AAJ KA RASHIFAL | 13 August आज का राशिफल | Daily Horoscope 2022 | मेष से मीन | Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
13 अगस्त शनिवार
नमस्कार दर्शको!
एक पिता अपनी चार साल की बेटी मिनी से बहुत प्यार करते थे। Office से लौटते वक़्त वह रोज उसके लिए उसकी मनपसंद चीजें लाते थे। बेटी और पिता की Bonding बहुत गहरी थी। एक दिन अचानक मिनी को बहुत तेज बुखार आया, पडोसियों ने पिता को फोन करके घर बुलाया। पिता दौडे़ भागे Doctor के पास गए, पर वहां ले जाते समय मिनी की मृत्यु हो गई। अब पिता की हालत तो मृत व्यक्ति के समान हो गई। यहां तक की उन्होंने Office
जाना भी छोड़ दिया। एक दिन ऐसे ही मिनी के बारे में सोचते-सोचते उनकी आंख लग गयी और उन्हें एक सपना आया। उन्होंने देखा की स्वर्ग में करोड़ों बच्चियां परी बनकर घूम रही है और हाथ में मोमबत्ती लेकर चल रही है। तभी उन्हें मिनी भी दिखाई दी। उसे देखते ही पिता बोले, मिनी मेरी प्यारी बच्ची, सभी परियों की मोमबत्तियां जल रही है, पर तुम्हारी बुझी क्यों है? वह बोली पापा, मैं तो बार-बार मोमबत्ती जलाती हूं, पर आप इतना रोते हो कि आपके आंसुओं से मेरी मोमबत्ती बुझ जाती है। ये सुनते पिता की नींद टूट गयी। उन्हें अपनी गलती का अहसास हो गया। वे समझ गए की उनके इस तरह दुखी रहने से उनकी बेटी भी खुश
नहीं
रह सकती और वह पुनः सामान्य जीवन की तरफ बढ़ने लगे।
सीख :- किसी करीबी के जाने का गम शब्दों से बयां नहीं किया जा सकता पर कही ना कही हमें अपने आप को मजबूत करना होता है और शायद ऐसा करना ही मरने वाले की आत्मा को शांति देता है। इसमें कोई संदेह नहीं की जो हमसे प्रेम करते है वे हमें खुद ही देखना चाहते है, अपने जाने के बाद भी।
.............................
एक बार स्वामी विवेकानन्द जी एक निर्धारित मंदिर के पास से गुजर रहे थे, उन्होनें वहां पर कार्य कर रहे एक कारीगर से पूछा, भाई क्या कर रहे हो? उसका जवाब था, गधागिरी कर रहा हूं, दिखाई नहीं देता है क्या, इस तेज गर्मी में गधे की तरह काम करना पड़ रहा है। ‘स्वामी जी वहां से हंसकर चल दिए। उन्होनें दूसरे कारीगर से पूछा, भाई क्या कर रहे हो? उसने कहा, स्वामी जी ईश्वर की कृपा से, मैं इस भव्य मंदिर निर्माण में अपना तुच्छ योगदान दे रहा हूं। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे यहां काम करने का सौभाग्य मिला। इस तरह एक आदमी की सोच कितनी नकारात्मक थी, जबकि दूसरा व्यक्ति सकारात्मक सोच के कारण बहुत खुश होकर अपना कार्य कर रहा था।
सीख :- किसी भी काम के प्रति सकारात्मक सोच रखनी चाहिए, क्योंकि नकारात्मक सोच ही हमारी असफलता का कारण बनती है।
अगर राहु-केतु कुंडली में कर रहा है परेशान तो करें यह उपाय।
आपने एक बात Notice
की होगी की अगर आपकी कुंडली में राहु केतु की Position
खराब हो जाती है तो बहुत Problem Face करनी पड़ती है। कुंडली में इनकी स्थिति अनुकूल नहीं है तो आप किसी भी शनिवार को लौंग Donate करें। साथ ही आप शिवलिंग पर भी इनको अर्पित करें। ऐसा आपको 40 दिन लगातार करना होगा। ऐसा करने से घर में खुशहाली आएगी साथ ही साथ राहु-केतु की Position Stable रहेगी और इनका बुरा प्रभाव भी खत्म होगा।
पंचाग :-
