AAJ KA RASHIFAL 25 JUNE 2024 Monday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali

।। श्रीगणेशाय नमः ।। 

25 जून मंगलवार


पंडित सुरेश श्रीमाली

पंचाग

आज रात्रि 11:11 तक चतुर्थी तिथि फिर पंचमी तिथि रहेगी। आज दोपहर 02:33 तक श्रवण नक्षत्र फिर धनिष्ठा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग. बुधादित्य योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ , सिंह, वृश्चिक, कुम्भ  राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा मकर राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज एक समय है। दोपहर 12:15 से 02:00 बजे तक लाभ अमृत का चौघडिया रहेगा। वहीं दोपहर 03:00 से 04:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।


मेष राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे जॉब में नयापन आऐगा।

बुधादित्य योग के बनने से Expenditure normal होने से बिजनस की इनकम में बढोतरी आपके चेहरे पर खुशी लाएगी।

वर्कस्पेस पर टीम को लीड करने का मौका आपके हाथ लग सकता है। आपके आइडियाज और प्लान्स जल्द ही लागू हो पाएंगे जिस कारण आपकी मान प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी।

Economic level पर हालात बेहतर रहेगे।

किसी भी तरह की गतिविधियों को करते समय सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करें क्योंकि लापरवाही के चलते चोट चपेट लगने की आशंका है।

परिवार में आपकी सलाह बहुतों के काम आएगी इसलिए अपनी बात कहने में झिझक न करें। जीवनसाथी की घर के किसी काम में खुले दिल से मदद करें।

सेहत के मामले में दिन Normal रहेगा।

घर से जुड़े जरूरी सामान की खरीदारी करनी पड़ सकती है. खरीदारी Budget से बाहर न हो इस बात का ध्यान रखना है।

स्टूडेंट्स आर्टिस्ट्स और स्पोट्स पर्सन्स के लिए अच्छा दिन रहेगा। आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। उनको समय की महत्ता को समझना होगा।


वृषभ राशि

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य ।

Dairy product business में आपके अथक प्रयासों से नए कस्टमर्स जुड़ेंगे। जहां प्रयत्नों की ऊंचाई अधिक होती हैं, वहां किस्मत को भी झुकना पड़ता है।

Businessman जो Partnership में Business और पूंजी निवेश के Planning बना रहे हे उनको थोड़ा और इंतजार करना चाहिए।

वर्कस्पेस पर आपकी work efficiency आपको नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।

पारिवारिक सदस्यों के बीच तालमेल अच्छा रहने से, घर का वातावरण प्रफुल्लित रहेगा, परिवार के पुराने संकट और बाधाएं खत्म होना स्टार्ट हो सकती हैं।

लव पार्टनर के साथ घर में सुखद शाम गुजरने के संकेत मिल रहे हैं।

Social level पर आपके कार्यों से आपके मान समान में वृद्धि होगी।

जिन युवाओं का कोई अतीत हैं, अतीत का साथी वर्तमान में दखलअंदाजी करते हुए नजर आ सकते हैं. ऐसे में आपको सूझबूझ से काम लेना होगा।

Competitive Students Exam dates को लेकर चिंतित रहेंगे।

घर से संबंधित खरीदारी करने की सोच रहें हैं, तो मार्केट जाते समय बजट को ध्यान में रखते हुए ही खरीदारी करें।

सेहत में कुछ सुधार हो सकता है।


मिथुन राशि

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ससुराल में हो सकती समस्या।

शेयर मुनाफा बाजार में Investment की प्लानिंग में कुछ रूकावटों का सामना करना पड़ेगा। मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है। पंखों से कुछ नहीं होता होंसलों से उड़ान होती है।"

बिजनस में कुछ वित्तीय बाधाओं को भी महसूस किया जा सकता है, बाधाएं आना और उन्हें दूर करते हुए अपने काम को करते रहना, आपकी परिपक्वता और अनुभव में वृद्धिकारक है। 

जॉब में शांत रहें क्योंकि आपको जल्द ही इन समस्याओं का हल मिल जाएगा, विपरीत स्थितियों से निपटने के लिए आपको अपनी सोच बदलनी होगी।

वर्कस्पेस पर सतर्क रहकर कार्य करना होगा। कोई आपके विरूद्ध षडयंत्र रच सकता है। फैमिली में आप मेंटली टॉर्चर हो सकते हैं. प्रेम सम्बन्धों में कुछ नकारात्मक परिवर्तन आ सकते हैं।

सेहत के मामले में दिन आपके लिए बेहतर नहीं रहेगा। यह दिन आपकी सेहत पर भारी पड़ सकता है और आप थोड़ा तनाव में आ सकते हैं।

