग को थोड़ा रोकें या उन पर फिर से विचार करें। कुछ समय सकारात्मक गतिविधियों में अथवा प्रकृति के साथ भी जरूर व्यतीत करें क्योंकि परेशानियों की वजह से मानसिक तनाव तथा ब्लड प्रेशर से संबंधित समस्या बढ़ सकती हैं।


कर्क राशि

चन्द्रमा 4जी हाउस में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेगे।

पार्टनरषिप बिजनस में कुछ वाद विवाद जैसी स्थिति बन सकती है। इस समय धैर्य और विवेक से हल निकालने की जरूरत है। वार्तालाप में नकारात्मक शब्दों का प्रयोग बिल्कुल भी ना करें। नौकरी में संभावना है कि कुछ परिस्थितियों से आप थोड़े विचलित रहेंगे। करियर के मोर्चे पर भी लगभग यही स्थिति बन सकती है। आपको धैर्य रखना होगा। “जो धैर्य रख सकता है वह जो चाहे वो कर सकता है।” आप अपनी जरूरतों की ओर ध्यान देना न भूलें। आप भी उतने ही महत्वपूर्ण हैं जितना कोई और महत्वपूर्ण है। ैजनकमदजे को यदि कोई बात उचित न लगे तो उसे मानने की आवश्यकता नहीं है। अपने मन की आवाज अवश्य सुनें। स्कीन एलर्जी की समस्यां से आप परेषान रहेंगे।


सिंह राशि

चन्द्रमा 3तक हाउस में रहेगे जिससे दोस्त करेगे मदद।

बिजनस में अपनी बातों या विचारों में अड़ियल न हों नहीं तो आपके अड़ियल स्वभाव के कारण आप अपना नुकसान कर सकते हैं हालांकि आप खुद को थोड़ा बदलने का प्रयास भी करेंगे। “समय के साथ हालात बदल जाते हैं, इसलिए बदलाव में स्वयं को बदल लेना ही बुद्धिमानी है।” सरकारी सेवारत व्यक्ति किसी भी गैर कानूनी काम में रुचि ना लें, कोई इंक्वायरी आदि की स्थिति बन रही है। काम के साथ-साथ अपने व्यवसाय का भी ध्यान रखें। दिन भर की व्यस्तता के बाद पारिवारिक सदस्यों के साथ समय व्यतीत करना सारी थकान को भुला देगा। ैजनकमदजे सोशियल मीडिया पर मजाक के मूड में रहेंगे। स्त्रियों को जोड़ों में दर्द अथवा स्त्री जनित रोगों की वजह से परेशानी रहेगी। 


कन्या राशि

चन्द्रमा 2दक हाउस में रहेगे जिससे धन-निवेश से होगा लाभ।   

बिजनस में आपके लिए अच्छे परिणाम पाने के लिए थोड़ी एक्स्ट्रा एफर्ट्स करने का दिन है। आपकी मेहनत का फल आपको जल्द ही मिलेगा। धन लाभ के अच्छे योग बन रहे हैं। वर्कस्पेस पर किसी प्रॉजेक्ट्स में आपकी वजह से जो नुकसान हुआ है, उसे दूर करने के लिए अनुभवी व्यक्ति का साथ मिलेगा। पारिवारिक जीवन में रिश्तों के लिए आपको समय निकालने की आवश्यकता है। इससे आप में भी सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। ैजनकमदजे व्यर्थ की चिंताओं में मिले हुए अवसर को न गवाएं। “हानि क्या अवसर चुक जाना।” वाहन संभलकर चलाने की आवश्यकता होगी। एक्सीडेंट के कारण लगी हुई चोट को ठीक होने में वक्त लगेगा।

