AAJ KA RASHIFAL | 14 August आज का राशिफल | Daily Horoscope 2022 | मेष से मीन | Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
14 अगस्त रविवार
नमस्कार दर्शको!
कहानी :-
एक बुजुर्ग आदमी Station पर चाय बेचा करता था। ऐसे ही वह अपना और अपनी पत्नी का गुजारा करता था। एक दिन उसने बोला की काश हमारी कोई औलाद होती, तो वो हमें इस बुढ़ापे में कमाकर खिलाती। ऐसे ही एक दिन वह चाय बेच रहे थे। सुबह से शाम हो गई थी। उन्हें वहां Platform पर एक बुजुर्ग दंपती को सुबह से लेकर शाम तक Bench पर बैठे देखा। वह बुजुर्ग उन दोनों के पास गया और उनसे पूछने लगा कि आपको कौन सी गाड़ी से जाना है। तब वो बुजुर्ग दंपत्ति बोले, कि हमें कही नहीं जाना है। हमें हमारे छोटे बेटे ने यह एक चिट्ठी देकर भेजा है और कहा है इसमें जो पता है वहां आप पहुंच जाना। हमें तो पढ़ना लिखना नहीं आता है आप ही इसे पढ़कर हमें सुना दिजिए। ताकि हम लोग अपने बेटे के पास पहुंच जाए। उन्होनें जब उस चिट्ठी को पढ़ा तो उनके होश ही उड़ गए। उसमें लिखा था की ये मेरे माता-पिता है। जो इस चिट्ठी को पढे़, वो इनको पास के किसी वृद्धाश्रम में छोड़ आये। उन्होनें सोचा था कि मैं बेऔलाद हूं, इसलिए बुढ़ापे में काम कर रहा हूं। इस बुजुर्ग दंपत्ति का बेटा इनको रखने के लिए तैयार नहीं है। यह कहानी संत एक शिष्य को सुना रहे थे। शिष्य संत से पूछते थे कि औलाद होनी चाहिए या नहीं। संत जी कहते थे कि सुख या दुख औलाद से नहीं मिलता सुख-दुख तो अपने कर्मों के अनुसार मिलता है। ना कोई औलाद सुख देती है, ना कोई औलाद दुख देती है।
सीख - अगर आप के कर्म अच्छे हे तो आप अकेले बैठे भी खुश
रह
सकते हो और अगर आप के कर्म बुरे है तो आप राजगद्दी पर बैठ कर भी दुखी रहोगे। सुख और दुख का औलाद से कोई Connection नहीं है। ये हमारी गलतफहमी है। सबसे अच्छा कर्म है। "कर भला तो हो भला।"
..................................
कहानी :-
भगवान बुद्ध अपना परिवार, सगे-संबंधी, सुख-सुविधायें त्याग कर आत्मज्ञान की खोज में भटक रहे थे। एक दिन एक वृक्ष के तले आसन जमाये, वे गहन विचारों में लीन थे। वे सोचने लगे कि प्रयासों में मैंने कोई कमी न की, जिस पर भी मुझे सफलता प्राप्त न हुई। उदास मन से वे अपने मस्तिष्क में उठ रहे इन प्रश्नों में उलझे हुए थे कि उन्हें प्यास लग आई। वे पानी पीने सरोवर की ओर चल पड़े। वहाँ उन्होंने देखा कि एक छोटी सी गिलहरी मुँह में फल दबाये सरोवर के किनारे आई। अचानक उसके मुँह से फल छिटक कर सरोवर में गिर गया। फल सरोवर की गहराई में समाने लगा। गिलहरी तुरंत सरोवर में कूद पड़ी और उसके जल से अपने शरीर को भिगोकर बाहर आ गई। बाहर आकर उसने अपने शरीर से पानी झड़ाया और फिर सरोवर में कूद गई। ये क्रम उसने जारी रखा। वह बार-बार ऐसा ही कर रही थी। बुद्ध बड़े ध्यान से उसकी गतिविधियों को देख रहे थे और इससे अनभिज्ञ गिलहरी अपने कार्य में जुटी हुई थी। बुद्ध सोचने लगे कि इस छोटी-सी गिलहरी के लिए सरोवर खाली कर अपने मुँह से गिरा फल प्राप्त करना असंभव है। जिस पर भी ये बिना हिम्मत हारे पूरी आशा और लगन से अपना लक्ष्य प्राप्त करने में जुटी हुई हैं। एक छोटी-सी गिलहरी जब निराश हुए बिना अपना लक्ष्य प्राप्त करने की दिशा में प्रयास कर सकती है, तो मनुष्य होकर मैं क्यों नहीं? मैं क्यों निराशा के भंवर में डूब रहा हूँ? नहीं, मुझे निराशा त्यागकर पुनः आत्मज्ञान प्राप्ति की दिशा में प्रयासरत हो जाना चाहिए। वे लौट गए और पुनः तप में लीन हो गए। एक छोटी-सी गिलहरी से सीख लेकर वे आत्म-ज्ञान प्राप्ति में जुट गए। एक दिन उन्हें आत्म-ज्ञान प्राप्त हो गया और वे बुद्ध कहलाये।
