AAJ KA RASHIFAL 26 July 2024 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।। श्री गणेशाय नमः ।।
26 जुलाई शुक्रवार
पंडित सुरेश श्रीमाली
पंचांग-
आज रात्रि 11:30 तक पष्ठी तिथि फिर सप्तमी तिथि रहेगी। आज दोपहर 02:30 तक उत्तराभाद्रपद नक्षत्र फिर खती सत्र रहेगा। आज यहाँ से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, सुकर्मा योग , स्वार्थसिद्धि योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुम्भ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा मीन राशि में रहेंगे वही चन्द्रमा-राहु का ग्रहण दोष रहेगा। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करिये आज दो समय है। सुबह 08:15 से 10:15 बजे तक लाभ अमृत का चौघड़िया एवं दोपहर 01:15 से 02:15 बजे तक शुभ चोघड़िया रहेगा। वही सुबह 10:30 स 12:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी नाम सुलझेंगे |
लेजिनेस के चलते बिजनस में गलत कायों की तरफ आपका झुकाव हो सकता है, जो आपके और बिजनस दोनों के लिए हानिकारक साबित होगा।
Businessman को आवश्यकतानुसार Stock Store करना चाहिए क्योंकि मौसमी परिवर्तन के चलते सामान खराब होने की आशंका हैं |
वर्क स्पेस पर आप अपने कार्य पर ध्यान दे गॉशिप से दूरियां बनाएं किसी प्रकार का फाइन लग सकता है।
ग्रहणदोष के बनने से Love and life partner के बिहेवियर में चेंजेस आ सकता हैं |
आपको अपनी हेल्थ पर भी ध्यान देना चाहिए।
घर में छोटों के बिगड़े रवैये और बदले व्यवहार को लेकर चिंता हो सकती है. इस वक्त सिर्फ चिंता ही नहीं कोई उचित एक्शन भी लेना होगा, जिससे उनमें सुधार भी हो सके फेमिली थर्ड पर्सन की एंट्री गृह-क्लेश करवा सकता है,
जीवन साथी के संग छोटी छोटी बातो पर तनातनी होने की आशंका हैं अपनी समझदारी का परिचय दिखाते हुए माहौल का गरम होने देने से रोकना होगा।
Competition exam में सफलता पाने के लिए जी-जान से मेहनत करनी पड़ेगी।
सोशल लेवल पर अपने शब्दों पर कंट्रोल रखना होगा शब्द मुफ्त में मिलते है उनके चयन पर निर्भर करता है कि उनकी कीमत मिलेगी या चुकानी पड़ेगी।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे अपने कर्तव्यों को पहचान कर पूरा करें।
Medical, Pharmacy And Surgical Business में कुछ बदलाव करने की कोशिश में आप सफल होंगे। समय के साथ हालात बदल जाते है इसलिए बदलाव में स्वयं को बदल लेना ही बुद्धिमानी है।
वर्कस्पेस पर काम का बोझ कम रहेगा, जिससे आप अपने कार्य में सुधार की उम्मीद कर सकते हैं |
Employed Person Result की चिंता किए बिना, कठोर परिश्रम करें।
सोशल लेवल पर political बातों से दूरी बनाएं रखें।
General and Competitive Exam की तैयारी अच्छी रहेगी जिससे मन में जोश एवं कॉफिड्स बना रहेगा।
आपके भीतर Competition की भावना बढ़ सकती है. जो भी करें वह साफ सुथरे तरीके से ही करें।
Love and life partner के साथ यादा भरे पल व्यतीत कर पाएंगे।
सेहत को लेकर अपने आप का फिट रखने के लिए वर्कआउट करें।
फैमिली के साथ कहीं घूमने-फिरने की प्लानिंग बन सकती है।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे पिता के पद चिनो पर चले।
Business में technology का यूज करके आप अपने बिजनस को आगे बढाएंगे।
Cloth Businessman के किसी बड़ी Academy से संपर्क होता नजर आ रहा है, जिसके चलते आपका मुनाफा भी अच्छा होगा।
वर्कस्पेस पर आ रही समस्या का सामधान होगा। हमारी समस्या का समाधान केवल हमारे पास है, दूसरों के पास केवल सुझाव है।"
Employed Person के लिए दिन सामान्य रहेगा अपना काम लगन के साथ करते हुए नजर आएगा |
