AAJ KA RASHIFAL 25 July 2024 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali

 ।। श्री गणेशाय नमः ।।

25 जुलाई गुरुवार,


पंडित सुरेश श्रीमाली 

पंचाग

आज पंचमी तिथि रहेगी। आज दोपहर 04:17 तक पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र फिर उत्तराभाद्रपद नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग. बुधादित्य योग, शोभन योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा रात्रि 07:45 के बाद मीन राशि में रहेंगे वहीं रात्रि 07:45 तक चन्द्रमा शनि का विष दोष रहेगा। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 07:00 से 08:00 बजे तक शुभ का चौघडिया एवं शाम 05:00 से 06:00 बजे तक शुभ का चौघडिया रहेगा। वहीं दोपहर 01:30 से 03:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।

मेष राशि

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे इनकम को बढ़ाने की प्लानिंग करें।

शोभन योग के बनने से बिजनस में R&D Team के हार्ड वर्क और स्मार्ट वर्क से आपका बिजनस नई ऊंचाईयों को छुएगा।

वर्कस्पेस पर आप अपने कार्य से ऑफिस में लोहा मनवाने में सफल होंगे।

Employed Person किये गए कार्यों की सूची तैयार कर लें क्योंकि Boss आपके कार्यों की Detail Senior से ले सकते हैं।

Employed Person को समय के साथ साथ स्वयं को Update रखें तब ही स्वयं को मार्केट में स्थापित कर पाएंगे।

फॅमिली में कठिन परिस्थितियों में अपने शब्दों पर कन्ट्रोल रखना होगा अन्यथा रिलेशन में दरार आ सकती है।

राजनीति से जुड़े लोगों को कोई बड़ी पोस्ट मिलने से वो फुले नहीं समाएगे।

सेहत के मामले में दिन आपके पक्ष में रहेगा लेकिन फिर भी अलर्ट  रहें।

Love and married life में किसी बात को लेकर आपका मन प्रसन्नचीत और खिला खिला रहेगा।

कॉमर्स  and Management students को सफल होने के लिए कठिन प्रयास करने पड़ेंगे।

काफी दिनों के बाद फैमिली के साथ किसी धार्मिक कार्यक्रम को लेकर ट्रेवल की प्लानिंग बनेंगी।


वृषभ राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे वक्रोहोलिक रहेगे।

शोभन योग के बनने से बिजनस में बड़े क्लाइंट से आपके कॉन्टेक्ट बनेंगे जिससे बिजनस की ग्रोथ बढ़ेगी।

New Business Start करने वाले लोग लाभ हानि दोनों का आकलन करते चलें, उसके बाद ही Business का श्री गणेश करें।

Unemployed person को जॉब के अच्छे अवसर हाथ लग सकते हैं।

Employed Person को Workplace पर अन्य दिनों के मुकाबले ज्यादा काम करना पड़ सकता है. इसलिए अधिक मेहनत के लिए खुद को तैयार रखें।

फैमिली में आपको सभी का साथ मिलेगा।

पेरेंटस की हेल्थ को लेकर अलर्ट  रहें उनका नियमित चैकअप करवाते रहें। 

Marketing studies related students के उनके favorite institute में  admission के चॉसेज बन सकते हैं।

आपकी ऐसे व्यक्ति से भेंट हो सकती है, जो भविष्य में चलकर आजीविका के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाएंगे।

Love and life partner से किए गए वादे से ना मुकरें।

Education related traveling हो सकती है।


मिथुन राशि

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे धार्मिक कार्यों में रूकावट आऐगी।

बिजनस में काम की अधिकता के चलते बिजनस से रिलेटेड कुछ परिवर्तन या खुद नया करने की प्लानिंग बना रहे है. तो सुबह 7.00 से 8.00 और शाम 5.00 से 6.00 के मध्य करना आपके लिए बेहतर रहेगा।

जिन लोगों का Business Partnership में चल रहा है वह Partner के साथ Transparency और स्पष्टता कम न होने दें।

वर्कस्पेस पर आपकी activity विरोधियों को कुछ गलत करने के लिए मजबूर कर सकती है। 

Employed Person को New Team बनाने के लिए Network मजबूत रखना होगा. जिससे इस बार Team Members का Selection वह स्वयं ही कर सकें। फॅमिली में विवाह योग्य संतान के लिए अच्छे रिश्ते आ सकते है।

