AAJ KA RASHIFAL 20 JUNE 2024 Monday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali

 ।। श्रीगणेशाय नमः ।।

20 जून गुरुवार




पंडित सुरेश श्रीमाली

पंचाग


आज सुबह 07:50 तक त्रयोदशी तिथि फिर चतुर्दशी तिथि रहेगी। आज शाम 06:10 तक अनुराधा नक्षत्र फिर ज्येष्ठा नक्षत्र रहेगा। आज यहाँ से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, सर्वार्थसिद्धि योग साध्य योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ , सिंह, वृश्चिक, कुम्भ  राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा वृश्चिक राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 07.00 से 05:00 बजे तक शुभ का चौघड़िया एवं शाम 05:00 से 06:00 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा। 

वहीं दोपहर 01:30 से 03:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।


मेष  राशि

चन्द्रमा 8th हाउस  में रहेंगे जिससे जटिल  मामलो समस्या आएंगी।

बिज़नेस  में important document और धन संबंधित मामलों में किसी पर विश्वास न करें. धोखा हो सकता है।

Businessman कानूनी दाव् पंच से दूर रहे Competition मजबूत इरादों के साथ आपको कानूनी कार्यवाही में घसीटने का काम कर सकते हैं।

वर्कस्प्रेस पर विरोधी आपके लिए कुछ परेशानिया खड़ी कर सकते हैं।

Employed Person का गलतियों के प्रति सावधान रहना है, क्योंकि जरा सी चूक बड़ा नुकसान करा सकती है

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपकी पुरानी गलतियों के कारण आपके बनते बनते कार्य बिगड़ सकते है।

हेल्थी सेहत   के लिए अपनी डाइट का प्रॉपर ध्यान रखें।

फैमिली में किसी कार्य को लेकर ना सुनने को मिलेगी।

Love and life partner से जिदद बहस न करें तो दिन आपके लिए बेहतर रहेगा।

स्टूडेंट्स स्टडी करने के लिए किसी का इंतजार न करें "इंतजार मत करो जितना तुम सोचते हो. जिंदगी उससे कहीं ज्यादा तेजी से निकल रही है।"


वृषभ राशि

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे बिजनस में नए प्रोडक्ट से लाभ होगा।

फर्टिलाजर बिजनस में Situation आपके अनुकूल नहीं रहेगी लेकिन उसे आप अपनी ability से अपने अनुकूल बनाने के प्रयास में सफल होगे।

Business में नए equipment खरीदने के बारे में विचार कर रहे है. तो सुबह 7.00 से 8.00 शुभ, शाम 5:00 से 6.00 के मध्य करें।

वर्कस्पेस पर हार्ड वर्क करने के बाद भी सैलेरी इनक्रीस के लिए बात नहीं करना आपकी दुर्बलता है। दो बाते मानसिक दुर्बलता प्रकट करती है, एक बोलने के अवसर पर चुप रहना, दूसरा चुप रहने के अवसर पर बोलना।

Employed Person को थोड़ा Workaholic होने की आवश्यकता है. साथ ही थोड़ा थोड़ा करके Pending Work को निपटाने की योजना बनाए ।

सामाजिक स्तर पर आप किसी नये कार्य को करना चाहते हैं. तो समय आपके लिए बेहतर हैं | 

लंबे समय से चल रही किसी पुरानी बीमारी से राहत मिलेगी।

पूजा पाठ पर ध्यान दे यदि पाठ आदि करते हैं तो उसे नियमित रखें, क्योंकि यह आपकी पहली प्राथमिकता है. फॅमिली के साथ यादगार पल बिताएंगे।

Love and married life में रिश्तों में मिठास आएगी।

Competition exam के result का इंतजार कर रहे students को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।


मिथुन राशि

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेंगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा।

साध्य, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से वर्कस्पेस पर आपकी salary के बढ़ने के पॉजिटिव साइन आपको मिल सकते है।

Businessman धैर्य और संयम से काम लेंगे तो Business में निश्चित ही सफलता मिल सकती है।

Employed Person को दूसरे के ऊपर निर्भर होने से बचना होगा अपने काम स्वयं करने के प्रयास करें | 

समाजिक स्तर पर अपने कार्यों को करवाने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। 

ड्राइविंग करते समय अलर्ट  रहे ।

फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करने का टाइम कम मिलेगा लेकिन आप उस टाइम को बेहतर

बनाते हुए अपने रिश्तों को बेहतर बनाने में कामयाब होंगे।

आपका दूसरों पर अत्यधिक भरोसा संकट में डाल सकता है, इसलिए जो भी कार्य करें वह  अपने विवेक से करें।

