AAJ KA RASHIFAL | 30 MAY 2024 Monday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimal
|| श्रीगणेशाय नमः ।।
30 मई गुरुवार
पंडित सुरेश श्रीमाली
पंचांग -
आज सुबह 11:44 तक सप्तमी तिथि फिर अष्टमी तिथि रहेगी। आज सुबह 07:31 तक धनिष्ठा नक्षत्र फिर शतभिषा नक्षत्र रहेगा। आज यहाँ से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुम राशि है तो | शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा कम राशि राशि में रहेंगे वही चन्द्रमा-शनि का विष दोष रहेगा। वही आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 07:00 से 08:00 बजे तक शुभ का चौघड़िया एंव शाम 05:00 से 06:00 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 0130 से 0300 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिसस इनकम में होगी बुद्धि।
वाशी और सुनफा योग के बनने से Partnership Business में आपको अच्छा-खासा फायदा होगा।
Businessman को Account के मामले में Transparency रखनी चाहिए. इसके लिए सभी लेनदेन लिखा पढ़ी के साथ करे |
Employed Person धैर्य और सकारात्मक दृष्टिकोण के जरिए परिस्थितियों को अपने अनुसार चेंज करने में सफल रहेंगे।
कार्यस्थल पर आपकी performance को देखते हुए बॉस आपके कार्य की सराहना करेंगे।
ऑफिस और वर्क से कुछ समय आपको अपनी फैमिली के लिए निकालना आपकी पहली प्राथमिकता रहेगा।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके कार्यों से प्रसन्न होकर कुछ लोग आपके साथ जुड़ सकते है।
आपका अपने स्वभाव में लचीलापन लाना होगा. हर बात पर जिद करना अच्छी बात नहीं है।
Love and life partner के साथ आपकी bonding शानदार रहेंगी।
Official traveling financial point व्यू से आपके लिए बेहतर रहेगी।
हेल्थ को लेकर आप सतर्क रहें।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे राजनीति में किसी से अनबन हो सकती है।
आपकी Leadership quality के चलते बिजनस में अच्छा खासा मुनाफा होगा।
Interior Designing , Business पर Customers की Demand को पूरा करने का Pressure बढ़ सकता है।
ऑफिस में आप अपने कलीग व ऑफिस के environment को पॉजिटिव रखने में सफल होंगे। जीत और हार आपके सोच पर निर्भर होते है। मान लो तो हार है और ठान लो तो जीत है।
Unemployed person के Job proposal हाथ लग सकते हैं।
Love and married partner के साथ कहीं बाहर डिनर की प्लानिंग बन सकती है। फॅमिली में आ रही problems को आप आसानी से फेस कर उसका सॉल्युशन निकाल लेंगे ।
Personal and professional traveling आपके income सोर्स में इजाफा कर सकती हैं |
आपको जिन बातों की वजह से प्रेरणा मिलती रहती है, उन पर ज्यादा ध्यान दें और बेफिजूल की बातों को Ignore करें ।
सेहत के मामले में आप पहले से बैटर फिल करेंगे।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे धार्मिक कायों में रुकावट आ सकती है।
बिज़नस में आपको अपने बिजनस में कुछ चेंज करना होगा बदलाव जीवन का एक हिस्सा है।
Business में नई उपलब्धियां आपका इंतजार कर रही है, इसलिए पूरी तरह अपने कार्यों पुर Focus रखें।
वर्कप्लेस पर आप अपने आलस्य का त्याग कर अपने कार्यों को ट्राइली करेंगे।
Employed Person को चुनोतियों का डटकर सामना करना होगा क्योंकि कुछ स्थितिया ऐसी बनेगी जिससे भाग्य अवरोधक की स्थिति बन सकती है।
Employed Person के स्थिति चाहे जैसी भी हो, अपने बनाए गए सिद्धांतों का हमेशा पालन करें।
वासी और सुनफा योग के बनने से Students अपनी communication skill से सभी का दिल जीतने में सफल होंगे।
फेमिली में आपक रिलेशन सभी के साथ संबंध अच्छे रहेंगे।
Politician Election के चलते घर परिवार के साथ समय कम बिता पाएंगे।