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर संयम और परिश्रम से ही आपके कार्य बनेंगे। "संयम और परिश्रम मनुष्य के दो सर्वोत्तम चिकित्सक हैं।

Love and married life में सामजस्य बिठाने में आप सफल होंगे।

अपने पिता जी को उनके मनपसंद उपहार लाकर दें, जिससे आपके और उनके संबंध हमेशा मधुर बने रहें।

Personal traveling के लिए टाइम निकालना थोड़ा मुकिश्ल हो सकता है। 

आजीविका के क्षेत्र में Active को Good News मिलने की प्रबल  संभावना है।

Students and Sports person mental un-stability से बचने के लिए योग प्रणायाम और मेडिटेशन करें।


कर्क राशि

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ददियाल में चाचा से बहस हो सकती है।

Partnership business में रिलेशन को लेकर आप कुछ कह नही पाएंगे कहेंगे तो आपके रिलेशन खराब होंगे। ऐसी स्थिति में चिंता  न कर चिंतन के साथ आप अपनी बुद्धिमता का प्रयोग करें। चिंता में समय को न करों बर्बाद, चिंतन से करो. हो जाओ आबाद। 

Businessman के लिए एक विशेष चेतावनी है कि उन्हें बड़ा Risk लेने से बचना होगा. समय प्रतिकूल होने पर पूर्व निर्धारित योजनाएं भी विफल हो सकती है।

विषदोष के बनने से वर्कस्पेस पर विरोधियों के बनाएं जाल में आप फंस सकते हैं अलर्ट रहे।

फॅमिली में बुजुगों के द्वारा दिए गए किसी काम गपशप में भूल जाने के कारण timely complete नहीं कर पाने पर डांट पड़ सकती है।

Love and married life में रिश्तों को संभलकर निभाए क्योंकि हर रिश्ता important होता है।

Politician पर Social Level पर किसी कार्य को लेकर झूठे ब्लेम लगाए जा सकते है.

जिसके चलते उनकी छवि को नुकसान हो सकता है।

Family के दबाव में आकर अनचाहे रिश्ते के लिए हामी भरनी पड़ सकती है।

General and Competitive Exam को लेकर Competitor की रातों की निंद और दिन का चैन हराम हो जाएगा।

Traveling के चलते आप थके हुए रहेंगे।


सिंह राशि

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेंगे जिससे पति पत्नी में बोडिंग मजबूत होगी।

विजनस में आ रही financial problem का solution होगा और आप एक नई energy के साथ काम कर सकेंगे।

Businessman ने अधिक मुनाफे को सोच कर Stock Store कर लिया था उन्हें अब लाभ  मिलेगा।

Job searcher को मनचाही कम्पनी से जॉब लेटर मिल सकता है।

 Employed Person के लिए दिन संतोषजनक रहने वाला है। फॅमिली में किसी को विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं।

Love and married life में कटाक्ष भरे शब्दों को दूर रखें।

यदि आप घर के बड़े हैं तो आपका फर्ज बनता है घर के छोटे को गैरकानूनी कार्यों से बचने की सलाह दें।

आप Partner को लेकर बहुत Possessive हो सकते हैं, जो कहीं न कहीं आप दोनों के बीच विवाद का कारण भी बन सकता है।

नये रिश्ते को लेकर जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए, बल्कि किसी अपने से एक बार राय ले लेना उत्तम रहेगा।

Artist and Sports Person को किसी Activity को लेकर Traveling करनी पड़ेगी। | 

Joint and muscular पेन की समस्या हो सकती है।


कन्या राशि

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेंगे जिससे मानसिक तनाव हो सकता है।

शोभन योग के बनने से Medical And health Business में planning and plotting timely complete करने से आपके हाथ नए नए प्रॉजेक्ट लगेंगे। 

वर्कस्पेस पर आपके हेल्पिंग रवैये का कोई गलत फायदा उठा सकता है। 

Employed Person की Officially Situation Normal रहने वाली है।

Employed Person Officially Work पूरी लगन से करे, तभी आप Boss की नजरों में आ सकेंगे।

सामाजिक और राजनतिक स्तर पर आ रही problem दूर हो सकती है।

Love and life partner के साथ Movies देखने की प्लानिंग बन सकती है। फॅमिली के बड़े डिसिजन आसानी से ले पाएंगे।

