AAJ KA RASHIFAL | 16 August आज का राशिफल | Daily Horoscope 2022 | मेष से मीन | Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
16 अगस्त मंगलवार
नमस्कार दर्शको!
.......................
जीवन में सभी चीज की अहमियत होती है। जिंदगी में कुछ छोटा और कुछ बड़ा नहीं होता है। कभी भी किसी चीज को कम नहीं आंकना चाहिए। समय आने पर सभी चीजें अपने होने का एहसास कराती हैं। एक जंगल में एक बारहसिंगा रहता था। उसे अपने खूबसूरत सींगों पर बहुत गर्व था। वह जब भी तालाब में पानी पीने जाता था, तो परछाई में अपने सींग को देखकर काफी खुश होता था परंतु अपनी टांगें देखकर उसे बुरा लगता था क्योंकि उसकी टांगे पतली और भद्दी थीं। वह हमेशा सोचता था कि काश उसकी टांगे भी सुंदर होतीं, तो कितना सही होता। एक दिन जंगल में अचानक से कुछ शिकारी शिकार पर आ गए। शिकारी खूबसरत सींग वाले बारहसिंगा को देखकर उसके पीछे पड़ गए। बारहसिंगा अपने पैरों की मदद से तेज दौड़ते हुए शिकारियों से काफी दूर निकल गया। लेकिन भागते हुए उसके सींग झाड़ियों में फंस गए। बारहसिंगा अपने सींग छुड़ाने की कोशिश कर रहा था और शिकारी लगातार निकट आते जा रहे थे। बहुत कोशिश करने के बाद वह अपने सींग को छुड़ा पाया। शिकारी निकट थे, तो वह टांगों पर जोर देते हुए आगे बढ़ गया। भागकर वह अपनी जान बचाकर सुरक्षित स्थान पहुंचा पाया। बारहसिंगा ने चैन की लंबी सांस ली और सोचने लगा कि मैं भी कितना बड़ा मूर्ख हूं। अपने सींगों की खूबसूरती पर इतराता था। आज इन्ही की वजह से मैं भारी संकट में फंस गया था। टांगों को मैं भद्दी कहकर कोसा करता था, आज उन्हीं टांगों ने मेरी जान बचाई।
सीख - दोस्तों इस दुनिया में कोई भी चीज पूर्ण नहीं होती। सभी चीज में कुछ न कुछ कमी और कुछ न कुछ अच्छाई होती है। आप जैसे भी है, सर्वश्रेष्ठ है। खुद सें प्यार करों। यकीन मानिए यह कमी ही आपको मजबूती बन जाएगी।
...............................
काफी समय पहले की बात हैं। यूनान के सम्राट अपने वजीर से किसी बात पर नाराज हो गए थे और उन्होने तुरंत ही उस वजीर को शाम तक फांसी की सजा सुना दी। जब वजीर को फांसी की सजा दी जा रही थी। तब वो दरबार में उपस्थित नहीं था। सम्राट ने अपने सैनिकों को आदेश दिया था कि वो वजीर को बता दें कि शाम को उसे फांसी पर लटका दिया जाएगा। जब सैनिक उसके घर के अंदर गए तो उन्होंने देखा कि वजीर के घर में जश्न का माहौल है। दरअसल, उस दिन वजीर का जन्मदिन था। सैनिकों ने भरी महफिल में वजीर की फांसी का ऐलान कर दिया। यह सुनकर सभी हैरान रह गये। इसी बीच वजीर ने कहा कि यह तो अच्छा है कि उसकी फांसी शाम मुकरर की गई है। यह सुनकर सभी ने कहा कि कैसी बात कर रहे हो? फांसी की सजा सुनाई गई है तुम्हें। इस पर जश्न कैसे मनाया जा सकता है। लेकिन वजीर ने सभी को समझाया और जश्न फिर से मनाने लगा। जब यह खबर सम्राट तक पहुंची तो वह पूरा माजरा जानने के लिए वजीर के घर पहुंचा। वहां का नजारा देख वह दंग रह गया। उसने वजीर से कहा कि तुम क्या पागल हो गए हो। तुम्हें शाम को फांसी पर लटका दिया जाएगा और तुम जश्न मना रहे हो। वजीर ने कहा कि हुजूर बहुत-बहुत शुक्रिया कि आपने शाम को फांसी का समय मुकरर किया। मुझे जश्न मनाने के लिए शाम तक का समय मिल गया। फांसी पर लटकने के पहले मेरे पास शाम तक का समय है। इस समय को मैं बर्बाद कैसे करूं। यह बात सुनकर राजा ने वजीर को गले लगा लिया। उन्होंने कहा कि वजीर को समय की कदर है। जो जिंदगी का हर लम्हा खुशी से गुजारना चाहता है उसे मौत की सजा कैसे दी जा सकती है। तुम्हारी फांसी की सजा माफ की जाती है।
सीख - हमें हमारी जिंदगी का हर लम्हा खुशी से गुजारना चाहिए। जिंदगी में कई बार मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इस तरह का समय व्यक्ति को परेशान कर देता है। ऐसे में हम जिंदगी जीना ही छोड़ देते हैं। मुश्किलों के सामने हारना नहीं चाहिए। उसका सामना खुशी के साथ करना चाहिए।
.............................
