AAJ KA RASHIFAL 4 July 2024 Monday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।। श्री गणेशाय नमः 11
4 जुलाई गुरुवार
पंडित सुरेश श्रीमाली
पंचाग-
आज सुबह 05:54 तक त्रयोदशी तिथि फिर चतुर्दशी तिथि रहेंगी। आज पूरे दिन मृगशिरा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, गण्ड योग, बुद्धि योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुम्भ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा दोपहर 03:58 के बाद मिथुन राशि में रहेंगे। वही आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 07:00 से 08:00 बजे तक शुभ का चौघडिया एवं शाम 05:00 से 06:00 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 01:30 से 03:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेंगे जिससे फाइनेश से होगा लाभ।
गण्ड, बुद्धि योग के बनने से Designer Clothing. Soft Toys Making, Custom Button Making. Jeans Manufacturing, Hand Printed Garment and Laundry and Dry Cleaning Business financial related problem solve होने से आपका बिजनस गति पकड़ेगा। जिससे आपके चेहरे की खुशी लोट आएगी।
Businessman के लिए दिन शुभ संकेत लेकर आया है, धन लाभ होने से आर्थिक स्थिति में वृद्धि नजर आएगी।
वर्कस्पेस पर आपको कोई सरप्राइज़ मिल सकता है।
Employed Person को Senior के साथ काम करने का मौका मिले तो इसे हाथ से जाने न दें. उनके सानिध्य में आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा ।
Love and life partner की feeling को समझने से आपकी लाइफ शानदार चलेगी। "भाषाओं का अनुवाद हो सकता है, भावनाओं का नहीं इन्हें समझना पड़ता है।
परिवार के संग बैठकर हंसी मजाक करें और हल्का-फुल्का माहौल बनाए रखने का प्रयास करें जिससे कठिन समय भी आसानी से कट जाए, फॅमिली में आ उन्हें कुछ बदलाव आपके लिए मिश्रित परिणाम लाएंगे ।
स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट और स्पॅटिस पर्सन अपने अपने फिल्ड की बारीकियों को समझते हुए आगे बढ़ेंगे |
Love Life जी रहे युवाओं के प्रेम संबंध में कुछ तनाव होने की आशंका है. ऐसे में अपने विवेक का प्रयोग करें।
वर्तमान समय में आपको Personality Development पर ध्यान देना होगा. नए द्वार के अनुसार स्वयं को Update कर
Joint and muscular pain की समस्या से आप परेशान रहेंगे ।
वृषभ राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे मन शांत व खुशनुमा रहेगा।
ट्रेडिंग विजनस, डोमेन विजनस, बॉय एण्ड सेल डोमेन, बिजनस में सोच समझकर लिए गए फाइनेशियल डिसिजन बिजनस के लिए फायदेमंद रहेगा।
Businessman दीर्घकालीन निवेश के लोन में आकर अल्पकालीन निवेश को नजरअंदाज करने से बचें, छोटे निवेश से भी बड़ा लाभ कमाने में सफल रहेंगे।
वर्क स्पेस पर आपकी activity आपको दुसरों में नज़र में ला सकती है।
Employed Person को मेहनत के बल पर सफलता और नाम कमाने का मौका मिलेगा। जीविका के क्षेत्र में Active पर्सन के रोजगार में वृद्धि होगी जिसके चलते वह Career Related Planning बनाते हुए नजर आएंगे।
Love and life partner की मदद से आपकी परेशानिया में कमी आएगी।
फैमिली के लोगों के बीच सामंजस्य बिठाने के प्रयास में आपके हाथ सफलता लगेगी।
Officially Traveling के दौरान कुछ मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा। मुसीबत सब पर आती है कोई बिखर जाता है और कोई निखर जाता है।
Medical Students का स्टडी में कम मन लगेगा। जिससे वो अपने भविष्य को बेहतर बनाने की और बढ़ंगे।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 12h हाउस में रहेंगे जिससे क़ानूनी मामले उलझेंगे।
मेहनत व इंडिकेशन के बाद भी आपको बिजनस में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा। लेकिन आप मेहनत का साथ न छोड़े सफल अवश्य होंगे।
