AAJ KA RASHIFAL 12 July 2024 Monday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali

 || श्री गणेशाय नमः ।।

12 जुलाई शुक्रवार 


पंडित सुरेश श्रीमाली 

पंचांग 

आज दोपहर 12:33 तक पष्ठी तिथि फिर सप्तमी तिथि रहेगी। आज दोपहर 04:09 तक उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र फिर हस्त नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, परिध योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ. सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा कन्या राशि में रहेंगे वही चन्द्रमा-केतु का ग्रहण दोष रहेगा। वही आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 08:15 से 10:15 बजे तक लाभ अमृत का चौघडिया एव दोपहर 01:15 से 02:15 बजे तक शुभ चौघडिया रहेगा। वही सुबह 10:30 से 12:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।


मेष राशि

चन्द्रमाँ  6th हाउस में रहेंगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा।

वर्कस्पेस पर Officially Work में Technology का प्रयोग बखूबी कर रहे हैं. इसे ऐसे ही बनाए रखना है।

ट्रेडिंग बिजनस मैट्रिमोनी कॅटरिंग और वेडिंग प्लानर बिजनसमैन को विजनस की प्रगति के लिए Financial प्लानिंग करनी होगी जिससे वह अच्छे अवसर मिलने पर निवेश कर सके।

आपके लिए समय उपयुक्त है, आपकी Product Quality इतनी अच्छी होगी कि लोग खरीदारी के लिए आपके घर ही पहुंच जाएग।

AIEED, CLAT, AILET, CUET, CAT स्टूडेंट्स को Study के दौरान कठिन चुनौतियां  मिल सकती है, जिसे वह अपनी मेहनत और सूझबूझ से पार करने में सफल रहेंगे। आपको महत्वपूर्ण फैसलों में बडों की बातों का मान रखना है, क्योंकि उन्हें आपसे ज्यादा तजुर्बा है।

परिवार की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए खर्च और खरीदारी करते समय संतुलन बनाकर चलना होगा। 

बचत की ओर खासतौर पर ध्यान देना होगा। "दोस्तो याद रखना जीवन में आगे बढना है, तो खर्चा को कम और बचत को बढ़ाना है ।"

कब्ज संबंधित बिमारी से आप परेशान रहेंगे।


वृषभ राशि

चन्द्रमा 5th  हाउस में रहेगें जिससे आकस्मिक धनलाभ होते-होते रूक जाएंगा।

परिध् योग के बनने से वर्कस्पेस पर दिन आपके लिए अन्य दिनों के मुकाबले शानदार रहेगा।

Employed Person क्षमता के बल  पर Office के कई काम कर पाने में सफल रहेंगे, जो कि आपके लिए तरक्की का आधार बनेगा।

बिजनसमैन पैसे के मामलें सोच-समझकर फैसले लें तो फायदा भी हो सकता है, जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें।

कॉम्पिटिटिस एण्ड जनरल स्टूडेंट्स को दूसरों से बात करते समय अपने रूखे व्यवहार पर संयम बनाकर रखना होगा, उन्हें सकारात्मक और मीठा बोलने का प्रयास करना होगा। 

Life Partner और Friends के साथ स्वाभिमान के मुद्दों पर चर्चा से बचना चाहिए, अन्यथा बात बिगड़ सकती है।

परिवार में रिश्तों की डोर को और मजबूत करने के लिए सहभागिता बढाएं, जहां भी एक साथ इकट्ठा होने का अवसर मिले उन्हें हाथ से जाने न दें।

वर्तमान समय में Immune System को मजबूत करने के लिए दिनचर्या में योग व व्यायाम को शामिल करें।



मिथुन राशि

चन्द्रमा 4th  हाउस में रहेंगें जिससे माँ से किसी चिज को लेकर अनबन हो सकती है। 

ग्रहणदोष के बनने से वर्कस्पेस पर Seniors, द्वारा कुछ बताया जा रहा है तो उसे गंभीरता से लें, और अपनी कमियों को जानकर उसे सुधारने का प्रयास करें।