सीख - लक्ष्य कितना ही कठिन क्यों न हो, लक्ष्य प्राप्ति के मार्ग में कितनी ही बाधायें क्यों न आ जाये, आप खुद को निराशा के भंवर में फंसा हुआ क्यों न पायें, हिम्मत हारे बिना अनवरत प्रयास करते रहे, सफलता अवश्य प्राप्त होगी।
दाम्पत्य जीवन में मधुरता बनाए रखने के लिए कज्जली तीज पर करे यह उपाय।
गृहस्थी को सुखी और सरल बनाने के लिए और पति-पत्नी के संबंध मधुर बनाने के लिए सात गायों के लिए आटे की सात लोई बनाकर उन्हें खिलाएं। फिर पति-पत्नी शिव मंदिर में माता पार्वती को श्रृंगार की वस्तुएं अर्पित करें। और शिवलिंग पर पंचामृत से अभिषेक करते हुए “ऊँ नमः शम्भवाय च मयोभवाय च नमः शंकराय च मयस्कराय च नमः शिवाय च शिवतराय च।।” मंत्र का 11 या 21 बार उच्चारण करें। ऐसा करने से आपके पति के बीच में प्रेम सदैव बना रहेगा।
पंचाग :-
आज रात्रि 10:35 तक तृतीय तिथि फिर चतुर्थी तिथि रहेगी। आज रात्रि 09:55 तक पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र फिर उत्तराभाद्रपद नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, अनफा योग, सुकर्मा योग, सर्वार्थसिद्धि योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है तो शश योग व रूचक योग का लाभ मिलेगा वहीं मंगल-राहु का अंगारक दोष रहेगा। चन्द्रमा दोपहर 04:14 के बाद मीन राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नहीं है। सूबह 11:44 से रात्रि 10:35 तक मृत्यु लोक की भद्रा रहेगी। वहीं दोपहर 04:30 से 06:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे बडे भाई से मिलेगी खुशखबरी।
Sunday के दिन Students
आप अपने लक्ष्य तक पहुंच जाएंगे, लेकिन आपका मन स्पष्ट होना चाहिए। Business
में पुरानी आदतों को बदलने के लिए कुछ ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। तय किए गए लक्ष्य पर टिके रहना आपके लिए संभव हो सकता है। इसलिए जिन बातों की वजह से आप जीवन में बदलाव नहीं ला पा रहे हैं, उनसे दूर रहने की कोशिश करें। काम से संबंधित Discipline को बढ़ाने की आवश्यकता होगी। जल्दबाजी में कोई गलत निर्णय आपके द्वारा लिया जा सकता है। “जल्दबाजी में बढ़ने वाले अक्सर गिर जाते है।” कर्मक्षेत्र की बाधाएं समाप्त होंगी। सकारात्मक चिंतन आपको अग्रसर करेगा और सफलता पाने में सहायक होगा। धार्मिक कार्यों में मन लगाएं। इस मुश्किल समय में मानसिक तौर पर आप मजबूत रहेंगे। प्रेम संबंधों में उतार-चढ़ाव नजर आ सकता है, लेकिन मानसिक स्वरूप से कोई भी बात तकलीफ दायक नहीं होगी। सामाजिक कार्य या राजनीति से जुड़े लोगों के लिए कुछ विशेष उपलब्धि होगी। पेट दर्द बीच-बीच में तकलीफ देता रहेगा।
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे दादा व पिता के आदर्शो पर चले।
नौकरीपेशा व्यक्तियों को किसी Project
को लेकर परेशानी आ सकती हैं। जीवन-साथी तथा परिवार-जनों का उचित सहयोग बना रहेगा। Sunday पर दोस्तों तथा परिवार के साथ घूमने-फिरने और मनोरंजन में भी समय व्यतीत होगा। तनाव और Tension को अपने ऊपर हावी ना होने दें। इससे आप शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ और ऊर्जावान महसूस करेंगे।
Students भय और डर को छोड़कर आत्मविश्वास से काम लें। “अगर आपने अपने डर पर काबु नहीं पा लेते तो कल डर आप पर काबु पा लेगा।” व्यवसायिक गतिविधियों के लिए समय सामान्य रहेगा। Staff तथा कर्मचारियों के सहयोग से परिस्थितियों में सुधार भी हो सकता है। जोखिम भरे कामों में दिलचस्पी न लें। आप बहुत धैर्यवान तथा आशावादी रहें और निश्चिंत रहें कि ग्रह स्थिति आपके पक्ष में होते ही भाग्य आप पर मुस्कुराएगा। सेहत के मामले हल्का फिवर आपके लिए परेशानी