मौसमी बदलाव के चलते रिक्रूटमेंट एजेंसी लेंडर फॉन्फ्रेसिंग Businessman फ़ो Business में मंदी देखने को मिल सकती है. जिसे लेकर Businessman को घबराना नहीं है. Business में यह सब तो चलता रहता है।
Target Based Employed Person को Target Complete करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ सकता है. क्योंकि Target Incomplete होने पर Job हाथ से जा सकती है।
एम्पलॉई पर्सन के प्रमोशन या ट्रांसफर के मामले में कुछ अडचन आने से अधर झूल में रहेगा। Love and life partner से किया गया कोई promise पूरा नहीं होने के लिए आपका लेजीनेस रहेगा। आलसी व्यक्ति का न वर्तमान होता और न ही भविष्य ।।
फैमिली में रिश्तों को संभलकर निभाएं क्योंकि जीवन में परिवार का importance जरूरी होता है. परिवार में अपने क्रोध से किसी का हृदय न दुखाएं |
आपको अपनी संगत पर खास ध्यान देना होगा. समय अनुकूल न होने पर आप गलत लोगों की संगति में फंस सकते हैं।
राजनीति से जुड़े लोगों की कोई बात किसी को हर्ट कर सकती है।
B.E Students को career को लेकर problem face करनी पड़ सकती है।
कर्क राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे बड़े भाई से मिलेगी खुशखबरी ।
बिजनस में आपके प्रॉडक्ट को नई पहचान दिलाने के लिए रिसर्च एण्ड डेवलेपमेंट टीम नीव का पत्थर साबित होगी।
Breakfast Corner Shop, Incense Stick, Dry Vegetable Shop, Plant Shop and Pets Food Store Businessman Business Related Legal Work प्राथमिकता और उसे समय पर ही पूरा करने का प्रयास करें।
गुण्ड, बुद्धि योग के बनने से वर्क स्पेस पर आप अपने कार्य से लोहा मनवाने में सफल होंगे।
Employed Person कुछ आलसी प्रवृत्ति के नज़र आप आशंका यह भी है कि आप Office से Off लेकर घर पर आराम करेंगे।
Love and मैरिड life में अपने शब्दों पर कन्ट्रोल करना होगा। कठोर वचन बुरा है. क्योंकि यह तन-मन को जला देता हैं. और मुद्दल वचन अमृत वर्षा के समान है।
हेल्थ में सुधार होगा लेकिन फिर अलर्ट रहें।
यदि बहुत दिनों से बड़ी बहन भाई से मेल मिलाप नहीं हुआ है, तो आपको उनसे मिलने की Planning बनानी चाहिए. फमिली के सहयोग से आपके रूके हुए कार्य कम्पलिट होंगे।
कॉम्पिटिटिव एग्जाम स्टूडेंट्स के हाथ सफलता लग सकती है।
फैमिली के साथ किसी धार्मिक यात्रा की प्लानिंग बन सकती है।
सिंह राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे राजनीति में किसी से अनबन हो सकती है।
Industrial business में New technology अपनाने से order को आप timely complete कर पाएंगे जिससे आपके बिजनस की ग्रोथ बढ़ेगी
Businessman द्वारा किए गए पिछले प्रयास वर्तमान में उन्नति दिलाने वाले साबित हो सकते हैं |
वर्कस्पेस पर illegal activity and laziness से दूरियां बनाए रखें। अलस्य कुतो विद्या. अविरास्य कुतो धनम्। अधनस्य कुतो मित्र, अमित्रस्य कुतः सुखमः। अर्थात- आलसी को विद्या कहा, अनपढ मूर्ख को वन कहाँ निर्धन का मित्र कहाँ और अमित्र का सुख कहाँ । स्टूडेंट्स आर्टिस्ट और स्पॅटिस पर्सन अपने प्रोजेक्ट का timely submit कर पाएंगे।
Love and मैरिड life में आपको सरप्राईज गिफ्ट मिल सकता है।
फैमिली के साथ किसी धार्मिक कार्यक्रम में दान-पुण्य आपका दिन गुजरेगा, मुश्किल समय में परिवार का सहारा बने और उनकी हिम्मत बनिये , मुसीबत के समय अपने ही अपनों के काम आते हैं।
यदि किसी Tour पर जा रहे हैं, तो जरूरी सामान की Packing करना न भूले, आपको इन सामानों की जरूरत पड़ सकती है।
सेहत के मामले में दिन अच्छा रहेगा।
कन्या राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे सोशियल लाईफ रहेगी अच्छी।
Business में बड़े प्रॉजेक्ट्स व क्लाइंट मिलने से आपके बिजनस की ग्रोथ में इजाफा होगा। Uniform Making, T-Shirt Printing, Boutique or Fabric, and Designer San Business Businessman को नेटवर्क मजबूत करना है. नए संपर्कों के माध्यम से लाभ उठाने में सफल रहेंगे।
