AAJ KA RASHIFAL | 06 August आज का राशिफल | Daily Horoscope 2022 | मेष से मीन | Suresh Shrimali

 

।।श्रीगणेशाय नमः।।

06 अगस्त शनिवार


नमस्कार दर्शको!

 

प्रभु से क्या मांगा जाए

एक बार एक राजा अपनी प्रजा का हाल चाल पूछने के लिए गांवो में घूम रहे थे। घूमते-घूमते राजा के कुर्ते का बटन टूट गया। उन्होंने अपने मंत्री से कहा पता करो कि इस गांव में कौन सा दर्जी है, जो मेरे बटन को सिल सके। मंत्री ने पता किया तो उस गांव में सिर्फ एक ही दर्जी था। उसको राजा के सामने ले जाया गया। राजा ने कहा, क्या तुम मेरे कुर्ते का बटन सिल सकते हो। उसने कहा, यह कोई मुश्किल काम नहीं है। कुछ ही देर में उसने राजा के कुर्ते का बटन सिल दिया। राजा ने दर्जी से पूछा कितने पैसे दूं। उसने कहा महाराज जो कुछ मेरे पास है वो आपका ही तो दिया हुआ है। राजा ने फिर से दर्जी को कहा, नहीं-नहीं बोलो कितने पैसे दूं। उसने सोचा कि 2 रुपये मांग लेता हूं, फिर मन में सोचा कि कही राजा यह सोचा ले कि बटन लगाने के मुझसे 2 रुपये ले रहा है, तो गांव वालों से कितना लेता होगा। उसने कहा, महाराज जो भी आपको उचित लगे वह दे दो। अब था तो राजा को ही कुछ सोचकर अपने हिसाब से दर्जी को देना था। कहीं देने में उसकी इज्जत खराब हो जाये। उसने अपने मंत्री से कहा कि इस दर्जी को 2 गांव दे दो। यह हमारा हुक्म है। कहां वो दर्जी सिर्फ 2 रुपये की मांग कर रहा था और कहां राजा ने उसको 2 गांव दे दिए।

सीख - जब हम अपने भगवान पर सब कुछ छोड़ देते है। चाहे दो या दो, तो हमारे प्रभु अपने हिसाब से जो हमारे लिए उचित हो हमें दे देते है। उनके देने में कोई कमी नहीं होती। कमी तो सिर्फ हम मांगने में कर जाते है देने वाला तो पता नहीं क्या देना चाहता है। इसलिए संत महात्मा कहते है कि प्रभु के चरणों में अपने आपको अर्पण कर दों, फिर देखो उनकी लीला।

.............................

एक बार कि बात है एक पिता और बेटा पानी के रास्ते से कही यात्रा कर रहे थे। तभी अचानक वह रास्ता भटक गये। भटकते-भटकते वह ऐसी जगह पर जा पहुचें जहां पर आस पास दो टापू थे। पिता ने बेटे से कहा, अब लगता है हम दोनों का अंतिम समय गया है। दूर-दूर तक कोई सहारा नहीं दिख रहा है तो क्यों हम भगवान शिव से प्रार्थना करें। उन्होनें दोनों टापू आपस में बांट लिए। दोनों अलग-अलग टापू पर भगवान शिव से प्रार्थना करने लगे। बेटे ने भगवान से कहा, हे भगवन, इस टापू पर पेड़-पौधे उग जाए जिसके फल-फूल से हम अपनी भूख मिटा सकें। भगवान ने प्रार्थना सुन ली, तत्काल पेड़-पौधे उग गये और उसमें फल-फूल भी गये। उसने कहा, ये तो चमत्कार हो गया। फिर उसने प्रार्थना की एक सुन्दर स्त्री जाए जिससे हम यहां रहकर अपना परिवार बसाएं। तत्काल एक सुदर स्त्री प्रकट हो गयी। अब उसने सोचा कि मेरी हर प्रार्थना सुनी जा रही है। तो क्यों मैं यहां से बाहर निकलने का रास्ता मांग लूं? उसने प्रार्थना कि एक नई नाव जाए जिसमें सवार हेाकर मैं यहां से बाहर निकल सकूं। तत्काल नाव प्रकट हुई और पुत्र उसमें सवार होकर बाहर निकलने लगा। तभी एक आकाशवाणी हुई, बेटा तुम अकेले जा रहे हो? अपने पिता को साथ नहीं लोगे? पुत्र ने कहा, उनको छोड़ो प्रार्थना तो उन्होनें भी कि लेकिन आपने उनकी एक भी नहीं सुनी। शायद उनका मन पवित्र नहीं है तो उन्हे इसका फल भोगने दो ना? भगवान ने कहा, क्या तुम्हें पता है। कि तुम्हारे पिता ने क्या प्रार्थना की? पुत्र बोला, नहीं। भगवान बोले, तो सुनो तुम्हारे पिता ने एक ही प्रार्थना की है कि हे भगवन, मेरा पुत्र आपसे जो भी मांगे उसे दे देना क्योंकि मैं उसे दुख में हरगिज नहीं देख सकता और अगर मरने की बारी आए तो मेरी मौत पहले हो और जो कुछ तुम्हें मिल रहा है उन्हीं की प्रार्थना का परिणाम है। पुत्र बहुत शर्मिंदा हो गया।

