AAJ KA RASHIFAL 30 JUNE 2024 Monday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।। श्री गणेशाय नमः ।।
30 जून रविवार
पंडित सुरेश श्रीमाली
पंचांग
आज दोपहर 12:19 तक नवमी तिथि फिर दशमी तिथि रहेगी। आज सुबह 07:34 तक रेवती नक्षत्र फिर अश्विनी नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग सुनफा योग. बुधादित्य योग, अतिगण्ड योग, सवार्थसिद्धि योग, लक्ष्मी योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ , सिंह, वृश्चिक,कुम्भ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा चन्द्रमा सुबह 07:34 के बाद मेष राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 10.15 से 12.15 बजे तक लाभ अमृत का चौघडिया एवं दोपहर 02:00 से 03.00 बजे तक शुभ का चौघडिया रहेगा। वहीं दोपहर 04:30 से 06:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे बढ़ेगा आत्म विश्वास।
बिजनस की ग्रोथ में इजाफा होगा दिन आपके फेवर में रहेगा।
बिजनस में बढ़िया फाइनेशियल प्रॉफिट मिल सकता है। लेकिन Daily Expenditure में बढ़ोतरी आपकी टेंशन बढ़ा सकती है।
ऑफिस, वर्कप्लेस, जॉब में अपनी एनर्जी बेकार के स्ट्रेस में जाया करने की बजाय उसे पॉजिटिवली अपने काम में लगाए।
Employed Person यदि Team Leader है तो Team के अन्य Member के साथ Communication बराबर बनाए रखना है क्योंकि अच्छे से बात न होने के कारण मेहनत का असतोषजनक परिणाम मिल सकता है।
सोशियल लेवल के रास्ते political के रास्ते पर चल सकते हैं।
परिवार के साथ ही समाज में भी नए टेलेन्ट्स के लिए आपके आइडियाज और प्लान्स जल्द ही लागू हो पाएंगे जिस कारण आपकी मान प्रतिष्ठा में भी बढ़ोतरी होगी।
Love and life partner के साथ यादों भरे पल स्पेंड करेंगे।
बदलते मौसम का ध्यान रखें मौसमी बिमारी के शिकार हो सकते हैं।
Students अनुशासन से अपनी स्टडी पर ध्यान केन्द्रित कर पाएंगे। अनुशासन सफल और सुखी जीवन का आधार है।"
वृषभ राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान ।
Business में ups and down की situation आपके लिए परेशानी का कारण बनेगी।
बिजनस में चैलेंजेज से भरा दिन रह सकता है, Business में कुछ मुश्किलें सामने खड़ी हो सकती है, समय है कि सामने दिखता हुआ लाभ हाथ में आकर फिर निकल जाए।
जॉब या सर्विस में डिस्ट्रैक्ट रहने से सभावना है कि काम में ज्यादा मन नहीं लगेगा। आपको कुछ अनचाही रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है।
वर्क स्पेस पर आपके कार्य विरोधियों के द्वारा डिले करवाए जा सकते हैं।
Love and life पार्टनर के साथ शब्दों का फेरबदल आपकी bonding को खराब कर सकता है। कोयल तब तक मौन रहती है जब तक उसकी मधुर वाणी नहीं फूट पड़ती। जब भी बोलों मधुर बोलों । कडवा बोलने से चूप रहना ही बेहतर है।" फैमिली में negative situation आपके तनाव को बढ़ा सकता है, दोहरी बाते न तो स्वय करें और न ही घर में किसी और को करने दें क्योंकि बात का बतंगड बनने में समय नहीं लगेगा।
गर्मी जनित बिमारी की समस्या से आपको परेशान रहेंगे ।
Track पर Sports Person के लिए दिन आलस्य भरा रहेगा।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे बड़े भाई खुशखबरी मिलेगी।
Business में कुछ changes लाने की जरूरत रहेंगी। समय के साथ हालात बदल जाते है. इसलिए बदलाव में स्वयं को बदल लेना ही बुद्धिमानी है।" Businessman को Customer से बात करते समय मृदुल शब्दों का प्रयोग करना चाहिए. जिससे ज्यादा से ज्यादा Customer आपकी ओर आकर्षित हो सके
जॉब में बदलाव को खुशी से अपनाए जो आपके सेहतमंद जीवन के लिए सहायक नहीं है, उससे आप दूर हो जाएगे।
वर्कस्पेस पर किसी कार्य के कारण आपके मान व सम्मान में बढ़ोतरी हो सकती है।
Energy Level में इजाफा होने से आप वर्कस्पेस पर पहले से बेहतर कर पाएगे।