वर्कस्पेस बेक बाइटिंग और फालतु के कार्यों को अवेयर कर आप अपने कार्य में लगे रहेंगे। चुगली करना उसका काम होता है, जो खुद किसी काम के नहीं होते है।"
होम लोन की फाइल अप्रूवल हो सकती है।
Love and married life में आ रही परेशानियों का the end होगा।
बेहतर रिजल्ट प्राप्त करने के लिए स्टूडेंट्स आर्टिस्ट और प्लेयर को अपने- अपने फिल्ड में | ढिलाई ना बरतें।
Traveling में आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है।
तुला राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा किसी से अनबन हो सकती हैं।
Daily Needs business में कुछ loss का सामना करना पड़ेगा।
Business में New प्लानिंग के विषय में Plan करेंगे, साथ ही महत्वपूर्ण फैसलों में. Confusion की स्थिति बन सकती है।
वर्कस्पेस पर किसी कार्य को लेकर की गई over expectation आपके कार्य का विगाड़ सकती है।
Employed Person Resection को असफलता कतई न समझें, कई बार आपकी असफलता ही सफलता की शुरुआत होती है।
Traveling के समय आ रही कठिन परिस्थिति में धैर्य से काम लें।
बड़ों की बातों में हस्तक्षेप करने से बच्चे, जानकार व बुद्ध लोगों को जवाब देना मुश्किलों में डालेगा, फैमिली में financial unstable होने से आपका money management गड़बड़ा सकता है।
पैसा सबकुछ नहीं लेकिन सबकुछ के लिए पैसे की जरूरत पड़ती है ।"
Love and married life में आपका मन un-noun fear से ग्रसित रहेगा।
Competitive Students online study material के समझ में न आने से परेशान रहेंगे।
सरदर्द, बदनदर्द से संबंधित परेशानी से आप परेशान रहेंगे ।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेंगे जिससे बिजनस पार्टनर के साथ बिजनस में विस्तार की प्लानिंग
करें।
डिजिटल मार्केटिंग बिजनस में अच्छी ग्रोथ आपके हाथ लगेगी। साथ ही आप किसी अन्य स्थान पर अपना आउटलेट ओपन करना चाहते है, तो सुबह 7.00 से 8:00 और शाम 5.00 से 6.00 के मध्य करें।
वर्कस्पेस पर आपका helping hero nature सभी को आपकी तरफ आकृषित करेगा। Employed Person को बड़ी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए शारीरिक स्फूर्ति बनाए रखने की जरूरत है।
Love and life partner के साथ बातचीत करते समय polite nature रखें |
फैमिली में आपकी सभी के साथ अंडरस्टेडिंग बढेगी।
पॉलिटिक्ल लेवल पर धैर्य से किया गया कार्य आपको सफलता दिलाएगा।
स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट और खासकर स्पॅट्स पर्सन, अपनी डाइट का प्रॉपर ध्यान रखें स्वस्थ शरीर
ही आपको आपके फिल्ड में आगे बढ़ाने में मदद करेगा।
परिवार के वर्तमान के साथ-साथ भूविष्य भी सुरक्षित करने पर Focus करना होगा, इसके लिए आप Property and Mutual Fund में Invest कर सकते हैं।
धनु राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेंगे जिससे शत्रुओं की शत्रुता से छुटकारा मिलेगी।
Love and married life पीसफुल रहेंगी।
वर्कस्प्रेस पर न्यू पॉजेक्ट्स में बॉस द्वारा आपका नाम सजेस्ट किया जाएगा।
Job Searcher को किसी अच्छी और प्रतिष्ठित संस्थान से Job का अवसर प्राप्त होते की संभावना है।
फैमिली के साथ luxurious life जीने के लिए आप धन खर्च कर सकते हैं।
Competitive Exam की तैयारी करने वालो के लिए Competition बढ़ सकता है। इसलिए मेहनत करने में आलस्य न करें।
सामाजिक स्तर पर आप द्वारा किए गए कार्यों की सराहना होगी।
Day Starting योग प्रणायाम और भक्ति से करें प्रभु का स्मरण भजन कीर्तन करने से आप सकारात्मक ऊर्जा का संचार महसूस करेंगे।
Activity Sports person batter performance दे पाती।
ट्रेवल करते समय सेहत को लेकर सावधानी बरते तो आपके लिए यात्रा बेहतर होगी।
