AAJ KA RASHIFAL | 11 August आज का राशिफल | Daily Horoscope 2022 | मेष से मीन | Suresh Shrimali

 

।।श्रीगणेशाय नमः।।

11 अगस्त गुरूवार, रक्षाबंधन

नमस्कार दर्शको!

 

एक 7 साल का लड़का अपनी 4 साल की छोटी बहन के साथ बाजार से जा रहा था। जाते-जाते उसकी बहन एक खिलौने की दुकान पर आकर रुक गई और अपने भाई से जिद्द करने लगी की भैया मुझे वो वाली गुड़िया चाहिए। बच्चा Counter पर बोलता है अंकल इस गुड़िया की कीमत कितनी है। दुकानदार ने बडे़ प्यार से बच्चे से पूछा, बताओ बेटे आप क्या दे सकते हो। बच्चा अपनी जेब से वो सारी सीपें बाहर निकालता है जो उसने थोड़ी देर पहले बहन के साथ समुंद्र किनारे से चुन-चुन इकठ्ठा किये थे। दुकानदार वो सब लेकर यूं गिनता हे जैसे कोई पैसे गिन रहा हो। तभी बच्चे ने कहा, अंकल कुछ कम है क्या? दुकानदार बोला, नहीं-नहीं ये तो इस कीमत से भी ज्यादा है। यह कहकर उसने 4 सीपें रख ली और बाकी की बच्चे को वापिस दे दी। दोनों खुशी से घर को चल दिए। यह सब उस दुकानदार का कामगार देख रहा था। उसने आश्चर्य से मालिक से पूछा, मालिक इतनी महंगी गुड़िया आपने केवल 4 सीपों के बदले में दे दी। दुकानदार बोला, हमारे लिये ये केवल सीप है, पर उस 7 साल के बच्चे के लिये अतिशय मूल्यवान है और अब इस उम्र में वो नहीं जानता कि पैसे क्या होते है। पर जब वह बड़ा होगा ना और जब उसे याद आयेगा कि उसने सीपों के बदले बहन को गुड़िया खरीदकर दी थी, तब उसे मेरी याद जरुर आयेगी और फिर वह सोचेगा कि यह विश्व अच्छे मनुष्यों से भी भरा हुआ है। यही बात उसके अंदर सकारात्मक दृष्टिकोण बढ़ाने में मदद करेगी और वो भी एक अच्छा इंसान बनने के लिए प्रेरित होगा।

सीख - पैसा रुपया जिंदगी में सब कुछ नहीं होता, इंसानियत भी होती है। प्यार के आगे पैसे की कोई कीमत नहीं होती।

 

उपाय :-

इस रक्षा बंधन पर फिटकरी से करें बहन अपने भाई की रक्षा के लिए उपाय।

कई बार हम यह जरुर सोचते है कि मेरे भाई को किसी की नजर लग गई है या वो Negativity की Zone में है इसे दूर करने के लिए आप एक फिटकरी ले और भाई के उपर से सात बार वार कर उसे किसी सुनसान जगह पर रख दिजिए या संभव ना हो सके तो पीपल के पेड़ के पास उसे रख आए। ऐसा करते ही आपका भाई Negativity के Zone दूर हो जाएगा और इससे नजर दोष दूर हो जाएगा।

 

पंचाग :-

आज सुबह 10:38 तक चतुर्दशी तिथि फिर पूर्णिमा तिथि रहेगी। आज सुबह 06:52 तक उत्तराषढा नक्षत्र फिर श्रवण नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, अनफा योग, आयुष्मान योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है तो शश योग व रूचक योग का लाभ मिलेगा वहीं मंगल-राहु का अंगारक दोष व चन्द्रमा-शनि का विष दोष रहेगा। चन्द्रमा मकर राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 07:00 से 08:00 बजे तक शुभ का चौघड़िया एंव शाम 05:00 से 06:00 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 01:30 से 03:00 बजे तक राहुकाल रहेगा। सुबह 10:38 से रात्रि 20:52 तक स्वर्ग लोक की भद्रा है जो शुभ रहेगी।    

