AAJ KA RASHIFAL 3 JUNE 2024 Monday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimal

 । श्री गणेशाय नमः ।

3 जून सोमवार



पंडित सुरेश श्रीमाली

पंचांग

आज पुरे दिन द्वादशी तिथि रहेगी। आज पुरे दिन अश्विनी नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, सौभाग्य योग, लक्ष्मी योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा मेष राशि राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 10.15 से 11ः15 बजे तक शुभ का चौघडिया एवं दोपहर 04ः00 से 06ः00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया रहेगा। वहीं सुबह 07ः30 से 09ः00 बजे तक राहुकाल रहेगा।  


मेष राशि 

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे आत्म सम्मान व आत्म साहस बढ़ेगा | 

Online business में अपने काम करने के तरीके में कुछ बदलाव लाना होगा ट्रेंड  के हिसाब से अपने बिसनेस  में कुछ बदलाव और अपने बिजनस को आगे बढाए ।

जिन Businessman ने उधारी लेकर काम शुरू किया था. वह जल्दी ही उधारी चुकाने में सफल हुआ।

वर्कप्लेस  पर आ रही परेशानियों में आपके कार्य करने की शैली के कारण कुछ कमियां आएगी | 

Employed Person की Office में कार्य के साथ साथियों संग मोज मस्ती भी जारी रहेगी | 

हार्ट  पेशेंट अलर्ट रहे मेडिसन अपने साथ ही रखें।

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर सब जगह आप के  ही कार्यो  की चर्चा  होगी।

फॅमिली में किसी के साथ हो रहे मनभेद और मतभेद दूर होंगे।

Sports Person ने यदि किसी Activity में हिस्सा लिया है तो उसमे विजेता बनने का भी लक्ष्य रखें और जमकर मेहनत करें।

Polytechnic and Diploma students को उनके फिल्ड में success मिलेगी।


वृषभ राशि

चन्द्रमा 12th  हाउस में रहेंगे जिससे खर्चो  को कम करने का प्रयास करें।

Week Starting Industries business में expenditure बढ़ने से आपका  Money Flow गड़बड़ा सकता है।

Medical and Pharmaceutical Businessman Stock पर नजर रखे Customers खाली हाथ लौट सकता है।

वर्कप्लेस पर कार्य का लॉड और विरोधियों से बहस आपके लिए दिन हानिकारक रहेगा। 

Employed Person Workplace पर सुस्ती महसूस कर सकते हैं. ऐसा नींद पूरी न होने के कारण भी हो सकता हूं, इसलिए सोने के समय पर नींद  ले अन्यथा Working Time पर नींद आएगी और कार्य प्रभावित होगा।

Love and married life में दिन आपके लिए परेशानियों से भरा रहेगा। मुसिबत में अगर मदद मांगो तो सोच समझकर मांगना क्योंकि, मुसीबत थोड़ी देर की होती है. और एहसान जिंदगी भर का ।

ट्रैवलिंग के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें, अन्यथा आपके लिए भारी पड़ सकती हैं | 

फेमिली में आपक छुपे हुए राज सभी को पता चल सकते हैं।

पेट दर्द की प्रॉब्लम से आप परेशान रहेंगे।

B tech and M tech students के projects डिले हो सकते हैं।


मिथुन राशि

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे इनकम को बढ़ाने के लिए योजना बनाएं।

सौभाग्य, लक्ष्मी योग के बनने से Travel & Tourism business में इनवेस्टर्स के द्वारा किया गया investment बहुत Benefit लेकर आएगा।

Businessman को Social Network बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए, अपने प्रतिष्ठान का Social Media में प्रचार प्रसार करें।

कार्यस्थल पर लक के भरोसे नहीं बैठे आपको अपना कार्य स्वयं ही करना होगा। मनुष्य अपने भाग्य का स्वयं ही विधाता है।

Employed Person किसी तरह के Research Work से जुड़े हैं उन्हें सफलता मिल सकती है।

Love and life partner के साथ आपका व्यवहार कुछ बदला बदला हो सकता है।

पूर्व के कार्यों को देखते हुए Politician को पार्टी के द्वारा कोई बड़ा पद दिया जा सकता है, news जिससे उनकी कुछ उम्मीदे पूरी हो सकती है।