सेहत के मामले में आप अपने गुस्से पर कन्ट्रोल रखें। वरना आपका कोई भी फायदा उठा सकता है।

Students, Artist and Sports person अपने खान पान का प्रॉपर ध्यान रखें, अन्यथा आप अपने लक्ष्य को अचिव नहीं कर पाएंगे।


तुला राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेंगे जिससे स्टूडेंट्स की पढाई में निखार आएगा।

Business meeting में आप अपनी communication skill से ऑडर पाने में सफल होंगे लेकिन अहंकार से दूरी बनाएं रखें। अहंकार में तीनों गए धन, वैभव और वंश ना मानों तो देख लो रावण, कौरव और कंस।

Businessman के लिए दिन मिला जुला रहने वाला है।

Employed Person को नई जिम्मेदारियों को लेकर तैयार रहना है, क्योंकि Boss ने आपके लिए नई कार्य सूची तैयार की है।

फैमिली के साथ किसी प्रॉपटी को खरीदने की प्लानिंग बन सकती है।

आपकी बेहतर प्लानिंग और निर्णय को देखते हुए पाटी के द्वारा आपको पार्टी  की Committee में शामिल किया जा सकता है, जो आपके लिए किसी खुशी से कम नहीं होगा।

समस्याओं का निदान ढूंढने में परिवार के सभी सदस्यों का सहयोग प्राप्त होगा, सहयोग आर्थिक रूप से भी हो सकता है।

Students को study में किसी un-noun person की हेल्प मिलेगी।

Love and life partner के प्रति जिम्मेदार बनने की कोशिश करें।

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आप अतीत की बातों और कार्य को लेकर परेशान रहेंगे। बढ़ते वजन को लेकर कोई आपको टोक सकता है. कोई आपको वजन कम करने की सलाह दे सकता है।


वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक समस्याए हो सकती हैं।

Corporate business meeting में किसी person को नज़रअंदाज और लापरवाही करना आपके लिए भारी पड़ सकता है। "लापरवाही विनाश के आगमन का संकेत है।

 Businessman Customers के साथ वाद-विवाद करने से बचें, ऐसा करना आपकी व्यापारिक साख में गिरावट का कारण बन सकता है।

वर्कस्पेस पर हो रही political and back biting के कारण job चेंज करने का मन बन सकता है।

विषदोष के बनने से Employed Person का Boss and Seniors से Communication Gape बिल्कुल न हो इस बात का खास ध्यान रखें।

Love and married life में डाउट की स्थितियां न बनने दें।

अपने दुख तकलीफ के लिए पारिवारिक सदस्यों को दोषी ठहराना उचित नहीं होगा, आपके ऐसा करने पर रिश्तों में दरार आ सकती हैं. फैमिली में आपका मन un-noun fear से ग्रसित रहेगा।

Competitive students को other city में बढ़िया Institute ढूंढने में असफल रहेंगे। | इसका असर उनकी स्टडी पर भी पड़ेगा।

समय की स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य में गिरावट आने की आशंका है. इस ओर सचेत रहे और अपना ध्यान रखिए।

Online study के चलते आपको अपनी आंखों का ख्याल रखना होगा। 


धनु राशि

चन्द्रमा 3rd  हाउस में रहेंगे जिससे रिशतेदारो की मदद करें।

शोभन योग के बनने से वर्कस्पेस पर किसी presentation को present करने के लिए बॉस और सीनियर्स का support आपके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा।

विजनस में जीतने भी फाइनेशियल डिसीजन है उन्हें सोच समझकर ही लें। क्योंकि विजनस में फाइनेंश ही महत्वपूर्ण होता है।

फैमिली में हो रहे विवाद को आप अपनी सूझ बूझ से मामला शांत करवाने में सफल होगे। Exam की dates declare होने से आपकी जान में जान आएगी और आप अपनी स्टडी में पहले से ज्यादा समय देते हुए जुट जाएंगे।

सामाजिक स्तर पर ज्यादा से ज्यादा दान पूण्यं में अपना समय लगाए।

हेल्थ बेटर रहेगी लेकिन एक छोटी सी लापरवाही आपके स्वस्थ शरीर को नुकसान पहुंचा सकती है।

Business trip आपके लिए लक्की रहेगी।

छोटी छोटी बातों को राई का पहाड़ न बनाए और न ही इन्हें लेकर क्रोध जताए, अन्यथा घर का माहौल खराब होने में समय नहीं लगेगा।

