AAJ KA RASHIFAL | 02 August आज का राशिफल | Daily Horoscope 2022 | मेष से मीन | Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
02 अगस्त मंगलवार
नमस्कार दर्शको!
जुनून विनाश की ओर ले जाता है -
भगवान शिव हमेशा हर तरह की इच्छाओं से दूर रहे। उन्होंने कभी किसी चीज को हासिल करने का जुनून नहीं रखा। उनसे एक सच आपको सीखने को मिल सकता है कि इच्छाएं हमेशा जुनून की ओर ले जाती हैं और जुनून कभी-कभी आपके विनाश की वजह बन सकता है।
...............
अपने घमंड को काबू में रखें -
आपका घमंड कभी-कभी आपके लक्ष्यों को हासिल करने और आपके सपनों के चूर-चूर होने की वजह में तब्दील हो सकता है। कहते हैं कि भगवान शिव अगर हाथ में त्रिशूल लेकर चलते थे तो इसका मकसद था कि वह अपने घमंड को काबू में रख सकें। उन्होंने न तो कभी अपने घमंड को अपने ऊपर हावी होने दिया और न ही किसी के घमंड को बर्दाश्त किया।
उपाय :-
किसी भी काम में आ रही रूकावटो को दुर करने के लिए नागपंचमी पर उपाय।
अगर आपके काम में रुकावटें आ रही है कुछ काम करने जाते है तो आखिरी मौके पर वह काम रुक जाता है तो ऐसे में इस दिन नाग-नागिन का जोड़ा (प्रतिमा) खरीद लें और उसे खाली स्थान पर छोड़ दें। बस इस बात का ध्यान रखें की आपको पीछे मुड़कर नहीं देखना है, ऐसा करने से नाग देवता प्रसन्न होते हैं और काम में आ रही रुकावटें होगी दुर।
पंचाग :-
आज पुरे दिन पचमीं तिथि रहेगी। आज शाम 05:28 तक उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र फिर हस्त नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, अनफा योग, शिव योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है तो शश योग व रूचक योग का लाभ मिलेगा वहीं मंगल-राहु का अंगारक दोष रहेगा। चन्द्रमा कन्या राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज एक समय है। दोपहर 12:15 से 02:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 03:00 से 04:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे होगा मानसिक तनाव।
आप अपने पारिवारिक कामों में इतना व्यस्त रहेंगे कि काम के लिए थोड़ा कम ध्यान दे पाएंगे, फिर भी ध्यान देना जरूरी होगा। वासी और अनफा योग के बनने से Office में माहौल अनुकूल बना रहेगा। अपनी कार्यप्रणाली में परिवर्तन लाते समय किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह भी अवश्य लें। Business में New Marketing Tracts से बहुत सारे Magic Movement आएगे। Business विस्तार के लिए Digital Marketing के लिए आपको Media तथा Online गतिविधियों के बारे में अधिक से अधिक जानकारी हासिल करने का प्रयास करना होगा। Strong व्यवसायिक Party द्वारा आपको बेहतरीन Offer मिलने वाले हैं। नया कार्य करने जैसी Planning बना रहे हैं, तो आपके लिए दोपहर 12:15 से 2:00 बजे के मध्य करना आपके लिए अनुकूल रहेगा। Students के साथ दोपहर बाद कुछ नया घटित हो सकता है। सेहत में सुधार आएगा।
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ।
Sports Persons को अपने Field में किसी बात को लेकर थोड़ी निराशा हो सकती है, लेकिन आपको अपनी स्थितियों को मजबूत करना होगा। आपके Business के सही Finance Management के कारण आप Success के नए आयाम हासिल कर सकेंगे। Marketing से जुडे Businessman को थोड़ा गंभीर रवैया अपनाना जरूरी होगा। हल्के में स्थितियों को लेना नुकसानदायक हो सकता है। Workspace पर आप लकीर के फकीर बनने की बजाय कुछ नया करने की कोशिश करेंगे और चुनौतियों से ना घबराए अपने आत्मविश्वास को जगाने से आपको अपने रिश्तो से प्यार और अपने कामों में सफलता मिलेगी। अपने घर में चल रही परिस्थितियों पर आपका पूरा नियंत्रण होगा। आपके प्रयास सफल होंगे। आंखों में दर्द भी हो सकता है। जरूरत पड़ने पर दवा लें।