उपाय :-
कर्ज से मुक्ति पाने के लिए करे यह उपाय।
अगर आप भी काफी समय से कर्ज से मुक्त होना चाहते है और साथ ही साथ सुखी होना चाहते है, तो आप मंगलवार के दिन हनुमान जी को जल चढ़ाने के बाद पंचामृत चढ़ाए और तिल के तेल में नारंगी सिंदूर घोलकर चढ़ाए। इसके अलावा गुड या गेहूं के आटे की रोटी और चूरमे का भोग लगाना चाहिए। कहते है की ऐसा करने से हनुमान जी प्रसन्न होते है और भक्तों को कर्ज से मुक्ति और सुख समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त करते है।
पंचाग :-
आज रात्रि 20:17 तक पंचमी तिथि फिर षष्ठी तिथि रहेगी। आज रात्रि 09:06 तक रेवती नक्षत्र फिर अश्विनी नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, अनफा योग, शूल योग, गजकेसरी योग, सर्वाअमृत योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है तो शश योग व रूचक योग का लाभ मिलेगा वहीं मंगल-राहु का अंगारक दोष रहेगा। चन्द्रमा रात्रि 09:06 के बाद मेष राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज एक समय है। दोपहर 12:15 से 02:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 03:00 से 04:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान।
Business
में
आलस्य की वजह से कुछ कामों को पूरा करने के लिए आपको अधिक समय भी देना पड़ेगा। आपको अपने आलस्य को दूर करना होगा और कड़ी मेहनत करनी होगी। “मनुष्यों के शरीर में रहने वाला आलस्य ही उसका सबसे बड़ा शत्रु होता है। परिश्रम जैसा दूसरा कोई मित्र नहीं होता क्योंकि परिश्रम करने वाला कभी दुखी नहीं होता है।” Workspace पर आप अपने महत्वपूर्ण कार्य दिन की शुरुआत में ही पूरे करने का प्रयास करें। Students के Career में बढ़त की उम्मीदें तब ही कायम रहेंगी, जब वे अपने लक्ष्य को लेकर Alert
होंगे। Travel
करते समय बाहर का खाना Avoid
करे वरना Problems Face करनी पड़ सकती है।
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे कर्तव्यों को पुरा करे।
आपके स्वास्थ्य सितारे कमजोर हैं क्योंकि हड्डी से संबंधित विकार होने की संभावना है। वासी और सुनफा योग का साथ मिलने से Business में दिन कुछ मिले-जुले प्रभाव वाला रहेगा। Business
Partner से सकारात्मक खबर मिलेगी। आपके Workspace पर Workload में इजाफा होगा लेकिन Work
को Load
नहीं Passion
में तब्दील करे। Workspace पर आप अपने कामों में बढ़त बनाने के लिए प्रयासरत बने हुए रहेंगे। आप के नेतृत्व में कोई पारिवारिक अथवा सामाजिक कार्य संपन्न हो सकता है। आपके बच्चे या छोटे भाई-बहन का शिष्ट और संस्कारित रवैया आपको संतुष्ट करेगा। “बच्चों पर निवेश
करने
की सबसे अच्छी चीज है, अपना समय और अच्छे संस्कार। ध्यान रखें, एक श्रेष्ठ बालक का निर्माण सो विद्यालय को बनाने से भी बेहतर है।” Students
की ऊर्जा का स्तर High रहने से आपको सकारात्मक परिणामों की प्राप्ति होगी।
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे होगी राजनितिक उन्नति।