Suddenly officially traveling आपकी टेंशन बढ़ा सकती है।

Students के लिए दिन कठिनाइयों से भरा रहेगा आपको अपना ध्यान भटकाए बिना केवल पढाई में लगे रहना चाहिए।

Love and life partner से बातचीत करते समय अपनी वाणी पर control रखना होगा।


कर्क राशि

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेंगे जिससे जीवनसाथी से सम्बंधों में मजबूती आएगी।

फैमिली बिजनस में आपकी एंट्री करने वाले है. तो दोपहर 12.15 से 2.00 के मध्य करना आपके लिए बेहतर रहेगा।

बिजनस में आपकी महत्वकाक्षाएं नई दिशाओं की ओर आपको ले जा सकती है. धनवृद्धि को योग बन रहे है।

Economic level बेहतर रहने से आपके चिंता दूर होगी।

नौकरी में पदोन्नति के सुखद योग बन रहे हैं। आपके संबंध सभी के साथ बढ़िया रहेंगे और ये काम को और बेहतर बनाने में मी अच्छी भूमिका अदा करेंगे।

पारिवारिक स्थिति के लिहाज से दिन सामान्य है, शाम को सब लोग मिलकर आरती करें तो आपके परिवार के लिए अच्छा होगा।

वर्कस्पेस पर ups-down की स्थितियां बनेगी जो आपकी चिंता बढ़ाएगी। समय बहुमूल्य है इसे चिंतन में लगाओं चिंता में नही । -

स्पोर्टस पर्सन्स और आर्टिस्टस को कुछ अधिक मेहनत करनी होगी निरंतरता बनाएं रखने में सफल होंगे।

Management Students अपनी स्टडी में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

Life Partner के साथ ससुराल पक्ष के किसी सदस्य के विवाह में शामिल होने जा सकते। हैं, अपनों के साथ समय व्यतीत करके अच्छा महसूस होगा।

सामाजिक स्तर पर आपके लंबित कार्य complete होंगे।

दाम्पत्य सुखद बना रहेगा वहीं लव लाइफ में पार्टनर से अंतरंगता बढ़ सकती है।


सिंह राशि

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे मानसिक तनाव से छुटकारा मिलेगा।

बुधादित्य योग के बनने से बिजनस में प्रॉफिट की डिल आपके हाथ लग सकती है। बिज़नेस में परिश्रम से आप काम कर सकेंगे।

वर्कप्लेस पर सहकर्मियों से आपका तालमेल शानदार रहने के योग बन रहे है। ये दिन आपका  मन से निराशा के बादल हटा देने वाला सिद्ध हो रहा है। नौकरी में आपका आत्मविश्वास चरम पर रहेगा।

वर्कस्पेस पर टीम में एकजुटता बनाए रखकर आप अपने प्रॉजेक्ट को कम्पलिट करेंगे। 

Love and life partner के रिलेशन में सुधार आएगा।

बात करें Family की तो घरेलू खर्च में कुछ कमी आएगी जिससे आर्थिक जीवन में सुधार होगा।

आप संभव हो तो छोटे बच्चों को चॉकलेट का वितरण करें उनका प्रेम और स्नेह आपको सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करेगा।

स्पोर्टस पर्सन्स और आर्टिस्ट्स को कन्सन्ट्रेशन से आगे बढ़ने की जरूरत रहेगी। 

सेहत के मामले में दिन Normal रहेगा।

Competitive Exam की तैयारी करने वाले Students को Study के दौरान कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।


कन्या राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेंगे जिससे स्टूडेंट्स की पढाई में आऐगा निखार ।

बिजनस में अच्छे नतीजे मिलने से, नई जगह पर आउटलेट खोलने की प्लानिंग बना रहे है, तो दोपहर 12.15 से 2.00 के मध्य करें।

वर्कस्पेस पर कुछ problem face करनी पड़ेगी, जिसे आप अपने smart work से आसानी से दूर कर पाएंगे।

Employed Person के लिए दिन करियर के क्षेत्र में उन्नति दिलाने वाला है।

आपको बिना सोचे समझे कदम बढ़ाने से बचना चाहिए, अन्यथा आगे चलकर आपको बड़ा नुकसान हो सकता है।

परिवार के मोर्चे पर अव्यवस्था और गड़बड़ होगी। आप और आपके जीवनसाथी किसी भी मामले पर आंख बंद करके नहीं देख सकते। आपका वैवाहिक जीवन सामान्य रहेगा। 

Life Partner से व परिवार के अन्य सदस्यों से तालमेल बना कर चलना होगा।

Hair Fall And Skin Allergy की समस्यां आपकी टेंशन बढ़ा सकती है। बेहतर ट्रिटमेंट लें ।