का
कारण बन सकता है।
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे Social
Life रहेगी अच्छी।
जीवन-साथी के सहयोग से रुका हुआ कार्य संपन्न होगा। कुछ व्यावधान भी रहेंगे, फिर भी आपका उत्साह और आत्म-विश्वास सफलता देने में सहायक होगा। Business Meeting में आपके अंदर कुछ खास उपलब्धि हासिल करने का जज्बा रहेगा। और काफी हद तक सफल भी होंगे। अपने प्रियजनों की मुश्किल समय में उनकी मदद करना आपको खुशी देगा। सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से अचानक से अटके हुआ धन आपको प्राप्त होगा। Business में किसी भी प्रकार की Planning को धरातल पर लाने के लिए दिन बेहतर नहीं हैं, क्योंकि प्रातः 11:44 से रात्रि 10:35 तक भद्रा है, इस दौरान किसी भी प्रकार का शुभ कार्य नहीं किया जाता है। आपका Positive Attitude आपके अतीत की कड़वाहट को भी मीठी यादों में बदल देगा। नौकरी करने वालों के लिए यह दिन लाभदायक है। Sports Person Track पर इस समय शारीरिक रूप से भी स्वयं को तंदुरुस्त महसूस करेंगे।
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ससुराल में हो सकती है समस्या।
Business
में
दिन के दूसरे पक्ष में परिस्थितियां कुछ विपरीत भी हो सकती हैं। आपको संभलकर रहना होगा, अन्यथा किसी नुकसान का सामना करना पड़ेगा। ऐसी स्थिति और कोई बात आपको चिड़चिड़ा बनाएगी। “यूं ही न अपने मिजाज को चिड़चिड़ा कीजिए अगर कोई बात छोटी करे तो आप अपना दिल बड़ा कीजिए।” धन संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। Workspace
पर विरोधी सक्रिय हो सकते हैं, सर्तक रहें। घर के बड़े बुजुर्गों के स्वास्थ्य संबंधी भी चिंता रहेगी। परिवार में किसी से धोखें का सामना करना पड़ेगा। भविष्य में सर्वोत्तम परिणाम प्राप्त करने के लिए Students ढिलाई ना बरतें और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करते रहें। यह एक चुनौतीपूर्ण समय है, संभलकर रहें। आपकी माता के स्वास्थ्य की खराबी आपकी परेशानियां बढ़ा सकती है।
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे साझेदारी के Business से होगा लाभ।
Workspace
पर
किसी पुराने मित्र के साथ मुलाकात हो सकती है। Business में जो बित चुका है उसे याद करके उदासी महसूस हो सकती है। जितना हो सके उतना भविष्य से संबंधित बातों पर ध्यान रखें। व्यापार संबंधित बातों को सुधारने के लिए अपने क्षेत्र के पारंगत व्यक्ति की सहायता लेना जरूरी होगा। इस समय आपका परिवार आपकी प्राथमिकता रहेगा, और आपके दोस्त और रिश्तेदार आपकी वृद्धि और सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। घर में रहते हुए कोई नया कौशल सीखने। Sunday
के दिन Life Partner आप पर प्यार लुटाएगा। वासी योग बनने से आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, फिर भी चिंतित रहेंगे। “चिंता ऐसी डाकिनी काट कलेजा खाए, वेद्य बैचारा क्या करें कहां तक दवाई लगाए।” Students
का रचनात्मक कार्यों की तरफ झुकाव हो सकता है। स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ठीक नहीं।
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे होगा मानसिक तनाव।
अनफा योग के बनने से Business
में कड़े और बहुत जरूरी फैसले आप ले सकते हैं। साथ ही समस्या सुलझाने में भी सक्षम रहेंगे। कार्यक्षेत्र में जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं। किसी कर्मचारी की वजह से समस्याएं भी आ सकती हैं। Office के काम भी पूरे होंगे। अपने कार्य में जीवनसाथी का सहयोग आप की चिंताओं को कम करेगा। Workspace आपका दृष्टिकोण बहुत आशावादी है और ऐसा लगता है कि आप इस समय कोई बुरा निर्णय नहीं ले सकते। गृह उपयोगी वस्तुओं में वृद्धि होगी। प्रेम संबंधों में एक दूसरे के लिए समय निकालना संबंधों में मजबूती लाएगा। स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु वर्तमान वातावरण की वजह से लापरवाही करना उचित नहीं है। Students