आज का गुरूमंत्र-

निराषा और तनाव को दूर करने के लिए करें यह उपाय।

भगवान शिव की आराधना को जीवन का हिस्सा बनाएं, उन्हें बिल्व पत्र व अक्षत अर्पित करें, गंगाजल से अभिषेक कर धूप, दीप से पूजा करें। इसके बाद घी या सरसों के तेल का दीपक प्रज्जवलित करें। फिर मन ही मन अशांति को दूर करने की भोलेनाथ से प्रार्थना करें। इससे आप जीवन में सुखद पलों का अनुभव करेंगे।


तुला राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे होगा बौद्धिक-विकास।

बिजनस में किसी योजना के आगे बढ़ जाने से थोड़ा दबाव कम हो सकता है। किसी नए काम की स्टार्टिंग करने के लिए प्रातः 10.15 से 11.15 बजे के मध्य का समय आपके लिए दिन शुभ रहेगा। नौकरी में आपको कुछ मामलों में अधिकारियों से रियायत मिल सकती है। परिवार में आपकी सलाह काम आएगी इसलिए अपनी बात कहने से झिझक न करें। खुले दिल से सभी की सहायता करें। दाम्पत्य जीवन शांतिपूर्ण गुजरेगा। “सरल भाषा में दो तन एक मन यही है दाम्पत्य जीवन” बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। इसलिए अड़ियल स्वभाव से दूर रहें। ैचवतजे चमतेवद जिस लक्ष्य की प्राप्ति आप करना चाहते हैं, वह मिलेगा, लेकिन कई सारी जटिल बातों का सामना करना पड़ सकता है। आंखों के दर्द से आराम मिलेगा।


वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 12जी हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी मामले सुलझेगे।    

बिजनस में मषिनरी के रखरखाव संबंधी कार्यों में खर्चे बढ़ेंगे। जल्दबाजी और भावुकता में लिए गए निर्णय गलत हो सकते हैं। यह समय धैर्य पूर्वक व्यतीत करने का है। वर्कस्पेस पर आप किसी सहकर्मी को ज्यादा रोक-टोक ना करें। युवा वर्ग को अपने टारगेट को हासिल करने के लिए और अधिक प्रयासों की जरूरत है। फैमिली में दिन आपके लिए चुनौतियों से भरा दिन रह सकता है। ैजनकमदजे भविष्य को लेकर परेशान न हों, समय के साथ सब कुछ सुलझ जाएगा। नकारात्मक सोच से बचें और नकारात्मक सोच रखने वाले व्यक्तियों से भी दूर रहें। “सकारात्मक सोच स्वर्ण की खोज के सामान है, जो इसे खोज लेता है उसका जीवन मूल्यवान हो जाता है।” सेहत के मामले में किसी बात को लेकर चिंतित रहने से आप तनाव में रहेंगे। 


धनु राशि

चन्द्रमा 11जी हाउस में रहेंगे जिससे इनकम में होगी वृद्धि।

अगर आप बिजनस रिलेटेड किसी टेªवलिंग पर जा रहे हैं, तो प्रातः 10.15 से 11.15 बजे के मध्य करें तो आपके लिए अनुकूल रहेगा। ऑनलाइन मीटिंग से उसे पूरा करें तो आपके लिए और आपके परिवार के लिए बेहतर रहेगा। वर्कस्पेस पर कामकाज के मामले में आपका साहस काफी ऊंचा रहने वाला है। “साहस ही जीवन है।” आपका षिष्ट व्यवहार सभी को आपकी और आकर्षित करेगा। घरेलु समस्याओं पर आप बिना किसी ज्यादा परेशानी के नियंत्रण पा लेंगे। बच्चों की गतिविधियों तथा संगति पर भी ध्यान रखें। वर्तमान वातावरण को नजर रखते हुए समय बहुत ही सावधानी से व्यतीत करने का है। ैजनकमदजे की परिस्थिति जल्द ही अनुकूल हो जाएगी। सेहत के मामले में दिन आपके पक्ष में रहेगा। 


