AAJ KA RASHIFAL 29 JUNE 2024 Monday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
|| श्री गणेशाय नमः ।।
29 जून शनिवार
पंडित सुरेश श्रीमाली
पंचांग -
आज दोपहर 02:20 तक अष्टमी तिथि फिर नवमी तिथि रहेगी। आज सुबह 08:50 तक उत्तराभाद्रपद नक्षत्र फिर रेवती नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग. बुधादित्य योग, शोभन योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ . सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा मीन राशि में रहेंगे वहीं चन्द्रमा-राहु का ग्रहण दोष रहेगा। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। दोपहर 12.15 से 01:30 बजे तक अभिजीत मुहूर्त एवं दोपहर 02:30 से 03:30 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया रहेगा। वही सुबह 09:00 से 10:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 12h हाउस में रहेंगे जिससे नए विदेशी सम्पर्क से समस्या हो सकती है।
Workspace पर Work Load के Pressure को लेकर कोई फैसला लेने से बचें, वरना नुकसान हो सकता है।
ग्रहणदोष के बनने से जॉब में बनते बनते काम के रूकने के आसार हैं किसी को साथ अनबन हो सकती है. आप पेशेंस से काम लें।
Business में Man Power And Market की कुछ परेशानियों को लेकर आपकी परेशानी बढ़ सकती है, परेशानी बढ़ने पर अपना धैर्य न खोए।
Businessman Loan लेने के लिए विचार बना रहे हैं उन्हें अभी कुछ समय का और इंतजार करना होगा, समय अनुकूल न होने से Loan पास होने में विलंब होगा।
प्रेशर के मध्य भी New Generation Relation को बेहतर निभाने के चलते सभी के चहते बनेंगे और छोटो के रोल मॉडल भी बनेंगे।
Family Life में आप अपनी Income के हिसाब से Saving And Expenditure के बीच तालमेल बना कर ही काम करना होगा अन्यथा आपका Budget बिगड जाएगा। कुछ पारिवारिक समस्याएं बनी रहेंगी पर आपकी गृहस्थी शांत बनी रहेगा।
स्टूडेंट्स , आर्टिस्ट्स और स्पोर्ट्स पर्सन्स को मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी।
बीमार होने पर Doctor से परामर्श किए बिना कोई दवा न लें, अन्यथा समस्या हो सकती है।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे प्रोफिट को बढ़ाने का प्रयास करें।
Workspace पर आपको कामकाज में अधिक भागीदारी दिखानी होगी तभी आप Boss की नजरों में आ सकेंगे।
जॉब में कुछ बदलाव भी हो सकते हैं। वर्कप्लेस पर आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। प्रतिद्वंद्वी कुछ सक्रिय रहेंगे।
Businessman किसी अपरिचित या अनुभवहीन व्यक्ति की सलाह पर काम करने से बचें, वरना कोई गलत Deal तय हो सकती है।
Students को सफलता हासिल करने के लिए Hard Work करना पड़ेगा. तब जाकर उन्हें सफलता हासिल हो सकेगी। जिसे हार्ड वर्क करना आता है उसके लिए दुनियां में नामुमकिन जैसे कोई शब्द नहीं है।"
दिन आपके लिए बडप्पन दिखाने का दिन है, इसलिए यदि घर के छोटों से कोई गलती हो गई है तो उसे माफ कर उन्हें दोबारा न करने की सलाह दें।
लव लाइफ में लव और पीस भरपूर रहेंगे।
आप अपनी गुप्त बातें किसी के भी साथ साझा करने से बचें, कुछ बातों का गोपनीय रहना जरूरी है।
Drive करते समय Alert रहें साथ ही Traffic Rules का पालन भी करें क्योंकि वाहन दुर्घटना होने के आसार है।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे जॉब में कुछ परिवर्तन से लाभ होगा।
Workspace पर Office के कार्यों में किसी Project को बेहतर तरिके से Presentation करने के कारण सभी आपकी तारिफ करेंगे।
Employed Person को काम करने की प्रक्रिया में कुछ बदलाव लाने होंगे. अपनी कार्य प्रणालीको Office की कार्य प्रणाली के अनुसार बनाने का प्रयास करें।
बिज़नस ठीक चलेगा। लाभ होगा लेकिन दोपहर बाद अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे जिससे आपकी परेशानियों में इजाफा होगा।
Business में कोई बड़ा ऑडर मिलने से आपकी कमाई में बढोतरी की प्रबल संभावनाएं हैं।
