AAJ KA RASHIFAL 5 July 2024 Monday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali

 II श्री गणेशाय नमः II

5 जुलाई  शुक्रवार



पंडित सुरेश श्रीमाली

पंचांग 

आज पूरे दिन अमावस्या तिथि रहेगी। आज पूरे दिन आर्द्रा नक्षत्र रहेगा। आज यहाँ से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सूनफा योग, बुधादित्य योग, ध्रुव  योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ , सिंह, वृश्चिक, कुम्भ  राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा मिथुन राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ  समय नोट करीये, आज  दो समय है। सुबह 08:15 से 10:15 बजे तक लाभ अमृत का चौघडिया एंव दोपहर 01:15 से 02:15 बजे तक शुभ चौघड़िया रहेगा। वही सुबह 10:30 से 12:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।


मेष राशि

चन्द्रमा 3rd  हाउस में रहेंगे जिससे छोटी बहन की संगत पर नज़र रखे।

ध्रुव  योग के बनने से ट्रेडिंग बिजनस, मॅट्रिमोनी कटरिंग बिज़नस और वेडिंग प्लानर बिजनस में आ रही कठिनाइयों को दूर करते हुए स्टेट्स को Increase करने में आप सफल होंगे।

Businessman को Business का बढ़ाने  के लिए Advertisement का सहारा लेना पड़ सकता है।

वर्क स्पेस पर किस्मत का पहिया आपके साथ चलने से आपके कार्य बिना किसी की मदद के आगे बढ़ेंगे | 

Employed Person को कर्मठ  बनना होगा, बाकी सभी कार्यों को किनारे करते हुए Officially Work पर  Focus करे |  

आपको एक बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि अपने हित को पूरा करने के लिए दूसरा का नुकसान न पहुंच जाए।

फ़ेमिली में किसी से हो पुराने विवाद सुलझ सकते हैं।

Love and life partner की Feelings को समझने से Bonding अच्छी रहेंगी।

सेहत को लेकर Process Food से दूरी बनाए रखें।

स्टूडेंट्स  आर्टिस्ट और  प्लेयर अपने-अपने फिल्ड में कुछ नया कर अपना टैलेंट  का लोहा मनवाएंगे | 


वृषभ राशि

चन्द्रमा 2nd  हाउस में रहेंगे जिससे नैतिक  मूल्यों को पूरा करें।

Online supply business में आपको अपने काम करने के तरीके में changes लाने की जरूरत है।

ट्रेडिंग बिजनस, ब्रिक्स मेकिंग, डोमेन बिजनस और बॉय एण्ड सेल डोमेन बिजनसमैन को Customer की मांग को ध्यान में रखते हुए Stock रखना है, जिससे Customer खाली न लौटे ।

Employed Person के कार्य यदि पूरा होने में समय ज्यादा ले रहे हैं. जो आपको कार्य प्रणाली में बदलाव लाकर देख लेना चाहिए।

वर्कस्पेस  पर आपको कुछ चुनौतियों के साथ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। जिन्हें अपनी जिम्मेदारी समझ आ जाती है, उन्हें परेशानियां दूर-दूर तक नज़र नहीं आती है।

Heart Patient बदलते मौसम का देखते हुए सचेत रहे | 

सामाजिक स्तर पर सब जगह आपकी ही चर्चा  होगी।

आपको नकारात्मक स्थिति में धैर्य  से काम लेना होगा, कोई आपको गलत कार्यों के लिए उकसा सकता है।

Love and life partner को खुश रखने में सफल होंगे | 

फैमिली में किसी खास के साथ चल रहे मनभेद और मतभेद दूर हो सकते हैं। 

स्टूडेंट्स आर्टिस्ट और प्लेयर को उनके फिल्ड में सफलता मिलेगी।


मिथुन राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे होगा बौद्धिक विकास।

ध्रुव योग के बनने से बिजनस में अटके हुए प्राजेक्ट कम्पलिट होने के साथ-साथ आपके हाथ नए प्राजेक्ट भी  लगेंगे।

दोपहर बाद व्यापारिक स्थिति सामान्य रहेगी लेकिन आपको आगे होने वाले कामों की Planning करने पर जोर देना चाहिए।

वर्कस्पेस पर Transfer की संभावना बन सकती है।

Employed Person Officially Work को Co-Workers के मध्य बाटने का काम साँपा जा सकता है. अपना काम इमानदारी के साथ करें।