सेहत का विशेष ध्यान रखें. नियमित चेकअप करवाते रहे। फैमिली में किसी खास का रवैया बदला बदला रहेगा।
जिन लोगों को Ancestral Property में अपना अधिकार नहीं मिला है तो उस ओर शुभ समाचार मिलने की संभावना है।
Love and life partner से कुछ अनबन हो सकती है।
आर्टिस्ट्स और प्लेयर्स आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाएंगे। जिससे वो अपना हर कार्य timely complete करने में सफल होंगे।
कर्क राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे होगी राजनीतिक उन्नति ।
सवार्थसिद्धि, अतिगड, लक्ष्मी योग के बनने से Business के लिए समय अनुकूल रहेगा।
बिजनस पर्सन्स आपको अपनी योग्यता पर विश्वास रखना होगा. Businessman को परिश्रम के मुताबिक फल न मिल रहा हो, तो वर्तमान समय में धैर्य का परिचय दें, चिंतित न हो, भविष्य में स्थितिया सुखद हो जाएगी।
जॉब में एम्लॉइज को मेहनत का फल आपको जल्द ही मिलेगा।
Unemployed parson के लिए दिन काफी अच्छा रहेगा उन्हें जॉब के ऑफर मिल सकते है।
Politician सामाजिक स्तर पर आप Active रहेंगे।
सेहत को लेकर की गई आपकी लापरवाही आपके लिए हानिकारक हो सकती है।
Love and married life ठीक ठाक रहेगी।
फॅमिली में किसी के साथ रिश्तों में हो रही कड़वाहट दूर होगी।
आप अत्यधिक क्रोध के चलते कटु शब्दों का प्रयोग कर सकते हैं, जिस कारण उनके आपसी संबंध खराब होंगे।
Student's का पूरा ध्यान अपने गोल पर रहेगा तो निश्चित तौर पर शानदार परिणाम प्राप्त होंगे। "लक्ष्य सही होना चाहिए काम तो दीमक भी करती हैं, लेकिन निर्माण नहीं विनाश करती है।
सिंह राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे सोशियल लेवल पर पहचान बढेगी।
अपने Network को बढ़ाते हुए Business की नई ब्रांच खोलने की प्लानिंग बन सकती है उसे धरातल पर लाने के लिए सुबह 10.15 से 12.15 और दोपहर 2.00 से 3.00 बजे के मध्य का समय आपके लिए शुभफलदायी रहेगा।
बिजनस में अच्छा पैसा बनाने के मौके मिलगे।
जॉब प्रोफाइल, ऑफिस या वर्कप्लेस पर किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए दिन शुभ है, सीनियर्स और बॉस आपके work से सतुष्ट रहेंगे।
Employed Person की Office में योग्यता के चलते पद प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी की प्रबल सभावना है।
स्टूडेंटस साथी स्टूडेंट्स की खुले दिल से मदद करेंगे। आर्टिस्टस और प्लेयर्स के लिए भी अच्छा दिन रहेगा।
फैमिली में किसी की सेहत गड़बड़ा सकती है, उनकी सेहत का ख्याल रखें।
Love and life partner आपका हर मोड पर साथ देंगे।
जो समाजसेवी संस्था से जुड़े है, उन्हें निष्काम भाव से मेहनत करनी है, जिसका फल भविष्य में देखने को मिलेगा।
राजनीति से जुड़े लोग किसी धार्मिक मुद्दे की पोस्ट को शेयर एण्ड करने से पहले चक अवश्य कर लें।
कन्या राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में किसी से झगड़ा हो सकता है।
Partnership Business में Money management गड़बड़ा जाने से business में कुछ हानि का सामना करना पड़ेगा। आपका हर एक पैसा आपके लिए बहुत कीमती है. इसलिए इसे सोच समझ कर ही खर्च करें।
बिजनस में आपको कुछ खास और नया नहीं सूझेगा।
वर्क फ्रॉम होम के मामले में आप पर काम का कुछ ज्यादा दबाव रह सकता है।
जॉब, सर्विस करने वालों को अपने वर्कप्लेस में आसपास के माहौल से थोड़ी असुविधा हो सकती है। Unemployed Person के job के लिए किए गए प्रयास में असफलता हाथ लगेगी। पर आप अपनी मेहनत में कमी न आने दें आप मेहनत करते रहें।
Love and life partner से छोटी छोटी बातों पर debate न करें। सामाजिक स्तर पर आप अपने वर्क से satisfy नही रहेंगे।
फॅमिली में किसी की सेहत में गिरावट आने से आपकी टेंशन बढ़ जाएगी।
आपको अनावश्यक यात्रा पर जाने से बचना चाहिए, क्योंकि यात्रा के दौरान आपकी तबीयत खराब होने की आशंका है।