Online Study में ध्यान केंद्रित कर पाने में सफल होंगे। “ध्यान एक विज्ञान है अंधविश्वास नहीं।” अगर बीमार लोगों की सेवा में आपकी रूचि है तो अपने सहयोगियों की मदद लें और आगे की योजनाएं बनाएं।
वास्तु Segment :-
वास्तु के अनुसार एक बात का हमेशा ध्यान रखे कि घर में कभी भी मुरझाया या सूखा हुआ तुलसी का पौधा न रखें। यह आपके घर में आर्थिक तंगी को दर्शाता है तुलसी का पौधा सूखने पर उसे गमले में से तुरंत निकालकर उसे किसी पवित्र नदी में प्रवाहित कर दें या फिर कुएं में डाल दें। उसके स्थान पर गमले में तुलसी का नया पौधा लगाए।
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ।
Students
Study Material को अच्छे से पढ़ने, समझने में कामयाब रहेंगे और उनका हौसला बुलंद होगा। “बाधाओं के उस पार, सफलता का समंदर आपकी प्रतीक्षा कर रहा है।” सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से Business में काफी समय से अधुरा पड़ा कोई कार्य पुनः Start हो सकता है। संपन्न हो सकता है, इसलिए प्रयासरत रहे। दिन की शुरुआत सुखद होगी। Workspace पर युवा वर्ग सूझ-बूझ और व्यवहार कुशलता द्वारा अपने भविष्य संबंधी योजनाओं पर अमल करना शुरू कर सकते हैं। आपको यही सलाह दी जाती है कि हठ छोड़कर इन परिवर्तनों को सकारात्मक रूप से स्वीकार करें। जीवन-साथी का सहयोग मिलेगा। आपके पिता Diabetes
की परेशानी से परेशान हो सकते हैं। सेहत के मामले में दिन आपके पक्ष में रहेगा। पुरानी बिमारियों से राहत महसूस होगी।
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाओ में आऐगी कमी।
Business
में
Machinery पर ज्यादा खर्च होने से आपका बजट गड़बड़ा सकता है। जो आपके लिए परेशानियां खड़ी करेगा। आप Business की बारीकियों को समझने के लिए संघर्ष करेंगे और केवल नियमित काम करके ही आप अपनी लाइन पर नियंत्रण हासिल करेंगे। “कभी संघर्ष को ऐसे पढ़कर देखिए संग़हर्ष बस फिर आपकी दुनियां बदल जाएगी।” आर्थिक तनाव रहेगा। Workspace
पर Friends
से कुछ नकारात्मक परिवर्तन आ सकते हैं, कोई तीसरा व्यक्ति आप दोनों के बीच झगड़े की वजह बन सकता है। किसी नजदीकी संबंधों के व्यक्तिगत जीवन में चल रही परेशानियों की वजह से चिंता रहेगी। संडे के दिन घर के वरिष्ठ सदस्यों की सलाह पर अवश्य अमल करें।
Competitive Student Only Study में अपने आपको Set
नहीं कर पाने से परेशान रहेंगे। जिससे उनका Mind
Disturb रहेगा। मोटापे को लेकर आप परेशान
रहेंगे।
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे दोस्त करेगे मदद।
Business में आप अपनी क्षमता पर विश्वास बनाए रखें। जिस लक्ष्य को आप काफी दिनों से पाना चाहते हैं, उससे संबंधित निर्णय लेकर बड़े काम की शुरुआत कर सकते हैं। Career को आगे बढ़ाने के लिए Positive विचारों से नए विकल्प Create करना चाहेंगे। घर से संबंधित किसी भी जिम्मेदारी को निभाते समय सलाह जरूर मानें। परिवार के लोगों के बीच सामंजस्य बिठाने के लिये इस समय आपको काफी प्रयास करने पड़ेंगे। “फिर भी प्रयास करने से मत घबराना क्योंकि इस बार Starting शुन्य से नहीं अनुभव से होगी।” Students को बढ़ती प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखते हुए कठिन अध्ययन और तैयारी की जरूरत रहेगी यह अधिक प्रयास करने का सही समय है। कमर दर्द और कमर में जकड़न अधिक रहेगी।