आज पुरे दिन द्वितीय तिथि रहेगी। आज रात्रि 11:27 तक शतभिषा नक्षत्र फिर पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, अनफा योग, शोभन योग, अतिगंड योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है, तो शश योग व रूचक योग का लाभ मिलेगा, वहीं मंगल-राहु का अंगारक दोष रहेगा। चन्द्रमा कुंभ राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। दोपहर 12:15
से 01:30
बजे तक अभिजीत मुहूर्त एवं दोपहर 02:30
से 03:30
बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा। वहीं सुबह 09:00 से 10:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे कर्तव्यों को पुरा करे।
इस Weekend
घर में नजदीकी रिश्तेदारों का आगमन हो सकता है। तथा काफी समय बाद मेल मिलाप होने से खुशनुमा वातावरण बना रहेगा। अगर घर परिवर्तन संबंधी कोई योजना बन रही है तो उसका फलीभूत होने का समय आ गया है। वासी योग के बनने से Business में विशेष वृद्धि के योग बन रहे हैं। धन लाभ अर्जित करेंगे और कुछ अच्छी खबरें प्राप्त करेंगे। वेतनभोगी लोग कार्यस्थल पर तकलीफ को दूर करते हुए उपलब्धि हासिल करेंगे और नई जिम्मेदारियाँ भी प्राप्त करेंगे। “जीवन में तकलीफ उसी को आती है, जो हमेशा जिम्मेदारी उठाने को तैयार रहते है, और जिम्मेदारी लेने वाले कभी हारते नहीं, या तो जीतते है या फिर सिखते है।” Students को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। Infection
अथवा जोड़ों के दर्द की समस्या से परेशान रहेंगे।
नौकरी से जुड़ी खुशखबरी मिलने की संभावना है। पदोन्नति के Chance रहेंगे। आपके काम को सराहना मिल सकती है। आप अपने सभी कर्तव्यों को बहुत अच्छे से निभाएंगे। “कर्म करने पर ही तुम्हारा अधिकार है, फल में नही। तुम कर्म-फल का कारण मत बनो और अपनी प्रवृति कर्म करने में रखों।” पति-पत्नी के संबंध मधुर रहेंगे। इस Weekend पर जीवनसाथी तथा परिवार के साथ Long Drive पर जाना सबको खुशी देगा। पारिवारिक जीवन में कुछ खटास की स्थितियां बन सकती है। Students स्वास्थ्य के बारे में चिंतित रह सकते हैं और उस पर पैसा भी खर्च कर सकते हैं। Business में समय अनुकूल है इस समय किसी का उचित सहयोग करें। थोड़ी सी मेहनत आपको बहुत अधिक सफलता प्रदान करेगी। Business संबंधित समस्याओं में कमी आएगी और नए कार्य में सफलता मिलेगी। Office में किसी Project पर काम करते समय सावधानी बरतें।
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य।
वर्तमान मौसम की वजह से खांसी जुकाम की समस्या रह सकती है। आयुर्वेद इलाज इसके लिए बेहतर रहेगा। Business में काम की अधिकता रहेगी, परंतु आप पूरे मनोयोग और ऊर्जा से उन्हें संपन्न करने में सक्षम भी रहेंगे। यह समय अपनी प्रतिभा और क्षमताओं को जागृत करने का है। निश्चित ही आपको सफलता मिलेगी। व्यवसाय में तेजी आएगी और सकारात्मक वातावरण बनेगा। आर्थिक स्थिति में भी कुछ सुधार के संकेत मिलेंगे। आपको अपने व्यावसायिक भागीदारों के कारण लाभ हो सकता है। सरकारी एवं देनदारियों से संबंधित मामलों में भी राहत मिलेगी। Workspace
पर भाग्य का सकारात्मक Stroke आपको दूसरों से आगे रखेगा। वेतनभोगी लोगों के लिए एक उत्कृष्ट दिन होगा। आप धार्मिक कार्यों में अधिक रुचि लेंगे। Students
के लिए अच्छा होगा कि वे अपनी नकारात्मकता और क्रोध को नियंत्रण में रखें। “आपकी सोच जितनी नकारात्मक होगी आपको खुद पर एवं दूसरों पर उतना ही क्रोध आएगा।”
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे अनसुलझे मामले सुलझाने का प्रयास करें।