फैमिली में सभी  के साथ आपकी वॉडिंग बेहतर रहेगा।

आपको पुराने दोस्तों के साथ बिताना चाहिए. गपशप कर आनंद लें सगे संबंधियों के साथ यदि किसी तरह का मनमुटाव है, तो उसे दूर करने का प्रयास करना चाहिए।

Officially traveling हो सकती है।

Fashion Technology students को अच्छे करियर ऑप्शन हाथ लगगे।


कर्क राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे राजनीति में नयापन आएगा।

सौभाग्य, लक्ष्मी योग के बनने से Fitness equipment business में आपके equipment की विदेशों में डिमांड रहेगी।

Businessman अपने Employed Person के साथ मधुर वाणी का इस्तेमाल करे वहू खुश रहेंगे और मन लगाकर काम करेंगे।

कार्यस्थल पर Experience person की मदद से आप अपने कार्यों को आसानी से कर पाएंगे।

Employed Person का दिमाग खूब काम करेगा और उनके दिमाग में कार्य से संबंधित नए विचार आएंगे।

Sports person प्रेक्टिस संभलकर  करें दिन आपके कुछ परेशानियों वाला हो सकता है। 

फॅमिली में सभी आपके कार्य की प्रशंसा करेंगे और आप उनसे खुले दिल से बातचीत करेंगे। 

Love and married life के साथ शॉपिंग की प्लानिंग बन सकती है।

सेहत को लेकर थोड़ा सतर्क रहें।

Students को अपनी Study पर ध्यान देना चाहिए. वहुत अधिक देर Mobile and TV से न चिपके | 

Travel related planning postponed हो सकती है।

 

सिंह राशि

चन्द्रमा 9th  हाउस में रहेगा जिससे धार्मिक कार्यों में सफलता मिलेगी।

सौभाग्य, लक्ष्मी योग के बनने से बिजनस में आपके द्वारा अपनाई गई strategy के कारण बिजनस की ग्रोथ में इजाफा होगा।

माल खरीदारी के चलते व्यापारिक यात्रा पर जाना पड़ सकता है।

अगर आप अपनी जॉब चेंज करना चाहते है तो समय आपके लिए अनुकूल रहेगा। 

Employed Person की मेहनत रंग लाएगी, Office में जो Opposite Gender सहयोगी हो उनका सम्मान अवश्य करें।

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर किसी पर्सन से जुड़ना आपके फायदेमंद साबित होगा। 

फॅमिली प्रॉपटी के अच्छे दाम आपको मिलने से आपके चेहरे की सारी थकान दूर होगी।

Love and life partner के साथ किसी पिकनिक स्पॉट पर यादों भरे पल व्यतीत करेंगे। बदलते मौसम को देखते हुए आप आपको अपनी सेहत को लेकर सर्तक रहना होगा। आपको Over Excitements से बचना होगा. उत्साहित रहे लेकिन अति उत्साह करना ठीक नहीं है।

Competitive exam की तैयारी कर रहे students को success प्राप्त करने के लिए अपने सीटिंग टाइम को बढ़ाएं  होगा। वक्त दिखाई नहीं देता, लेकिन सब कुछ दिखा जाता है।


कन्या राशि

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ददियाल में किसी से अनबन हो सकती है।

Silk and fabric clothes business financially and man power problem होने से बिजनस में आपके ऑडर अटक सकते हैं।

Businessman को चोरी को लेकर सचेत रहना चाहिए. Stock Time to Time Check करते रहे क्योंकि वह कम हो सकता है आपको लगेगा कि वह बिक गया है लेकिन इसके पीछे की वजह कुछ और होगी।

ऑफिस में extra work load दिया जा सकता है, अभी आप जॉब चेंज करने का मानस नहीं बनाए, तो आपके लिए बहुतर रहेगा।

 Employed Person को कमाई के साथ ही बचत पर भी ध्यान देना चाहिए. Finance Related Employed Person को Benefit हो सकता है. वाणी की कुशलता से सफलता मिलेगी।