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे सत्कर्म का आशीर्वाद मिलेगा।
Workspace
पर
आप में सभी परिस्थितियों में भी शांत बने रहने की कला है। “शांत व्यक्ति उस छायादार पेड़ की भांति होता है, जो जरूरतमंद की सहायता करता है।” वासी और सुनफा योग के बनने से Business से Related व्यवसायिक Planning धरातल पर लाने की Planning
बना सकते है। महत्वपूर्ण Order मिलेंगे, लेकिन उनको समय पर पूरा करना आपकी काबिलियत पर निर्भर करता है। घर में उचित समय ना दे पाने से जीवनसाथी तथा परिवार जनों की नाराजगी रहेगी। कुछ समय उनके साथ Diner अथवा मनोरंजन संबंधी कार्यों में व्यतीत करें। Competitive Students को किसी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने में और अधिक मेहनत की जरूरत है। वर्तमान वातावरण की वजह से योग और व्यायाम को नियमित रखना जरूरी है। Blood Pressure तथा Diabetes संबंधी जांच नियमित रूप से करवाएं।
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे होगा बौद्धिक-विकास।
जीवनसाथी और आपकी माँ के बीच संबंध अच्छे रहेंगे, जिसकी वजह से आपको भी बहुत खुशी होगी। संतान के दायित्व की पूर्ति होगी। थकान का असर आपकी सेहत पर पड़ेगा। सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से Business
Meeting में कोई शुभ समाचार मिलने से दिन खुशनुमा व्यतीत होगा। भविष्य संबंधी किसी योजना पर भी विचार-विमर्श होगा। वरिष्ठ सदस्यों की सलाह तथा मार्गदर्शन का अनुसरण करना आपके भाग्य को और अधिक प्रबल करेगा। कार्यस्थल पर व्यस्त रहेंगे और आप चल रही परियोजनाओं को पूरा करेंगे और नई शुरुआत करेंगे। Students के चारों ओर के Tension
के माहौल में Study
करना आसान नहीं होगा। “जिनके हृदय मे उत्साह होता है, वे पुरूष कठिन से कठिन कार्य आ पड़ने पर भी हिम्मत नहीं हारते।” सेहत के मामले में आपको Alert रहे चोट-चपेट के शिकार हो सकते है।
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान।
Partnership
Business में ध्यान रखें कि गलतफहमी की वजह से आपसी संबंधों में कुछ मनमुटाव की स्थिति बन सकती हैं। हालांकि कुछ लोग जलन के कारण आपके कार्य में विघ्न डालने के लिए सक्रिय भी रहेंगे। Business में वित्तीय निर्णय सोच समझकर लें। Workspace पर बेकार की गतिविधियों में अपना समय और ऊर्जा बर्बाद न करें। चुनौतियों और कठिनाइयों के बीच आपको रास्ता खोजने की आवश्यकता होगी। परिवार में किसी बात को लेकर मनमुटाव की स्थितियां आपके लिए चिंता का विषय बन सकता है। आपको अपनी वाणी और गुस्सें पर नियंत्रण रखना होगा। Students
अपने लक्ष्य पर Concentrate नहीं कर पाएंगे। “कोई लक्ष्य ना होने का मतलब है कि आप अपनी जिन्दगी के मैदान में इधर-उधर दौड़ते हुए बिता देंगे पर Goal
एक भी नहीं कर पाएंगे।” स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ठीक नहीं।
Astrology ज्ञान
कन्या, तुला, धनु, मकर, कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।
मेष, वृषभ, मिथुन, सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा।
कर्क, वृश्चिक, मीन राशि वालों के लिए थोडा सम्भल कर दिन गुजारे फिर भी आज आप प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर तांबे के लोटे में जल भरकर उसमें थोड़ा सा कुंकुम व गेहु डालकर "ऊँ घृणी सूर्याय नमः" मंत्र का जाप करते हुए सूर्य देव को अर्ध्य दें।
आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर
9314728165, 8955896625
Great content sir
ReplyDelete- अंग्रेजी की दुनिया में अपना tआज का पंचांग हिंदी में प्राप्त करें और अपना काम उस समय पर शुरू करें जो आपके लिए अच्छा