सीख - हमें जो भी सुख, प्रसिद्धि, मान, यश, धन, संपत्ति और सुविधाएं मिल रही है। उसके पीछे किसी अपने कि प्रार्थना और शक्ति जरुर होती है लेकिन हम नादान रहकर अपने अभिमानवश इसको अपनी उपलब्धि मानने कि भूल करते रहते है और जब ज्ञान होता है तो असलियत का पता लगने पर सिर्फ पछताना पड़ता है। हम चाह कर भी अपने माता-पिता का ऋण नहीं चुका सकते है। एक पिता ही ऐसा होता है जो अपने पुत्र को उच्चाईयों पर पहुंचना चाहता है। लेकिन पुत्र मां-बाप को बोझ समझते है। इसलिए आप हमेशा जरुरतमंदो कि सहायता करते रहो, जिससे प्रभु भी आप का ख्याल रखेंगे।

 

उपाय :-

कन्याओ के शीघ्र विवाह के लिए करे यह उपाय।

सावन माह में कुंवारी कन्याएं घर की उत्तर दिशा में तुलसी का पौधा लगाएं और नित्य पूजा-अर्चना करें। इससे शीघ्र विवाह के योग बनते हैं। तुलसी को सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। वहीं आर्थिक संकट को दूर करने के लिए घर की पूर्व दिशा में बेलपत्र का पौधा लगाएं। रोजाना जल अर्पित करें और शाम को घी का दीपक लगाएं। 

 

पंचाग :-

    आज पुरे दिन नवमी तिथि रहेगी। आज शाम 05:50 तक विशाखा नक्षत्र फिर अनुराधा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, अनफा योग, शुक्ल योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है तो शश योग रूचक योग का लाभ मिलेगा वहीं मंगल-राहु का अंगारक दोष दोपहर 12:05 तक चन्द्रमा-केतु का ग्रहण दोष रहेगा। चन्द्रमा दोपहर 12:05 के बाद वृश्चिक राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। दोपहर 12:15 से 01:30 बजे तक अभिजीत मुहूर्त एवं दोपहर 02:30 से 03:30 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा। वहीं सुबह 09:00 से 10:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।     

    

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ददियाल में हो सकती है समस्या।             

Business में कुछ धन संबंधित परेशानियां सकती है। काम के सिलसिले में आप मजबूती से डटे रहेंगे और कुछ घर वालों के लिए लेकर आएंगे। सितारों की चाल इशारा करती है कि आप अपने प्रेम जीवन को लेकर कुछ चिंतित रहेंगे। आपके बीच अच्छा रिश्ता रहेगा। प्यार भी रहेगा लेकिन फिर भी कुछ ऐसी बातें होंगी, जो आपके प्रिय आप से छुपा सकते हैं, जिससे आपके बीच दूरी बढ़ सकती है। Sports Person Practice करते समय सावधानी रखें चोट लगने की संभावना बन रहीं है। Weekend पर आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव रहेगा।जिस मनुष्य के पास स्वास्थ्य नहीं तो समझों उसके पास सबकुछ होने पर भी कुछ नहीं।

 

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे साझेदारी के Business से होगा लाभ।        