 

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे Job में होगी तरक्की।       

यदि नौकरी की तलाश में है तो अपने प्रयास जारी रखें और आप सफल होंगे। “एक नदी अपनी ताकत से नहीं बल्कि अपने सतत प्रयास के कारण चट्टान को काटकर अपना रास्ता बना लेती है।” Business में ग्रह स्थिति सुखद बनी हुई रहेगी, जिससे दिन आपके लिए अन्य दिनों के मुकाबले बेहतर रहेगा। नया Business Open करने की Planning बना रहे हैं, तो शुभ मुहूर्त है प्रातः 7:00 से 8:00 बजे या शाम 5:00 से 6:00 के मध्य करें। धन प्राप्त होने की संभावना है। लेकिन आपका खर्च अधिक रहेगा। आपका पारिवारिक जीवन शांतिपूर्ण रहेगा, लेकिन अपने परिवार के सदस्यों के साथ संवेदनशील मामलों पर चर्चा न करें। आपकी महत्वाकांक्षाएं नई सफलता की ओर बढ़ेंगी। Students के व्यक्तित्व में वृद्धि होगी और आप आसानी से लोगों को प्रभावित कर पाएंगे। सेहत के मामले में दिन आपके Favor में रहेगा।

रक्षाबंधन पर- भगवान श्री गणेश जी की पूजा-अर्चना करने के बाद उन्हें दूर्वा अर्पित करें और साथ में राखी अर्पित करें। भाई को मालपुए खिलाएं एवं लाल डोरी से निर्मित राखी बांधें। भाई मंगल से संबंधित लाल वस्तुओं का दान करे।

 

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे बढेगा Knowledge।       

दाम्पत्य जीवन सुखद बना रहेगा। नजदीकी संबंधियों तथा मित्रों के साथ Get-Together संबंधी मनोरंजक Program भी बन सकता है। सामंजस्यपूर्ण और खुशहाल दिन व्यतीत करेंगे। अपने परिवार के सदस्यों की Company का आनंद लेंगे। जीवनसाथी से भावनात्मक रिश्ता और गहरा होने की संभावना है। Partnership Business में कुछ नया करने की Planning बन सकती है। जो भविष्य में आपके लिए बेहतर रहेगी। वासी और अनफा योग के बनने से अचानक कोई बड़ा सौदा भी हो सकता है। नौकरी में अपना Target हासिल करने के लिए भी अतिरिक्त प्रयासों की जरूरत है। Students को छोटे भाई-बहन की तरफ से कुछ फायदा हो सकता है। किसी भी तरह का जोखिम लेने से परहेज करें, साथ ही वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतें।

रक्षाबंधन पर- भगवान शिव जी के मंदिर में जाकर शिवलिंग पर जल अर्पित करें और उसके बाद राखी अर्पित करें। भाई को दूध से निर्मित मिठाई खिलाएं एवं सफेद रेशमी डोरी वाली राखी बांधें। भाई शुक्र से संबंधित सफेद, क्रीम और चमकीले रंग की वस्तुओं का दान करें।

 

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में हो सकती है समस्या।              

Business में मुश्किल समय में किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह आपके लिए उपयोगी साबित होगी। किसी घनिष्ठ व्यक्ति से संबंधित कोई अनहोनी होने से मन व्यथित रहेगा। विष दोष के बनने से आपके Plan Fail हो सकते है। आपके खर्चे बढ़ सकते है। Workspace पर ध्यान रखें कि बिना अनुभव के कोई भी कार्य ना करें। नौकरी करने वाले लोगों का काम बढ़ सकता है। साथ काम करने वाले और दोस्तो से मदद नहीं मिल पाएगी। मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी। आपकी वाणी आक्रामक और आहत हो सकती है। आपका अहंकारी व्यवहार दाम्पत्य जीवन में कुछ समस्याएं उत्पन्न कर सकता है। “मैं श्रेष्ठ हूं यह आत्मविश्वास है, लेकिन सिर्फ मैं ही श्रेष्ठ हूं यह अहंकार है।” अचानक आर्थिक हानि होने की संभावना है। Students को अपने Field में सफल होने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने होंगे। बीमार पड़ सकते हैं या खुद को घायल कर सकते हैं।