Love and life partner के लिए लिया गया कोई decision आपके लिए मुसिबत का कारण बन सकता हूँ। आंखे बंद कर लेने से मुसिबत का अंत नहीं होती और मुसीबत आए बिना कभी आंखे नहीं खुलती है।

सेहत के मामले में हडताल या किसी कारण से बाहर की traveling हो सकती है। 

Social Level पर आपकी नेगेटिव थिंकिंग  ही आपके कार्यों में बाधाए खड़ी करेगा।

ज्यादा दौड़ धूप के कारण आपकी सेहत गड़बड़ा सकती है।

Students के practical incomplete होने से परेशानियां बढ़ सकती है।


तुला राशि

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेंगे जिससे पति पत्नी के सम्बंधों में मजबूती आएंगी।

बिजनस में अटके हुए projects timely complete होने के साथ साथ आपके हाथ नए project भी लगेंगे।

Businessman Business पर पूरा Focus रखते हुए पुराने हिसाब किताब को Clear करने के साथ ही Maintain भी करते चलें।

वकस्पेस पर आपके कार्यों को देखते हुए आपकी पदोन्नती के बारे में विचार किया जा सकता है।

 Employed Person की तो Career को चमकाने के लिए दिन उत्तम है. Officially Work को समय से निपटाये | 

हेल्थ को लेकर कुछ इश्यूज़ आपकी परेशानियां बढ़ा सकते हैं।

सौभाग्य, लक्ष्मी योग के बनने से फॅमिली में किसी खास से आपको surprise मिल सकता है।

Social Level पर आप दिखावे से दूर रहना आपके लिए फायदेमंद रहेगा।

Family के साथ traveling related planning बन सकती हैं।

किसी बात से हतोत्साहित नहीं होना है, चिंता न करते हुए प्रसन्न रहने का प्रयास करें। 

Sports Person के लिए टाइम बेहतर रहेगा।


वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेंगे जिससे पुरानी बिमारी से छुटकारा मिलेगा।

Market में किसी और से कम प्राइस में अच्छा माल मिलने के कारण पैसों की बचत होगी जिससे बिजनेसमैन  को धन लाभ होगा।

Businessman को Business के साथ ही अपनी Balance Sheet का भी ध्यान रखना चाहिए |

वर्कप्लेस  पर सीनियर्स आपक कार्यों की प्रशंसा करते नहीं थकेंगे। आप किसी भी प्रकार से घमंड नहीं कर, घमण्ड न करना जिंदगी में तकदीर बदलती रहती है, शीशा वहीं रहता है बस तस्वीर बदलती रहती है।

Employed Person को अपने Office में किसी भी तरह के विवादों से बचना है. वित्तीय मामलों में किसी तरह का जोखिम न जुटाए।

फैमिली में किसी बात का लेकर किसी से डिबेट करने से बचें।

Love and life partner  के साथ दिन मोज मस्ती में गुजरेगा।

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपका  शॉट विडियो और आपके ट्विट को लाइक ज्यादा किया जाएगा।

Students को अपनी स्टडी पर ज्यादा ध्यान देना होगा।

Job and exam related travel हो सकती है।

 

धनु राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ  ।

Electrical business में आ रही कठिनाइयों को दूर करते हुए स्टेटस को इनक्रिज में आप सफल होगे।

Businessman को Partner के साथ विवाद करने से बचना चाहिए।

सौभाग्य, लक्ष्मी योग के बनने से किस्मत का पहियां आपके साथ चलने से आपके कार्य बिना किसी की मदद के आगे बढ़ेंगे।

यदि किसी तरह का पारिवारिक तनाव है भी तो उसे प्रसन्नता के साथ डील  करें कलह न बढ़ने दें और राई को पहाड़ बनने से रोके | 

फॅमिली में किसी से हो रहे पुराने विवाद सुलझने से आपकी चिता में कमी आएगी।

Love and life partner की फिलिंग को समझने से आपस की वॉडिंग अच्छी रहेगी। 

सेहत के मामले में बदलते मौसम का ध्यान रखें।

Students को Combined Study पर जोर देना चाहिए. Friends Circle के साथ कहीं घूमने फिरने भी जा सकते हैं।।