Business में स्थिति लाभदायक तो नहीं है, परंतु फिर भी गतिविधियों में कुछ सुधार अवश्य आएगा। इस Weekend पर अनावश्यक खर्चे सामने सकते हैं, इसलिए अभी कहीं Investment करने की ना सोचे। Business में चल रही समस्याओं को दूर करने के लिए काफी विचार-विमर्श करेंगे। इसके लिए किसी खास व्यक्ति से मुलाकात भी कर सकते हैं। वहीं शादीशुदा जातक अपने गृहस्थ जीवन में कुछ कमियों को नजरअंदाज करने की कोशिश करेंगे और जीवन साथी को खुश रखने के लिए उनके लिए कुछ Special करने की कोशिश करेंगे। Students Study और लक्ष्य को लेकर थोड़े Confuse हो सकते है साथ ही निंदा से घबराएंगे।निंदा से घबराकर लक्ष्य को छोड़े क्योंकि लक्ष्य मिलते ही निंदा करने वालों की राय बदल जाती है।

 

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे होगा मानसिक तनाव।        

Weekend पर Students काफी Confident नजर आएंगे। सेहत के मामले में दिन आपके फेवर में रहेगा। Government Contractor अटके हुए कार्यों को पूर्ण करने की कोशिश में जुट जाएंगे। अगर आप यात्रा पर जा रहे हैं, तो दोपहर 12:15 से 1:30 और 2:30 से 3:30 के मध्य का समय आपके लिए बेहतर रहेगा। आप अपने काम को लेकर ज्यादा केंद्रित रहेंगे और कार्यक्षेत्र में अपनी स्थिति को कैसे बढ़िया बनाया जाए, इस पर ध्यान देंगे। काम की जगह नए लोगों से परिचय होने की वजह से नए अवसर की जानकारी आपको प्राप्त हो सकती है। जीवन में आपको स्थिरता प्राप्त होती हुई नजर आएगी लेकिन बड़े लक्ष्य के बारे में सोच-विचार करने के बाद भी किसी निर्णय तक पहुंच पाना संभव नहीं होगा।

 

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे Students की पढाई में आऐगा निखार।  

इस Weekend पर अगर Court-Case संबंधी कोई कार्यवाही चल रही है, तो Opposite Party से मिलकर आपसी सहमती के लिए वार्तालाप कर सकते है। निजी जीवन खुशी से भरा रहेगा। जीवन साथी कोई खुशखबरी सुना सकता है, जो आर्थिक तौर पर आपके लिए अच्छी होगी। Business में आप अपने दोस्तों से मिलकर अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे। जिसमें आप कुछ हद तक सफल भी होंगें और दिन आपको खुशी देगा। चुनौतियों को स्वीकार करना आपके लिए उन्नति के मार्ग खोलेगा, इसलिए पूरी ऊर्जा के साथ अपने कार्यों के प्रति ध्यान केंद्रित रखें। Students Friend के साथ पुरानी यादें ताजा करने के लिए घूमने फिरने में ज्यादा वक्त लगाएंगे। छोटी-मोटी मौसमी परेशानियां बनी रहेंगी। थोड़ी सी सावधानी और व्यवस्थित दिनचर्या आपको स्वस्थ रख सकती हैं।

 

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे मां दुर्गा को याद करे।         

Business में किसी भी प्रकार का Invest करने से पहले किसी सलाहकार से सलाह अवश्य लें ले। अन्यथा पछतावे के अलावा कुछ हाथ नहीं लगेगा।अब पछताये होत क्या, जब चिड़ियां चुग गई खेत।नौकरी Change करने का विचार त्याग दें। यथास्थिति रहें। Risk वाले कार्यों में पैसा ना लगाएं, नुकसान हो सकता है। पारिवारिक और सामाजिक गतिविधियों में भी ध्यान देना जरूरी है। Sports Person को Practice के दौरान Coach से फटकार लग सकती है। सेहत से जुड़ी समस्याओं के प्रति आगाह रहें क्योंकि दिन सेहत के लिए बेहद कमजोर है। अपने खाने-पीने पर भी बहुत ज्यादा ध्यान दें और मसालों से परहेज करें।

 

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे छोटे भाई से मिलेगी खुशखबरी।           