मकर राशि

चन्द्रमा 10जी हाउस में रहेगा जिससे होगी राजनितिक उन्नति।     

बिजनस में जितनी अधिक एकाग्रता बनी रहेगी, उतनी आसानी से आपका अपने बिजनस को नई ऊंचाईयों पर ले जाएंगे। वर्कस्पेस पर काम अपेक्षा के अनुसार आगे बढ़ता रहेगा, लेकिन किसी भी प्रकार की बड़ी प्रगति या बड़ा बदलाव देख नहीं पाएंगे। पति-पत्नी में संवाद सुधरता हुआ नजर आएगा। ैजनकमदजे के उन्नति और तरक्की के योग बन सकते हैं। “स्वयं की तरक्की में इतना वक्त लगा दो कि किसी दूसरे की बुराई का वक्त ही न मिले।” आपको सेहत पर अधिक ध्यान बनाए रखना आवश्यक होगा। सेहत से संबंधित चिंता नहीं होगी, लेकिन शारीरिक स्वास्थ्य ठीक बनाए रखने के प्रयास करते रहें। शारीरिक कमजोरी अधिक रह सकती है। 


कुंभ राशि

चन्द्रमा 9जी हाउस में रहेगा जिससे आध्यात्मिकता की तरफ ध्यान रहेगा। 

अनफा योग बनने से बिजनस में आपका अधिकतर समय मार्केटिंग संबंधी कार्य में व्यतीत होगा, रुकी हुई पेमेंट भी हासिल होगी। बिजनस की ग्रॉथ में इजाफा होगा। शेयर्स तथा तेजी मंदी से संबंधित व्यवसाय में उचित मुनाफा होने की स्थिति बन रही है। नौकरीपेशा व्यक्ति कार्यभार की अधिकता की वजह से तनाव में रहेंगे। वर्कस्पेस पर आपको अपने पेंडिंग कामों को पूरा करने के लिए फोकस करना होगा। पारिवारिक सदस्यों के बीच उचित तालमेल से घर की ऊर्जा सकारात्मक बनी रहेगी। विवाहेतर संबंधों से दूर ही रहे। ैजनकमदजे के अपने-अपने फिल्ड में प्रयास सार्थक रहेंगे। हार्मोन संबंधी जांच करवाएं तो ठीक रहेगा। इसकी वजह से थकान और डिप्रेशन जैसी स्थिति महसूस हो सकती है। 


मीन राशि

चन्द्रमा 8जी हाउस में रहेंगे जिससे ससुराल में हो सकती है समस्या।

इस समय व्यवसायिक गतिविधियों को लेकर ग्रह स्थिति ज्यादा अनुकूल नहीं है। अधिक मेहनत और परिणाम कम मिलने जैसी स्थिति रहेगी। कार्य विस्तार संबंधी योजनाएं भविष्य में जल्दी ही फलीभूत होगी लेकिन कुछ समस्याएं आएगी। वर्कस्पेस पर दिन आपके लिए थोड़ी उथल-पुथल वाला रह सकता है। घर परिवार में खुशी भरा वातावरण रहेगा। प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आएगी। ैजनकमदजे के लिए दिन अपनी काबिलियत को ध्यान में रखते हुए ही जिम्मेदारियां लेने का है। “अपनी जिम्मेदारियों से भागने वाला व्यक्ति कभी श्रेष्ठ नहीं बन सकता।” क्षमता से अधिक आपके लिए मुसीबत बन सकता है। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना प्राथमिकता पर रखें। हालांकि पिछले कुछ समय से चल रही किसी शारीरिक परेशानियों से कुछ राहत मिल सकती है। 

एस्ट्रो ज्ञान

मेष, वृषभ, मिथुन, सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा।


कन्या, तुला, धनु, मकर, कंुभ राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।


कर्क, वृश्चिक, मीन राशि वालों के लिए थोडा सम्भल कर दिन गुजारे फिर भी आज आप भगवान भोलेनाथ को एक पान का पत्ता लेकर उस पर कत्था लगाकर गुलकंद, एक हरी इलायची, थोड़ा खोपरे का बूरा तथा थोड़ी सौंफ रखकर बीड़ा बना लें। शिवजी को नैवेद्य अर्पित करने के बाद यह पान भी अर्पित करें। 