Energy Level बेहतर होने से सेहत में सुधार आएगा।
फैमिली के साथ किसी रिश्तेदार के यहां जाने की प्लानिंग बन सकती है Relative के संपर्क में रहें. जिन लोगों के यहां आना जाना नहीं हो पाता है, वहां Phone के माध्यम से ही हाल चाल लेते रहे |
आप व्यर्थ समय जाया न खाली समय में रचनात्मक कार्य करे जिससे आपकी प्रतिभा में निखार आ सकता हैं |
Love and मैरिड लाइफ में कुछ चैलेंजेज का सामना करना पड़ेगा। किसी बात को लेकर लाइफ पार्टनर से अनबन हो सकती है। Management Students अपने फिल्ड में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
कर्क राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे आध्यात्मिक ज्ञान बढेगा।
सुकर्मा, सर्वाअमृतसिद्धि योग के बनने से Business में आपकी Income में इजाफा होगा।
वर्कस्प्रेस पर आपको अपने अडियल स्वभाव को दूर रखते हुए कार्य पर ध्यान देना होगा।
Employed Person Confidante Level High रखें. परिस्थितियों के उतार चढाव का सामना करने के लिए आपका Confidence होना जरूरी है।
सेहत के मामले में सर्दी सुखाम की समस्या हो सकती है।
Politician को पार्टी के द्वारा बड़ा पद दिया जा सकता है।
परिवार में दादा जी की सेवा करें अगर दुर्भाग्यवश दादा जी नहीं है. तो किसी बुजुर्ग व्यक्ति की सेवा करें उनका आशीर्वाद आपके लिए बहुत उपयोगी है फैमिली में सब के साथ आपके Relation Better रहेंगे।
आपको Friends के संग Competition की भावना आ सकती है, Competition की भावना अगर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें तो यह सही भी है।
Love and life partner को खुश करने प्यास में आप सफल रहेंगे।
Students Friends के साथ मौज-मस्ती के मुड़ में रहेंगे।
सिंह राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में किसी अनबन हो सकती है।
Businessman Market में पैसों के लेन-देन में सावधानी बरते अन्यथा वापसी में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।
Import Export Businessman को कुछ सावधानी बरतनी चाहिए।
ग्रहणदोष के बनने से वर्कस्प्रेस पर पुराने विवाद उजागर होने से आपकी टेंशन बढ़ेगी।
Employed Person को अधूरे कार्यों के लिए Senior and Boss से फटकार लग सकती है।
Love and मैरिड life में Word का Use सोच-समझकर ही करें।
फॅमिली में आप पर किसी प्रकार का झूठा दोषारोपण हो सकता है।
राजनीति से जुड़े लोगों के लिए परेशानियों से भरा रहेगा।
घर में कुछ ऐसे कार्यों की रूपरेखा तैयार हो सकती है, जिसमें धन अधिक व्यय होगा।
वायरल फिवर सरदर्द की समस्या रह सकती है।
आपने यदि किसी कार्य को करने की जिम्मेदारी ली थी उसे पूरा करने में कुछ विलंब हो सकता है, जिस कारण लोग आप पर क्रोध भी जता सकते हैं।
Sports person का track पर practice के दौरान किसी player से वाद-विवाद हो सकता है। "जो व्यक्ति खुद के गुस्से को काबू कर लेता है, वह दूसरे के गुस्से से भी बच जाता है. गुस्सा काबु हो जाए तो बड़े-बड़े वाद-विवाद खत्म हो जाते है. |
कन्या राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेंगे जिससे बिजनस में आएंगी तेजी।
Partnership business में कॉट-कचहरी से रिलेटेड फैसले आपके पक्ष में आएंगे।
Manufacturing Business में गति आएगी जिससे आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
वर्कस्पेस पर सीनियर्स पर बेहतर कोशिशों से अपने काम की छाप छोड़ने में सफल होंगे। "कभी हार मत मानों, क्या पता आपकी अगली कोशिश ही आपको कामयाबी की ओ ले जाए।
Employed Person Promotion का रास्ता देख रहे हैं, उन्हें उससे जुड़े कुछ शुभ समाचार सुनने को मिल सकते हैं।