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाओ में आऐगी कमी।
Partnership संबंधी व्यवसाय में Transparency बना कर रखना जरूरी है, अन्यथा संबंध खराब हो सकते हैं। व्यापार में आर्थिक मामलों पर और अधिक मनन व चिंतन करने की जरूरत है। कार्यक्षेत्र में आपकी उपस्थिति और एकाग्रता माहौल को अनुशासित रखेगी। कर्मचारियों का भी सहयोग रहेगा। साथ ही अपनी कार्यप्रणाली में भी परिवर्तन लाने का प्रयास करें। अपने प्रयासों में बिल्कुल भी कमी ना आने दे। निकट भविष्य में आपको इसके उचित परिणाम हासिल होंगे। आपके Boss आपसे नाराज हो सकते है आप अपने कार्य पर Concentrate करना Start करे। आपका जीवन साथी बुद्धिमानी की बातें करेगा और उनकी ही किसी सलाह को सुनकर आपको अपने काम को आगे बढ़ाने का कोई नया तरीका मिल सकता है। Students की दोस्तों के साथ कहीं घूमने जाने की Planning सेहत गड़बड़ा जाने के चलते Cancel हो सकती है।
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे दोस्त करेगे मदद।
Business में अपने विरोधियों से थोड़ा सावधान रहना जरूरी होगा। हालांकि आपकी बुद्धि अच्छी रहेगी, जिससे आपको सही समय पर सही काम करते हुए आप विरोधियों को चारों-खाने चित करने में सफल होंगे। Workspace पर आपको अपने कार्य में सफलता प्राप्त होगी। दिन बेहतरीन रहेगा और आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे। फिर भी आपके मन में दूसरी नौकरी का विचार आ सकता है। जीवनसाथी के साथ कोई काम शुरू करने की बात भी कर सकते हैं। जिससे आपको कोई बड़ा लाभ मिल सकता है। Students के लिए दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। झुखाम की समस्या से परेशान रहेंगे।
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेगे।
Government Office की अटकी File अब Clear होगी। वासी योग के बनने से Business करने वालों के लिए दिन अच्छा रहेगा और आपको पैसों का लाभ मिलेगा। Office से Related किस प्रकार की यात्रा हो सकती है, जो आपके लिए फायदेमंद साबित होगी। काम को लेकर स्थितियां पूरी तरह से आप के पक्ष में नजर आएंगी, जिससे आप काफी खुश होंगे। अपने कुछ जरूरी कामों को आप भाग्य के सहारे भी छोड़ देंगे और उनमें सफलता मिलेगी। घर में खुशी आएगी और अपनी प्यारी मीठी बातों से आप सबका दिल जीत लेंगे। आने वाली खुशी की दस्तक घर में होगी और घर में लोगों का आना-जाना हो सकता है। Students सही दिशा में आगे बढ़ते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। Acidity की समस्या से परेशान रहेंगे।
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे होगा बौद्धिक-विकास।
निजी जीवन को लेकर आप बहुत परिपक्वता दिखाएंगे और कुछ मामलों में आप गंभीर भी दिखाई देंगे। जीवनसाथी के साथ दिल खोलकर जिएंगे और मन में प्यार को लेकर, जो उमंगे होंगी। उनका आनंद लेगे आपका प्रिय भी आपकी खुशी में पूरी तरह से शामिल होगा, जिससे दिन खुशनुमा होगा। व्यावसायिक परिस्थितियां कुछ अनुकूल रहेंगी। आपको दोपहर 12:15 से 2:00 के मध्य फायदेमंद अनुबंध हासिल हो सकते है। लेकिन पैसों से संबंधी लेन-देन करते वक्त बहुत सावधानी रखें। लापरवाही की वजह से नुकसान हो सकता है। काम को लेकर स्थितियां बड़ी अच्छी होंगी। आपके लिए आसानी होगी। Sports Person Track पर Practice के दौरान हंसी मजाक के मूड में होंगे, जिससे हर मुसीबत को बड़ी आसानी से दूर कर लेंगे। सेहत को लेकर आप Tension Free रहेंगे।