रक्षाबंधन पर- भगवान सूर्य देव को जल अर्पित करें। उसके बाद माँ दुर्गा जी को सिंदूर चढ़ा कर उन्हें राखी अर्पित करें। भाई को बेसन से निर्मित मिठाई खिलाएं एवं हरी डोरी वाली राखी बांधें। भाई बुध से संबंधित हरे रंग की वस्तुओं का दान करें तो उनके लिए शुभ होगा।

 

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे पति-पत्नी में हो सकता है मनमुटाव।          

आपका स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा। दान पर कुछ व्यय हो सकता है। “कोई भी व्यक्ति कुछ देकर कभी गरीब नहीं बना।” वासी योग बनने से व्यवसायी लोगों को सामान्य से अधिक लाभ कमाने की संभावना है। साझेदारों के बीच समझ बढ़ेगी। कुछ सकारात्मक सुनेंगे। आपको अपनी इच्छाशक्ति और निर्णय क्षमता दोनों बढ़ाने की कोशिश करनी होगी। Career से संबंधित नकारात्मक बातों पर ध्यान न दें। Workspace पर आपको अपने हिस्से से ज्यादा काम करना पड़ सकता है। दोस्तों से मदद मिल सकती है। Relationship ठीक-ठाक बना रहेगा किसी भी प्रकार के उतार-चढ़ाव नहीं रहेंगे। आपको कुछ गैरकानूनी काम करने के लिए किसी के द्वारा लुभाने की संभावना है। आप एक महत्वपूर्ण पेशेवर परियोजना के बारे में निश्चिंत रह सकते हैं। Students के लिए यह एक सकारात्मक दिन होगा।

रक्षाबंधन पर- भगवान श्री गणेश जी को बेल पत्र अर्पित करने के बाद राखी अर्पित करें। भाई को रबड़ी खिलाएं एवं पीली रेशम वाली राखी बांधें। भाई चन्द्र से संबंधित चमकीले एवं सफेद वस्तुओं का दान करें।

 

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे ज्ञात व अज्ञात शत्रुओ से छुटकारा मिलेगा।        

Sports Person को Practice के दौरान अपने गुस्से के प्रकोप और अपमानजनक बोलचाल को नियंत्रित करना चाहिए। “क्रोध मुर्खता से Start होता है और पछतावे पर End होता है।” Business में संपर्क सूत्रों और Public Relation को और अधिक बेहतर बनाने की जरूरत है। Production के साथ-साथ Marketing पर भी ध्यान दें। कामकाज में आ रही रुकावटें, इस दिन दूर हो सकती है। नौकरीपेशा लोगों को आगे बढ़ने के मौके मिल सकते हैं। कोई अच्छी खबर भी आपको मिल सकती है। घर परिवार में सुकून भरा माहौल रहेगा। युवा वर्ग की दोस्ती प्रेम संबंधों में बदल सकती हैं। अपने जीवन-साथी के साथ विनम्रता से बात करने की जरूरत है। आपकी सेहत ठीक रहेगी लेकिन आपको खान-पान में सावधानी बरतनी चाहिए।

रक्षाबंधन पर- भगवान शिव जी के मंदिर में जाकर शिवलिंग पर चंदन का लेप करें उसके बाद भगवान् शिव जी को राखी अर्पित करें। भाई को रस वाली मिठाई खिलाएं एवं पंचरंगी डोरे वाली राखी बांधें। भाई सूर्य से संबंधित नारंगी और तेज लाल रंग की वस्तुओं का दान करें।

 