Students अपने Field में सफल होने के लिए कोशिश करते रहेंगे। “नन्ही सी चींटी जब दाना लेकर दिवार पर चढ़ती हैं, तो सौ बार फिसलती है, आखिर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती है, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती है।” गजकेसरी योग का साथ मिलने से Business में आप सफलता का सफर जारी रखने मे सक्ष्म रहेंगे। Workspace पर ऊर्जावान और स्फूर्तिदायक महसूस करेंगे। नौकरी से जुड़े हुए लोगों को काम की जगह उच्च पद प्राप्त हो सकता है। अचानक किसी व्यक्ति से उपहार प्राप्त हो सकता है। मित्र की पहचान से विवाह संबंधित Proposal आएगा। सिर में भारीपन महसूस होता रहेगा। अपनी माँ का भावनात्मक और शारीरिक स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रख सकेंगे, ऐसा करके आप अपने सभी जन्म संवार सकते हैं।
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य।
Workspace पर अपने कामों प्रति अधिक सचेत रहेगे। आप सकारात्मक सोचेंगे और अपने लंबित कार्यों को पूरा करने में व्यस्त रहेंगे। आप पूरे जोश में मेहनत से अपने कार्यों के प्रति प्रयासरत रहें। स्वयं को साबित करने के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई हैं। बच्चों के भविष्य संबंधी कोई Planning बनेगी और निवेश संबंधी कार्य संपन्न होंगे। आपका वैवाहिक और पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा। व्यवसायिक पहलुओं को संवारने के कई मौके बनते नजर आते रहेंगे। साथ ही कुछ नए कार्य करने के लिए आप 12:15 से 2:00 बजे के मध्य न करें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। Students को कड़ी मेहनत करने से कोई नहीं रोक सकता। “उत्साह, प्रयास की जननी है, और इसके बिना आज तक कोई महान उपलब्धि हासिल नहीं कि गई है।” सेहत को लेकर सिरदर्द से व्यथित रहेंगे।
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ददियाल में हो सकती है समस्या।
आप जरा संभलकर रहें क्योंकि व्यापार व Career के क्षेत्रों में लड़ाई-झगड़े व विवाद देने वाला दिन रहेगा, जिससे आपके कष्ट बढ़े हुए रहेंगे। रोजगार के लिहाज से ये दिन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरेगा। कमजोर और थके हुए रहेंगे। घर की कोई महंगी Electronics
वस्तु खराब होने से बड़ा खर्चा सामने आ सकता है। जिसकी वजह से अन्य खर्चों में कटौती करनी पड़ सकती हैं। आपके वैवाहिक और पारिवारिक जीवन में तनाव रहेगा। “तनाव इंसान को जिंदा लाश बना देता है।” आपकी कोई चुभती बात आपके साथी को नाराज कर सकती है। घरेलु कलह के कारण Students Study नहीं कर पाएंगे, अपनी सम्पूर्ण शक्ति को बटोर कर वे इस प्रतिकूल काल को चुटकी में हरा सकते हैं। Mental Stress के कारण Health
पर Effect
पड़ सकता है।
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे Business
Project से होगा लाभ।
Business
के
नजरिये से समय अनुकूल है। Business संबंधित मामलों में निवेश आपके भविष्य को सुरक्षित रखेगा। सरकारी नौकरी वालों की किसी वरिष्ठ व्यक्ति अथवा उच्च अधिकारी से झगड़े जैसी स्थिति बन सकती है। अपने आवेश पर काबू रखें। पति-पत्नी के बीच उचित संबंध रहेंगे। आप प्रबलता से प्रेम और रोमांच जैसे विचारों की तरफ आकर्षित होंगे। घर में किसी अप्रिय चर्चा में शामिल होने से बच सकते हैं। कोई आपत्तिजनक बातें कह सकता है। आपको उस व्यक्ति से बचने की कोशिश करनी चाहिए। आपका साथी आराम देगा। Students