Love and life partner के साथ पुरानी यादें ताजा करेंगे।

बहुत अधिक खुला हाथ आगे के लिए दिक्कत पैदा कर सकता है इसलिए धन को योजनाबद्ध  तरीके से संचित  करें।

Exam result स्टूडेंट्स के पक्ष में आने से उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।


कर्क राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेंगे जिससे संतान  से माता पिता को सुख मिलेगा।

रेडिमेड बिजनस को set करने में आपको धन संबंधित आ रही परेशानियां दूर होगी। 

Businessman के लिए Planning को पूरा करने का समय आ गया है, तो वही दूसरी ओर व्यावसायिक संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी।

वर्कस्पेस पर कुछ अच्छे मौके आपके हाथ लगने से आपके चेहरे पर खुशी आएगी।

Employed Person का Office में किसी के साथ विवाद हो सकता है, लेकिन आपको सत्य का साथ नहीं छोड़ना है इस बात का ध्यान रखें।

Social Level पर किसी प्रकार का investment करने की प्लानिंग बन सकती है। 

डाइबिटीज़  पेशेंट  को कुछ समस्या हो सकती हैं।

घर में बड़े भाई के साथ तालमेल बनाकर चले उनकी प्रसन्नता और आशीष आपके आत्मबल  में वृद्धि करेगी फॅमिली में हंसी खुशी का माहौल बना रहेगा।

Love and life partner की बातों को समझेगे जिससे आपके रिश्तो में मिठास आएगी। "रिश्तों की खूबसूरती एक दूसरे को समझने में है. खुद जैसा इसान तलाश करोगे तो अकेले रह जाओगे।"

Sports Person के जीवन में कई सारे पॉजिटिव change होंगे, जो उनके भविष्य को निखारेंगे | 

Engineer Field के Students New Job में सफलता प्राप्ति के लिए प्रयास जारी रखें।



सिंह राशि

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेंगे जिससे भूमि भवन के मामले सुलझेंगे।

बिजनस से रिलेटेड किसी प्रकार के निवेश में अभी हाथ न ही डाले तो आपके लिए बेहतर रहेगा। उचित अवसर का इंतजार करें।

Business related traveling किसी कारण के चलते postponed हो सकती है।

वर्कस्पेस पर आपकी आशाओं पर पानी फिर सकता है. सैलेरी के मामले में आप जहा थे वहीं रहेंगे। Employed Person जल्दबाजी और Over Confidence दोनों ही आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है. इसलिए किसी भी चीज की अधिकता न होने पाए इस बात का ध्यान रखें।

Social Level पर आलस्य और थकान के चलते आप अपने कार्य timely complete नहीं कर पाएंगे।

Love and married life में किसी प्रकार का arguments करने से बचें।

फॅमिली में आपको अपने गुस्से पर कन्ट्रोल रखना होगा वरना कोई बात बिगड़ सकती हैं। किसी अपने के दूर जाने से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही अकेलापन भी महसूस कर सकते है।

Sports person को track पर प्रतिद्वद्धियों से कड़ी टक्कर मिल सकती है। खेल का मजा तो सामने प्रतिद्वंद्वी होने पर ही आता है।


कन्या राशि

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगें जिससे छोटे भाई की कम्पनी पर नजर रखें।

ग्रहों के फेरवदल से बिजनस में हार्ड वर्क और पॉजिटिव सोच से ही आपको धन लाभ होगा।

जिन लोगों ने अभी New Business Start किया है वह Starting में अधिक लाभ की चिंता न करें. मेहनत करते हैं पैसा खुद ब  खुद आने लगेगा।

वर्कस्पेस पर कुछ बदलाव आपके कार्य को धीमा कर सकते हैं।

Employed Person Boss के इशारों को समझे और उन्हें शिकायत का कोई मौका न दें. Boss की नाराजगी आप को तनाव दे सकती है।

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपको अपनी वाणी पर कंट्रोल और बिना सोचे किसी भी कार्य में हाथ न डालें।

सेहत के मामले में आप वायरल फिवर से आप परेशान रहेंगे ।

फैमिली में हो रहे घरेलु प्रेशर  को आप अपनी बुद्धि से easily handle कर लेंगे।

आपको प्रतिभा तराशने का अवसर मिलेगा अपनी प्रतिभाओं को बेहतर तरीके से साबित करने का प्रयास करें।