सेहत के मामले में दिन आपके पक्ष में उन्हेगा।
फैमिली और फ्रेंड्स के साथ शोर्ट ट्रिप फ्री प्लानिंग बन सकती है।
कर्क राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे दुदियाल में किसी बहस हो सकती है।
Contractor business में डॉक्यूमेंट और आपकी भरी गई रेट में डिफरेंस होने से कॉन्ट्रेक्ट
आपके हाथ से निकल सकता है।
Businessman को Advice दी जाती है कि Investment करने से पहले Budget का प्रारूप तैयार कर लें. उसके बाद ही Investment करें।
वर्कस्पेस पर आपकी गपशप आपको कार्यों से दूर ले जाएगी और आप समय पर अपने कार्य कम्पलिट नहीं कर पाएंगे।
Employed Person अगर Senior हूँ तो उन्हें स्वयं को तानाशाही व्यवहार करने देने से रोकना होगा।
फैमिली में किसी नंबर की बात आपको बुरी लग सकती है। पर आपको उसे माफ़ कर देना होगा। दूसरों को उतना ही शीघ्र क्षमा कर देना चाहिए जीतना शीघ्र हम भगवान से क्षमा चाहते है।"
विषदोष के बनने से Social Level पर आपके कार्यों में कुछ अड़चने आ सकती है।
Love and मैरिड life में आ रही problems को सॉल्व करने में बिजी रहेंगे। जॉइंट पेन से आप परेशान रहेंगे।
Festival and Exam Near होने से Students project or Viva को लेकर कुछ परेशान हो सकते है।
सिंह राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेंगे जिससे पति -पत्नी में मतभेद हो सकता है।
Medical Pharmacy and surgical business में कोई भी decision लेने से पहले उसके बारे में रिसर्च करने के बाद ही आगे बढ़ें।
कार्यस्थल पर किसी प्रॉजेक्ट्स का पूर्ण करने के लिए टीम का सहयोग पूर्ण रहेगा।
टीम में काम करने से काम कम हो जाता है, और सफलता की संभावना अधिक हो जाती हैं |
फेमिली में कुछ नई प्लानिंग पर सभी की सहमती होने के बाद ही करेंगे।
सेहत के मामले में ब्लड प्रशर टेंशन से आप परेशान रहेंगे।
Love and life partner के साथ अपनी फिलिंग शेयर करेंगे जिससे आप स्वयं को हल्का महसूस करेंगे।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर सौहार्दपूर्ण संबंध होने से आपके फॉलोवर्स बढ़ेंगे।
Sportsperson अपनी physical personality development पर ध्यान दें।
कन्या राशि
चन्द्रमा 6h हाउस में रहेंगे जिससे पुरानी बिमारी से छूटकारा मिलेगा।
वासी और सुनफा योग के बनने से कन्सन्ट्रक्शन, माईनिंग बिजनस में Confidence की वजह से आप बिजनस की ग्रोथ में इजाफा करेगा ।
Businessman जिम्मेदारियों के संबंध में ध्यान केंद्रित रखें, Focus रहने पर बेहतरीन प्रदर्शन आएंगे।
ऑफिस में आ रही किसी problems का the end होने से आपकी टेंशन में कमी आएगी और आपका कार्य में मन लगेगा।
Employed Person ने अगर Job के लिए कही Apply किया था उन्हें एक साथ दो जगह से Appointment Letter आ सकता है।
फॅमिली में बड़े होने के नाते आप पर कुछ नई जिम्मेदारियां डाली जा सकती है।
Fitness का मूल मंत्र Meditation और योग है इसलिए दिन का कुछ समय Meditation को अवश्य दें।
किसी दिन प्रॉजेक्ट को लेकर ट्रेवलिंग की प्लानिंग बन सकती है।
Communications students को बड़ी मुश्किल से किसी न्यूज चैनल में कार्य का करने का अवसर मिल सकता है। हर समस्या के मूल में कई अवसर छुपे होते है।
Love and मैरिड life में काफी दिनों के बाद लंबी बातचीत हो सकती है।
तुला राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेंगें जिससे संतान से सुख मिलेगा।
पुराने कॉन्ट्रेक्टस की वजह से आपको विज़नस में new deals और new projects आपके हाथ लगेंगे जिससे धन की आवक होगी।
Businessman के लिए व्यापारिक सौदे लाभदायक साबित होंगे।
वर्कप्लेस पर टीम भावना को बनाए रखते हुए आप आगे बठेंगे। हालांकि हर खेलने वाला व्यक्तिगत होता है, पर टीम अच्छे अच्छों को हरा देती है...