अन्य मुद्दों को सुलझाने में अपना समय बर्बाद न करें। अपने Career को और अच्छा बनाने में अपनी पूरी ताकत नेक ईरादों के साथ झोंकते रहेंगे। “ताकत के संग नेक ईरादे भी रखना.....वरना ऐसा क्या था जो... रावण हार गया।” खान-पान और दिनचर्या को व्यवस्थित रखें। अन्यथा पेट खराब रह सकता है।
वास्तु Segment :-
वास्तु According
सभी ग्रह का किसी न किसी Direction से Connection होता है और यही ग्रह Negative और Positive Powers को अपनी तरफ Attract करते हैं। रूपये-पैसों में बढ़ोतरी के लिए अलमारी या तिजोरी हमेशा उत्तर दिशा के कमरे में दक्षिण की दीवार पर लगी होनी चाहिए। इससे धन-धान्य में वृद्धि होने के आसार रहते हैं।
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे पुरानी बिमारी से मिलेगा छुटकारा।
सर्वामृत योग के बनने से Business
में आ रही कई जटिल समस्याओं को निपटा लेंगे। Career को संभालने के लिए आपके काम के घण्टो की अवधि बढ़ी हुई रहेगी। हालांकि दोपहर तक हालात तनावपूर्ण बने रहेंगे। लक्ष्य हासिल करना चाहते हैं तो Dedication दिखाने की आवश्यकता है। मार्ग आपको मिलते जाएंगे, लेकिन प्रयास में सतर्कता रखना आपकी जिम्मेदारी है। विदेश में रहने वाले किसी व्यक्ति से अवसर मिल सकता है। Partner के लिए थोड़ा वक्त निकालकर बातचीत बढ़ाने की कोशिश करें। Students
को अपने गुरू या पिता से सलाह लेने के बारे में सोचना चाहिए, अनुभवी लोगों की सलाह आपको जिन्दगी के हरेक मोड़ पर जीत दिला सकती है। सर्दी और गले की खराश तकलीफ दे सकती है।
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे संतान सुख व संतान से सुख मिलेगा।
घर परिवार से संबंधित मामलों को लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी हो सकती हैं। बेहतर होगा कि आपसी सूझबूझ से समस्या का हल निकाले। कुछ समय अपने आराम के लिए भी निकालना जरूरी है। ज्यादा भागा-दौड़ी की वजह से शारीरिक और मानसिक थकान रह सकती हैं। Business करने वाले नए काम करना शुरू कर सकते हैं उसके सही समय है, दोपहर 12:15 से 2:00 के मध्य। उत्पादन व विक्रय, कानून के क्षेत्रों से आपके करियर के क्षेत्रों में सफलता मिल सकती है। आपको अपने नियमित काम करने के लिए ऊर्जा मिल सकती है। Students
अपने Field
पर ध्यान केंद्रित कर पाएंगे। आपके स्वास्थ्य सितारे दुर्बलता और बीमारी का संकेत देते हैं। Albert
Einstein ने कहा था कि “बिना स्वास्थ्य जीवन, जीवन नहीं होता, बल्कि यह दुखों और आलस्य की अवस्था होती है।”
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेगे।
व्यवसाय की दृष्टि से समय ज्यादा अनुकूल नहीं रहेगा। परंतु फिर भी मेहनत और प्रयास से Career से जुड़ी समस्याओं का काफी हद तक निवारण होगा। Workspace पर अपने द्वारा किए गए किसी गलत काम का परिणाम भुगतना पड़ेगा। किसी निकट संबंधी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रह सकती है तथा अशुभ ख्याल मन में आएंगे। अपनी मनो स्थिति पर काबू रखें। खर्च करते समय अपने बजट का भी अवश्य ध्यान रखें। वरिष्ठों का गुस्सा झेलना पड़ सकता है। आप अपने गुस्से पर काबू रखें क्योंकि घर में बड़ा झगड़ा हो सकता है। “माचिस किसी दूसरी चीज को जलाने से पहले खुद को जलाती है, गुस्सा भी एक माचिस की तरह है, यह दूसरों को बर्बाद करने से पहले खुद को बर्बाद करता है।” Students जितनी सफलता की उम्मीद लगाए बैठे है उतनी उन्हे नहीं मिलने से वो तनाव में रहेंगे। Blood में RBC, WBC से संबंधित परेशानियों का सामना करना पड सकता है।