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ।   

Students को कुछ जटिलताओं से जूझना पड़ेगा। आप दिन भर चुस्त बने रहेंगे जिससे आपके महत्वपूर्ण काम में देरी होने की कोई संभावना नहीं रहेगी। प्रयासरत युवाओं को अपने Career से संबंधित कोई समस्या का समाधान मिलने से सुकून और राहत रहेगी। अनफा योग का साथ मिलने से नौकरी में काम बनने के योग बन रहे हैं। कामकाज समय पर पूरे हो पाएंगे और काम में मन भी लगेगा। Office में अधिकारियों से मतभेद दुर होंगे। “कभी भी किसी से कितना भी मतभेद क्यों न रहे, कोशिश यह रखना कि बाते होती रहें।” रिश्तों के मामले में आपको संभलकर रहना होगा। मानसिक और शारीरिक रूप से आप परेशान हो सकते हैं। Business में इस समय आर्थिक गतिविधियों को और अधिक बेहतर बनाने के लिए किए गए प्रयास सफल होंगे। आय के स्त्रोत भी बढ़ेंगे।

रक्षाबंधन पर- भगवान श्री हनुमान जी को लाल गुलाब का फुल अर्पित करके उन्हें राखी अर्पित करें। भाई को मोतीचूर के लड्डू खिलाएं एवं गणेशजी के प्रतीक वाली राखी बांधें। भाई बुध से संबंधित हरे रंग की वस्तुओं का दान करें तो उनके लिए शुभ होगा।

 

 

वास्तु Segment :-

हम कई बार इस बात से अंजान रहते है की Kitchen में कुछ चीजों ऐसी होती है जिसे Maintain करना बहुत जरुरी है क्योंकि वास्तु के अनुसार इसका सीधा-सीधा Connection आपके खर्चो से होता है, अगर आपने इसे Control कर लिया, तो काफी हद तक आपके खर्चे कम होने लगेंगे। ऐसे में आप Kitchen के Dustbin को कम से कम दिन में एक या दो बार उसे बाहर Free करके आइये और रात को सोने से पहले Kitchen को अच्छे से साफ कर लें। केवल इतना करने से आपके Kitchen के अंदर की Energy आपके वास्तु से Merge होगी। जिससे आपके जीवन में बरकत आने लगेगी और आपके खर्चे Control में रहेंगे।

 

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाओ में आऐगी कमी।         

Business में किसी की भी Planning पर अमल करने से पहले उस पर उचित सोच विचार अवश्य कर लें अन्यथा कोई आपकी भावनाओं का नाजायज फायदा उठा सकता है। इस समय कोई भी यात्रा को स्थगित रखें, क्योंकि इसकी वजह से आपके कई महत्वपूर्ण काम रुक सकते हैं। पेशेवर मोर्चे पर समस्याओं और झगड़ों को सुलझाने में व्यस्त रहने की संभावना है। नौकरीपेशा लोगों के काम से अधिकारी नाखुश हो सकते हैं। सोचे हुए काम पूरे नहीं होंगे। आप कल्पना करेंगे जैसे कि कुछ बुरा होने वाला है और दूसरों को भी तनाव दे सकते है न, ऐसा करने से बचें। आपकी संतान कुछ गलत करके आपको दुःखी कर सकती है। घर में सामंजस्य कम रहेगा। Students को अपनी नकारात्मकता पर नियंत्रण करना होगा। “नकारात्मकता से बचिए क्योंकि सोच के साथ सकारात्मक परिणाम बहुत कम मिलता है।” आपको Acidity और अपच होने की संभावना है।

रक्षाबंधन पर- भगवान श्री कृष्ण जी की पूजा करके माखन व् मिश्री का भोग लगाये व उन्हें राखी अर्पित करें। भाई को हलवा या घर में निर्मित मिठाई खिलाएं एवं रेशमी हल्के पीले डोरे वाली राखी बांधें। भाई शुक्र से संबंधित गुलाबी, क्रीम और सफेद रंग की वस्तुओं का दान करें।

 