Business
में
आपके लिए परिस्थिति कठिन होगी जिससे आपका ध्यान भटक सकता है। आपको पूरी एकाग्रता के साथ परिस्थिति को सुधारने के लिए प्रयास करने होंगे। एकाग्रता को भंग न होने दें, ना ही खुद को मानसिक रूप से कमजोर पड़ने दें। Business में आपको अधिक मेहनत करनी होगी। “कड़ी मेहनत ही सफलता का सूत्र है।” काम से संबंधित Target
को पूरा करने के लिए मेहनत करने की जरूरत है। सरकारी मामलों में आपको राहत मिलेगी। मंदी की समस्या के कारण आपकी आर्थिक स्थिति प्रभावित हो सकती है। कामकाज के मामले में हालात सामान्य नहीं रहेंगे। Partner को दिए गए वचन को पूरा करने की कोशिश करें। वर्ना Partner का विश्वास धीरे-धीरे कम होने लगेगा। Students को वांछित परिणाम प्राप्त होने में देरी हो सकती है। आपको सलाह दी जाती है कि आप अपने बोलने के तरीके पर कड़ी निगरानी रखें। मानसिक तनाव से परेशान रहेंगे। आपके स्वास्थ्य सितारे समस्याओं का संकेत देते हैं।
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे जीवनसाथी से सम्बध रहेंगे अच्छे।
Business
में
यह समय अत्यधिक व्यस्तता और मेहनत वाला रहेगा जो आपके बेहतर भविष्य को संवारेगा। हालांकि आपका उदार और सहज स्वभाव ही आपकी सफलता का कारण बनेगा। दिन मध्यम फलदायी होगा, कुछ उतार-चढ़ाव आ सकते हैं। नौकरी पेशा लोगों की आर्थिक परेशानी बढ़ सकती है। संवेदनशील मामलों पर Boss आपको कुछ कहेंगे जो आपको बहस लग सकती है। “उनसे मत डरिए जो बहस करते है, बल्कि उनसे डरिए जो छल करते है।” आपकी वित्तीय Profile
ठीक रहेगी। कोई पारिवारिक मसला भी हल होने से घर का वातावरण सुकून और शांति पूर्ण रहेगा। बच्चे भी अनुशासन में रहेंगे। दाम्पत्य जीवन में प्रेम की लहर रहेगी। अपने भाई-बहनों के कारण ठोस लाभ पाएंगे। Students
के लिए दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। छोटी-मोटी बीमारियों को छोड़कर आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा।
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा।
अपने पारिवारिक जीवन में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। अनावश्यक खर्चों के कारण आप तनावग्रस्त हो सकते हैं। दाम्पत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। मित्रों तथा संबंधियों के साथ Get-Together और मनोरंजन आदि में सुखद समय व्यतीत होगा। व्यवसाय में सुधार से राहत मिलेगी और नए क्षेत्रों में विस्तार के अवसर आएंगे। सकारात्मक स्थितियां बनेंगी और व्यापार में उन्नति भी होगी। सुनफा योग का साथ मिलने से कोई रुकी हुई Payment मिल जाने से आर्थिक व्यवस्था सुधर जाएगी। नौकरी पेशा लोगों को अपनी कार्यप्रणाली में कुछ परिवर्तन लाने से बेहतर परिणाम हासिल होंगे। कार्यक्षेत्र में हालात सामान्य रहेंगे। अपने काम में प्रगति करेंगे। Sports Person अपने Field में कुछ Changes
करना चाहेंगे। “खेल चाहे कितने भी बदल लो लक्ष्य केवल विजय पर ही होना चाहिए।” लापरवाही की वजह से कोई पुरानी स्वास्थ्य संबंधी परेशानी दोबारा उभर सकती है। अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बिल्कुल ना बरतें।
संतान गोपाल यंत्र : -