Technical and ITI students अपने सब्जेक्ट पर Deeply ध्यान देंगे।
फैमिली में छोटे भाई-बहनों की सेहत में सुधार होगा।
Love and married life में आपकी बॉडिंग अच्छी रहेगी।
समाजिक और राजनीतिक स्तर पर ग्रह आपके पक्ष में रहने से आपके कार्य जल्दी होंगे।
Personal work को लेकर Short Trip की प्लानिंग बन सकती है।
तुला राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेंगे जिससे ज्ञात व अज्ञात शत्रुओं से छुटकारा मिलेगा।
सुकर्मा, सर्वाअमृतसिद्धि योग के बनने से Business में financially condition बेहतर होगी।
Property Businessman को अच्छा मुनाफा हाथ लगेगा. यदि Property Sale का विचार हैं तो अच्छी धनराशि मिल सकती है।
वर्कस्प्रेस पर मनचाही सफलता आपके हाथ लगेगी।
सामाजिक स्तर पर कार्य की अधिकता रहेगी।
फैमिली में अच्छे भोजन का आनंद लेंगे।
मैरिड Life में बीती बातों और गलतियों को न तो याद करें और न ही इसे Partner को याद दिलाए।
Students यदि किसी परिणाम का इंतजार कर रहे थे. तो संतोषजनक परिणाम मिलने की संभावना है।
आप बेवजह की वस्तुओं की खरीदारी करते हुए. कुछ ज्यादा फिजूल खर्च कर सकते हैं।
सेहत को लेकर दिन आपके पक्ष में रहेगा।
सोशल लेवल पर आपकी वाह-वही होगी जिससे आपके आत्मविश्वास में बुद्धि होगी।
Love and मैरिड life में खुशनुमा माहौल बना रहने से आपकी चिंता में कमी आएगी।
Medical, CA and Engineering students के आत्मविश्वास में बुद्धि होगी।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेंगें जिससे संतान से सुख मिलेगा।
Tour and travels business में आपको उम्मीद से ज्यादा मुनाफा होगा. साथ ही किसी नए रूट की प्लानिंग बना रहे है, तो सुबह 8.15 से 10.15 के मध्य करना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा क्योंकि दोपहर 12.41 से रात्रि 11.24 तक भद्रा है इस दौरान किसी भी प्रकार के शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं।
Business Partner पर भरोसा रखते हुए उनके द्वारा लिए गए फैसलों पर भी भरोसा रखें। डर्कस्पेस पर ट्रांसफर की possibility बन सकती हैं।
Employed Person के कार्यों के लिए दिन चुनौतियों ना हो सकता है, दूसरों की जिम्मेदारी भी आपके कंधों पर आ सकती है।
आप अपनी इच्छाओ को दबाने के बजाय इसे पूरा करने के लिए मेहनत करें।
सामाजिक स्तर पर आपके हाथ सुनहरे मौके आएंगे आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी।
Love and married life में दिन आपके पक्ष में रहेगा।
फैमिली नंबर की हेल्प से आपकी Financial स्थिति में सुधार आएगा।
Higher education वाले students को अपने project को पूरा करने में आ रही परेशानियां को दूर करने में सफल होंगे।
धनु राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेंगें जिससे भूमि भवन के मामले सुलझेंगे।
ग्रहणदोष के बनने से Business में money management गड़बड़ा जाने से आपकी स्थिति डाउन रहेगी जिससे आपके बिजनस की ग्रोथ में कमी आएगी।
बात करें Businessman की तो लोन से बचते हुए Product में मिलावट करने से भी बचना होगा, अन्यथा Market में आपकी छवि खराब होने में जरा भी समय नहीं लगेगा।
वर्क स्पेस पर किसी कार्य को लेकर सीनियर्स से मतभेद हो सकते हैं।
Students नोट्स इधर-उधर रखकर परेशानी में रहेंगे।
Love and life partner से छोटी-छोटी बात पर debate करना आपके लिए परेशानिया बड़ी कर सकता है।
स्पेशल लेवल पर Politician किसी भी प्रकार का धार्मिक कमेंट कहीं आपके लिए गले की फ़ांस न बन जाए।
Costly Items की सुरक्षा बढ़ा देनी चाहिए, क्योंकि इनके Misplace होने की आशंका है।