जिन युवाओं ने हाल ही में अपनी पढाई  पूरी की है, उन्हें अपनी योग्यता अनुसार रोजगार की तलाश शुरू कर दूनी चाहिए।

हेल्थ को लेकर कई प्रकार के Issues आपके सामने खड़े हो सकते  है। फेमेली  में किसी खास से आपका suddenly कोई surprise मिल सकता है। सामाजिक स्तर पर दिखावे से दूरी बनाकर रखना आपके लिए बेहतर रहेगा। 

स्टूडेंट्स आर्टिस्ट और स्पॉट्स पर्सन के लिए टाइम  बेहतर रहेगा।


कर्क  राशि

चन्द्रमा 12th  हाउस में रहेंगे जिससे विदेशी सम्पर्क से समस्या आ सकती है। 

बिजनस में Expenditure बढ़ने से आपके  Money Flow में कमी आएगी | 

रिक्रूटमेंट एजेंसी लेंडर बिजनस और ऑनलाइन टीचिंग बिजनेस में सभलकर रहें।

प्रकृति से मनुष्य बहुत कुछ सीख सकता है. कोहरा हमें सिखाता है, जीवन में जब अंधकार छा जाए कुछ दिखाई न दे तो व्यर्थ की कोशिश करने के बजाय एक-एक कदम सावधानी से चलना चाहिए।

आर्थिक तंगी से बचने के लिए खर्चा पर नियंत्रण बनाकर रखें, नहीं तो इसको लेकर अनावश्यक परेशान होना पड़ सकता है।

Employed Person के लिए दिन चुनौती पूर्ण हो सकता है, क्योंकि कुछ कार्यों में कड़ी  मशक्कत के बाद ही सफलता हासिल होगी।

वर्कप्लेस पर बहुत ज्यादा Stress Feel करेंगे।

Love and married life में दिन आपके लिए परेशानियों भरा रहेगा।

Traveling के दौरान की गई लापरवाही आपके लिए भारी पड़ सकती है।

फैमिली में किसी बात को आप चाहकर भी छुपा नहीं पाएंगे।

पेट दर्द की Problem हो सकती है।

Engineering Students अपने projects timely Submit  नहीं कर पाएंगे जिससे वो Tension में रहेंगे।


सिंह राशि

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे इनकम में होगी वृद्धि ।

बिजनस में बिना सोचे समझे experiments करने  से बचे अन्यथा नुकसान का सामना करना पड़ेगा।

कॉन्फ्रेंसिंग, एफ्लीएट  मार्केटिंग और ई-कॉमर्स साईट बिजनेसमैल को बाहरी सलाह की जगह, घर के बड़े बुजुगों से मिली सलाह अनुसार कार्य करना चाहिए।

Employed Person की Office में Presentation है, उन्हें अपनी तैयारी मजबूत रखती

है।

वर्क स्पेस पर Experience की कमी होने से कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। जिंदगी में चुनौतियों पर किसी के हिस्से में नहीं आती क्योंकि किस्मत भी किस्मत वालों को ही आजमाती है ।

Sports Person के लिए Track पर  दिन Normal रहेगा।

फैमिली में सभी से खुले दिल से बातचीत करें।

Love and married life रोमांच और रोमांस से भरी रहेंगी।

घर की महिलाएं कुछ नया करने या Career को संवारने के लिए Active नज़र आएंगी।

सेहत को लेकर सतर्क रहें।

फ्रेंड्स के साथ ट्रैवल संबंधी कोई प्लान Postponed हो सकता है।


कन्या राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे व्रकोहोलिक रहेंगे।

बिजनस में आप द्वारा अपनाई गई strategy के कारण ही बिजनस की ग्रोथ में इजाफा होगा। निवेश करने की प्लानिंग बना रहे है, तो सुबह 8.15 से 10.15 और दोपहर 1.15 से 2.15 के मध्य करें।

वर्कस्पेस  पर दिन आपके पक्ष में रहेगा।

Employed Person कार्यों को करने से पहले उसकी रूपरेखा तैयार कर लीजिए, संभावना  हैं कि ऐसा करने पर आपको बेहतर परिणाम हासिल होंगे।

सामाजिक स्तर पर कार्य करते हुए आपके कदम politics की तरफ बढ़ सकते है। 

एनसेस्ट्रल प्रॉपर्टी के अच्छे दाम आपको मिल सकते है ।

Love and life partner के साथ यादों भरे पल व्यतीत कर पाएंगे।

सेहत के मामले में बदलते मौसम का ध्यान रखें।

घर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना होगा, क्योंकि कीमती सामान के गुम होने की आशंका है।