वास्तु Segment :-
अगर आप घर Change या नया घर लेने का सोच रहे है तो वास्तु के अनुसार Bad Room का Face हमेशा North direction में होना चाहिए जिससे पति-पत्नी के बीच में Bonding हमेशा अच्छी बनी रहेगी। घर का Main Entrance East Direction में ही बनवाए क्योंकि वहां से Positive Energy का संचार होता है। घर में Dark Color के Paint को Avoid करें ऐसा इसलिए क्योंकि Dark Color को देखने से Aggressive और चिड़चिड़ा पन रहता है। वास्तु के हिसाब से इन बातों को ध्यान रखें।
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे नए सम्पर्क से कुछ समस्या हो सकती है।
Business में आर्थिक मामलों पर और अधिक मनन-चिंतन करने की जरूरत है। Property संबंधित Business में बेहतरीन Deal आपके आलस्य के कारण हाथ से निकल जाएगी। सरकारी सेवारत लोगों के ऊपर अत्यधिक कार्यभार की वजह से तनाव रहेगा। आपको Urgent Work से दुसरे शहर यात्रा करनी पड़ सकती है लेकिन सावधानी जरूर बरते। नौकरी में किसी सहयोगी के साथ झड़प हो सकती हैं। नौकरी में मिला मौका आपके हाथ से छिन सकता है। काम के सिलसिले में आप मजबूती से डटे रहेंगे और कुछ घर वालों के लिए लेकर आएंगे। खर्चों में तेजी रहेगी, जो आर्थिक स्थिति पर भारी पड़ेगी और आपकी चिंता को बढ़ाएगी। विरोधियों को प्रबल होने का मौका मिलेगा, इसलिए थोड़ी सावधानी रखें। घर में आपको अपने गुस्से पर नियंत्रण रखना होगा अन्यथा बनी बनाई बात बिगड़ सकती है। Sports Practice के दौरान सावधानी रखें कुछ रुकावटे आने की संभावना बनेगी।
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे बडे भाई से मिलेगी खुशखबरी।
Skin से संबंधित किसी समस्यां के कारण आपको समस्या का सामना करना पड़ेगा। Students And Artist अपने Field में उम्मीद से बेहतर Perform कर पाएंगे। Business में अच्छी मात्रा में धन प्राप्त होगा। यदि आपने कहीं पैसा Invest किया है, तो उससे अच्छे Returns मिलने की उम्मीद कर सकते हैं। इसके अलावा पैसे को आगे Invest करना भी आपके लिए फायदेमंद रहेगा। जहां आप काम कर रहे हैं, वहां पर कोई Party की योजना बन सकती है। जीवन को अच्छा बनाने के लिए खुलकर हर गतिविधि में हिस्सा लें और अपनों को समय दें। उनके साथ वक्त बिताएं और मन में कोई शंका चल रही है, तो उसे दूर करने के लिए बातचीत करें। जीवनसाथी तथा परिवारजनों का आपको भावनात्मक सहयोग मिलेगा। और आप पूरे मनोयोग से अपने कार्यों पर ध्यान दे पाएंगे।
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे पिता के आदर्शो पर चले।
Business में भाग्य की प्रबलता के चलते सफलता सुनिश्चित होगी। वासी और अनफा योग के बनने से जमीन जायदाद से जुड़े कामों में सफलता आपके कदम चूमेगी। मन में शंका रखना किसी भी बात में आपको नुकसान दे सकता है, इसलिए मन से इसे बिल्कुल निकाल दें और Business को बेहतर बनाने के लिए आत्मविश्वास से आगे बढ़े। काम को लेकर स्थिति बहुत अच्छी है। Workplace पर आप जिस कार्य में हाथ डालेंगे उसे पूरा करके ही दम लेंगे। आप अपने विरोधियों को हराने में कामयाब रहेंगे और अपनी निजी जीवन में खुशी भरे पलों का आनंद लेंगे। पति-पत्नी के बीच मधुरता रहेगी। साथ ही सभी सदस्यों के बीच आपसी सहयोग और भावनात्मक नजदीकियां बनी रहेंगी। Students को कोई सम्मान मिल सकता है। आपकी सेहत भी बढ़िया रहेगी और आप अपने आप में ज्ञान और अनुभव के बल पर अपने आसपास के लोगों को कुछ नया बताने की कोशिश करेंगे, जिसे सब बड़े ध्यान से सुनेंगे।