Sports Person के लिए दिन उत्साह से भरपूर रहने वाला है इसलिए उत्साह और आनंद के साथ Practice करते हुए Track पर समय बिताने का प्रयास करें।
परिवार के साथ भोजन करें और उन विचारों को शेयर करें जो आपके दिमाग में हैं। यह समय दाम्पत्य को समर्पित करने का है।
Students को Higher Education में आ रहें व्यवधानों से मुक्ति मिलेगी |
Higher Education की चाह रखने वाले New Generation के सपने पूरे होते नजर आ रहे हैं।
स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन सामान्य बीतने वाला है, परेशानी वाली कोई बात नहीं है।
कर्क राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे किसी की मदद करने से चमकेगा भाग्य।
शोभन योग के बनने से MNC Company में कार्य कर रहे Person को Career के बेहतर मौके मिलेंगे. जिसमें वह अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरने में सफल होंगे।
कैरियर निर्माण के क्षेत्र में उम्मीद की किरण जग रही है, जो भविष्य में लाभ और सुख प्रदान करेगी।
Businessman ज्ञान और साहस के दम पर कारोबार का विस्तार करने में सफल होंगे। Businessman को किसी New Company से जुड़ने का मौका मिल सकता है, जिसके चलते उन्हें अपेक्षित लाभ होने की संभावना है। लेकिन आप लेन-देन में सावधानी रखें।
Engineering Students के IT Sector में Career बनने की प्रबल संभावनाएं है।
Weekend पर Family में सभी लोग आप से खुश रहेंगे, जिस कारण सभी बडो से स्नेह और सहयोग मिलेगा।
Life Partner के साथ Communication Gape न होने दें, काम के बाद का समय उनके साथ व्यतीत करें और यदि संभव हो तो कहीं बाहर घूमने भी जाए।
खानपान को लेकर सजग रहें।
Diet Chart के अनुसार Diet लें अन्यथा Deficiency की वजह से कई बीमारी शरीर में पनप सकती है।
सिंह राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ददियाल में कुछ प्रोबलम हो सकती है।
Workspace पर आपको अपने कामकाज को लेकर सतर्क रहना चाहिए, आपके Boss आपके काम पर बारीकी से नजर रख रहे हैं।
सबोर्डिनेट्स को साथ लेकर चलने वाले ऑफिसर्स सक्सेस, प्रमोशन और पॉपुलेरिटी सब पा सकते हैं इसलिए आप अपने व्यवहार में बदलाव लाएं साथ ही मन में दूसरों के प्रति गलत सोच न रखें तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
ग्रहण दोष के बनने से बिजनस करने वाले लोग नई योजनाएं बना सकते हैं पर कामकाज में असफलता मिलने के योग हैं।
Businessman के पास यदि Business Related Problem है तो Alert रहें, हडबडी में गलती होने की संभावना अधिक होती है।
आप अपने व्यवहार की कमियां जानकर उसे दूर करने की कोशिश करें. इसके साथ ही उन्हें व्यवहार को लेकर सतर्कता बरतनी होगी। अच्छे व्यवहार का आर्थिक मूल्य भले ही न हो. लेकिन अच्छा व्यवहार करोडो दिलों को खरीदने की ताकत रखता है।"
प्रेम-प्रसंग में जोखिम न लें। परिवार के सभी सदस्यों का ध्यान रखना चाहेंगे, जो आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं
मानसिक तनाव के कारण सिर दर्द से सारा दिन परेशान हो सकते हैं। स्टूडेंट्स. आर्टिस्ट्स और स्पोर्ट्स पर्सन्स खुद को असमंजस में पाएंगे।
कन्या राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेंगे जिससे जीवनसाथी से सम्बंधों में मजबूती आएंगी।
Weekend पर Workspace पर कार्य करते समय आलस्य से दूरी बनाकर रखें वरना बनते काम बिगड़ सकते हैं। "आलस्य ईश्वर के दिए हुए हाथ-पैर का अपमान है। कामकाज समय पर पूरे हो पाएंगे और काम में मन लगेगा। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।
वर्कप्लेस पर काम करने के लिए एक सकारात्मक दिन बीतने की संभावना है।
Businessman किसी भी स्थिति में धैर्य न खोए धंधे में लाभ हानि तो चलती ही रहती है। किंतु धैर्य खोने पर नुकसान भी उठा सकते हैं।
संतान की Study and Career की ठोस प्लानिंग करें साथ ही उसे भी अपने Career के बारे में Planning बनाने के लिए प्रेरित करें।