Emploved Person Co-Workers पर कार्यों को लेकर दबाव न डाले, जो भी काम है। उसे मिल बांटकर करने के प्रयास करने चाहिए।

इलेक्ट्रोनिक्स रिसाइक्लिंग और स्क्रॅप गोल्ड बिजनस को लेकर कुछ चिंताजनक स्थितियां हो सकती है इसलिए बिजनस के मामले में हर कदम सोच समझ कर उठाए।

SSC SBIPO, Clerk, NABARD LIC, SEBI कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स को कुछ परेशानियों का सामना करना पड सकता है। परेशानियों से लड़कर जीत हासिल करना ही तो असली सफलता है।"

परिवार की सुख-शांति के लिए गरीब महिला को मीठी चीजों का दान करने से लाभ होगा. मीठे के तौर पर आप शक्कर भी दान कर सकते हैं।

आपको दोस्तों यारों के साथ संवाद और मेल मिलाप बनाए रखना है क्योंकि एक मित्र ही जो आपकी जरूरत पर खड़े होंगे।

बहुत अधिक Speed में वाहन न चलाएं. इसके साथ ही वाहन चलाते समय सावधानी रखें दुर्घटना होने की आशंका है।


कर्क  राशि

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेंगे जिससे पराक्रम में होगी वृद्धि ।

परिध योग के बनने से वर्कस्पेस पर आप Present की गई Presentation And Work से Boss प्रसन्न होकर उसकी तारीफ करते नजर आएंगे।

Employed Person को कार्य पर ध्यान देना है और लापरवाही करने से बचना है, कामकाज में आ रहे बदलावों को सकारात्मक रूप से लेना होगा, क्योंकि परिवर्तन ही प्रकृति का नियम है।

टायर रिसाइक्लिंग, बैटरी ग्लास और पॅकेजिंग रिसाइक्लिंग बिजनस में उत्साह के साथ आर्थिक शक्ति का प्रदर्शन कर पाएंगे। 

आप से Competition करने वाले एवं ईर्ष्या करने वालों के दांत खट्टे होंगे।

समय और परिस्थिति के अनुसार आपको भी Business को Update करना चाहिए।

ITI POLYTECHNIC, DIPLOMA स्टूडेंट्स को Home Work अधिक मिल सकता है, जिसे पूरा करने में सारा दिन बीत सकता है।

परिवार का माहौल अगर खराब है तो अपनी समझदारी से और हंसमुख स्वभाव से परिवार का माहौल शांत रखने की कोशिश करें।

गलत खान-पान शरीर में पित्त की मात्रा बढ़ेगी लगातार बढती Acidity अल्सर का रूप भी ले सकती है।

आपको  कोई सुखद संदेश मिल सकता है, जो आपके मन को प्रसन्न करने वाला होगा।



सिंह राशि

चन्द्रमा 2nd  हाउस में रहेंगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेंगे।

Officially Pending Works को पूरा करने के लिए अधिक Focus करना चाहिए. जितना जल्दी हो सके काम को पूरा करने पर ध्यान दें।

Employed Person यदि कोई Professional Courses करना चाहते हैं या कोई अध्ययन करना चाहते हैं तो Planning कर सकते हैं।

परिध योग के बनने से शेयर ब्रोकर और पार्ट टाइम बिजनसमैन को कहीं से धन प्राप्ति होने के अवसर बनेंगे, जिस कारण उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होता दिखाई देगा।

स्पॉट्स पर्सन की मानसिक स्थितियों बहुत Cool रहने वाली है, वह जो भी काम करेंगे प्रसन्नता के साथ करते नजर आएंगे।

MAAS AND MEDIA GRAPHIC DESGINE, SCRIPT WRITING, LOW Students Online Group बनाकर Combined Study करेंगे तो यह उनके लिए अच्छा रहेगा