Love and life partner के साथ दिन मोज मस्ती में दिन गुजरेगा।

संतान  के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए यदि कोई पॉलिसी लेने का विचार बना रहे हैं. विस्तार से समझने के बाद ही कोई पॉलिसी लें।

Students अपने करियर को लेकर कुछ टेंशन  में रहेंगे।


तुला राशि

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेंगे जिससे सत्कर्म व पुण्यकर्म करें।

Electronics And Electric Business के लिए किए गए डिजिटल एडवर्टाइजमेंट से बिजनस की ग्रॉथ में इजाफा होगा।

साध्य, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से वर्कस्पेस पर समय का पहिया बदलेगा जॉब में | 

changes की चल रही प्लानिंग सफल हो सकती है।

सामाजिक स्तर पर कुछ changes लाने के बारे में सोच सकते हैं।

सेहत  को लेकर अलर्ट  रहें, सर दर्द से आप परेशान रहेंगे।

स्वयं के लिए गए Decision पर Confidence करना होगा, जब तक आपका स्वयं पर विश्वास नहीं होगा तब तक दूसरे लोग भी आप पर भरोसा करने से पहले विचार कर सकते हैं ।

परिवार और दोस्तों द्वारा के साथ समय व्यतीत करें प्यार और हसी के पल पिछली तकलीफो को भुलाने में मदद करेंगे फ्रेंड्स और फैमिली के साथ ट्रेवल का प्लान बन सकता है।

सरल भाषा में कहें तो आपके लिए Career बनाने का समय है, इसे मौज मस्ती में न गवाए।

Love and married life में हो रही गलतफहमी को दूर करने में आप सफल होंगे। 

Management Students को अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए concentrate करना होगा।


वृश्चिक राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे विवेक व ऐभुजियाजम में डवलपमेंट होगा।

Textile And Readymade Business में आपको अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में जुट जाना चाहिए साथ ही बिजनस में महत्वपूर्ण बदलाव कर रहे हैं, तो प्लानिंग बना रहे है, तो सुबह 7.00 से 8.00 शुभ, शाम 5:00 से 6.00 के मध्य करें। 

Businessman के पुराने संपक वर्तमान में लाभ देंगे, अपनी क्षमताओं को बढ़ाते हुए आगे बढ़ेंगे।

वकस्पेस  पर सभी आपके कार्य की तारीफ करते नहीं थकेंगे।

Employed Person का Office में अच्छा प्रदर्शन Promotion तक ले जा सकता है इसलिए कार्यों को लेकर सजग रहे | 

सेहत के मामले में आप माटापे  और अनिद्रा की समस्या से परेशान रहेंगे। 

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके कार्य आपको नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे |  आपके आध्यात्मिक चिंतन में वृद्धि होगी. इसके साथ ही पूजा पाठ में भी मन लगेगा।

किसी कार्य को लेकर फैमिली से दूर भी जाना पड़ सकता है। रोटी कमाना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन परिवार के साथ रोटी खाना बड़ी बात है।" 

Love and life partner  के साथ पुरानी याद ताजी करेंगे।

Engineering And Medical Students का स्टडी में प्रदर्शन बेटर होगा और सक्सेस  मिलने से उनका चेहरा खिल उठेगा।


धनु राशि

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे नए सम्पर्क से कुछ प्रोबलम हो सकती है। 

Business में accounts संबंधित घोटाले उजागर होने से आपकी आर्थिक स्थिति बिगड सकती है।

Businessman को Business Related Traveling करनी पड़ सकती है. Packing करते समय जरूरी सामान रखना न भूलें ।

Unemployed person को जॉब मिलना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन आप हार न माने 'हारने पर हमेशा विजेताओं के व्यवहार का अनुकरण करें।

Employed Person अपनी Post and Power का गलत इस्तेमाल करते हुए नजर आ सकते हैं।

सामाजिक स्तर पर किसी भी कार्य के लिए आप बड़े बुजुगों या अनुभवी लोगों की advice

जरूर लें।

Students को Study में थोड़ा संघर्ष करना पड़ेगा Hard Subject को पढ़ने और समझने में कई जटिलताओं का सामना करना पड़ सकता है। जाने अनजाने में Partner का दिल दुखा सकते हैं। डायजेशन की समस्या से आप परेशान रहेंगे।

पारिवारिक सदस्यों को कटु वचन बोलने से बचना होगा, आपके कटु शब्दों से घर का माहौल अशांत हो सकता है फैमिली में सभी को साथ लेकर चलना आपके लिए चुनातिपूर्ण रहेगा। सेहत को लेकर किसी प्रकार की ट्रेवल हो सकती है।