ऐसे युवा जो प्रेम संबंध से जुड़े हैं, उनके रिश्ते मजबूत होंगे, तो वही दूसरी ओर परिवार की ओर से विवाह की बात भी चल सकती है।

स्पोर्टस पर्सन्स और आर्टिस्टस की जील और एनर्जी  सातवें आसमान पर रहेगी।

Medical students अपने प्रयासों से फ्यूचर में अच्छे परिणाम प्राप्त करेंगे।


तुला राशि

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे माँ की सेहत खराब हो सकती है।

बिजनस को सुचारू रूप से चलाने के लिए regular activity के साथ साथ extra effort भी आपको करने पड़ेंगे।

Businessman को कोई भी सौदा सोच समझ कर करना होगा, क्योंकि कोई बड़े लाभ का लालच देकर जालसाजी कर सकता है।

वर्कस्पेस पर किसी से डिबेट न कर आप अपने वर्क पर ध्यान देंगे तो आपके लिए दिन बेहतर रहेगा।

संतान का स्वास्थ्य यदि कई दिनों से खराब हो तो लापरवाही करने से बचें, अन्यथा लापरवाही के चलते कोई गंभीर बीमारी हो सकती है।

Competitive Exam की तैयारी कर रहे Competitor को पढ़ाई में लापरवाही करने से बचना होगा. आपकी लापरवाही आने वाले कल को खराब कर सकती हैं।

Love and married life में word war हो सकता है। शब्दों पर संयम रखना होगा। "वाणी में सरलता, ह्रदय में सरलता, लेखनी में सरलता, व्यवहार में सरलता, ये सब गुण आपके जीवन में सफलता और सरलता दोनों लाते हैं।"

फैमिली में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, यदि घर को लेकर को कानूनी कार्यवाही चल रही है तो सजग हो जाए और उससे संबंधित दस्तावेजों को पूरा रखें। 

Suddenly traveling आपकी टेंशन बढ़ा सकती हूँ।

Sports person practice करते समय सचेत रहें चोट लग सकती हैं ।



वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगें जिससे रिशतेदारों की मदद करें।

Interior design business में कुछ नया करने की प्लानिंग बन सकती है। योजनाएं केवल अच्छे इरादे है, जब तक की उन्हें तुरंत कड़ी मेहनत में ना बदला जाए।

व्यापार में अपने पेशेवर प्रोजेक्ट पर काम कर पाएंगे। एकाग्रता और दक्षता के साथ किया गया एफट आपको फ्यूचर में प्रॉफिट की गारंटी देता है।

सर्विस में कोई योजना बनाने के लिए यह एक अच्छा दिन होगा। वर्कप्लेस पर अधिक उत्साहित रहेंगे।

वर्कप्लेस पर सीनियर्स की हेल्प से आपका कोई Projects complete हो सकता है। 

परिवार में बड़े भाई का सहयोग आपके लिए किसी खास मामले में उपयोगी सिद्ध होगा। 

ग्रहों का साथ मिलने से Love and married life में शानदार गुजरेगा। प्रेम संबंधों में आपसी विनम्रता प्रेम को और अधिक बढ़ाएगी।

जरूरतमंद सामान की लिस्ट तैयार करके, खरीदारी करने निकले साथ ही खरीदारी के अतिरेक से बचते हुए घरेलू बजट पर नियंत्रण बनाए ।

स्टूडेंटस, स्पोट्स पर्सन्स और आर्टिस्ट्स अपने काम पर ध्यान दे पाने में सक्षम रहेंगे। सकारात्मक और सुकूनदायक दिन बीतने की संभावना लग रही है।

Suddenly traveling की प्लानिंग बन सकती है।


धनु राशि

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेंगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेंगे।

Electrical and Electronics business में परेशानियों का पार करते हुए आप अपने | बिजनस को आगे बढ़ाएंगे

व्यवसाय में किसी नए विचार पर काम करना शुरू कर सकते हैं।

वर्कप्लेस पर आपको अपने नियमित काम करने के लिए ऊर्जा मिल सकती है। 

नौकरी में सफलता मिल सकती है।

फैमिली के साथ आप ज्यादा से ज्यादा टाइम स्पेंड करेंगे।

आपको लबे समय से जिस अवसर की तलाश में थे, उन्हें वह मौके मिलने की संभावना है।

Students की Study के अतिरिक्त कला और संगीत के प्रति भी रुचि जागृत होगी जो उन्हें Relax और Mood को अच्छा करने का काम करेगी।

Love and life partner के साथ काफी दिनों के बाद किसी ट्रिप पर जाने की प्लानिंग बन सकती हैं।