Life Partner यदि आजीविका के क्षेत्र में Active होना चाहते हैं तो आगे बढ़ कर उनका सहयोग करें।



मकर राशि

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेंगे जिससे फाइनेशियल पोजिशन अच्छी रहेगी।

Business में नए ऑडर आपके हाथ लगेंगे। साथ ही आपका नई टेक्नॉलोजी की तरफ आपका झुकाव भी बढेगा।

अगर आप New Business Start करना चाहते हैं उनको Friends कि ओर से Business Related सलाह और आर्थिक सहायता भी मिल सकती है। वकस्पेस पर positive thinking से problem easily solve कर लेंगे। Finance and Marketing Field Related Employed Person करने के लिए दिन दोगुनी रात चौगुनी मेहनत करनी पड़ सकती है।

फैमिली में बड़े बुजुगों की मध्यस्तता से भाई वधुओं से हो रहे विवाद सुलझेंगे। दुनियां का सबसे फायदेमंद सौदा बुजुगों के पास बैठना है, चंद लम्हों के बदले में वो आपको बरसों का तजुर्बा दे देते हैं।

Love and married life में हो रहे मनमुटाव दूर होंगे। रोमांस भरा दिन गुजरेगा।

आपको वाहन चलाते समय सावधानी बरतनी है, ग्रहों के खेल को देखते हुए आर्थिक दंड भरना पड़ सकता है।

Competitive exam की तैयारी कर रहे students result को लेकर उत्साहित रहेंगे। सेहत के मामले में आप अपना वाहन किसी को न दें और न ही किसी अन्य का वाहन ड्राइव करें, दुर्घटना होने की आंशका है।



कुंभ राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे मन विचलित व अशात रहेगा।

शोभन योग के बनने से बिजनस में आपको समय के साथ बड़ा लाभ देगा। 

Businessman Customer को Attract करने की Planning बनाए Customers की पसंद को ध्यान में रखते हुए Stock Store करें ।

वर्कस्पेस पर आप time management पर concentrate करें।

सेहत के मामले में अच्छे खानपान की आदत अपनाना आपकी सेहत के लिए अच्छा रहेगा।

समाजिक स्तर पर Confidence and dedication के साथ अपने कार्य में सफल होंगे। 

फॅमिली में धार्मिक समारोह के चलते शांति और खुशहाली का माहौल रहेगा। 

Election Results के बाद Politician की भागदौड़ और परेशानियां बढ़ेगी। 

Life Partner के साथ कुछ समय विताये, उनसे कुछ देर बात करें और उनकी मनोदशा को जानने के प्रयास भी करें, 

Love and life partner के प्रति ईमानदारी बरते। 

Students exam से पूर्व self analysis  जरूर करें जिससे स्वयं की क्वालिटी को जान पाएगे।


मीन राशि

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान ।

विषदोष के बनने से बिजनस में मेनेजमेंट टीम और आपके मध्य misunderstanding हो सकती है।

Businessman को Problem का सामना करना पड़ सकता है, कुछ ऐसी स्थिति बनेगी जिसमें आप कार्यों को लेकर लक्ष्य तो साधेंगे लेकिन वह आसानी से पूरे नहीं होगे।

वर्कस्पेस पर आप किसी सेमीनार में समय पर नहीं पहुंच पाएंगे, जिससे आपको बॉस और सिनियर्स के गुस्से का सामना करना पड़ेगा।

फैमिली में property को लेकर रिश्तों में दरारे आ सकती है।

Love and मैरिड life में पुरानी बातें कुरेदने से कुछ फायदा नहीं होगा बल्कि घाटा ही होगा।

समय आपके अनुकूल न होने से Politician के लिए परेशानियां खड़ी हो सकती है। 

Competitive exam में आपको सफलता कुछ अंकों से मिलती मिलती रह जाएगी।

सेहत के लिए न्यूट्रिशियन्स व विटामिन्स की कमी हो सकती है इसलिए समय रहते लेबोरेट्री टेस्ट अवश्य करवाए ।

घर की मरम्मत आदि पर अचानक से बड़ी धनराशि खर्च करनी पड़ सकती है।

Personal traveling में आप सतर्कता के साथ ट्रेवल करें समान चौरी होने की संभावना बन रही है।


Comments