हर माता-पिता की चाहत होती है कि उनकी संतान में अच्छे गुण हो। ज्योतिष-शास्त्र में विधिपूर्वक प्राण प्रतिष्ठित एवं अभिमंत्रित संतान गोपाल यंत्र की स्थापना करना एवं इसकी पूजा करने से संतान सुख तथा संतान से सुख के साथ होनहार और गुणी संतान की प्राप्ति होती है। इस यंत्र को पति-पत्नी दोनों के द्वारा स्थापित किया जाना चाहिए। स्थापित करने के बाद नित्य भगवान श्रीकृष्ण का स्मरण एवं उनकी पूजा करें और माक्खन-मिश्री का भोग लगाएं। पूजा के बाद भगवान श्रीकृष्ण से निवेदन करते हुए उनसे प्रार्थना करें। इससे श्रीकृष्ण प्रसन्न होकर गुणी संतान का आशीर्वाद देते है।
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे संतान सुख व संतान से सुख मिलेगा।
नौकरीपेशा लोगों के लिए यह बेहद लाभप्रद है लेकिन स्थितियां अभी पूरी तरह अनुकूल भी नहीं हुई कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। Workspace
पर सहकर्मियों की गतिविधियों से अनभिज्ञ ना रहे। इस Weekend Business में परिस्थितियां बहुत अच्छी रहेंगी। सही समय पर सही फैसला लेने से आप सफल हो सकते हैं। पारिवारिक व्यवसाय से जुड़े काम सफल रहेंगे। वासी योग बनने से आपकी आय में वृद्धि होगी और प्रसिद्धि और लोकप्रियता में भी वृद्धि होगी। पारिवारिक वातावरण में आपसी सामंजस्य से आपके सारे कार्य होंगे। परिस्थितियों को आक्रोश की बजाए शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने का प्रयास करेंगे। घर से काम में आप कुछ सुखद अनुभव करेंगे। Students Study में Online कुछ नई चीजों की Planning
बना सकते हैं। सिर दर्द की तकलीफ ठीक होने में वक्त लग सकता है।
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेगे।
इस Weekend
Partnership Business में अगर कोई मामला चल रहा है, तो वो और उलझ सकता है, इसलिए सावधानी बरतना जरूरी है। किसी बाहरी व्यक्ति से मुलाकात करते समय अपनी कोई भी गोपनीय बात को उजागर ना करें। Business में कुछ परेशानी हो सकती है, साथ ही Turn-Over में भी परेशानी आपके कदम पीछे कर सकती है। “Business में सफलता पीछे हटने से नहीं डटे रहने से मिलती है।” नौकरी में आपके प्रयास निष्फल रहेंगे। आपके वरिष्ठ आपके काम की सराहना नहीं करेंगे। सुस्ती के कारण अपना काम पूरा करना मुश्किल होगा। आप धार्मिक गतिविधियाँ करेंगे। लेकिन बहस और चर्चा से दूर रहें। Sports
Person की लोकप्रियता और प्रसिद्धि में कमी की संभावना रहेगी। स्वास्थ्य से जुड़ी कुछ समस्या आपके सामने आ सकती है।
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे बढेगा आपका साहस।
जीवन में जहां आपको एक ओर से राहत मिलेगी वहीं दूसरी ओर से कुछ छोटी-मोटी समस्याएं लगातार आपको परेशान कर सकती हैं। आपकी मेहनत व परिश्रम से कोई महत्वपूर्ण काम संपन्न होगा। युवा वर्ग अपने कार्यों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखेंगे। और सफल भी होंगे। Workspace पर आपकी Working Skills बढ़ सकती है। आप अपने व्यावसायिक सहयोगियों के साथ और अपने वैवाहिक जीवन में सामंजस्य रख पाएंगे। अपनी कार्यप्रणाली को सलीकेदार और व्यवस्थित बनाने से आप जल्दी ही अपना लक्ष्य हासिल कर लेंगे। Students को अपने Dream
पर ध्यान केन्द्रित करना होगा। “Dream Big, Set Goals And Take Action.” सेहत के मामले में दिन आपके पक्ष में रहेगा। Business विस्तार के लिए अगर आप किसी नए कार्य की Starting
कर रहे है, तो दोपहर 12:15
से 1:30
और 2:30
से 3:30