स्टूडेंट्स आर्टिस्ट्स और प्लेयर्स अपने आप को थोड़ा कमजोर अनुभव करेंगे।
तुला राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेंगे जिससे साझेदारी के विजनस से लाभ होगा।
सवार्थसिद्धि, अतिगंड, लक्ष्मी योग के बनने से बिजनस में नई डील हाथ लगने से दुगना प्रॉफिट प्राप्त करेंगे, बिजनस पर्सन्स को पार्टनरशिप के लिए नए प्रस्ताव मिल सकते हैं।
जॉब में फाइनेंशियल प्रॉफिट की स्थितिया बनाने वाला दिन है, Employed Person आत्मविश्वास के दम पर अपनी बातों को Boss के समक्ष अच्छे से कह सकेंगे, पर मनचाही सफलता मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
Employed Person के पास यदि कोई Co-Workers मदद के लिए आता है, तो उसे निराश न करें और आगे बढ़ कर उनकी मदद करें।
घर में बड़ों की सलाह अवश्य लें कोई निर्णय लेने से पहले फॅमिली की उन्नति और तरक्की के योग हैं। लव लाइफ में दिन अच्छा रहेगा।
सेहत को लेकर अलर्ट रहे ।
आपकी बुद्धि काफी एक्टिव रहेगी और मन में अति उत्साह भी रहेगा. आप मुश्किल काम भी आसानी से कर पाएंगे।
Love and married life में दिन आनंद दायक रहेगा।
आर्टिस्ट महीने भर में कोई इम्पोटेंट प्रॉजेक्ट आपके हक में हो सकता है।
Students के बेहतर प्रयासों से उन्हें scholarship के लिए लॉन मिल सकता है।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेंगे जिससे ज्ञात व अज्ञात से छुटकारा मिलेगा।
Innovative ideas आपके Business को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा Businessman के लिए यह समय लाभकारी रहेगा, बिजनस में प्रोग्रेस होगी।
विजनस में आपको किसी नए प्रोजेक्ट की कमान सौंपी जा सकती है।
ऑफिस या वर्कप्लेस में आपको अपने सहयोगियों का पूरा समर्थन मिलेगा, आप अपनी नेतृत्व क्षमता से लोगों को प्रभावित करेंगे. साथ ही Unemployed कुछ दिक्कतों को दूर करते हुए सफलता प्राप्त करेंगे।
Employed Person के कार्य बनने में विलंब होगा, लेकिन कड़ी मेहनत अवश्य आपको लक्ष्य तक पहुंचाएगी।
ब्लड प्रेशर पेशेंट वसायुक्त चीजों से दूरी बनाए रखें।
आप यदि किसी Exam and Course की तैयारी कर रहे हैं तो ई बुक सहारा लेना लाभप्रद रहेगा।
फॅमिली दोस्तों और परिचितों से या फिर कुछ नए लोगों से मुलाकात दिलचस्प हो सकती है।
लव लाइफ में कुछ नए रिश्तों की सभावनाए आपके लिए दिख रही है।
यदि आप किसी को पसंद करते हैं तो उसके साथ वैवाहिक बंधन में बंधने का विचार बना सकते हैं।
Students को हार्ड वर्क से ही उनके फिल्ड में success मिलेगी। यदि कड़ी मेहनत आपका हथियार हैं, तो सफलता आपकी गुलाम हो जाएगी।
धनु राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगे जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ ।
विजनस में आ रही परेशानियों का कड़ी मेहनत से सामना करते हुए अपने बिजनस को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में आप सफल होंगे।
विजनस में दिन आपके लिए अपनी ऑनलाइन पेंडिंग योजनाओं को नए सिरे से शुरू करने का है।
जॉव, ऑफिस या वर्कप्लेस में आप पुरानी चीजों में बदलाव के साथ फिर से कुछ नया काम शुरू करना चाहेंगे।
वर्कस्पेस पर आप टीम वर्क से अपने project को complete करेंगे।
फॅमिली में हो रहे मतभेद को सुलझाने में आप सफल रहेंगे, फेमिली के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम को लेकर बच्चों के साथ ट्रेवलिंग की प्लानिंग बन सकती है।
Love and life partner की फिलिंग को समझे।
सेहत को लेकर सतर्क रहे. जंक फूड से दूरी बनाए रखें।
प्रेम परवान चढ़ेगा, आप सभी काम को किनारे रखेंगे और घंटो तक पार्टनर से बात करते नजर आएंगे।
आपको दूसरों की कमियों पर हसने या उनकी कमजोरी का फायदा उठाने से बचना है।
Sports person track पर अपने टेलेंट का लोहा मनवाने में सफल होंगे। हर व्यक्ति एक हुनर लेकर पैदा होता है. बस उस हुनर को दुनियां के सामने लाएं।