सामाजिक स्तर पर आपके कार्य ही आपके लिए आगे के रास्ते बनाते चलेंगे।

फैमिली के साथ किसी गंभीर बात पर चर्चा हो सकती है।

मन थोडा अशांत रहेगा इसलिए बेहतर होगा की कुछ समय भगवत भजन में ध्यान लगाए । 

स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन लगभग सामान्य ही रहने वाला है।

कुछ मित्र या रिश्तेदार युवा वर्ग की झुंझुलाहट की वजह बन सकते हैं, उन्हें नजरअंदाज करें और अपने काम पर ध्यान दें।


कन्या राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे बढेगा आत्म-विश्वास ।

वर्कस्पेस  पर आपके कार्य को पूर्ण करने में Co-Workers का भी व्यवहार आपके प्रति सहयोगात्मक रहेगा। काम पूरा होने के बाद सहकर्मियों का आभार व्यक्त करना न भूलें। 

Employed Person पुराने अनुभव से लाभ काम कमाने और Office में अपनी पकड़ की मजबूत करने में सफल होंगे।

परिघ योग के बनने से कॉस्मेटिक आइटम, पेट फूड स्टोर, फुटवियर और कार्ड प्रिंटिंग बिजनसमैन अपने दिमाग का पूरी तरह से इस्तेमाल करें, बिजनस की वृद्धि के लिए नई-नई Planning बनाने और उन पर चलने का अवसर मिलेगा।

Businessman को नकद लेन-देन के माध्यम से ही Business करना है. उधारी पर Business करना आर्थिक दृष्टि से सही नहीं है।

Government Job की चाह रखने वाले कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स कॉम्पिटिशन की तैयारी कर रहे हैं उनको स्टडी में कोई ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए।

परिवार में यदि आप बड़े है तो आपको अपना बडप्पन दिखाना चाहिए, भाई बहनों के बीच अनबन की स्थिति न बनने देने की कोशिश करें।

Day Starting आपको पूरे उत्साह के साथ करनी है और हां आपको अपने इष्ट की आराधना जरूर करनी है।

सेहत को लेकर Alert रहना होगा।


तुला राशि

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे नए विदेशी सम्पर्क हानि हो सकती है।

वर्कस्पेस  पर किसी पुरानी योजना के विषय में दोबारा विचार करना पड़ सकता है, पुरानी योजनाओं पर समय और माहौल को देखते हुए कुछ Update रहना होगा।

Employed Person जो भी कार्य करें सोच समझकर करें अन्यथा कार्य बिगड़ सकता है। 

बिजनस में Work Pendency को लेकर बिजनसमैन की व्यस्तता और चिंता दोनों ही बढ़ने वाली है। चिंता के कारण आपका सारा दिन Mood Off रह सकता है। 

ग्रहणदोष के बनने से आप किसी भी काम और व्यक्ति की समीक्षा करने से बचें, गलत आकलन करने से आपके व्यक्तित्व के लिए बिलकुल भी ठीक नहीं है।

मैरिड  Life के मनमुटाव को दूर करने की कोशिश करनी होगी आपके एक छोटे से प्रयास घरेलू जीवन भी अच्छा हो सकता है | 

घर की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें, सुरक्षा व्यवस्था को चेक करते रहे साथ ही कीमती सामानों की देखरेख की जिम्मेदारी आपको स्वयं लेनी चाहिए।

फेफड़ों से जुड़ी किसी समस्या से परेशान हो सकते हैं, इस ओर सचेत रहें ।


वृश्चिक राशि

चन्द्र 11th हाउस में रहेंगे जिससे बड़े भाई से मिलेगी खुशखबरी।

वर्कस्पेस पर महिला सहकर्मियों की मदद करनी पड़ सकती है, यदि आपसे कोई मदद की उम्मीद करता है तो उसे निराश न करें।