स्वास्थ्य ही जीवन की हर खुशी का आधार है, वही लोग जिंदगी में सफल है जिन्हें खुद से प्यार है।
मकर राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेंगें जिससे स्टूडेंट्स की पढाई में निखार आएगा।
Manufacturing of Stationary items Business में किसी बड़ी कम्पनी का ऑडर मिलने से आपके बिजनस की ग्रोथ में इजाफा होगा।
Businessman को पहचान बनाने के लिए कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. जिसके लिए आपको तैयार रहना होगा।
वर्कस्पेस पर पॉजिटिव थिंकिंग आपको सबसे आगे रखेंगी। सकारात्मक सोच स्वर्ण की खोज के समान हैं, जो इसे खोज लेता है उसका जीवन मुल्यवान हो जाता है।
Employed Person Officially Responsibility को निभाने में इतने व्यस्त व्यस्त रहेंगे, जिसके चलते वह Personal Life को भी एक किनारे रख देंगे।
सोशल लेवल पर डिफिकल टाइम में आप मेंटली स्टेबल रहेंगे।
Love and मैरिड life किसी भी प्रकार की जल्दबाजी नहीं करें।
घर के आसपास हो रहे धार्मिक कार्यक्रम में परिवार सहित सम्मिलित हो, साथ ही वहां के कामकाज की भागदौड़ भी संभाल, फैमिली में सभी की बातों को मानने में आपकी भलाई होगी।
स्टूडेंटस आर्टिस्ट और प्लेयर को अपने फिल्ड पर कॉन्संट्रेशन को बरकरार बनाएं रखना
हागा।
कुम्भ राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में उन्हेंगें जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेंगे।
इरिगेशन सर्विस और फेबिक्स नेटेरियल मेनूफेक्चरिंग बिजनस को आगे बढ़ाने के लिए समय-समय पर डिस्ट्रिब्यूटर एण्ड हॉलसेलर के साथ मीटिंग न होने से आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा।
आर्थिक वृद्धि से ज्यादा व्यय होता नजर आ रहा है, जिसे लेकर Businessman कुछ परशान हो सकत ह ।
वर्कस्पेस पर future को बेहतर बनाने के लिए किए गए प्रयास में आपके हाथ कम ही सफलता ही लगेगी आप प्रयास निरंतर करते रहें।
Employed Person को साजिशों से सावधान रहना है, क्योंकि प्रतिस्पर्धा काम खराब करने की कोशिश कर सकते हैं।
फैमिली में suddenly money problem face करनी पड़ सकती है।
Love_and_life पार्टनर की कोई जिद्द आपके लिए आर्थिक रूप से भारी पड़ सकती ह. 'जिद्द चाहे कैसी भी हो बस इतना याद रहे की किसी का दिल दुखाने की नहीं हो।
स्टूडेंट्स. आर्टिस्ट और प्लेयर को बड़े निणर्य लेने से पहले अपने फैमिली करियर काउसलिंग, और सेल्फ एनालेसिस जरूर करें।
शरीर में न्यूटिशियन्स व विटामिन्स की कमी आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती है।
मीन राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेंगें जिससे दोस्त व रिशतेदारों की मदद करें।
फायनेंशियल एड कंसलटेंट, एम्पलॉई लिजिंग बिजनस यूज्ड इंडस्ट्रियल इक्यूपमेंट, टेम्परेरी एम्पलॉयमेंट ऐजेंसी बिजनस का रेवेन्यू जनरेट करने के लिए टीम का हौसला बढ़ाते रहें। Businessman बड़े सौदे अपने नाम करने में सफल रहेंगे, आर्थिक दृष्टि से दिन बहुत अच्छा है।
वर्कस्पेस पर टाइम मैनेजमेंट से आपके कार्य गति पकड़ेंगे। जब तक हम समय का प्रबंधन, नहीं कर सकते, तब तक हम और कुछ नहीं संभाल सकते ।..
Employed Person को Multi National Company से Job का Offer मिल सकत हूँ।
अपनी सेहत पर ज्यादा ध्यान देना होगा।
Love and life partner के साथ मोज मस्ती में दिन गुजरेगा।
घर हो या बाहर सभी महिलाओं का सम्मान करें, शाम को वापसी के समय घर की महिलाओं के लिए कुछ मीठा जरूर ले जाएं, फॅमिली में चल रही प्लानिंग आपके पारीवारिक रिश्तों को नई ऊंचाईया देगी।
स्टूडेंट्स. आर्टिस्ट और स्पॉट्स पर्सन सेल्फ एनालिसिस जरूर करें जिससे आप स्वयं की ज्वालिटी को ज्ञान पाएंगे।
आपको संयमित रहना है खासकर बोलते वक्त विशेष ध्यान रखें।
ऑफिशियल ट्रेवलिंग के लिए शॉर्ट जर्नी करनी पड़ सकती है।
Comments
Post a Comment