फॅमिली में तनावपूर्ण स्थितियां आपकी चिंता बढ़ा सकती है। 'चिंता करने वाला इंसान पल-पल मरता है, और पल-पल जलता है।"
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर किसी गलत कार्य के कारण आपकी परेशानिया बढ़ जाएगी।
पेट दर्द को लेकर आप परेशान रहेंगे ।
मकर राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेंगे जिससे छोटे भाई की संगत पर नजर रखें।
Import export business में परेशानियों का कड़ी मेहनत से सामना करते हुए अपने बिजनस स्टेट्स को इनक्रिज करने में सफल होंगे। रखो भरोसा अपनी मेहनत पर जा कि अपनी किस्मत पर सपनों की तैयारी पूरी रखों फिर सफलता का स्वाद चखों।"
वर्कस्पेस पर आप पुनः टॉप पर बने रहेंगे।
Employed Person अहंकार में आकर कोई भी काम अधूरा न छोड़ें, इससे न केवल आपको बल्कि संस्थान को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।
पिता और बड़े भाई के साथ संवाद जारी रखे, क्योंकि Communication Gape होने से आपके बीच दूरी बढ़ सकती है, फॅमिली में आपके सुझाव से किसी पुराने मतभेद को सुलझा लगे।
Students को एकाग्रता पर काम करना है. इसे बनाएं रखने के लिए सुबह जल्दी उठकर Meditation करें।
आप Relation में कुछ बेमन के बदलाव महसूस करेंगे।
Love and life partner की फिलिंग को समझेंगे।
सेहत को लेकर सतर्क हो जाए जंक फूड से दूरी बनाए रखें।
Social Level पर expenditure बढ़ने से आपकी चिंता में भी बढोतरी होगी।
Sportsperson field पर अपना टेलेंट का लोहा मनवाएंगे।
कुम्भ राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेंगे जिससे सत्कर्म व पुण्यकर्म करे।
बिजनस में आपदा को अवसर में बदलने का हुनर तो कोई आपसे सीखे। येन क्रेन प्रकारेण आप हानि की भरपाई कर ही लेंगे। अवसर सूर्योदय की तरह होते है, आप ज्यादा देर करोगे तो आप उन्हें गवा देंगे।"
Businessman के काम को अच्छे तरीके से करने का समय है, इसलिए कार्य को सर्वोपरि रखें |
वर्क स्पेस पर Co-Workers का सर्पोट आपके कार्यों को ट्राइमली कम्पलिट करवाएंगे।
Employed Person को काम में आनंद आएगा।
परिवार की विपरीत परिस्थितियों में प्रतिक्रिया देने के बजाय मोन रहिए. कभी कभी घर की शांति बनाए रखने के लिए शांत रहना ही ठीक होता है. फेमिली में किसी की सेहत में सुधार आने से आपके चहरे पर चमक आएगी।
Love and life partner के साथ काफी दिनों के बाद डिनर की प्लानिंग बन सकती है।
Politician की बाहर की यात्रा हो सकती है।
मीन राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे होगा बौद्धिक-विकास।
सुकर्मा, सर्वाअमृतसिद्धि योग के बनने से Business में समय आपके अनुकूल रहेगा।
Businessman को Shortcut रास्ते पर चलने से बचना है, अपनी मेहनत पर भरोसा रखे, देर से सही पर सफलता जरूर मिलेंगी।
Unemployed person को जॉब के लिए Email आ सकती है।
Day Starting Employed Person को Planning के साथ Start करनी चाहिए, जिससे सभी कार्य, नियमबद्ध और सफलतापूर्वक हो जाएं ।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आप Active रहते हुए अपने कार्यों को अंजाम देंगे।
सेहत के मामले में अर्लट रहे।
किसी अच्छे व बड़े Collage में Admission लेने की सोच रहे थे, तो इस समय संभावना थोडी ज्यादा अनुकूल दिखाई दे रही हैं।
Politician का समय परिवर्तन होगा जिससे उनकी किसी पोस्ट के लिए दावेदारी मजबूत होने की संभावना दिख रही है।
Love and life partner के साथ शॉपिंग की प्लानिंग बन सकती है। फैमिली में हो रही अनबन आपकी मध्यस्तता से दूर होगी।
समाज के कल्याण हेतु दान-धर्म का कार्य करें।
Students, Artist and Sports Person के लिए दिन बेहतर रहेगा।
Comments
Post a Comment