कॉम्पिटिटिव एग्जाम  की तैयारी कर स्टूडेंट्स को Success होने के लिए रीविजन टेक्निक को अपनाना होगा।


तुला राशि

चन्द्रमा 9th  हाउस में रहेंगा जिससे धार्मिक कार्यों में रूकावट आ सकती है।

ध्रुव  योग के बनने से Business में चैनल  Partner की हिस्सेदारी आपके लिए फायदेमंद रहेगी।

योगा, डांस क्लासेज , रेंट पर कपड़े देने का बिजनस करने वाले बिजनेसमैन को आर्थिक लाभ होने की पूर्ण संभावनाएं बनी हुई है, यदि किसी को उधार दे रखा है तो उन्हें Remind करा सकते हैं।

Employed Person की Career की बात करें तो व्यक्तिगत जीवन की परेशानियां Professional Life को प्रभावित कर सकती है. जिससे आपको बचना है।

वर्कस्पेस पर सीनियर्स और बॉस आपके कार्य की appreciation करेंगे जिससे आपके मन में घमंड घर कर सकता है।

Day Starting आप काफ़ी Active नज़र आएंगे लेकिन दिन के मध्य तक कुछ ऐसी बातें होंगी जिस कारण आप कुछ उदास भी नजर आएंगे ।।

Students Teacher and वरिष्ठों के बताए गए Guidance को Follow करें और Next Semester के लिए Serious  हो जाएं।

फैमिली में किसी बात को लेकर किसी खास से डिबेट हो सकती है।

Love and life partner के साथ दिन मोज मस्ती में गुजरेगा।

आर्टिस्ट और स्पॉट्स पर्सन को अपने-अपने फील्ड  पर ज्यादा ध्यान देना होगा।


वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 6th  हाउस में रहेंगे जिससे ननिहाल में किसी से बहस हो सकती है।

कुछ Financially Problem होने से बिजनस में आपके कार्य अटक सकते है। आपका हर एक पैसा आपके लिए बहुत कीमती है, इसलिए सोच-समझकर ही खर्च करें। हैंड  प्रिंटेड गॉरमेंट और जेम्स एण्ड ज्वेलरी मेकिंग बिजनेसमैन को सावधानियों के साथ काम करना है, क्योंकि बड़ा नुकसान होने की आशंका है।

वर्कस्पेस पर extra work load आने से आप Tension में रहेंगे जिससे आपकी सेहत गड़बड़ा सकती है।

Employed Person को व्यर्थ के कामों में समय बर्बाद करने से बचना है. इसे जरूरी कार्यों पर ही खर्च करें।।

Love and life partner का कोई decision आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है।

समय को देखते हुए खर्च होने की संभावना है, मेहमानों की आवभगत में भी आपकी जेब ढीली  हो सकती है।

सेहत  से रिलेटेड ट्रेवलिंग हो सकती है।

समाजिक  स्तर पर आपकी नेगेटिव थॉट्स आपकी प्रतिष्ठा में कमी लाएगी।

ज्यादा दौड़  धूप के कारण सर्द -गर्म की Problem हो सकती है। स्टूडेंट्स के एग्जाम डेट्स क्लियर न होने से परेशानियां बढ़ सकती है।


धनु राशि

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेंगे जिससे पति-पत्नी में अनबन हो सकती है।

मेडिकल सैंपल  कलेक्शन, होम क्लिनिंग सर्विस और कंसल्टेंसी  सर्विस बिजनेस में आपका वर्किंग  स्टाइल दूसरों के मध्य आपकी छवी अलग ही बनाएगा।

Businessman अधिक मुनाफा कमाने के लिए आंख मूंदकर किसी को भी उधार न बांटे। वर्कस्पेस पर कोई भी decision emotional होकर ना लें।

एम्प्लॉइड पर्सन को MNC company से जॉब  के ऑफर आ सकते हैं।

Love and life partner से अपने दिल की बात Share करंगे।

सामाजिक स्तर पर आपके किसी कार्य को लेकर आपकी प्रशंसा होगी।

सरदर्द और चक्कर की समस्या हो सकती है.।

सबके  चेहरे पर मुस्कान आए, इसके लिए आप परिवार के साथ बैठ कर हंसी-मजाक कर सकते हैं | 

आपको रक्त  दान करने का अवसर प्राप्त हो जो बिना किसी सोच विचार के इस महादान को करने के लिए आगे बढकर आए।