सामाजिक स्तर पर एक्सपेंडिचर में बढोतरी आपकी चिंता बढ़ा सकती है। उन बातों पर चिंता ना करें, जिन पर आपका वश नहीं है।

Sports Person अपने फिल्ड में बेहतर करने के प्रयास में सफल होंगे।


मकर राशि

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेंगे जिससे भूमि भवन के मामलों में समस्याए आऐगी।

Online business में टीम मैनेजमेंट का तालमेल गडबडा जाने से बिजनस का graph down रहेगा।

Businessman को अपने माल की गुणवत्ता के साथ ही Product Manufacturing and Packaging पर भी ध्यान देना चाहिए।

कार्यस्थल पर विरोधियों से सतर्क रहें वो हाथ धोकर आपको नुकसान पहुंचाने के लिए आपक पीछे पड़े हैं।

Office में सभी के साथ काम करने की आदत डालनी चाहिए. Team को साथ लेकर चलें। 

फैमिली में सभी आपके व्यवहार से परेशान हो सकते हैं।

आपको अपनी सेहत के लिए भी समय निकालना चाहिए। आपकी सेहत गडवड़ा सकती है।

Love and married life में किसी बात को लेकर हो रही बहस झगड़े का रूप ले सकती है। इसलिए आप बहस से दूरी बनाकर रखें और धैर्य  धारण करें।

Competitive students को अपनी study में जी जान लगा देनी होगी हो सकता है यह साल उनके लिए आखिरी हो सकता हैं | 

ड्राइविंग करते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाए।


कुंभ राशि

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेंगे जिससे साहस व करेज में होगी वृद्धि।

इंडस्ट्रियल विजनस में आपको अपने वर्कर की वर्किंग  स्टाइल में सुधार लाना होगा।

समय समय पर मीटिंग से आप उन्हें गाइड और उत्साहित करते रहे।

Businessman को अपने Customers का ध्यान रखना होगा, इसलिए उनकी पसंद अनुसार माल उपलब्ध कराने का प्रयास करें।

वकप्लेस पर किसी भी प्रकार का decision आप emotional होकर ना ले।

Employed Person को अपने Network को Maintain करने के साथ ही उसे बढ़ाने की दिशा में प्रयास करते रहना चाहिए।

सौभाग्य, लक्ष्मी, वासी और सुनफा योग के बनने से Campus Placements में Students को बड़े पेकेजेज मिल सकते हैं।

Love and life partner से अपने दिल की बात चाय की चुस्कियों पर शेयर करने में सफल होगे।

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके किसी कार्य को लेकर समाज में आपका मान सम्मान बढेगा।

हेडेक और चक्कर की समस्या हो सकती है।

Students को अपने फिल्ड पर फोकस करने की ज्यादा जरूरत है। अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो, तो फोकस अपने काम पर करों लोगों की बातों पर नहीं।


मीन राशि

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेंगे जिससे सत्कर्म व पुण्यकर्म करें।

Medical, Pharmacy and surgical business में आप नई मशीन प्रचेज करेंगे जो उस क्षेत्र में सिर्फ आपके पास ही होगी।

Daily Needs and Fruits Businessman को लाभ कमाने का मौका मिलेगा।

वर्कस्पेस  पर सभी के साथ और सहयोग से आपके कार्य आप टाइमली कम्पलिट कर पाएंगे। दूसरों को सहयोग देना ही, उनको अपना सहयोगी बनाना है।

फॅमिली program में किसी खास से आपकी पहचान हो सकती है।

Love and life partner के साथ एंजॉय करने के लिए मूवी और शॉपिंग करने की प्लानिंग बन सकती है।

सेहत के मामले में अलर्ट  रहे आपके और आपके परिवार के लिए बेहतर रहेगा।

सामाजिक स्तर पर आपके Political link बन सकते हैं।

Competition की तैयारी करने वाले Competitor को Banking Field में लोन  मिल सकता है, उस दिशा में प्रयास करना चाहिए।

Sports Person को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा. Practice जारी रखें | 

Engineering students को हार्ड वर्क से ही सफलता मिलेगी।

Comments