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे Social Life रहेगी अच्छी।
नौकरी में Client के प्रति मधुर व्यवहार और संयम रखना अति आवश्यक है। घर परिवार के कार्यों में सहयोग देना तथा सब का ध्यान रखना वातावरण को सुखद और उत्तम रखेगा। Students जो करना चाहते है उसे दिल से करने की कोशिश करें। आपको सफलता अवष्य ही मिलेगी। सर्दी और जुकाम की परेशानी हो सकती है। Market में जनसंपर्क का दायरा और बढ़ाएं जिससे आपके Products की पकड़ बढ़ेगी और आपके Business को नई पहचान मिलेगी। Tax संबंधी समस्या हो सकती है। किसी Party के साथ Deal करते समय उस कार्य की समझना जरूरी है। सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी इस लिए प्रयासरत रहें। अपने व्यवसायिक हिसाब किताब में पारदर्शिता रखें।
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ददियाल में हो सकती है समस्या।
Business में वर्तमान गतिविधियों पर ध्यान दें। नया काम करने के लिए ग्रह स्थितियां अनुकूल नहीं है। अगर व्यवसाय संबंधी कोई विभागीय जांच चल रही है, तो उस फैसले को लेकर आप Tension में रहेंगे। अपने Official Files वगैरा Complete रखें। ग्रह स्थिति अनुकूल नहीं है। इसलिए कोई भी कार्य करते समय बहुत ही सावधानी बरतने की जरूरत है। साझेदारी संबंधी कार्यों में सफलता मिलेगी। दिक्कत आने पर किसी वरिष्ठ व्यक्ति की सलाह लेना फायदेमंद रहेगा। Students अपने Field में जितनी उम्मीद रखेंगे, उसके मुताबिक ना मिलने से निराश होंगे, आपको इस भावना को बदलना होगा। आप अपना बेहतर Result देने का प्रयास में लगे रहे अवश्य ही आपको बेहतर Result मिलेगा। आप Motivational Story को ज्यादा से ज्यादा पढ़े जिससे आप हमेशा Positive Feel करेंगे। High Cholesterol आपकी समस्या बढ़ा सकता है।
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे Business Partner से हो सकती है अनबन।
घर में किसी के आने से रौनक आ जाएगी। घर में कोई Function Organize कर सकते हैं या घर की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए कोई नई चीज खरीद सकते है। नौकरीपेशा लोग Office में अपना उचित व्यवहार बनाकर रखें। Workspace पर केवल एक बात का ध्यान रखें। ज्यादा उकसावे में आकर किसी से बुरा भला ना बोले नहीं तो दिक्कत हो सकती है। Sports Person दिन को खूब Enjoy करेगे। सेहत भी बेहतर रहेगी। Startup व नई Outlet Units के लिए समय अनुकूल है, Investors आपके Business Idea में विश्वास कर पाएंगे। किसी भी नए काम को शुरू करने से पहले पारिवारिक सदस्यों के साथ विचार जरूर कर लें, निश्चित ही उचित सलाह मिलेगी। और अगर आप उस कार्य करने का मन बनाते हैं, तो दोपहर 12:15 से 2:00 के मध्य करें तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
Astro Knowledge :-
कन्या, वृश्चिक, धनु, मकर, मीन राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।
मेष, वृषभ, कर्क, सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा।
मिथुन, तुला, कुंभ राशि वालों के लिए थोडा सम्भल कर दिन गुजारे फिर भी आज आप 11 पीपल के पत्तो को गंगाजल से साफ धोकर श्रीराम का नाम लिखकर माला बनाकर हनुमान जी को पहनाने से आर्थिक हानि भी कम होती है।
आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर
9314728165, 8955896625
Comments
Post a Comment