Sports Person को Active होकर अपने Field में लग जाना चाहिए. आलस्य में डूबे रहने पर वह अपने ही हाथों उन्नति के दरवाजे बंद कर सकते है। जिससे आप अपने फिल्ड में कुछ खास नहीं कर पाएंगे।
आपको अत्यधिक टेक्नोलॉजी के प्रयोग से बचना चाहिए, क्योंकि यह उनकी सेहत के लिए ठीक नहीं है।
Work से Free होकर खाली समय घर के सदस्यों के साथ व्यतीत करने की कोशिश करें।
सेहत के मामाले में जितना हो सके Mobile And T.V. से दूरी बनाए वरना आंखों में दर्द और जलन की समस्या सामने आ सकती है।
तुला राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेंगे जिससे शारीरिक तनाव से छुटकारा मिलेगा।
Weekend होने के बावजूद भी आपके किसी बेहतर कार्य को लेकर Government Department की ओर से आपको मान-सम्मान प्राप्त हो सकता है।
Business Expend करने के लिए आप Experienced Team Hire कर Market के बारे मे Information Collect करने के बाद ही आगे कदम बढाए ।
Business Expend करना चाह रहे है. तो दोपहर 12.15 से 130 और 2.30 से 3.30 के मध्य करें।
बिजनस में नई प्लानिंग पर काम हो पाएगा।
Competitive Students Current Affair की अच्छी तरह से घोट ले Exam में प्रश्न आने की संभावना है, इसलिए जो भी पढ़े अच्छे से पढ़ें।
जीवनसाथी को टाइम दें घर में आनंद का माहौल बनेगा। विवाह के लिए सोच-समझकर जवाब दें, उससे पहले सभी पहलुओं पर गहराई से विचार कर लेना अच्छा रहेगा।
आप यदि स्वयं का आकलन करेंगे तो वह समझ पाएंगे कि उन्होंने अपना कीमती व्यर्थ गंवा दिया. इसलिए इसे और व्यर्थ न करते हुए सही कामों में खर्च करें।
सेहत के लिहाज से दिन सामान्य है, बेफिक्र होकर दिन को Enjoy करें।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे संतान से सुख मिलेगा।
Workspace पर Hard Work के साथ-साथ Smart Work करने के लिए Technology का सहारा लें, इससे काम की गुणवत्ता बढ़ेगी और समय भी बचेगा ।।
Employed Person की समझदारी और साहस का मेल उन्हें कार्यस्थल के साथ-साथ अन्य जगहों से भी सराहना दिलाएगा।
शोभन योग के बनने से Weekend को देखते हुए Business में आपके हाथ अच्छा खासा मुनाफा हाथ लग सकता है।
आपका मन काफी शांत रहेगा, और खुद में सकारात्मक महसूस करेंगे।
बात करें Family की तो आप अपनों के साथ गैरों जैसा व्यवहार न करें उन पर विश्वास करें। ऐसा करने से आपके रिश्तों में खटास आ सकती है।
Life Partner के साथ आपने संबंध मजबूत रहें क्योंकि Life के मुश्किल दौर में Life Partner का पूरा सहयोग मिलेगा।
Students के लिए समय का सदुपयोग जरूरी है. Competitive Exam की तैयारी कर रहे लोगों को परिश्रम और बढ़ाना होगा।
Blood Pressure Patient अपना ध्यान रखें, नियमित Blood Pressure Check करते रहें और Medicine लेने में किसी भी तरह की कोई लापरवाही न करें।
धनु राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे परिवार में किसी से अनबन हो सकती है।
Workspace पर Concentrate होकर कार्य करना होगा, वरना कार्य में त्रुटि पाए जाने पर Boss And Seniors से डांट-फटकार के साथ-साथ वेतन में कटोती की खबर भी मिल सकती है।
नोकरी में प्रशासनिक अधिकारियों के लिए ये दिन अशुभ रह सकता है।
कार्यक्षेत्र में कुछ प्रतिकूल खबरें हैरान कर देंगी।
Businessman कोई भी बड़ा निवेश करने से बचें, निवेश करने से पहले किसी अनुभवी की सलाह जरूर लें अन्यथा बाद में पछताना पड़ेगा। पाछे दिन पाछे गए हरि से किया न हेत. अब पछताए होत क्या जब चिडिया चुग गयी खेत।"
ग्रहणदोष के बनने से Sports Person and Students पुरानी गलती से सीखकर उसे दोहराने की भूल न करें. पुनः वही गलती करने पर घरवालों से माफी नहीं मिलेगी।
मांसपेशियों में दर्द हो सकता है।
परिवार में अधिकतर मौन रहें और जो होता है उसे होने दें। आपका काम बिना बाधा के आसानी से आगे नहीं बढ़ेगा।