Partnership में बिजनस करते हैं. उन्हें व्यापारिक मामलों को लेकर Partner से Meeting करनी चाहिए। यदि आप पार्टनरशिप में नया बिजनस को धरातल पर लाने की प्लानिंग बना रहे है, तो 8.15 से 10.15 और 1.15 से 2.15 बजे के मध्य करना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।

Businessman के शत्रु पक्ष के साथ मित्रता होने के योग बनेंगे, दोस्ती का हाथ विरोधी पक्ष ही बढा सकता है।

स्पॉट्स पर्सन छुट्टी के दिन सिर्फ मौज-मस्ती ही नहीं पढाई  भी करनी है, इसलिए युवाओं का पढाई  और मस्ती दोनों के लिए Time Division कर लेना चाहिए।

जिन विद्यार्थियों की पढाई पूरी हो चुकी है, उन्हें रोजगार की तलाश शुरू कर देनी चाहिए. जिसका सबसे अच्छा माध्यम Online Platform हो सकता है।

सुसराल पक्ष में कोई मांगलिक आयोजन की सूचना मिल सकती है, जिसमें आपको जरूर शामिल होना चाहिए।

सेहत को लेकर यदि परेशानी है तो उसे हल्के में न लें. Doctor से परामर्श करके बीमारी का इलाज करें।


धनु राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे राजनीति में किसी से नोक-झोक हो सकती है।

वर्क स्पेस पर Co-Workers के साथ विवाद होने की आशंका है, इसलिए छोटी-छोटी बात को लेकर टिप्पणी न देने की कोशिश करें।

बात करें Employed Person की तो कार्यक्षेत्र के संबंध में योजनाबद्ध तरीके से काम करना होगा।

Businessman समय-समय पर पिता से सलाह लेते रहना चाहिए उनके सहयोग से आपको लाभ होगा।

आइसक्रीम पार्लर, मोबाईल एसेसरिज, लेडिज रेडिमेड गारमेंट और गिफ्ट शॉप बिजनस के लिए लिया गया पुराना Loan परेशानी भी खड़ी कर सकता है इसलिए अच्छा होगा कि उस Loan को Complete करने की Planning करें।

स्पॉट्स पर्सन का आलस्य ही उनका सबसे बड़ा दुश्मन है, इसलिए उन्हें आलस्य से बचना होगा। 

आपका व्यवहार में चिडचिडाहट अपनों को परेशान कर सकता है। परिवार में शादी योग्य युवक-युवती लोगों की बात जोर पकड़ सकती है. अच्छे से जांच पडताल करने के बाद ही विवाह के लिए हां कहें।

अच्छे Management के चलते आप सभी से तारीफ बटोरेंगे , आपकी तारीफ आपके लिए सबसे बड़ा पुरस्कार है।

स्वास्थ्य में हल्का व सुपाच्य भोजन ही खाए अन्यथा अपच जैसी स्थिति हो सकती है।


मकर राशि 

चन्द्रमा 9th  हाउस में रहेगा जिससे सोशियल लेवल पर पहचान बढ़ेगी। 

वर्कस्पेस पर आपके काम करने के तरीके से Senior And Boss प्रसन्न होकर आपकी प्रशंसा करते नजर आएंगे।

परिध योग के बनने से रियल एस्टेट बिजनसमैन छोटी-छोटी Deal तय करके बडा मुनाफा कमाने में सफल रहेंगे. मन प्रसन्न होने से घरवालों को भी समय देते नजर आएंगे।

Commission Based Employed Person अच्छा Commission Gain करने में आगे रहेंगे।

स्पॉट्स पर्सन को हर संभव प्रयास करके विवादास्पद स्थिति से बचने की कोशिश करनी है, दूसरों के बहकावे में न आने से भी बचना होगा।