Engineering Students के लिए दिन कुछ परेशानियों भरा रह सकता है। "पृथ्वी पर ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है जिसको समस्या ना हो और ऐसी कोई समस्या नही है जिसका कोई समाधान ना हो. मंजिले चाहे कितनी भी ऊंची क्यों ना हो उसके रास्ते हमेशा पैरों के नीचे से ही जाते है।

मौसम परिवर्तन का असर आपकी सेहत पर पड़ेगा।


मकर राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन रहेगा शांत व खुशनुमा ।

बुधादित्य योग के बनने से Business में अच्छे अवसर आपके हाथ लग सकते हैं।

बिजनस में किसी बात पर सामान्य रूप से चिंतित और चिंतनशील रहेंगे।

नौकरी में आप वित्त के बारे में असुरक्षित और अस्थिर महसूस कर सकते हैं। वर्कप्लेस पर आप उन लोगों के साथ गंभीर मुद्दों पर चर्चा करने में अपना समय बर्बाद कर सकते हैं जिनके पास कोई ज्ञान नहीं है।

आपके Decision जीवन की दिशा में बदलाव और Career में बड़ा Achievement लाने में मदद करेंगे।

किसी पुराने कार्य को लेकर Suddenly traveling हो सकती है।

Students को अपने Subject पर अधिक ध्यान देना चाहिए. Planets का Positive Supports मिल रहा है।

लव लाइफ में लव बर्ड्स एक दूसरे का खास ख्याल रखते दिख सकते हैं।

Sports Person के लिए दिन कुछ सिखाने वाला वितेगा।

Social level पर किसी program में आपकी उपस्थिति आवश्यक रहेगी।

पारिवारिक दृष्टि से दिन बेहद शुभ रहने वाला है क्योंकि घर परिवार से जुड़े मामले हल होते. हुए नजर आ रहे हैं।

कुंभ राशि

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे खचों को कम करने का प्रयास करें। 

Business में booking खाली रहने से बिजनसमैन डिप्रेशन में रहेंगे।

बिजनस में इंटेलेक्चुअली सोचने में सक्षम नहीं हो सकते हैं। आपका काम सामान्य गति से भी आगे नहीं बढ़ेगा।

सर्विस, जॉब और वर्कप्लेस पर किसी टेंशन के साए में काम, दिल से नहीं कर पाने की संभावना है।

वर्क स्पेस पर आपके कार्य को लेकर उच्च अधिकारियों को डाउट हो सकता है। 

Love and life partner की कोई गलती आपको दुखी कर सकती है।

फैमिली में आपकी किसी गलती से रिश्ते बिगड़ सकते हैं। "जब नाखून बढ़ जाते हैं तब नाखून ही काटे जाते हैं. उंगलियां नहीं। इसलिए अगर रिश्ते में दरार आ जाए तो दरार को मिटाइये न कि रिश्तों को।"

खान पान का ध्यान रखें आपका डाइजेशन गड़बड़ा सकता है।

Traveling जोखिम भरी हो सकती है।

स्टूडेंट्स, स्पोट्स पर्सन्स और आर्टिस्ट्स जितनी चाहते हैं, उस किस्म की सफलता प्राप्त नहीं कर सकेंगे। हारने वाले, जीतने वालों पर ध्यान देते हैं जबकि जीतने वाले सिर्फ जीतने पर ध्यान देते हैं।


मीन राशि

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे प्रोफिट को बढ़ाने का प्रयास करें।

Business में investment की planning बन सकती है।

बुधवार योग के बनने से वर्कस्पेस पर आपके और आपकी टीम मेनेजमेंट की सभी सराहना करेंगे।

हेल्थ में सुधार देखने को मिलेगा।

आपका पारिवारिक और वैवाहिक जीवन सामंजस्यपूर्ण रहेगा। आपके स्वास्थ्य सितारे दुर्बलता और बीमारी का संकेत देते हैं। लव-लाइफ में रोमांस बना रहेगा।

स्टूडेंट्स, स्पोर्टस पर्सन्स और आर्टिस्ट्स अपने का पर ध्यान केंद्रित कर पाएंगे। ज्ञान आपके दिमाग का खुराक है. आपका कर्तव्य भी यही है के आप अपने दिमाग को अच्छे से अच्छा ज्ञान हररोज देते रहें।

आपको Friends के साथ बाहर घूमने के अवसर मिलेंगे. Planning बनाने से पहले घर के बड़ों से Permission जरूर लें।

सुख सुविधाओं की पूर्ति के लिए कर्ज लेना अच्छी बात नहीं है, अन्यथा भविष्य में परेशान हो सकते हैं।

ट्रेवलिंग में हुए expenditure को लेकर आपकी चिंतित रहेंगे। आमदनी पर्याप्त न हो तो खर्ची पर नियंत्रण रखिए. जानकारी पर्याप्त न हो तो शब्दों पर नियंत्रण रखिए।


Comments