काम के सिलसिले में दिन मजबूत है। मनचाहा अवसर प्राप्त होगा, फिर भी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ठीक से चर्चा करके काम को आगे बढ़ाएं। जिस प्रकार Partner आपकी भावनाओं को समझने की कोशिश करते हैं, उसी प्रकार आप भी उनकी भावनाओं का आदर करना सीखें।अपनी भावनाओं को संतुलित और नियंत्रित रखना जीवन के सबसे महत्वपूर्ण कार्यों में से एक है।” Students के लिए दिन खुशी के पल लेकर आएगा। आपकी सेहत अच्छी नही रहेगी इससे आप थोड़े चिड़चिड़े हो सकते हैं। पैर दर्द और थकान महसूस हो सकती है। Business भी फायदेमंद रहेगा। Weekend का दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। आपको अच्छा धन प्राप्त करने का कोई बड़ा मौका हाथ लग सकता है। वासी योग के बनने से आप विरोधियों पर भारी पड़ेंगे। आसानी से अपेक्षित पैसा प्राप्त करना आपके लिए संभव हो सकता है, फिलहाल समय आर्थिक कामों के लिए सकारात्मक नजर आएगा।

 

वास्तु Segment :-

दो मुखी रूद्राक्ष शिव-शक्ति का प्रतीक होता है। Negative Thoughts को खत्म करता है, Concentration लाता है, मानसिक शांति मिलती है और आध्यात्मिक रूप से जानकार लोग कुंडलिनी जागरण में इसका उपयोग करते हैं। इससे सर्दी-कफ, पेट की बीमारियां में फायदा होता है विशेषकर कब्ज में यह बहुत ही लाभकारी है। वास्तु दोष के लिए दो मुखी रूद्राक्ष शुभ माना गया है।

 

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेगे।          

Business में किसी नए Products की Launching कर रहे है तो दोपहर 12:15 से 1:30 और 2:30 से 3:30 के मध्य करें तो आपके लिए बेहतर रहेगा। अनफा और वासी योग के बनने से कोई नया Order या Deal Final हो सकती है। अपनी Planning दूसरों से Share  करें। रुका हुआ पैसा मिलने की उम्मीद है। सरकारी सेवारत व्यक्तियों को Public संबंधी कार्य में परेशानी सकती हैं। व्यावसाय करने वाले भाग्य का भरोसा करेंगे और उससे लाभ भी होगा लेकिन कुछ कामों में विलंब हो सकता है, जिससे आपका सोचा हुआ समय व्यर्थ हो सकता है। Friends And Family के साथ Weekend पर कहीं Picnic या धार्मिक स्थान पर जाने की Planning बन सकती है। दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ वक्त बिताएंगे। परिवार की किसी समस्या को सुलझाने में आप पूरी कोशिश करेंगे।जो कोशिश करेगा उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है।” Students के लिए दिन मिला-जुला रहेगा। पेट में दर्द की शिकायत हो सकती है।

 

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे बढेगा आत्म-सम्मान।           

इस Weekend पर व्यवस्थित दिनचर्या और खानपान आपको स्वस्थ और ऊर्जावान रखेंगे। पारिवारिक सदस्यों के स्वास्थ्य भी उत्तम बने रहेंगे। Business में दिनमान मध्यम फलदायक रहेगा। Partnership Business में Partner के साथ बैठकर किसी नई Planning पर चर्चा हो सकती है। नौकरी पेशा लोगों के लिए भाग्य साथ खड़ा नजर आएगा जबकि इस समय किसी भी कार्य को जल्दबाजी की बजाय सहज तरीके से करने का प्रयास करें।बुरे समय में धैर्य का साथ नहीं छोड़ना चाहिए विपरित परिस्थितियों में जल्दबाजी करेंगे तो हालात और ज्यादा बिगड़ सकते है।पारिवारिक वातावरण भी खुशनुमा बना रहेगा। किसी धार्मिक अथवा आध्यात्मिक स्थल पर जाने का Program बन सकता है। Students के लिए दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा।

 