Working Woman को घर की साफ-सफाई के अलावा घर की साज-सज्जा पर भी ध्यान देना होगा | 

Life Partner के Co-Workers या Boss Diner पर आ सकते हैं।

सीढ़ी  या ऊंचाई के स्थान पर कोई काम करते समय Alert रहने की जरूरत है, ऊंचाई से गिर कर चोट चपेट लगने की आशंका है।

आपको संगत का ध्यान रखना है, ऐसे लोगों से दूर रहे जो नशा करते हैं सामाजिक छवि पहले से ही खराब है।

या जिनकी संपत्ति का क्रय विक्रय करने वाले लोगों को संपत्ति बेचने पर अच्छा मुनाफा होगा, तकनीकियाँ से अपडेट होने का फायदा युवा वर्ग उठाते हुए नजर आएंगे काम जल्दी खत्म करने की रेस में सबसे आगे रहेंगे।


कुंभ राशि

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में हो सकती है समस्या ।

ग्रहणदोष के बनने से वर्कस्पेस पर Professional तरीके से चीजों को Plan करना होगा। 

स्वभाव में आलस्य बिल्कुल न आने दूँ, जी-तोड़ मेहनत के साथ अपने Pending Works को खत्म करना होगा।

Employed Person अपने मान सम्मान के प्रति सजग रहे ऐसा कोई भी कार्य करने से बचना है जिसे करने से मान सम्मान को क्षति पहुंचे।

माल उतना ही स्टोर करें जितने की खपत हो, क्योंकि इस समय आवश्यकता से अधिक माल स्टोर करना सही नहीं है।

बिजनसमैन मार्केट में वाकपटु लोगों से बहुत सावधान रहें, वरना वह आपको ठग सकते हैं। आपको दूसरों के व्यक्तित्व की समीक्षा करने के बजाय खुद के व्यक्तित्व पर नजर डालनी होगी और उन कमियों को दूर करने का प्रयास करना होगा।

काम से कुछ समय निकालकर बच्चों की पढाई  पर भी कुछ ध्यान देना होगा, वरना वह बिगड सकते हैं।

Health में बालों से संबंधित समस्याओं को लेकर चिंतित रहेंगे. Doctor या Beauty Treatment की मदद से इसका उपचार खोजना चाहिए।

किसी बात को लेकर पिता से नाराजगी हो सकती है, उनकी बातों को न मानना आपकी सबसे बडी मूल साबित हो सकती है।


मीन राशि

चन्द्रमाँ 7th हाउस में रहेंगे जिससे साझेदारी के बिजनस से होगा लाभ ।

वर्कस्पेस पर आपको अपने कार्य में अच्छे प्रदर्शन के लिए एकाग्रता बनाएं रखनी होगी. तब ही  आप अपने फिल्ड में टॉप कर पाएंगे।

कार वॉश, रिसेलिंग, जेम और जेली मेकिंग बिजनसमैन के लिए तनावपूर्ण हो सकता है. व्यापारिक समस्याओं के कारण Mood off रह सकता है। 

धैर्यपूर्वक आप अपने कार्य करें। 

Business Start करने के लिए युद्धि कोई Planning बनाई है तो उस पर कार्य तेजी से करें क्योंकि समय अनुकूल चल रहा है. आपके प्रयास रंग लाएंगे ।।

UPPSC APS, NDA, CDS, AFCAT, CTET, Indian Forest Service Examination कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स अपने Day की Starting अपने इष्ट की आराधना से करे, मंदिर जाकर देवी-देवता के दर्शन करके उन्हें मीठे का भोग लगाए।

जितना हो सके अपने प्रयासों के जरिए परिवार का माहौल शांत रखने की कोशिश करें। 

Politician किसी प्रकार का झूठा वादा न करें। अन्यथा आपके लिए उल्टा पड सकता है। 

Life Partner साथ हुए मतभेद दूर होंगे, जिसके बाद से आप फिर से Partner के प्रति समर्पित नजर आ शारीरिक कष्ट बढ़ सकता है, पेरो  में दर्द भी रहने की आशंका है।


Comments