के मध्य करें तो आपके लिए शुभफलदायी रहेगा। वित्तीय स्थिति में सुधार होगा। बिक्री में वृद्धि के योग बन रहे हैं।
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेगे।
व्यवसायिक कार्यप्रणाली में विस्तार करने के लिए ग्रह स्थितियां आपके अनुकूल बनेगी। तेजी मंदी के कामों से दूर रहे या ज्यादा सावधान रहें। कोई भी निर्णय लेने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह और मार्गदर्शन अवश्य ले। नौकरी में अभी किसी भी तरह के परिवर्तन की आशा ना करें। पारिवारिक जीवन खुशनुमा रहेगा। परंतु विवाहेतर प्रेम-संबंध घर की सुख शांति को नष्ट कर सकते हैं, इसलिए इनसे दूर रहें। तनाव और नकारात्मक विचारों का असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। Students
को अपने Field पर कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। “पतझड़ हुए बिना पेड़ पर नए पत्ते नहीं आते, ठीक उसी तरह परेशानी और कठिनाई सहे बिना इंसान के अच्छे दिन नहीं आते।” अपच और भूख ना लगने जैसी समस्या रहेगी।
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन रहेगा शांत।
Tax,
Return आदि से संबंधित मामलों को समय रहते निपटाने का प्रयत्न करें। नए Business के लिए कुछ हद तक तेजी आएगी और सकारात्मक वातावरण बनेगा। वित्तीय लाभ के लिए अनुकूल परिस्थितियां रहेंगी। कामकाज के मामले में अधिक कार्यभार का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही काम से जुड़ी खुशखबरी मिल सकती है। परिवार के सभी लोग आपकी सलाह मानेंगे। दाम्पत्य जीवन के लिए यह समय अच्छा रहेगा। आपकी किस्मत आपके अनुकूल होगी। Students Social-Media पर व्यस्त रहकर अपना किमती समय बर्बाद करेंगे। “समय और शिक्षा का सही उपयोग व्यक्ति को सफल बनाता है।” अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें क्योंकि शरीर का दर्द आपको परेशान कर सकता है।
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे नए विदेशी सम्पर्क से होगा लाभ।
Business
में
यात्रा से संबंधित सोच-विचार करके आगे बढ़ें। Corporate Meeting में दूसरों के समक्ष अपनी उपलब्धियों का ज्यादा बखान ना करें। वरना जलन की भावना से कोई आपका नुकसान भी कर सकता है। अपने काम से Break लेने की कोशिश करें। पैसों की चिंता बनी रहेगी, इस कारण अपने काम का विस्तार करने की कोशिश करनी होगी। जल्दी कामयाबी हासिल करने के चक्कर में किसी अनुचित कार्य में रुचि ना लें। अपने गुस्से और Ego पर काबू रखें। पैसों की तंगी के कारण परिवार के लोग आपसे खिन्न-खिन्न रहेंगे आपको उनके इसारों पर नाचना होगा। “समय जब नाच नचाता है तो सभी सगे-संबंधी Choreographer
बन जाते है।” Students
स्वयं को कमजोर और बीमार महसूस करेंगे। कंधों में जकड़न और बदन दर्द की तकलीफ हो सकती है।
Astrology ज्ञान :-
कन्या, तुला, धनु, मकर, कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।
मेष, वृषभ, मिथुन, सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा।
कर्क, वृश्चिक, मीन राशि वालों के लिए थोडा सम्भल कर दिन गुजारे फिर भी आज आप प्रातः स्नानादि से निवृत होकर काले आसन पर बैठकर शनि के मंत्र जाप “ऊँ प्रां प्रीं प्रौं सः शनये नमः।” मंत्र का जाप कम से कम एक माला करें।
आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर
9314728165, 8955896625
Comments
Post a Comment