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान।

Business करने वालों के लिए दिन कमजोर कहा जा सकता है क्योंकि सितारे आपके पक्ष में नजर नहीं हैं। सबसे ज्यादा आपको अपने विरोधियों से सतर्क रहना होगा। मानसिक तनाव से जूझते हुए आप आगे बढ़ने की कोशिश करेंगे। विदेश जाने की Planning कर सकते हैं। घर के किसी सदस्य के वैवाहिक जीवन में समस्याएं सकती है। Students Study पर Focus नहीं कर पाएंगे। गलत कार्यों तथा दोस्तों के प्रति झुकाव होना आप की मान-हानि कर सकता है। विशेष तौर पर युवाओं का इस बात के प्रति सजग रहना बहुत जरूरी है। सेहत का ध्यान रखें। बाहर के खाने से परहेज करें। जो स्वास्थ्य नहीं है, वह बीमार है, उसकी हर जीत सिर्फ एक हार है।

 

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे कर्तव्यों को पुरा करे।            

इस Weekend पर आप प्यार भरी बातों से अपनों का दिल लगा कर रखने में सफल होंगे। साथ ही नए पकवान खाने की इच्छा होगी। हो सकता है कि घरवालों के साथ कहीं बाहर बाहर खाना खाने जाएं। Tax संबंधी कोई मामला आने वाले दिनों में उलझ सकता है, इसलिए किसी Professional व्यक्ति से सलाह करना जरूरी है। कोई Official यात्रा Cancel भी हो सकती हैं। काम के सिलसिले में आपका दिनमान अच्छा है। अनफा और वासी योग के बनने से आपने जो मेहनत की थी, उसका फल मिल सकता है। वर्तमान समय में की गई मेहनत के निकट भविष्य में आपको इसके उचित परिणाम हासिल होंगे। Students परिवार के सदस्यों के साथ अपनी बातों को खुलकर कहेंगे। सेहत अच्छी रहेगी।

 

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे दादा पिता के आदर्शो पर चले।       

पैरों में दर्द की वजह से Sports Person Practice नहीं कर पाएंगे। जरूरत पड़ने पर दवा लें। दाम्पत्य जीवन में दिन मध्यम रहेगा। किसी भी प्रकार की कठिन परिस्थिति में तुरंत नकारात्मक निर्णय तक पहुंचना आपके लिए गलत साबित हो सकता है। सेहत को लेकर आप Tension Free रहेंगे। Business में अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना जरूरी होगा। पैसों से संबंधित उतार-चढ़ाव नजर आएगा। अपने काम से संबंधित नई बातों को सीखने के लिए सहकर्मियों की मदद लेना आवश्यक होगा, उनके साथ के संबंधों को ठीक करने की कोशिश करें। खर्चों में तेजी रहेगी, जो आर्थिक स्थिति पर भारी पड़ेगी और आपकी चिंता को बढ़ाएगी।आय से ज्यादा खर्चा करने वाला हमेशा दुख पाता है, दूसरों को देख ज्यादा खर्च करें।

 

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे Social Life रहेगी अच्छी।      

Business में आप अपनी किसी कमजोरी पर काबू करने का प्रण ले सकते है। जिसका सुखद परिणाम प्राप्त होगा। वासी और अनफा योग के बनने से इस Weekend समय आपके पक्ष में नजर रहा है, इसलिए आपके पास पैसा सकता है। किसी Senior के साथ Office से बाहर मिलने का Plan बन सकता है। परिवार के बड़ों का आशीर्वाद मिलेगा। बच्चों से संबंधित समस्या का भी समाधान मिलेगा। किसी भी महत्वपूर्ण निर्णय में बड़े बुजुर्गों की सलाह आपके लिए सहायक रहेगी। और कई कार्य भी संपन्न होंगे। Students के लिए दिन खुशनुमा रहेगा। कोई खुश करने वाली खबर मिल सकती है। सर्दी होने की वजह से नजला जुखाम जैसी परेशानी रहेगी।

 

Astrology ज्ञान :-

तुला, वृश्चिक, मकर, कुंभ, मीन राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।

वृषभ, मिथुन, कर्क, कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा।

मेष, सिंह, धनु राशि वालों के लिए थोडा सम्भल कर दिन गुजारे फिर भी आज आप शनिदेव का अभिषेक तेल में काले तिल मिलाकर करने से भगवान शनि का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर 

9314728165, 8955896625

Comments