मकर राशि

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे कर्तव्यों को पूरा करें। बिजनस में पैसों की व्यवस्था करने के लिए प्रॉपटी या गोल्ड पर लॉन लेना पड़ सकता।

वर्कस्पेस पर आप पॉजिटिव एनजी से लबरेज रहेंगे।

Employed Person को काम पर Focus रखते हुए, कुछ Planning करनी चाहिए जिससे कम मेहनत में ज्यादा कार्य हो सके।

सामाजिक स्तर पर किसी भी कार्य को करने से पहले उसके बारे में खोजविन जरूर कर लें। 

जॉइंट पेन से राहत महसुस होगी।

Love and life partner से आपको कोई उपहार मिल सकता हैं | 

फैमिली के साथ आप अच्छा टाइम स्पेंड करेंगे।

Competitive Students लगातार छोटे छोटे प्रयासों से सफलता प्राप्त करेंगे। बारिश की छोटी बूंदें 

भले ही छोटी हो, लेकिन उनका लगातार बरसना बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है, वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते है।"

आपको Friends के साथ संबंध मजबूत रखना होगा, क्योंकि जरूरत के समय Friends से धन संबंधित सहयोग मिलने की सभावना है।

संतान  के भविष्य के लिए निवेश करने का Plan बना सकते हैं, यदि संतान छोटी है तो उसकी शिक्षा की Planning करना चाहिए।


कुम्भ  राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे आप वर्कोहालिक रहेगे।

साध्य, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से इलेक्ट्रिॉनिक्स बिजनस में प्राप्त हुए profit से नई जगह पर आउटलेट ऑपन करने की सुबह 7.00 से 8.00 शुभ, शाम 5.00 से 6. 100 के मध्य करना आपके लिए बेहतर रहेगा।

Businessman को कार्यप्रणाली में कुछ बदलाव लाने होंगे, जिससे Employed Person में कार्य को करने का उत्साह बेहतर रहेगा | 

Career में कुछ बड़े  changes आपके फेवर में हो सकते हैं।

Employed Person Office Senior-Junior and Co-Workers

नोक झोक की स्थिति बने तो उसे टालने का प्रयास करें।

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर किसी तरह का मंच साझा करते समय आपको अपने शब्दों पर कंट्रोल रखना होगा।

Chest pain से कुछ हद तक आराम मिलेगा।

फॅमिली के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जाने की प्लानिंग बन सकती है।

Love and life partner के साथ किसी कार्य में busy रहेंगे।

महिलाएं घर के कार्य के चलते अपने हुनर को स्थान नहीं दे पा रही है उन्हें कोई अच्छा अवसर प्राप्त हो सकता है।

Sports person को ट्रैक पर जमकर पसीना बहाना होगा तब ही वो अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर पाएंगे। सफलता हाथों की लकीरों में नहीं माथे के पसीनों में मिलती है।"


मीन राशि

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे आध्यात्मिक चेतना जगेगी।

साझेदारी के बिजनस में MOU पर साइन करने से पहले उसे तरह पढ़ ले और किसी और

से उसके बारे में विचार विमर्श अवश्य कर लें।

वर्कस्पेस पर होने वाली back biting से दूरिया बनाकर रखें।

Employed Person के लोगों को Office में यदि Co-Workers का काम आपको करना पड़े तो उसको प्रसन्नता के साथ करें।

सोशल लेवल पर आपको कोई अपना ही भरोसा करने पर धोखा दे सकता है। भरोसा सब पर कीजिए लेकिन सावधानी के साथ क्योंकि कभी कभी खुदे के दांत भी जीम को काट लेते है।"

Students के project complete होने से टीचर्स की तारिफ के हकदार बनेगे।

यदि आप जमीन जायदाद से संबंधित कोई फैसला लेने जा रहे है तो बड़ों एवं जानकार लोगों की सलाह अवश्य लें।

फॅमिली में विवाह योग्य पर्सन की विवाह की बात चल सकती हैं।

घर की महिलाओं का सम्मान करें यदि समय हो तो उन्हें घर के कार्य से छुट्टी दें या उनके कार्य में मदद करें।

Love and life partner के साथ प्यार भरी बातें होगी।

आपके मन में Confusion की स्थिति द्वंद्व को जन्म देगी मन को समझाना है कि हर इच्छा पूरी नहीं होती।

सेहत को लेकर अलर्ट रहे डाइट चार्ट में कुछ चेंजेज करने पड़ सकते हैं। 





Comments