Hemoglobin कम होने से स्वास्थ्य में गिरावट की आशंका दिख रही है, सचेत रहें और Blood बढ़ाने वाली चीजों का अधिक सेवन करें।
मकर राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगें जिससे छोटी बहन की संगत पर नजर रखें।
Workspace पर Co-Workers के साथ अपना तालमेल बनाकर चलने से Office में हो रहे विवाद की स्थिति पर Full Stop लगेगा।
जॉब में काम बनने के योग बन रहे हैं। नौकरी में आपके व्यक्तित्व में अनुशासन की वृद्धि होगी और आप आसानी से लोगों को प्रभावित कर पाएंगे।
Corrmission Businessman को बेहतर लाभ प्राप्त होगा। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी लेकिन आप कानून के दायरे में रह कर ही सारे कार्य करें, तो आपके लिए दिन और भी बेहतर रहेगा।
Competitive Students के Result पक्ष में आने से उनको अपनों से मनचाहा Gift मिल सकता है, जिसे पाकर वह खुशी से झूमते नजर आएंगे।
आपका अध्ययन के साथ-साथ धार्मिक गतिविधियों के प्रति भी रुझान बढ़ेगा. धार्मिक कार्यक्रम का हिस्सा बनकर मन को शांति मिलेगी।
Family में भाइयों के साथ समय व्यतीत करें उनके साथ किसी महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा करने से आपको किसी बेहतर निणर्य पर पहुंचने में मदद मिलेगी।
सेहत के मामले में यदि आपका पेट सही तो आपके आधे रोग तो ऐसे ही खत्म हो जाते हैं, इसलिए आप अपनी Diet में Fiber युक्त आहार को शामिल करना आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छा होगा।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेंगे जिससे पैतृक सम्पत्ति के मामले सुलझेंगे।
Officially Work में गलती की गुंजाइश न रखें काम करते समय सावधानी बरतें यही आगे आपके वेतनवृद्धि और पदोन्नती के द्वारा खोलेगा।
बिजनस में आकस्मिक फायदा और तरक्की हो सकते हैं।
वर्कप्लेस पर कामकाज में आ रही रुकावटें इस दिन दूर हो सकती है।
नौकरीपेशा लोगों को आगे बढ़ने के मौके मिल सकते हैं। कोई अच्छी खबर भी आपको मिल सकती है।
Partnership Business में आप दोनों की आपसी Bonding के चलते Business की Growth में इजाफा होगा।
आपके कंधो पर Family की Responsibility आ सकती है, Responsibility को भार कतई न समझे। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। किसी महत्त्वपूर्ण कार्य में हमसफर द्वारा आपके योगदान की सराहना की जाएगी।
स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट्स और स्पोर्ट्स पर्सन्स प्रतियोगिता के क्षेत्र में चल रहा प्रयास फलीभूत होगा।
Diabetes Patient है तो इससे संबंधित दिक्कतों को लेकर Alert रहें, साथ ही मीठा खाने से भी परहेज करें। जो स्वास्थ्य नहीं है, वह बीमार है, उसकी हर जीत सिर्फ इक हार है।"
मीन राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे होगा बौद्धिक-विकास।
शोभन योग के बनने से Sales Manager की Post पर कार्यरत हैं, वे अपनी बात प्रभावी ढंग से रखकर लक्ष्य पाने में सफल होंगे।
बिजनेसमैन की पिछली चल रही प्लानिंग सफल होती दिखाई दे रही है, जिसके चलते उनके आके ग्राफ में बढ़ोतरी होगी।
वर्कप्लेस पर कोई बड़ा काम करने का मन बन सकता है जिससे प्रसन्नता में वृद्धि होगी। प्रसन्न मन से आगे भी आप अपने काम को बहुत अच्छे से कर पाएंगे, बस इस सिलसिले को बनाए रखिए। जॉब में मान-सम्मान मिलेगा।
लाभ के अवसर हाथ आएंगे। लेन-देन में सावधानी रखें। किसी प्रतिभाशाली व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
Businessman को Deal से संबंधित मामलों में सही फेसले लेने होंगे, नहीं तो परेशानी उठानी पड सकती है।
Political या Social Life में रहते हुए खुद को लोगों से जोडने का प्रयास करें।
परिवार में नई योजनाएं बनेगी। आप अपने जीवन की रुचि पता लगाने की कोशिश करेंगे, ताकि उसमें समय व्यतीत कर सकें।
Weekend पर Health के साथ किसी भी तरह की लापरवाही न करें, Health का विशेष ध्यान रखें, बाहर की चिकनाई युक्त और मसालेदार खानपान से परहेज रखें।
Comments
Post a Comment