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे दोस्त करेगे मदद।           

Business से संबंधित छोटे-मोटे उतार-चढ़ाव बने रहेंगे, लेकिन किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होगा। आपकी कामयाबी में वृद्धि होगी। Workspace पर आपके कार्य अच्छी तरह से आगे बढ़ेंगे लेकिन निर्णय लेते समय भावुक न हो। “भावुक्ता इंसान को दिमाग से सही निर्णय लेने नहीं देती है, और भावुक्ता से लिए गए निर्णय से कई बार जीवन में पछताना पड़ सकता है।” वरिष्ठ लोगों से पारिवारिक संबंध सौहार्दपूर्ण रहेंगे। भावनाओं और प्यार का इजहार करेंगे। कुछ बातों की चर्चा करते समय Partner के सामने हिचकिचाहट महसूस हो सकती है, फिर भी खुलकर बोलने की कोशिश जरूर करें। Students आसानी से आगे बढ़ेंगे और कुछ सकारात्मक परिणाम प्राप्त करेंगे। कभी-कभी अपनी शारीरिक और मानसिक ऊर्जा में कमी महसूस करेंगे।

रक्षाबंधन पर- भगवान शनिदेव के सामने तेल का दीपक जलाकर उसके बाद पीपल के पेड़ को जल चढ़ाकर दीपक जलाएं व् पीपल को राखी बांधे। भाई को गुड़ से बनी मिठाई खिलाएं एवं गुलाबी डोरे वाली राखी बांधें। भाई मंगल से संबंधित लाल और केसरिया रंग की वस्तुओं का दान करें।

 

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे नैतिक मूल्यो का आशीर्वाद मिलेगा।           

आपका पारिवारिक जीवन शांतिपूर्ण बना रहेगा लेकिन दंपतियों के बीच तनाव की कुछ संभावना रहेगी। वासी योग के बनने से Business में पैसों की आवक बढ़ती हुई नजर आ रही है, आपके द्वारा निवेश करने के लिए प्रयास भी बढ़ाए जाएंगे। इस निवेश से आप खुद को आर्थिक रूप से स्थिर बनाने की कोशिश करेंगे। Office की गतिविधियों के प्रति आकर्षित होंगे और आपको कुछ नई जिम्मेदारियां भी दी जा सकती हैं। बाधाएं और मुश्किलें अब दूर होने लगेगी। सोचने की बजाय अपने काम पर अधिक ध्यान केंद्रित करें और स्थितियां धीरे-धीरे आपके पक्ष में हो जाएंगी। “यह सोचने की बजाय कि आप क्या खो रहे है, ये सोचने का प्रयास करें कि आपके पास ऐसा क्या है जो बाकी सभी लोग खो रहे है।” Students के लिए यह एक सकारात्मक दिन होगा। सेहत का ध्यान रखना होगा।

रक्षाबंधन पर- शिवलिंग का जल से अभिषेक करने के बाद इत्र व् राखी अर्पित करें। भाई को रसगुल्ले खिलाएं एवं पीली व सफेद डोरी से बनी राखी बांधें। भाई बृहस्पति से संबंधित पीले रंग की वस्तुओं का दान करें।

 

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे होगा बौद्धिक विकास।           

युवाओं को Job की Placement संबंधी शुभ सूचना मिलेगी। पारिवारिक सुख-शांति तथा खुशनुमा माहौल बना रहेगा। परंतु संतान की गतिविधियां और संगति पर नजर रखना जरूरी है। वरना किसी मुसीबत में भी पड़ सकते हैं। व्यवसायिक गतिविधियों में निवेश करने के लिए समय अनुकूल है। भविष्य में फायदेमंद साबित होगी। Partnership संबंधी व्यवसाय में अभी परिस्थितियां पहले से बेहतर होंगी। आर्थिक स्थिति में भी सुधार होने की संभावना है। किसी जटिल समस्या के समाधान में पिता का सहयोग उपयोगी साबित होगा। “नसीब वाले है जिनके सर पर पिता का हाथ होता है, जिद्द भी पूरी होती है अगर पिता का साथ होता है।” भाग्य पक्ष में होने से Students के जीवन में कोई बड़ी समस्या खड़ी नहीं होगी। असंतुलित खान-पान से परहेज रखें। वायु विकार व जोड़ों में दर्द जैसी समस्या बढ़ सकती है।