-समाप्त-









































मेष राशि

बिजनस में दिन आपके लिए अपनी किसी प्उचवतजंदज चसंददपदह को बवउचसमजम करने के लिए प्रयास शुरू करने का है। आपको कुछ आर्थिक लाभ मिल सकता है। पैरों के दर्द से आराम मिलेगा। 


वृषभ राशि

पार्टनरषिप बिजनस में कुछ वाद विवाद जैसी स्थिति बन सकती है। इस समय धैर्य और विवेक से हल निकालने की जरूरत है। स्कीन एलर्जी की समस्यां से आप परेषान रहेंगे।


मिथुन राशि

नौकरीपेशा लोगों के लिए नए सिरे से अपनी प्राथमिकताएं तय करने का दिन है। ब्वउचमजपजपअम ेजनकमदजे अपनी प्लानिंग को थोड़ा रोकें या उन पर फिर से विचार करें। 


कर्क राशि

बिजनस में आपको नया नजरिया प्राप्त होने की वजह से परिस्थिति में भले ही बदलाव नजर न आए, लेकिन परिस्थिति का सामना कर पाएंगे। पुरानी व्याधी से राहत मिलेगी।


सिंह राशि

सरकारी सेवारत व्यक्ति किसी भी गैर कानूनी काम में रुचि ना लें, कोई इंक्वायरी आदि की स्थिति बन रही है। काम के साथ-साथ अपने व्यवसाय का भी ध्यान रखें। 


कन्या राशि

जल्दबाजी और भावुकता में लिए गए निर्णय गलत हो सकते हैं। यह समय धैर्य पूर्वक व्यतीत करने का है। युवा वर्ग को अपने टारगेट को हासिल करने के लिए और अधिक प्रयासों की जरूरत है। 


तुला राशि

बिजनस में किसी योजना के आगे बढ़ जाने से थोड़ा दबाव कम हो सकता है। परिवार में आपकी सलाह काम आएगी इसलिए अपनी बात कहने से झिझक न करें। दाम्पत्य जीवन शांतिपूर्ण गुजरेगा। 


वृश्चिक राशि

बिजनस में आपके लिए अच्छे परिणाम पाने के लिए थोड़ी एक्स्ट्रा एफर्ट्स करने का दिन है। आपकी मेहनत का फल आपको जल्द ही मिलेगा। धन लाभ के अच्छे योग बन रहे हैं। 


धनु राशि

वर्कस्पेस पर कामकाज के मामले में आपका साहस काफी ऊंचा रहने वाला है। ैजनकमदजे की परिस्थिति जल्द ही अनुकूल हो जाएगी। सेहत के मामले में दिन आपके पक्ष में रहेगा। 


मकर राशि

इस समय व्यवसायिक गतिविधियों को लेकर ग्रह स्थिति ज्यादा अनुकूल नहीं है। अधिक मेहनत और परिणाम कम मिलने जैसी स्थिति रहेगी। ैजनकमदजे के लिए दिन अपनी काबिलियत को ध्यान में रखते हुए ही जिम्मेदारियां लेने का है। 


कुंभ राशि

बिजनस की ग्रॉथ में इजाफा होगा। नौकरीपेशा व्यक्ति कार्यभार की अधिकता की वजह से तनाव में रहेंगे। पारिवारिक सदस्यों के बीच उचित तालमेल से घर की ऊर्जा सकारात्मक बनी रहेगी। 


मीन राशि

वर्कस्पेस पर काम अपेक्षा के अनुसार आगे बढ़ता रहेगा, लेकिन किसी भी प्रकार की बड़ी प्रगति या बड़ा बदलाव देख नहीं पाएंगे। पति-पत्नी में संवाद सुधरता हुआ नजर आएगा। 


-समाप्त-


Comments