Employed Person नए अवसर को खोजने के लिए अपने दिमाग को सक्रिय रखें, अवसर
का लाभ उठाने से ही आप Career में Growth कर सकेंगे।
काफी दिनों के बाद फॅमिली में सभी की कंपनी का आनंद लेंगे।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके कार्य ही आपकी पहचान को बनाएंगे।
हाजिर जवाबी आर हंसी मजाक के जरिए लोगों का अपनी और आकर्षित करने में सफल रहेंगे।
Students, Artist and Sports Person का दिन मोजमस्ती में निकलेगा।
Love and married life में रिलेशनशिप और ज्यादा गहरी होगी।
ट्रेवल्स के द्वारान आपके हाथ कुछ नए ऑडर लग सकते है।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेंगे जिससे भूमि भवन के मामले सुलझेंगे।
विषदोष के बनने से Business में administrative सही नही होने से आपको घाटे का सामना करना पड़ेगा।
कार्यस्थल पर किसी कार्य को करने के लिए न चाहते हुए भी आपको अन्य का सहारा लेना पड़ सकता है।
Employed Person को काम करते समय कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है कार्यो में देरी के कारण Boss की भोहे तन सकती है।
चेस्ट पेन की समस्या से आप परेशान रहेंगे।
Love and life partner की किसी बात को लेकर आप चिंतित रहेंगे।
परिवार से जुड़े निर्णय लेते समय सेल्फिस होने से बचे, घर के अन्य लोगों की इच्छा का मान रखें, फेमिली में किसी की कंपनी की कमी महसूस होगी।
MBA and HR students को उनका आलस्य ले डुबेगा। आलसी व्यक्ति का ना वर्तमान होता है ना ही भविष्य।"
आप किसी की बातों में न आकर अपने लक्ष्य पर केंद्रित करें अपनी सफलता के जरिए लोगों का मुंह बंद का प्रयास करें।
ट्रैवलिंग के दौरान अपने समान और सेहत का ध्यान रखें।
धनु राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेंगे जिससे छोटे भाई की कम्पनी पर नजर रखें।
वासी और सुनफा योग के बनने से Hotel Motel, Restaurant, Event Management Sweet and bakery business में आपके हाथ कोई बड़ा आर्डर लग सकता है।
देश काल परिस्थिति को देखते हुए Cloth Businessman को मन मुताबिक मुनाफा होन की प्रबल संभावना है।
वर्कस्पेस पर हार्ड वर्क और अधिक प्रयास करने का समय सही है आप अभी से लग जाए यह आपके भविष्य के लिए बेहतर रहेगा।
Love and married life में आपको कोई सरप्राइज़ मिल सकता है।
बच्चों को Picnic पर ले जाने का Plan करे यदि Picnic सम्भव न हो तो घर पर रहकर ही कुछ Activity करे जिससे बच्चों का मनोरंजन हो सके।
सेहत को लेकर आप योग-प्राणायाम पर ध्यान दें।
घर के बड़ो की राय को हल्के में न ले उनकी राय में तजुर्बा और आपकी भलाई छिपी है, इसलिए उनकी कही हुई बातों का अनुसरण करें फेमिली में आपकी पॉजिटिव थिंकिंग आपको सबके दिल में रखेगा |
Students online gaming में बिजी रहरकर अपने समय को बर्बाद करेंगे।
बिजनस रिलेटेड ट्रेवलिंग करनी पड़ सकती है।
मकर राशि
चन्द्रना 2nd हाउस में रहेंगे जिससे नैतिक मूल्यों का आशीर्वाद मिलेगा।
पार्टनरशिप बिजनस में परिस्थितियां धीरे-धीरे आपके पक्ष में होने से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा |
ऑफिस में आपके कार्य को देखते हुए आपको कुछ नई जिम्मेदारिया भी दी जा सकती है।