रक्षाबंधन पर- भगवान श्री कृष्ण जी पूजा करने से पहले हल्दी या केसर का तिलक लगाये व राखी अर्पित करें। भाई को बालूशाही खिलाएं एवं मिले-जुले धागे वाली राखी बांधें। भाई शनि से संबंधित काले, नीले और जामुनी रंग की वस्तुओं का दान करें।

 

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी मामले सुलझेगे। 

Business को ध्यान में रखते हुए Market में बिना मतलब किसी से भी ना उलझे। तथा अपने स्वभाव में सौम्यता और ठहराव रखें। आपके नजदीकी लोग ही आपके कार्य में बाधा डाल सकते हैं। दिन-भर तनाव में रहेंगे। आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव आ सकता है। Workspace पर कामकाज में असफलता मिलने के योग हैं। प्रशासनिक अधिकारियों के लिए ये दिन अशुभ रह सकता है। शारीरिक तनाव के साथ-साथ भावनात्मक तनाव भी रहेगा। जीवनसाथी की दिल से कंपनी की कमी महसूस करेंगे। आपके सारे करीबी दिल से आपके दोस्त नहीं है, सोच विचार के बाद ही भरोसा करें। Students के आलसी होने की संभावना है। “अलसस्य कुतो विद्या, अविद्यस्य कुतो धनम्। अधनस्य कुतो मित्रम्, अमित्रस्य कुतः सुखम्।। आलसी इन्सान को विद्या कहाँ? विद्याविहीन को धन कहाँ? धनविहीन को मित्र कहाँ? और मित्रविहीन को सुख कहाँ?” सेहत गड़बड़ रहेगी।

रक्षाबंधन पर- भगवान श्री हनुमान जी को लाल गुलाब का फुल अर्पित करके उन्हें राखी अर्पित करें। भाई को कलाकंद खिलाएं एवं नीले रंग से सजी राखी बांधें। भाई शनि से संबंधित नीले, आसमानी और स्लेटी रंग की वस्तुओं का दान करें।

 

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे बडे भाई से मिलेगी खुशखबरी।               

परिवार में आ रही कुछ परेशानियां खत्म हो सकती है। साथ ही सोचे हुए काम पूरा करने के लिए प्रातः 7:00 से 8:00 बजे या शाम 5:00 से 6:00 के मध्य करें। Business में कड़ी मेहनत और परीक्षा का समय है। सफलता जरूर मिलेगी। अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में भी सफल रहेंगे। विदेश जाने के लिए प्रयासरत लोगों की निराशा दूर होगी। धन लाभ होने के भी योग बन रहे हैं। नौकरीपेशा लोगों को फायदा हो सकता है। आपके कामकाज से अधिकारी खुश हो सकते हैं। नई जिम्मेदारियां आपको मिल सकती हैं। सेहत के मामले में भी समय अच्छा रहेगा। Students फालतु और बेकार की गतिविधियों में अपना समय बर्बाद न करें। “आपका वक्त सीमित है इसलिए इसे किसी और की जिंदगी जीने में बर्बाद मत करें।” पेट दर्द हो सकता है।

रक्षाबंधन पर- शिवलिंग का अभिषेक दही व जल से करें। उसके बाद राखी अर्पित करें। भाई को Milk Cake खिलाएं एवं पीले-नीले जरी की राखी बांधें। भाई गुरु से संबंधित पीले और समुन्द्री रंग की वस्तुओं का दान करें।

 

Astrology ज्ञान

कन्या, वृश्चिक, धनु, मकर, मीन राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।

मेष, वृषभ, कर्क, सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा।

मिथुन, तुला, कुंभ राशि वालों के लिए थोडा सम्भल कर दिन गुजारे फिर भी आज आप प्रातः स्नानादि करने के बाद पीले आसन पर बैठकर “ऊँ बृं बृहस्पते नमः।” मंत्र का जप करें।

-आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर 

9314728165, 8955896625

 

 

 

 

Comments