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे पराक्रम में होगी वृद्धि।
Competitive Students को प्रतियोगी परीक्षा में बेहतर परिणाम हासिल होंगे दिन भाग्यवर्धक रह सकता है। Business में आप एकाग्रता और दक्षता के साथ अपने पेशेवर Project पर काम कर पाएंगे। “एकाग्रता ही सभी नश्वर सिद्धियों का शास्वत रहस्य है। एकाग्रता से ही विजय मिलती है।” ग्रह स्थिति अनुकूल है। किसी पूर्व योजना को क्रियान्वित करने के लिए उत्तम समय बना हुआ है। आप दोपहर 12:15 से 2:00 बजे के मध्य करें तो आपके लिए बेहर रहेगा। निवेश की योजना बनाने के लिए यह एक अच्छा दिन होगा। सहकर्मियों पर उच्च स्तर का विश्वास भी विकसित कर सकते हैं। Career के प्रति अधिक उत्साहित रहेंगे। आपका पारिवारिक और वैवाहिक जीवन सामान्य रहेगा। जीवनसाथी के स्वास्थ्य में शाम तक सुधार संभव है।
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेगे।
Startup व नई Outlets Units के लिए समय अनुकूल है, Investors आपके Business Idea में विश्वास कर पाएंगे। काम की जगह लोगों के साथ बात ठीक से न होने की वजह से कुछ अवसर आपसे छीन सकते हैं। Workspace पर आप अपने कार्य पर ध्यान दें। आप फालतु की बातों और राजनीति से दूरियां बनाकर रखें। जीवन के बारे में सामान्य रूप से चिंतित और चिंतनशील रहेंगे। विवाह से संबंधित निर्णय मन के अनुसार होने की वजह से आनंद और समाधान मिलेगा। Students उन लोगों के साथ चर्चा करने में अपना समय बर्बाद कर सकते हैं जिनके पास कोई ज्ञान नहीं है। “ज्ञान बातों से नहीं ढुंढा जा सकता, ज्ञान प्राप्ति की बात कहना लोहे के चने चबाने समान है, ईश्वर कृपा से ही वह प्राप्त होता है।” आपको स्वास्थ्य समस्या विकसित होने या घायल होने की संभावना है।
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन रहेगा विचलित।
Business
के
अलावा कुछ समय सामाजिक गतिविधियों में भी जरूर लगाएं, इस से संपर्क दायरा भी विस्तृत होगा। गजकेसरी योग के बनने से Business
में दिन शानदार रहेगा। Order के बढ़ने के Chances
बन सकते है। Career
में उन्नति की और बढ़ेंगे। किसी नजदीकी मित्र से अचानक ही मुलाकात होगी, और बहुत अधिक सुकून भी मिलेगा। आपको अपनी कार्यशैली के साथ-साथ अनुशासन सिद्ध करने का अवसर मिलेगा। साधारण और संतोषजनक दिन बीता पाएंगे। सभी प्रकार की खुशहाली के संकेत हैं। आपके माता-पिता या ससुराल वाले आपके लिए आशीर्वचन कहेंगे। अपना सामान सावधानी से रखें। बच्चों के साथ कुछ समय व्यतीत करने से मानसिक सकून बना रहेगा। Students चिंताओं को दूर करके कोशिशों को सफलता के मुकाम तक पहुंचा कर ही रहेंगे। “जो कोशिश करेगा उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है।”
Astrology ज्ञान
तुला, वृश्चिक, मकर, कुंभ, मीन राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।
वृषभ, मिथुन, कर्क, कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा।
मेष, सिंह, धनु राशि वालों के लिए थोडा सम्भल कर दिन गुजारे फिर भी आज आप 11
पीपल के पत्तो को गंगाजल से साफ धोकर श्रीराम का नाम लिखकर माला बनाकर हनुमान जी को पहनाने से धन लाभ मिलता है और आर्थिक हानि भी कम होती है।
-समाप्त-
Comments
Post a Comment