रिश्तों पर ज्यादा भार न डालें. फिर चाहे वह कोई भी रिश्ता हो. दाम्पत्य  जीवन में इन बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना है।

स्पॉट्स पर्सन को अपने फिल्ड पर फोकस करने की ज्यादा जरूरत है। लक्ष्य जीवन के सबसे कड़वे इम्तिहानों का सबसे मीठा फल है।



मकर राशि

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेंगे जिससे शारीरिक तनाव से छुटकारा मिलेगी।

Business Investors के द्वारा किया गया investment बहुत Benefit लेकर आएगा। 

वर्कस्पेस  पर आप अपने लक के भरोसे नहीं बैठे अपने प्रयास जारी रखें। भाग्य भगवान भरोसे होता है, और भगवान भी उसी का भाग्य बदलते है, जो अपनी मेहनत पर भरोसा करते हैं।

Multi Business करने वाले Businessman को कागजी दस्तावेज़ मजबूत रखते हैं। 

Employed Person को दूसरों के कामों में सहयोग तो करना ही है, लेकिन उससे पहले जरूरी है कि आप अपने कार्यों को समय पर पूरा कर लें।

Love and life partner के साथ Positive Behavior रखें। सामाजिक स्तर पर आपकी उम्मीदें पूरी हो सकती है।

फॅमिली में सभी के साथ आपकी bonding अच्छी रहेगी।

किसी पुराने मित्र से भेंट होने की संभावना है, उनके साथ बिताया गया है आपके लिए यादगार बनेगा।

Officially traveling के लिए other city में जाना पड़ सकता है।

स्टूडेंट्स आर्टिस्ट और स्पॉट्स पर्सन को अच्छे करियर ऑपशन मिलेंगे।


कुंभ राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेंगे जिससे संतान से सुख मिलेगा।

ध्रुव  योग के बनने से ऑनलाइन सप्लाई  बिजनेस, यूट्यूबर और फैशन  बुटिक बिजनेस में आपके हाथ  लगने से बिजनस में दुगना Profit प्राप्त करेंगे।

जो लोग पिता के Business में हाथ बंटा रहें हैं. उनको व्यापारिक फैसला लेने से पहले पिता से सलाह लेनी है।

वर्कस्पेस पर सभी का साथ और सहयोग मिलने से आपको मनचाही सफलता मिलेगी। 

Employed Person को Officially Work में Senior के मार्गदर्शन की आवश्यकता पड़ेगी ।

ऐसे युवा जिन्हें लगातार किसी न किसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, उनके लिए धर्म के काम में कुछ श्रमदान व अर्थ दान करना उपयुक्त रहेगा।

Family Program के दौरान किसी खास से आपकी पहचान हो सकती है। 

Love and मैरिड  life में खुशनुमा माहौल रहेगा।

सेहत को लेकर सचेत रहना आपके और आपके परिवार के लिए बेहतर रहेगा। समाजिक स्तर पर आपको राजनीतिक सर्पोट मिल सकता है। 

स्पॉट्स पर्सन को Hard Work से ही सफलता हाथ लगेगी।


मीन राशि

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेंगें जिससे पारिवारिक कलह हो सकती है।

Laziness And Team Work की कमी के चलते मार्केट में आपके प्रॉडक्ट की ग्राफ़ डाउन रहेगी।

वर्कस्पेस पर आप अपने कार्यों को गपशप में लगे रहने के कारण timely नहीं कर पाएंगे। 

Employed Person को निंदा  सुनकर भयभीत नहीं होना है, यदि आप इन बातों को Positive तरह से लेंगे, तो अपनी कमियों को सुधार सकेंगे ।

फैमिली में सभी आपके बदले हुए बिहेवियर से परेशान रहेंगे।

पारिवारिक विवादों से दूर रहना होगा. गड़े मुर्दे न उखाड़े, पिता की बातों को गंभीरता से सुने | 

इस भागदौड़ भरी जिंदगी में आपको अपनी सेहत के लिए भी समय निकालना चाहिए। आपकी सेहत गड़बड़ा सकती है।

आप घर में सफाई अभियान शुरू कर सकते हैं, जिसमें घर के सभी सदस्यों का सहयोग मिलेगा।

Love and married life में 3rd person की entry problem create करेगा।

स्टूडेंट्स को अगर अपने करियर में सफल होना है. तो स्टडी में जी-जान लगानी होगी। 

ड्राइविंग करते समय नींद  की झपकी आ सकती है। चोट लगने की संभावना बन सकती है।


Comments