मकर राशि
चन्द्रमा 4 हाउस में रहेंगे जिससे माँ से अनबन हो सकती है।
बिजनस मीटिंग में लेट लतिफ के कारण आपके हाथ से कोई बड़ा प्रॉजेक्ट्स निकल सकता हैं |
बिजनस में दिन आपको कुछ मामलों में प्रतिद्वद्वियों से पीछे रखने वाला है।
जॉब में काम करने के मामले में आपको कुछ अनचाही रुकावटों का सामना करना पड़ सकता हैं।
वर्कप्लेस पर दूसरों को पीछे छोड़ने की कोशिश में रहेंगे, पर संभव नहीं होगा।
वर्कस्पेस पर आपके वर्क timely न होने से आपकी परेशानियां बढ़ सकती है। समय सबसे बड़ा सौदागर होता है, जो हर पल आपके जीवन के साथ खेलता है।
फॅमिली में आपके आसपास के लोगों में बिहेवियर आपकी टेंशन बढ़ा सकता है। Competition की तैयारी कर रहे खासतौर पर Banking and Revenue सेवाओं के प्रयासरत लोगों को कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।
प्रॉफेशनल लाइफ के साथ साथ आपको अपनी हेल्थ पर भी ध्यान देना चाहिए।
सेहत संबंधी कुछ तकलिफों का सामना करना पड़ सकता है।
Love and married life में अनवन की स्थितियां बन सकती है।
आर्टिस्टस और प्लेयर्स में ऊर्जा की कमी नहीं रहेगी जरूरत रहेगी उस ऊर्जा को उचित दिशा में लगाने की।
ड्राइविंग करते समय सतर्क रहें।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेंगें जिससे साहस में होगी वृद्धि ।
Business में आपको कई नए अवसर प्राप्त होंगे और उन्हें भुनाने में आप सफल होंगे. साथ ही अगर आप किसी भी प्रकार के नए कार्य को करने का मानस बना रहे।
है, तो सुबह 10.15 से 12.15 और दोपहर 2.00 से 3.00 बजे के मध्य करें।
विजनस में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने और अपने लिए सफलता का रास्ता बनाने का दिन लग रहा है।
जॉब प्रोफाइल और वर्कप्लेस में आप अपनी योग्यता के बलबूते पर फ्यूचर में अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।
वर्कस्पेस पर किसी कार्य को लेकर सीनियर्स और बॉस से आपको appreciation मिलेगा। फैमिली में बुजुगों की सेहत में सुधार आएगा।
Love and married life में आप दोनों के मध्य वॉडिंग शानदार रहेगी। सामाजिक स्तर पर आपके कार्य आपकी इमेजेज बनाए रखेंगे।
Engineering And Management Students को बड़े पॅकेजेज मिल सकते हैं। अभिभावक वर्ग संतान को Outdoor Sports के लिए प्रोत्साहित करें क्योंकि इस समय उनका Physical Active रहना बेहद जरूरी है।
Job related traveling हो सकती है।
मीन राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे फाइनेश से लाभ होगा।
सवार्थसिद्धि, अतिगंड, लक्ष्मी योग के बनने से Business deal के फाइनल होने से आपकी problem में कम होगी।
व्यापार में किसी योजना के आगे बढ़ जाने से थोड़ा दबाव कम हो सकता है। आपकी स्ट्रेटजी बहुतों के काम आएगी इसलिए अपनी बात कहने में झिझक न करें।
वर्कप्लेस पर किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए दिन शुभ हैं, आपको कुछ मामलों में अधिकारियों से तारीफ सुनने को मिल सकती हैं।
Unemployed person को किसी बड़ी कम्पनी से जॉब ऑफर मिल सकते हैं।
सेहत के मामले में गृह आपके पक्ष में रहेंगे।
Love and married life में डिनर की प्लानिंग बन सकती है।
आपको Career Planning Start कर देनी चाहिए।
फैमिली मेंबर की हेल्प से आपकी Financial condition good होगी, साथ ही पारिवारिक मुद्दों पर घर के बड़े बुजुगों के साथ महत्वपूर्ण बैठक होगी. जिसमें आपकी जिम्मेदारियों और कार्यों की चर्चा भी हो सकती है।
विद्यार्थियों, कलाकारों और खिलाड़ियों के लिए अच्छा दिन रहेगा।
Higher education students को teachers से help मिलती रहेगी। शिक्षक वो किसान है, जो दिमाग में ज्ञान का बीज बोता है।-
Personal travel की प्लानिंग बन सकती है।
Comments
Post a Comment