Employed Person Opposite Gender का सम्मान करें यदि उन्हें किसी मदद की जरूरत है तो आगे बढकर उनकी मदद करें।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर किसी कार्य को लेकर ट्रेवलिंग हो सकती है।
सेहत के मामले में सितारे आपके पक्ष में रहेंगे।
फैमिली में सभी के साथ डिनर पर जाने की प्लानिंग बन सकती है।
Love and मैरिड life में कुछ स्ट्रेस, टेशन और डिप्रेशन का सामना करना पड़ेगा। "चिता को अपने शत्रुओं की सूची में पहले स्थान पर रखें ।"
Sports Person के लिए दिन positive रहेगा, उसे भुनाने में आप सफल भी होंगे।
कुम्भ राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे विवेक व ऐथुजियाज्म में डवलमेंद्र होगा।
Medical And Pharmacy Business में आप नई कम्पनी लेने की प्लानिंग बना रहे है, तो सुबह 7.00 से 8.00 और शाम 5.00 से 6.00 बजे के मध्य कुरें ।
जिन लोगों का Business Partnership में चलता है, उन्हें Business Related Decision लेने से पहले एक बार सबके साथ Meeting जरूर कर लेनी चाहिए।
वर्कप्लेस पर आप अपने assignment timely complete कर लेंगे ।
Employed Person को वर्तमान समय में Boss की Good Book List में जगह बना कर रखनी होगी इसके लिए यदि आपको समय ज्यादा देना पड़े तो पीछे न हटे।
Social Level पर political post से दुरिया बनाए रखने में ही आपकी भलाई है।
Love and मैरिड life में आपकी मीठी वाणी कड़वाहट को दूर करेंगी। ऐसी वाणी बोलिए, मन का आपा खोए। औरन को शितल करें आपह शितल होए।
फॅमिली से आपको financially help मिल सकती है।
सेहत के मामले में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
किसी खास के साथ ट्रेवलिंग की प्लानिंग बन सकती है।
Students, Artist and Sports Person के लिए दिन नॉरमल रहेगा।
मीन राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी मामले में समस्या आएंगी।
Partnership Business में किसी relative से आपको धोखा मिल सकता है।
Businessman अपना भला करने के चक्कर में किसी के साथ अहित करने से बचे , किसी के साथ गलत करके अपना भला कभी नहीं किया जा सकता है।
वर्कस्पस् पर बढ़े हुए वर्क लोड का असर आपकी सेहत पर पड़ेगा।
Employed Person काम से छुट्टी लेने का Plan बना सकते हैं, लेकिन Boss की ओर से छुट्टी का नजूरी मिलने में आशका है।
ऑफिशियली ट्रेवलिंग की प्लानिंग बन सकती है. लेकिन आप किसी कारण से ट्रेवल नहीं कर पाएंगे।
विषदोष के बनने से फैमिली में किसी सेहत को लेकर की गई लापरवाही भारी पड़ सकती हैं। लापरवाही का अंत हमेशा पछतावा ही होता है ।.
Love and life partner के साथ वार्तालाप करते समय अपने शब्दों पर कंट्रोल रखें।
चुनाव को देखते हुए सोशल मीडिया पर suddenly Politician की किसी पुरानी पोस्ट से बवाल मच सकता है अलर्ट रहें।
क्रोधी स्वभाव प्रेम संबंध में दूरी ला सकता है. इसलिए अपने क्रोध पर नियंत्रण करें।
आपको अपने दैनिक कामों को करने के लिए ज्याद मेहनत करनी पड़ेगी।
Students motivational books and communication skill पर ज्यादा ध्यान दें।
Comments
Post a Comment